सोलर पैनल कितने रुपए वाट मिलता है? - solar painal kitane rupe vaat milata hai?

सोलर पैनल कितने रुपए वाट मिलता है? - solar painal kitane rupe vaat milata hai?

500 Watt Solar Panel With Battery Price In India

भारतीय घरों में लगभग 500 watt का लोड हमें देखने को मिलता है क्योंकि यहां पर लोगों के घरों में पंखे और लाइट का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है. और ज्यादातर लोगों को इनवर्टर पर लाइट और पंखों का ही इस्तेमाल ज्यादा करना होता है. हमारे घर के बाकी जो भी उपकरण होते हैं वह हम Grid की सप्लाई से चला लेते हैं. इसीलिए बहुत सारे लोगों का काम सिर्फ 500w के सोलर सिस्टम से चल जाता है.

अगर आप अभी अपने घर में 500w का सोलर सिस्टम बैटरी के साथ में लगाना चाहते हैं तो उसकी क्या कीमत होगी इसके बारे में जानने के लिए नीचे दी गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ ले. इसमें आपको काफी जानकारी बताई जाएगी जैसे कि कौन सा इनवर्टर लेना चाहिए कौन से पैनल लेनी चाहिए और कौन सी बैटरी लेनी चाहिए. और अगर आप भविष्य में अपने सोलर पैनल बढ़ाना चाहते हैं तो अभी उसके लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए.

कोई भी सोलर सिस्टम लगाने के लिए हमें मुख्य तीन चीजों की आवश्यकता होती है सोलर इनवर्टर, सोलर पैनल, सोलर बैटरी लेकिन अगर आप अपने पुराने इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरत पड़ती है सोलर चार्ज कंट्रोलर की.500w का सोलर सिस्टम बहुत ही छोटा होता है इसीलिए अगर आपके पास अपना पुराना इनवर्टर बैटरी है तो उसके ऊपर आप 500w के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं जो कि आपके लिए काफी सस्ते का सौदा होंगे क्योंकि उसके लिए आपको नया सोलर इनवर्टर और नई सोलर बैटरी नहीं लेनी पड़ेगी.

सोलर पैनल कितने रुपए वाट मिलता है? - solar painal kitane rupe vaat milata hai?

500w सोलर सिस्टम के लिए बढ़िया सोलर इनवर्टर

अगर आप 500w का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो आपके पास ऐसा इनवर्टर होना चाहिए जिसके ऊपर आप 700-800w तक के सोलर पैनल लगा सके क्योंकि अगर आप भविष्य में कभी भी सोलर पैनल बढ़ाना चाहेंगे तो बिना इनवर्टर को बदले ही बड़े आराम से बड़ा पाएंगे तो नीचे आपको कुछ ऐसे ही इनवर्टर की सूची दी गई है जिस पर आप 500w से लेकर 800w तक के पैनल लगा सकते हैं.

1.Luminous NXG 1100 Solar Inverter

सोलर पैनल कितने रुपए वाट मिलता है? - solar painal kitane rupe vaat milata hai?

सबसे पहले हम लेंगे लुमिनेंस ब्रेड का 1100 सोलर इन्वर्टर यह सोलर इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिस पर आप 600w तक के सोलर पैनल बड़े ही आराम से लगा सकते हैं और 850va तक का लोड इस पर चला सकते हैं. यह इनवर्टर आपको लगभग 5000 रुपए में मिलेगा. हालांकि लुमिनस एक बहुत बढ़िया ब्रांड है इसके कारण इसके इनवर्टर आपको थोड़े से महंगे मिल सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी दूसरी ब्रांड का इनवर्टर खरीदेंगे तो आपको कम कीमत में ज्यादा फीचर मिल जाते हैं.

2.Eapro PWM Solar Inverter 1100

सोलर पैनल कितने रुपए वाट मिलता है? - solar painal kitane rupe vaat milata hai?

दूसरे नंबर पर आता है एप्रो कंपनी का H-1100 सोलर इन्वर्टर , यह सोलर इनवर्टर भी PWM टेक्नोलॉजी का है और इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप 800w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और 1 Kva तक का लोड चला सकते हैं. और यह सोलर इनवर्टर भी आपको लगभग 5000- 6000 रुपए के करीब मिलेगा. लेकिन इस सोलर इनवर्टर में आप को लुमिनस वाले से ज्यादा सोलर पैनल लगाने का फीचर मिलता है और उससे ज्यादा लोड चलाने की क्षमता मिलती है. तो अगर आप कम पैसों में ज्यादा सोलर पैनल लगाने वाला इनवर्टर चाहते हैं तो यह सोलर इनवर्टर आपके लिए सही रहेगा.

3.UTL Heliac 1200

सोलर पैनल कितने रुपए वाट मिलता है? - solar painal kitane rupe vaat milata hai?

यहां पर तीसरे नंबर पर आता है UTL कंपनी का Heliac Series का 1200 सोलर इनवर्टर जिसके ऊपर आप 1 Kva तक का लोड चला सकते हैं और 750 w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. यह सोलर इनवर्टर भी PWM टेक्नोलॉजी के साथ में आता है जो कि आपको मिलेगा लगभग 5000 – 6000 रुपए में. .ओपन 100 वाट के सोलर सिस्टम के लिए यह सोलर इन्वर्टर की बढ़िया रहेगा. अगर आपको UTL ब्रांड पसंद है और आपके एरिया में इसकी सर्विस अच्छी है तो आप इस सोलर इनवर्टर को ले सकते हैं.

