सप्लीमेंट्री का फॉर्म कब से भरा जायेगा 2022 - sapleementree ka phorm kab se bhara jaayega 2022

एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है रिजल्ट आने के बाद पता चला है कि कुछ छात्रों के सब्जेक्ट में MP Board Supplementary आई है तो क्या किया जाए तो आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं कि जो छात्र सप्लीमेंट्री का एग्जाम कैसे दे सकते हैं। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि अपने भांजा और भांजी के लिए 1 साल बर्बाद ना करनी होगी और इस साल ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा से बाहर निकल सकते हैं उन्हें फिर से मौका दिया जाएगा वह सप्लीमेंट्री का पेपर देकर पास होकर 1 साल बचा सकते हैं।

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री फॉर्म कब से भरें जाएंगे?

  • एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री फॉर्म कब से भरें जाएंगे?
  • MP Board Supplementary परीक्षाओं में कितनी फीस देनी होगी?
  • एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2022 क्लास 10th?
  • एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2022 क्लास 10th?
  • एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री फॉर्म कैसे भरें?

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन 4 मई से लेकर 19 मई तक भरें जाएंगे। मध्य प्रदेश सी एम शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि जो छात्र क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुछ सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री आने की बजह से एक साल बर्बाद ना हो। एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री के एग्जाम को वह छात्र दे सकते हैं जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे तो वह परीक्षाओं में नहीं बैठने दिया जाएगा।

मार्कशीट पर लोन कैसे लें

MP Board Supplementary परीक्षाओं में कितनी फीस देनी होगी?

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन करना होगा एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में फीस कुछ इस प्रकार है।

S. No.10वीं और 12वींशुल्क
1.दो विषय तक350/-
2.चार विषय तक500/-
3.चार से अधिक विषय तक600/-
4.एमपी ऑनलाइन परीक्षा शुल्क25/-
MP Board Supplementary

क्लास 10th साइंस में पास कैसे होते हैं।

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2022 क्लास 10th?

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री का टाइम टेबल आ गया है क्लास 10वीं का 20 जून और 12वीं का 21 मई 2022 से शुरू होंगे एग्जाम दोनों क्लासों के पहले एग्जाम हिंदी का है यह सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक चलेगा।

एमपी बोर्ड रिटोटलिंग के लिए अप्लाई कैसे करें।

क्र.दिनदिनांकविषय
1.मंगलवार21/06/2022हिन्दी
2. बुधवार22/06/2022 गणित
3. गुरुवार23/06/2022उर्दू
4.शुक्रवार24/06/2022
5. शनिवार25/06/2022विज्ञान
6. सोमवार27/06/2022 अंग्रेजी
7.मंगलवार28/06/2022 संस्कृत
8. बुधवार29/06/2022मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
9. गुरुवार30/06/2022NSQF
MP Board Supplementary

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2022 क्लास 10th?

दोस्तों MP Board Supplementary का टाइम टेबल आ गया है जिसमें आपको टाइम टेबल के हिसाब से एग्जाम देने होंगे एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 20 जून 2022 से शुरू होंगे।

पेटीएम एप से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।

क्र.दिनदिनांकविषय
1.मंगलवार20/06/2022प्रथम भाषा विशिष्ट – हिन्दी – अंग्रेज़ी
2.बुधवार22/06/2022द्वितीय भाषा सामान्य – हिन्दी – अंग्रेज़ी
3.गुरुवार23/06/2022व्हकेशनल कोर्स (व्यवसायिक पाठ्यक्रम) उपरोक्त पाठ्यक्रमों के व्हकेशनल कोर्स का – प्रथम प्रश्न पत्र
4.शनिवार24/06/2022 उपरोक्त पाठ्यक्रमों के व्हकेशनल कोर्स का – द्वितीय प्रश्न पत्र
5.शनिवार25/06/2022उपरोक्त पाठ्यक्रमों के व्हकेशनल कोर्स का – तृतीय प्रश्न पत्र
6.सोमवार27/06/2022 फाउंडेशन कोर्स डेवलपमेंट
MP Board Supplementary

क्लास 10th इंग्लिश सब्जेक्ट में पास कैसे हो।

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री फॉर्म कैसे भरें?

MP Board Supplementary परीक्षा के आवेदन 4 मई से लेकर 19 मई तक ऑनलाइन भरें जाएंगे। यह सुविधा एग्जाम देने से दो पहलें तक भरे जाएंगे। एक सब्जेक्ट के लिए फीस रखी गई है ₹350 और एमपी ऑनलाइन का चार्ज ₹25 टोटल रुपए होगा ₹375 रुपए देकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

क्लास 10th math सब्जेक्ट में पास कैसे हो?

  • सबसे पहले आपको एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट बजाना होगा ।
  • उसकी बातों में स्क्रीन पर एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आवेदन फॉर्म फिल करें।
  • उसके बाद अपने सब्जेक्ट का चयन करें ।
  • एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सम्मिट पर क्लिक करें ।

उसके बाद आपका आवेदन सक्सेसफुल हो जाएगा

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री का एडमिट कार्ड आ गया है। और आप 9 जून 2022 से डाउनलोड कर सकते हैं। और 2 जुलाई 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस इस वीडियो के माध्यम से बताया गया इस वीडियो को जरूर देखें पूरी जानकारी मिल जाएगी डाउनलोड अपने घर बैठ कर सकते हैं

MP Board Supplementary

दोस्तों मेरे द्वारा यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है तो और किसी के लिए भी हो सकती है तो उन लोगों के साथ शेयर करें। ताकि उन लोगों को इस साल का फायदा उठा सकें और 1 साल बर्बाद होने से बचा सके।

MP Board Supplementary

यह भी पढ़ें –

  • BSF क्या है। बीएसएफ चयन प्रक्रिया?
  • RTO Officer कैसे बनें?
  • बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या है इन हिंदी?
  • Patwari कैसे बनें?
  • Raw Agent कैसे बनें?