सैमसंग m52 5g बैटरी कितने समय तक चलती है? - saimasang m52 5g baitaree kitane samay tak chalatee hai?

Samsung M52 5G price in india: सैमसंग ने भारत में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

सैमसंग m52 5g बैटरी कितने समय तक चलती है? - saimasang m52 5g baitaree kitane samay tak chalatee hai?

Samsung Galaxy M52 5G भारत में लॉन्च.

Samsung M52 5G price in india: सैमसंग ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एम 52 5G है. ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन ने इस मोबाइल के लिए माइक्रो साइट तैयार की है और इसके स्पेसिफिकेशन, कीमत व ऑफर्स की जानकारी दी है. इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 120Hz का सुपर एमोलेड डिजाइन दिया गया है. साथ ही यह फोन 25W के फास्ट चार्जर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.

एमेजॉन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.4 एमएम है. इस मोबाइल दो कलर वेरियंट ब्लैजिंग ब्लैक और आईसी ब्लू में आता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. सैमसंग का यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आता है, जिसकी कीमत 31999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को सैमसंग डॉट कॉम और एमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसकी पहले सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी और इंट्रोडक्टरी प्लान के तहत शुरुआती वेरियंट को 26,999 रुपये और टॉप वेरियंट 28999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो ऑफर सीमित समय के लिए रहेगा.

Samsung Galaxy M52 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. यह अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा.

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 जीबी तक रैम के साथ मिलकर काम करता है. यूजर्स जरूरत पड़ने पर इसमें 1 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं.

Samsung Galaxy M52 5G का कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. साथ ही तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy M52 5G बैटरी कैपिसिटी और अन्य फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम 52 5G फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. बायोमैट्रिक के लिए कंपनी ने साइड माउटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G और 4G सपोर्ट दिया है. इस स्मार्टफोन में टाइप सी यूएसबी, डॉल्बी एटॉमोस का सपोर्ट और एनएफसी सपोर्ट दिया है.

ये भी पढ़ेंः

Google ने क्रोम यूजर्स को किया अलर्ट, बड़े सिक्योरिटी अटैक को रोकने के लिए जारी किया अपडेट

Flipkart और Amazon की सेल में है नया फोन खरीदने का प्लान, तो इन किफायती मोबाइल में से कर सकते हैं चुनाव

Samsung Galaxy M52 5G कुछ दिन पहले भारत में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M51 का अपग्रेड है और इसमें नेटवर्क सपोर्ट के साथ-साथ कई और बदलाव देखने को मिलेंगे। यह Galaxy M सीरीज में इस साल लॉन्च होने वाला तीसरा 5G स्मार्टफोन है। अभी तक जितने भी Samsung Galaxy M सीरीज में स्मार्टफोन लॉन्च हुए उनके मुकाबले यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M52 5G फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा शानदार Discount

इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 64MP बैक और 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। हमारे पास फोन का ब्लैक कलर वाला 8GB वेरिएंट रिव्यू के लिए आया है। कुछ दिनों तक इसे इस्तेमाल करके आपके लिए फोन का रिव्यू लेकर आए हैं। Also Read - 8GB तक RAM और 32MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को 1000 रुपये से कम की EMI पर घर लाने का मौका, Flipkart पर मिल रहे कई ऑफर्स

Galaxy M52 5G: डिजाइन

सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिजाइन की तो सैमसंग ने इस फोन में अपने फ्लैगशिप S सीरीज के डिजाइन का इस्तेमाल किया है। एक नजर में देखने पर यह आपको Galaxy S20 FE की तरह ही लगेगा। फोन के बैक पैनल में लाइनिंग दिए गए हैं, जो इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। हालांकि, कंपनी ने कंजूसी करते हुए फोन में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है, लेकिन इसका फायदा यह है कि फोन काफी लाइट वेट यानी हल्का लगेगा। Also Read - 8GB तक RAM और 64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा 3000 रुपये तक का Discount

सैमसंग m52 5g बैटरी कितने समय तक चलती है? - saimasang m52 5g baitaree kitane samay tak chalatee hai?

Samsung ने Galaxy M52 5G के डिजाइन में पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M51 के मुकाबले काफी बदलाव किया है। फोन की थिकनेस केवल 7.4mm रखी है। फोन की मोटाई कम होने की वजह से यह फ्लैट और देखने में चौड़ा लगता है। 5,000mAh बैटरी होने के बावजूद भी फोन बेहद हल्का है। जिसकी वजह से जब आप इसे हाथों में उठाएंगे तो अच्छा लगेगा। फोन की ग्रिपिंग भी अच्छी है, फिसलती नहीं है। फोन के फ्रंट में कंपनी ने सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया है। बैक पैनल में तीन कैमरे वर्टिकली लगे हुए हैं, साथ ही एक LED फ्लैश लाइट भी लगी है।

Galaxy M52 5G के फ्रंट पैनल के तीन तरफ बेहद पतले बेजल मिलेंगे। सैमसंग के अन्य फोन की तरह ही इसके भी नीचे के चिन को थिक बनाया गया है। फोन में ट्रिपल सिम कार्ड ट्रे मिलता है, जिसमें आप एक माइक्रोएसडी कार्ड और दो 4G/5G सिम कार्ड लगा लगते हैं। फोन के दाहिनी ओर ऊपर में वॉल्यूम बटन्स मिलेंगे, जबकि इसके ठीक नीचे पावर बटन मिलेगा, जिसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। Galaxy M52 5G के नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग सॉकेट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन मिलेगा।

सैमसंग m52 5g बैटरी कितने समय तक चलती है? - saimasang m52 5g baitaree kitane samay tak chalatee hai?

