रात में उल्लू को क्यों दिखाई देता है? - raat mein ulloo ko kyon dikhaee deta hai?

हम अपनी स्टोरी की शुरुआत शौक बहराइची के एक शेर से करेंगे. जो अक्सर किसी पर तंज करने के लिए बोला जाता है. वो पंक्ति है.

बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था!
हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्तां क्या होगा!!

आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम इस शेर का जिक्र क्यों कर रहे है. दरअसल, आज हम आपको इस स्टोरी में उल्लू के कुछ रोचक तथ्य के बारे में जानेंगे. जो शायद बहुत कम लोगों को पता होगा. अगर पता है तो एक बार फिर अच्छे जान लीजिएगा. तो चलिए जानते हैं उल्लू के उन रहस्य के बारे में जो हम नहीं जानते हैं.

इन प्वॉइंट का पोरस्टमार्टम होगा
उल्लू अपनी गर्दन पूरी घूमा सकते है
इसको रात में अधिक दिखाई देता है
सिर्फ रात को ही क्यों साफ दिखाई देता है
उल्लू धन की देवी लक्ष्मी की सवारी है

उल्लू अपनी गर्दन पूरी घूमा सकते है
उल्लू एक ऐसा पक्षी है जो अपनी गर्दन पुरी घुमा सकता है. इसके कान बेहद संवेदनशील होते हैं. रात में जब इसका कोई शिकार (जानवर) थोड़ी सी भी हरकत करता है तो इसे पता चल जाता है और यह उसे दबोच लेता है. उल्लू के पैरों में टेढ़े नाखूनों वाली 4-4 अंगुलियां होती हैं, जिससे इसे शिकार को दबोचने में सुविधा होती है.

इसको रात में अधिक दिखाई देता है
उल्लू को दिन कि तुलना में रात में अधिक साफ दिखाई देता है. ये जिन पक्षियों को रात में अधिक दिखाई देता है, उन्हें रात का पक्षी (Nocturnal Birds) कहते हैं. बड़ी आंखें बुद्धिमान व्यक्ति की निशानी होती है और इसलिए उल्लू को बुद्धिमान माना जाता है. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है पर ऐसा विश्वास है. ये विश्वास इस वजह से है, क्योंकि कुछ देशों में प्रचलित पौराणिक कहानियों में उल्लू को बुद्धिमान माना गया है.

सिर्फ रात को ही क्यों साफ दिखाई देता है
दरअसल, उल्लू की आंखों की पुतली मानव के आंखों की पुतली के तुलना में बहुत बड़े होते हैं. इनके शरीर का 5 प्रतिशत भाग पुतलियां होती हैं. आंखों की पुतली लेंस के समान काम करती है. पुतलियों का साइज जितना छोटा होता है, प्रकाश में देखने की क्षमता भी उतनी ही होगी और पुतलियों की साइज जितना बड़ा होगा वह अंधेरे में उतना ही साफ देख पाता है. यही वजह कि उल्लू को रात में सबसे साफ दिखाई देता है.

उल्लू धन की देवी लक्ष्मी की सवारी है
प्राचीन यूनानियों में बुद्धि की देवी, एथेन के बारे में कहा जाता है कि वह उल्लू का रूप धारकर पृथ्वी पर आई हैं. भारतीय पौराणिक कहानियों में भी यह उल्लेख मिलता है कि उल्लू धन की देवी लक्ष्मी की सवारी है और इसलिए वह मूर्ख नहीं हो सकता है. हिन्दू संस्कृति में माना जाता है कि उल्लू समृद्धि और धन लाता है. उल्लू पूरी दुनिया में पाया जाता है.

रात में उल्लू देखने का मतलब क्या होता है?

उल्लू को अक्सर रात का राजा कहा जाता है और उसे अच्छा या बुरा होने का पूर्वाभास हो जाता है। शकुन शास्त्र के अनुसार, उल्लू का दिखना कई जगह शुभ माना जाता है तो कई जगह अशुभ माना जाता है। जैसे, अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं और रास्ते में उल्लू दिख जाए तो यह धन प्राप्ति का संकेत होता है।

उल्लू को दिन में क्यों नहीं सोचता है?

उल्लू की आंखों में रोडस से अधिक होते हैं और कोन्स कम होते हैं जिससे उल्लू रंगों को समझ नहीं पाता आंखों की बड़ी होने के कारण या लाइट अधिक कैप्चर करता है और ज्यादा प्रकाश से इसकी आंखों में चकाचौंध हो जाती है इसलिए दिन में कम निकलता है।

उल्लू को रात को क्यों दिखाई देता है?

अगर उल्लू रात में सफर कर रहे व्यक्ति को एक अलग तरह की आवाज करता मिले तो इसका मतलब कि कुछ अच्छा होना वाला है। वहीं, शकुन शास्त्र के अनुसार अगर किसी घर की छत पर बैठ कर उल्लू बोलता है तो उस परिवार में किसी की मौत होने वाली होती है। शकुन शास्त्र के अनुसार, उल्लू का बायीं ओर बोलना और दिखाई देना शुभ रहता है।

उल्लू के दर्शन कैसे होते हैं?

उल्लू का बाईं ओर देखना बेहद शुभ (Good Signs) माना जाता है. 4. अगर सुबह के वक्त पूर्व की दिशा की ओर आपको उल्लू दिखाई दे या उसकी आवाज सुनाई दे तो आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. 5.