 4.UTL Gamma Plus 1 Kva Solar Inverter

सोलर पैनल कितने रुपए वाट मिलता है? - solar painal kitane rupe vaat milata hai?

यह इनवर्टर MPPT टेक्नॉलॉजी के साथ में आता है. इस इनवर्टर पर आप 1 Kva तक का लोड चला सकते हैं और 1 Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. और है इनवर्टर दो वेरिएंट में आपको देखने को मिलेगा 1 पर आप को 1 बैटरी लगानी पड़ती है और दूसरे पर आपको 2 बैटरी लगानी पड़ती है. यह इनवर्टर आपको लगभग 8 – 9 हजार रुपए तक मिल जाता है. तो अगर आप एक बैटरी वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो आप एक बैटरी वाला इनवर्टर भी सकते हैं और अगर आपको ज्यादा बैकअप चाहिए तो आप 2 बैटरी वाला इनवर्टर भी ले सकते हैं.अगर आप MPPT टाइप का सोलर इनवर्टर लगाना चाहते हैं तो आप इस इनवर्टर को भी खरीद सकते हैं. इस इनवर्टर पर आप 1 Kw सोलर पैनल लगाकर अपने सिस्टम को 1 Kw का सोलर सिस्टम बना सकते हैं.

500 वाट सोलर पैनल की कीमत

वैसे तो आपके पास काफी ऑप्शन है सोलर पैनल लगाने के अगर आप 100w के 5 पैनल लगाएंगे तो वह भी 500 w के होंगे और अगर आप 250w के 2 पैनल लगाएंगे तो वह भी 500w के होंगे लेकिन अगर आप 100w के 5 सोलर पैनल खरीदेंगे तो वह आपको ज्यादा महंगे पड़ेंगे और अगर आप 250 w के 2 पैनल खरीदेंगे तो मैं आपको काफी सस्ते मिल जाएंगे. क्योंकि सोलर पैनल जितना बड़ा होगा उसकी कीमत उतनी कम होती रहेगी प्रति watt के हिसाब से. तो 500 वाट सोलर पैनल की कीमत लगभग Rs.15000 रुपया होगी. लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि सभी इनवर्टर 12V के हैं तो आपको सभी सोलर पैनल 12v के ही लेने होंगे.

एक सोलर बैटरी की कीमत

मार्केट में आपको अलग-अलग आकार की सोलर बैटरी देखने को मिलती है 40 Ah से लेकर 200 Ah तक की सोलर बैटरी आपको मार्केट में मिल जाएगी जिनका उपयोग अपने इनवर्टर पर आप कर सकते हैं लेकिन जितनी बड़ी बैटरी आप खरीदेंगे उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा हो जाएगी जैसे कि 150AH की बैटरी आपको मिलेगी लगभग 14-15 हजार रुपे में और 200 AH की बैटरी आपको मिलेगी लगभग 18-20 हजार रुपे में. तो आप अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी ले सकते हैं अगर आपको ज्यादा बैकअप चाहिए तो आप 200 Ah की बैटरी ले सकते हैं नहीं तो 150 AH की बैटरी से भी आपका काम चल सकता है.

500 वाट के सोलर सिस्टम की कीमत

जैसा कि ऊपर आपको सोलर सिस्टम के जो मुख्य कॉम्पोनेंट होते हैं उनके बारे में हमने आपको बता दिया है इन तीनों कॉम्पोनेंट की कीमत आप बड़े आराम से पता कर सकते हैं लेकिन इनके अलावा भी सोलर सिस्टम में काफी चीजें लगती है जैसे कि सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड, सोलर पैनल से सोलर इनवर्टर तक वायर, वायर कनेक्टर इत्यादि तो इन सभी का खर्चा लगभग 5000 रुपए हो जाता है. तो नीचे आपको कुल कीमत बताई गई है.

1. सोलर इनवर्टर की कीमत – Rs.5000
2. सोलर बैटरी की कीमत – Rs.15000
3. सोलर पैनल की कीमत – Rs.15000
अतिरिक्त खर्चा Rs.5000

कुल खर्चा = Rs.40,000

अगर आप किसी कंपनी द्वारा 500 w का सोलर सिस्टम लगाएंगे तो आप को कम से कम 50,000 रुपए देने पड़ेंगे लेकिन अगर आप खुद से इस सिस्टम को इंस्टॉल करेंगे तो आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं.

You may also like

500 वाट का सोलर पैनल कितने का है?

500 वाट सोलर पैनल की कीमत 15000 रुपया होगी. लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि सभी इनवर्टर 12V के हैं तो आपको सभी सोलर पैनल 12v के ही लेने होंगे.

300 वाट का सोलर पैनल कितने का पड़ेगा?

300 वॉट के सोलर पैनल का प्राइस 8000 रु. से शुरू होकर 10000 रु. तक है।

1000 वाट का सोलर पैनल कितने का है?

2 फेज DC Wire मिलता है. 1kW सोलर सिस्टम का प्राइस (Price of 1kW Solar System) लगभग Rs. 95,000 है.

1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?

1kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और अन्य सोलर एक्सेसरीज शामिल होती हैं। सोलर पैनल बिजली पैदा करता है और ग्रिड (सरकारी बिजली) का उपयोग किए बिना आपके 800 वाट तक के लोड को चलाएगा। यदि सोलर पैनल आपके कनेक्टेड लोड को चलाने में असमर्थ हैं, तो सोलर बैटरी आपके कनेक्टेड लोड को चलाएगी।