इस स्मार्टफोन में कुछ चीजें जो आपको निराश करेंगी उनमें ये कि इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं मिलेगा। बॉक्स में हेडफोन नहीं मिलेगा। अगर, आपके इस फोन में वायर्ड हेडफोन लगाने हैं तो उसके लिए आपको USB Type C टू 3.5mm कन्वर्टर लगाना होगा या फिर आप USB Type C वाला ईयरफोन इसमें लगा सकते हैं।

फोन के ब्लैक पैनल में प्लास्टिक मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही, इसमें ग्लासी फिनिश दी गई है, जिसकी वजह से फोन पर उंगलियों के निशान उभर जाते हैं। आपको इसे बार-बार साफ करना पड़ेगा या फिर आप इसमें कवर लगाकर रखे। कवर लगाने से फोन का लुक बदल जाएगा और यह थोड़ा मोटा भी लगेगा। फोन का कैमरा मॉड्यूल उभरा हुआ है, जिसकी वजह से लेंस के ऊपर स्क्रेच आने का भी खतरा बना रहता है।

Galaxy M52 5G: डिस्प्ले

Samsung के हर मिड रेंज और फ्लैगशिप फोन की तरह ही इसमें भी आपको बेहतरीन डिस्प्ले मिलेगा। Galaxy M52 5G में कंपनी ने 6.7 इंच का FHD+ (फुल एचडी प्लस) सुपर एमोलेड (sAMOLED) डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में Infinity-O डिजाइन मिलता है यानी इसमें आपको सेंटर अलाइंड पंच होल देखने को मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। फोन के डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट को आप सेटिंग्स में जाकर 60Hz और 120Hz कर सकते हैं। डिफॉल्ट तौर पर इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz सेट रहता है।

सैमसंग m52 5g बैटरी कितने समय तक चलती है? - saimasang m52 5g baitaree kitane samay tak chalatee hai?

इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में एक और अच्छी बात यह लगी कि इसके ऊपर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है, जो डिस्प्ले को टूटने से बचाता है। हालांकि, आप फोन को बार-बार गिराएंगे तो इसकी स्क्रीन जरूर टूट जाएगी। इसके अलावा डिस्प्ले स्प्लैश प्रूफ भी है यानी पानी के छीटें पड़ने पर यह खराब नहीं होगा। हालांकि, यह वाटरप्रुफ नहीं है तो इसे पानी से बचाकर रखने में ही समझदारी है। 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट होने की वजह से फोन में OTT प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने में आपको मजा आएगा। साथ ही, स्क्रॉलिंग और मल्टी टास्किंग में भी इसका डिस्प्ले बेहतर रिस्पॉन्स करता है। फोन में गेम खेलने में भी आपको बेहतर ग्राफिक्स एक्सपीरियंस मिलेगा। हमने इस स्मार्टफोन पर Call of Duty गेम खेलकर देखा और एक्सपीरियंस अच्छा रहा है।

Galaxy M52 5G: परफॉर्मेंस

सैमसंग ने अपने इस मिड बजट 5G स्मार्टफोन में Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर Adreno 642L GPU और 11 तरह के 5G स्पेक्ट्रम बैंड को सपोर्ट करता है। यह दो RAM ऑप्शन- 6GB और 8GB के साथ आता है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ कंपनी USB Type C चार्जर अडेप्टर और डेटा केबल देती है।

Snapdragon 778G SoC की वजह से फोन मल्टी-टास्किंग में तेज है। आप इस फोन पर एक साथ कई सारे ऐप्स ओपन कर सकते हैं। यही नहीं, इसकी ऐप स्विचिंग भी जबरदस्त है। हमने इस स्मार्टफोन पर हाई ग्राफिक्स वाले बैटल रॉयल गेम Call of Duty: Mobile खेलकर देखा। न तो गेम को लोड होने में समय लगा और न हीं गेम खेलते समय किसी भी तरह की लैगिंग आई। आप हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स को इस फोन पर बेझिझक खेल सकते हैं। करीब 1 घंटे तक लगातार गेम खेलने के बाद फोन का बैक पैनल गर्म होने लगता है। हालांकि, इतनी देर तक लगातार मोबाइल गेम बहुत कम लोग ही खेलते हैं।

