सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल कितने रुपए का है? - saimasang ka sabase mahanga mobail kitane rupe ka hai?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 17 Aug 2021 12:28 PM IST

सार

ये दोनों फोन प्रोटेक्टिवफिल्म के साथ आते हैं जिन्हें स्ट्रेचबल (लचीला) PET5 से बनाया गया है। इसके अलावा इन दोनों फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX8 की रेटिंग मिली है।

सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल कितने रुपए का है? - saimasang ka sabase mahanga mobail kitane rupe ka hai?

Samsung Galaxy Z Fold 3 - फोटो : samsung

विस्तार

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों फोन को 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इनमें से फ्लिप सीरीज की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है, जबकि फोल्ड सीरीज की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है। ये दोनों फोन प्रोटेक्टिवफिल्म के साथ आते हैं जिन्हें स्ट्रेचबल (लचीला) PET5 से बनाया गया है। इसके अलावा इन दोनों फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX8 की रेटिंग मिली है।

Samsung Galaxy Z Fold 3, Samsung Galaxy Z Flip की भारत में कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 3 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,49,999 रुपये है, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,57,999 रुपये है। फोन को फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं Samsung Galaxy Z Flip 3 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज कीमत 84,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 88,999 रुपये है। इस फोन को फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन की बिक्री 10 सितंबर से होगी।

Samsung Galaxy Z Fold 3 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Z Fold 3 में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI मिलता है। इसके अलावा इसमें 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2208x1768 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की HD+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स है और इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.84GHz है, हालांकि प्रोसेसर के नाम के बारे में कंपी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर होगा। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Samsung Galaxy Z Fold 3 का कैमरा
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और यही वाइड एंगल लेंस भी है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ डुअल OIS और 2x ऑप्टिकल जूम के अलावा HDR10+ रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है  जिसका फिल्ड ऑफ व्यू 80 डिग्री है। Samsung Galaxy Z Fold 3 में अंडर डिस्प्ले कैमरा है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ एसपेन का भी सपोर्ट है। इसमें 4400mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ वायर और वायरलेस दोनों चार्जिंग का सपोर्ट है।

Samsung Galaxy S22 5G On Amazon: अभी भी मौका है सैमसंग के सबसे महंगे फोन को खरीदने का पैसे बचाने का भी. एडवांस में इस फोन को बुक कराने पर ऑफर्स ही ऑफर्स हैं. इस फोन की कीमत है 85,999 रुपये लेकिन डील में 15% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 72,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 13 हजार के फ्लैट डिस्काउंट के बाद Bank of Baroda के कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इसके बाद फोन पर 13,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.

See Amazon All Deals And Offers


सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल कितने रुपए का है? - saimasang ka sabase mahanga mobail kitane rupe ka hai?

Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

इस फोन में 108MP का क्वाड कैमरा है. यानी इस फोन में 4 कैमरे दिए हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 108MP का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10MP का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है. चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर दिया गया है. इसमें 40MP का फ्रंट कैमरा है. यह सैमसंग के सबसे महंगे फोन में से एक है और इसके साथ S Pen मिलता है जो कि फोन की बॉडी में ही रहेगा. S Pen एप्पल पेंसिल की तरह से जिससे फोन के ड्राफ्ट में पेन कॉपी की तरह कुछ भी लिखा जा सकता है.

Amazon Offer On Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers


सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल कितने रुपए का है? - saimasang ka sabase mahanga mobail kitane rupe ka hai?

Samsung Galaxy S22 के फीचर्स

फोन में 6.1 इंच की FHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है. साथ में गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है. फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है. Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है. Samsung Galaxy S22 में भी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है. ये फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Amazon Offer On Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

सैमसंग गैलेक्सी का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है?

बात करें सैमसंग के आज तक के सबसे महंगे स्मार्टफोन के बारे में तो उस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड है। यहां सैमसंग का आज तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। भारत में इसकी कीमत लगभग ₹165000 है। इस फोन की खास बात यह है कि इस फोन के डिस्प्ले को मोड़ के छोटा या बड़ा कर सकते हैं।

सैमसंग M30 की कीमत क्या है?

सैमसंग गैलेक्सी एम30 की भारत में कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जा रहा है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल को 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। Samsung Galaxy M30 ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

सैमसंग का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

सैमसंग मोबाइल फोन रेट लिस्ट [2022].
Samsung Galaxy M32 — Rs. 12,499 Rs. 16,999..
Samsung Galaxy S20 FE 5G — Rs. 39,990 Rs. 74,999..
Samsung Galaxy M42 5G —.
Samsung S21 Ultra 5G —.
Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G —.
Samsung Galaxy Z Flip —.
Samsung Galaxy Z Fold2 5G —.
Samsung Galaxy A22 —.

सैमसंग का नया मॉडल कौन सा है?

Samsung Galaxy S20 FE 2022 Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 एफई 2022 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Samsung Mobile फोन को कंपनी ने 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा है।