समझाइए कि क्यों सिल्वर नाइट्रेट के विलयन में कॉपर का तार डालने पर बिलियन का रंग नीला हो जाता है? - samajhaie ki kyon silvar naitret ke vilayan mein kopar ka taar daalane par biliyan ka rang neela ho jaata hai?

लिया गया है समझाइए कि क्यों सिल्वर नाइट्रेट के विलियन में कॉपर का तार डालने पर विलेन का रंग नीला हो जाता है ठीक है तो चलिए देखते हैं तो विद्युत रासायनिक श्रेणी के अगर हम बात करते हैं तो हाइड्रोजन आता है फिर उस हाइड्रोजन के पीछे देखे काफी तत्व भोजन के ऊपर है ठीक है लेकिन हाइड्रोजन की नीचे की बात कर हाइड्रोजन के नीचे मारा कॉपर आता है फिर हमारे मरकरी आता है फिर हमारे सिलवर आता है फिर प्लैटिनम आता सबसे नीचे गोल्ड आता है और ऊपर वाले तत्व को विस्थापित कर देते ऊपर वाले तत्व ज्यादा सक्रिय होता है ऊपर वाले तत्वों की क्रियाशीलता ज्यादा होती है ठीक है तो सिल्वर नाइट्रेट सिल्वर नाइट्रेट यानी कि agno3 के विलियन में जब कॉपर का तार डालोगे ठीक है यहां पर agno3 में आपने कॉपर का तार डाला ठीक है तो कॉपर कहां पर है कॉपर ऊपर है सिल्वर कहां

नीचे तो कॉपर क्या करेगा अपने से नीचे वाले तत्व को क्या करेगा विस्थापित करेगा तो कॉपर कहेगा कि तुम सिल्वर इसके साथ क्यों जुड़े हो नाइटी के साथ हम तो ऊपर है विद्युत रसायन सिटी में हमारी क्रियाशीलता ज्यादा है हम तुझे ज्यादा सक्रिय हैं ठीक है तुरंत जी को विस्थापित कर देगा और अपना बना लेगा cuno32 ओल्ड वॉइस ठीक है और मैं पता है कॉपर जैसे ही इस विलियन में मिलेगा ठीक है कॉपर का तार जैसे ही इस विलेन में डालेंगे तो कॉपर अनुप्रिया इनके साथ मिल जाएगा जिसके कारण क्या होगा रंग नीला हो जाएगा धीरे-धीरे विलयन का रंग नीला हो जाएगा ठीक है ऐसा क्यों होता है अब पूछ रहा था समझाए क्यों सिल्वर नाइट्रेट के विलेन में कॉपर के तार डालने पर विलेन का रंग नीला हो गया ठीक है जी no-3 में मैं लिख देता हूं सिल्वर नाइट्रेट में कॉपर का तार

कॉपर का तार डालने से कॉपर ने यह जी को सिल्वर को विस्थापित कर दिया क्योंकि विद्युत रासायनिक श्रेणी में सिल्वर कॉपर से नीचे हैं ठीक है इसीलिए विस्थापित कर दिया मतलब हटा दिया एजेंसी को अलग कर दिया इसका मतलब था फिर कर दिया ठीक है एजेंसी में कॉपर का तार डालने से कॉपर निजी को विस्थापित कर दिया और no3 - आयन नाइट्रेट आयन के साथ आई एम के साथ जुड़ गया एकदम इजी लैंग्वेज में लिख रहा हूं ठीक है जुड़ गया जिससे बिलियन का रंग रंगीन हो गया मतलब नीला हो क्या जिससे बिलियन नीला

हो गया ठीक है धन्यवाद

सिल्वर नाइट्रेट के विलयन में कॉपर का तार डालने पर बिलियन का रंग नीला क्यों हो जाता है?

अतः कॉपर ( Cu ), सिल्वर ( Ag ) से अधिक क्रियाशील धातु है । अधिक क्रियाशील धातु कम क्रियाशील को उसके लवण ( salt ) के विलयन में से विस्थापित कर देती है । अतः कॉपर को सिल्वर नाइट्रेट विलयन में डालने पर यह धातु सिल्वर नाइट्रेट विलयन में से सिल्वर को विस्थापित कर देती है

अमोनिकल सिल्वर नाइट्रेट का विलयन क्या कहलाता है?

अमोनियम नाइट्रेट एक अकार्बनिक यौगिक है। इसका रासायनिक सूत्र NH4NO3 है। यह साधारण ताप व दाब पर सफेद रंग का क्रिस्टलीय ठोस है। कृषि में इसका उपयोग उच्च-नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक के रूप में तथा विस्फोटकों में आक्सीकारक के रूप में होता है।

आप कैसे प्रदर्शित करेंगे कि कॉपर सिल्वर से अधिक क्रियाशील होता है?

अगर धातु (A) धातु (B) को उसके विलयन से विस्थापित कर देती है तो यह धातु (B) की अपेक्षा अधिक अभिक्रियाशील है। क्रियाकलाप 3.12 में आपके प्रेक्षणों के आधार पर कॉपर तथा आयरन में से कौन-सी धातु अधिक अभिक्रियाशील है?