फोन की बैटरी की बात करें तो इसे फुल चार्ज होने में डेढ़ घंटा (1 घंटा 30 मिनट) का कम से कम समय लगता है। इस फोन को 30 मिनट चार्ज में लगाकर आप इसे 45 प्रतिशत तक चार्ज कर सकेंगे। आप अगर एक सामान्य यूजर हैं तो फोन की बैटरी एक दिन आराम से लास्ट करती है। वहीं, आप अगर ज्यादा समय तक फोन पर इंटरनेट चलाते हैं या वीडियो कॉलिंग करते हैं तो इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 12 से 14 घंटे चलती है। परफॉर्मेंस के मामले में एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन से जितनी उम्मीद आप करते हैं उसमें यह फोन आपको निराश नहीं करेगा।

सैमसंग m52 5g बैटरी कितने समय तक चलती है? - saimasang m52 5g baitaree kitane samay tak chalatee hai?

Galaxy M52 5G: कैमरा

Samsung Galaxy M52 5G के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सिंगल कैमरा पंच-होल डिस्प्ले के साथ इंटिग्रेट किया गया है। फोन के बैक कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। Galaxy M51 के मुकाबले कंपनी ने इसके बैक में एक सेंसर कम लगाया है। हालांकि, इससे फोन के कैमरे परफॉर्मेंस में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।

इस स्मार्टफोन में Galaxy M सीरीज का सबसे बेहतर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरे से ली गई तस्वीर नीयर टू नेचुरल वाली फिलिंग देती है। फोन के प्राइमरी कैमरे से हमने कई तस्वीरें क्लिक की हैं, उसकी कलर सेचुरेशन और ब्राइटनेस अच्छी लगी। डे लाइट में फोन का कैमरा किसी फ्लैगशिप फोन को टक्कर दे सकता है। फोन का वाइड एंगल कैमरा भी अच्छा है और अच्छी डिटेलिंग के साथ तस्वीर क्लिक कर लेता है। मैक्रो कैमरे की बात करें तो इसमें Realme, Xiaomi, OPPO के इस प्राइस रेंज में आने वाले फोन के मुकाबले बेहतर मैक्रो लेंस मिलता है। इसके मैक्रो कैमरे से ली गई तस्वीर जूम करने पर पिक्स्लेट नहीं होती है।

सैमसंग m52 5g बैटरी कितने समय तक चलती है? - saimasang m52 5g baitaree kitane samay tak chalatee hai?

रियर कैमरे के साथ नाइट मोड का भी सपोर्ट मिलता है। लो लाइट और अंधेरे में ली गई तस्वीर भी अच्छी आती है। फोन का कैमरा वातावरण की लाइट का सही से इस्तेमाल करता है और ऑब्जेक्ट की लाइटिंग को एडजस्ट करता है। अंधेरे में ली गई तस्वीर में भी नेचुरिलिटी बनी रहती है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसका सेल्फी कैमरा शानदार है। आप इसके सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो शूट कर सकेंगे। साथ ही, यह नाइट मोड को भी सपोर्ट करता है। वीडियो कॉलिंग के दौरान भी कैमरा का परफॉर्मेंस अच्छा रहता है। सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीर को आप बिना AI फिल्टर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं।

हमारा फैसला

Samsung Galaxy M सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको सभी चीजें अच्छी लगेंगी। इसके कैमरे से लेकर डिस्प्ले और बैटरी तक से आपको निराशा नहीं होगी। 25 हजार रुपये की प्राइस रेंज में अगर आप एक ऐसा फोन खरीदना चाह रहे हैं, जिसमें आपको अच्छा कैमरा भी मिले, अच्छा डिस्प्ले भी मिले और साथ ही बैटरी भी अच्छी चले तो यह एक बेहतर ऑप्शन होगा। इसमें सैमसंग ने एक और अच्छी चीज की है वो ये कि इसे बहुत हल्का और पतला बनाया है। जिसकी वजह से फोन की ग्रिपिंग भी अच्छी और यह देखने में भी आपको एक फ्लैगशिप फोन की तरह लगेगा।

हालांकि, इस फोन में कई ऐसी चीजें भी हैं, जो आपको इसे खरीदने के निर्णय को बदल सकते हैं, जिनमें फोन में 3.5mm ऑडियो जैक का न होना सबसे प्रमुख है। साथ ही, अगर आप  25 से 30 हजार रुपये लगाकर फोन खरीदते हैं और आपको प्लास्टिक बॉडी मिलती है, वो आपको निराश जरूर करेगी। अन्य कंपनियों के 20 हजार रुपये की रेंज में आने वाले फोन में भी आपको ग्लास बॉडी मिल जाता है। बांकी फोन इस्तेमाल करने में अच्छा है।



  • Samsung Galaxy M52 5G
  • Samsung Galaxy M52 5G Features
  • Samsung Galaxy M52 5G Price
  • Samsung Galaxy M52 5G Review