साइटिका का इंजेक्शन कैसे लगता है? - saitika ka injekshan kaise lagata hai?

दरअसल, 25 साल के पंकज, करीब चार साल से साइटिका से पीडि़त थे। उनकी बीमारी इतनी गंभीर हो चुकी थी कि बीते छह माह से चलना फिरना तक बंद हो गया था। उन्हें कमर से लेकर पैर और पंजे में भी असहनीय दर्द होता था। जांच कराने पर पता चला कि कमर के हिस्से में मौजूद एक नस स्पाइनल कॉर्ड से दब रही है। डॉक्टरों का कहना था कि इससे निजाद पाने के लिए मेजर ऑपरेशन के जरिए स्पाइनल कॉर्ड के उस हिस्से को हटाना पड़ेगा। कई अस्पतालों में दिखाने के बाद भी जब पंकज को दर्द से राहत नहीं मिली जो उन्होंने एम्स के इंटरवेंशनल पेन क्लीनिक में संपर्क किया। ऑपरेशन के बाद पंकज को उसी दिन डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।

 

बेहोश तक नहीं करना पड़ा
पेन मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉ. अनुज जैन ने बताया कि आमतौर पर साइटिका के इलाज के लिए बड़ा सा चीरा लगाते हैं। इसमें मरीज को बेहोश करना पड़ता है और रिकवरी भी बहुत देर से होती है। वहीं एंडोस्कोपिक डिस्केक्टमी में रोबोटिक आर्म की सहायता से मरीज को उस हिस्से में इंजेक्शन दिया जाता है जहां से इस बीमारी की शुरुआत हुई है। इस दौरान मरीज को बेहोश करने की जरूरत भी नहीं पड़ी बल्कि ऑपरेशन के दौरान उससे बात करते रहे ताकि ऑपरेशन का पता भी ना चले। उन्होंने बताया कि इस तरह के उपचार की सुविधा मध्य भारत में फिलहाल कहीं नहीं है।

क्या है एंडोस्कोपिक डिस्केक्टमी
एंडोस्कोपिक डिस्केक्टमी को स्टिचलेस स्पाइन सर्जरी भी कहा जाता है। इसमें एक रोबोटिक आर्म की मदद से मरीज की कमर में निडिल से छेद कर दूरबीन की मदद से खराब ***** की पहचान कर उसका उपचार किया जाता है। इस पद्धति की सबसे खास बात यह है कि मरीज एक दिन बाद ही पैरों पर चलकर घर चला जाता है।

 

पैरों में करंट लगता है साइटिका में
सायाटिका नर्व रीढ़ से निकलने वाली स्पाइनल नर्व से मिलकर बनती है। यह पैर की मांसपेशियों को कंट्रोल करती है और पैरों में दर्द, छूना, तापमान, कंपन संबंधी सूचना स्पाइनल कॉर्ड तक पहुंचाती है। इससे जुडऩे वाली स्पाइनल नर्व पर किसी प्रकार का दबाव आता है तो इससे कमर में दर्द होता है जो कि पैर में करंट की तरह महसूस होता है इसे आम बोलचाल में साइटिका कहते हैं। इसमे रोगी को पैर से लेकर कमर तक तेज दर्द होता है।

साइटिका के लक्षण

- कमर मे लगातार दर्द रहना
- एक पैर में सुन्नपन रहना

- दर्द के कुछ दिन बाद पंजे में कमजोरी आना
- एक पैर में पंजे तक दर्द जाना

- पेशाब करने में तकलीफ होना

साइटिका के दर्द में कौन सा इंजेक्शन लगता है?

साइटिका के इलाज के लिये दर्द निवारक दवाइयों के सेवन से ऊब चुके मरीजों के लिये यह खबर राहत भरी हो सकती है कि एपीड्यूरल इंजेक्शन के एक कोर्स से न सिर्फ दवाइयों से मुक्ति मिल सकती है बल्कि इसके स्थाई उपचार के लिये ऑपरेशन के विकल्प को लंबे समय तक टाला जा सकता है।

साइटिका को हमेशा के लिए ठीक कैसे करें?

कैसे ठीक होता है साइटिका अगर आपको साइटिका की समस्या है तो डॉक्टर आपको वजन घटाने, धूम्रपान छोड़ने, और एक सही जीवन शैली का पालन करने की सलाह दे सकते हैं। डॉक्टर अमोद कहते हैं कि इस समस्या में सर्जरी का विकल्प सबसे आखिरी होता है। वहीं दवाओं और इंजेक्शन के माध्यम से सर्जरी को टाला जा सकता है।

दर्द के लिए सबसे अच्छा इंजेक्शन कौन सा है?

अधिक दर्द होने पर ही फोर्टविन इंजेक्शन दिया जाता है। स्त्री एवं प्रसूति रोग के डॉक्टर प्रसव कराने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। सर्जन व एनेस्थिटिक भी यह इंजेक्शन ऑपरेशन के समय मरीज को लगाते हैं। इसको लगाने के बाद मरीज को नींद भी आ जाती है और दर्द दूर हो जाता है।

क्या साइटिका का ऑपरेशन होता है?

साइटिका के असहनीय दर्द को खत्म करने के लिए अब रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह दर्द अब सिर्फ एक इंजेक्शन से दूर किया जा सकेगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में शनिवार को साइटिका से पीडि़त एक व्यक्ति का एंडोस्कोपिक डिस्केक्टमी पद्धति से उपचार किया गया।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग