रात को कुत्ता रोए तो क्या होता है? - raat ko kutta roe to kya hota hai?

Shakun Apshakun Sanket: हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. जैसे किसी पशु-पक्षी का दिखना, अचानक छींकना या फिर किसी जानवर के रोने की आवाज. इसी तरह रात में कुत्ते का रोना बहुत अपशकुन माना जाता है. अपशकुन शास्त्र के अनुसार कुत्ते का रोना आने वाली किसी बड़ी मुसीबत का संकेत होता है. आइए जानते हैं कि कुत्ते की रोने की आवाज किस तरह के संकेत देती है.

किसी अनहोनी का संकेत

रात में कुत्ते के लगातार भौंकने या रोने का मतलब है कि कुछ अनहोनी होने वाली है. कुत्ते का रोना बहुत अपशकुन माना जाता है. शकुन शास्त्र के मुताबिक कुत्ता अगर किसी के घर के सामने रोए तो यह उस घर पर कोई मुसीबत आने का संकेत है. वहीं घर से निकलते समय रोता कुत्ता दिख जाए तो माना जाता है कि आपके काम में कोई बाधा आ सकती है. इसके अलावा अगर घर का पालतू कुत्ता अचानक रोने लगे या फिर खाना छोड़े दे तो यह भी घर में आने वाले संकट का संकेत होता है.

कुत्तों को दिखती हैं आत्माएं

News Reels

माना जाता है कि कुत्तों को अपने आसपास की आत्माएं दिखाई देती हैं और किसी अपने की आत्मा दिखने के बाद वो रोने लगते हैं. कुत्तों की सूंघने और देखने की शक्ति सबसे ज्यादा होती है, इसलिए वो किसी भी अनहोनी का पता तुंरत लगा लेते हैं.

Somwar Upay: भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो सोमवार के दिन जरूर करें ये 6 काम, पूरी होगी हर मनोकामना

Capricorn Traits: एक साथ कई काम करने में माहिर होते हैं मकर राशि वाले, जानें इनकी खूबियां

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.  

मान्यता है कि कुत्तों का रात में रोना अशुभ होता है क्योंकि यह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत देता है। रात ही नहीं बल्कि दिन के समय भी कुत्तों का रोना अशुभ माना गया है। इसलिए अगर कोई कुत्ता सुबह-सुबह रोने लगे तो उस दिन जरूरी कामों को करने से बचना चाहिए।

अकसर देखा गया है कि कुत्ते रात के समय ज्यादा रोने लगते हैं। कुछ लोग इसे किसी अनहोनी से जोड़कर देखते हैं तो कुछ लोग इसे सामान्य घटना मानते हैं। माना जाता है कि अगर कुत्ता किसी के घर के आगे रोता है तो उस घर में कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना होती है। इसलिए इन कुत्तों को तुरंत घर के आगे से भगा दिया जाता है। कुत्ते के रोने के पीछे धार्मिक ही नहीं कई वैज्ञानिक कारण भी है। जानते हैं उनके बारे में…

मान्यता है कि कुत्तों का रात में रोना अशुभ होता है क्योंकि यह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत देता है। रात ही नहीं बल्कि दिन के समय भी कुत्तों का रोना अशुभ माना गया है। इसलिए अगर कोई कुत्ता सुबह-सुबह रोने लगे तो उस दिन जरूरी कामों को करने से बचना चाहिए। अगर किसी मकान की दीवार पर कुत्ता पंजा मारते हुए रो रहा हो तो ऐसे घर पर कोई संकट आने के आसार होते हैं। अगर किसी व्यक्ति के काम पर जाते समय कोई कुत्ता अचानक उस इंसान पर भौंकने लगे, तो इसका मतलब कुछ परेशानी आने का संकेत होता है। अगर घर के पालतू कुत्ते की आंखों में आंसू आ जाएं और वह घर का खाना खाना छोड़ दे तो मतलब ऐसे घर में कोई संकट आने वाला है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि कुत्ते अपनी आंखों से आत्माओं को देख सकते हैं, इसलिए जब भी वह किसी आत्मा को देखते हैं तो रोने लगते हैं।

[bc_video video_id=”5971657835001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

हालांकि कुत्ते के रोने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं जिनके अनुसार कुत्ते अपनी बात को पहुंचाने के लिए रोते हैं। कुत्तों का रोना उनकी परेशानी का संकेत देता है यानी कुत्ते मुसीबत के समय रोते हैं। जब किसी कुत्ते को कोई चोट लग जाए या शरीर के किसी हिस्से में कोई तकलीफ हो तब भी कुत्ते रोते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर किसी कुत्ते के अपने इलाके में कोई दूसरा कुत्ता आ जाए तो इस बात की जानकारी अपने साथियों तर पहुंचाने के लिए भी कुत्ते ऐसा करते हैं। ज्यादातर कुत्तों को अकेले रहना पसंद नहीं होता और इसी कारण वह अकेले होने पर भी रोते हैं।

News Nation Bureau | Edited By : Megha Jain | Updated on: 12 May 2022, 11:37:52 AM

Reasons Behind Dog Crying (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

हिंदू धर्म में कई चीजों का उल्लेख किया गया है. जिनमें कुछ चीजों को शुभ तो कुछ को अशुभ माना गया है. इन्हीं अशुभ बातों में से एक रात के समय कुत्ते का रोना (dog crying at night) भी है. अकसर आपने देखा होगा कि रात के समय घर के बाहर कुत्तों के भौंकने और रोने की आवाजें (dog crying is inauspicious) सुनाई देती हैं. कई बार तो उन्हें हटा दिया जाता है. ताकि उनकी रोने की आवाजें सुनाई न दे सकें. क्योंकि घर के बड़े-बुजुर्गों का कहना होता है कि ये अपशकुन का संकेत है. ये रोने की आवाजें अशुभ और बुरे संकेतों की ओर इशारा करती हैं. प्राचीनकाल की मान्यताओं में कुत्ते का रोने को अशुभ होता है. अब सवाल ये आता है कि आखिर रात के वक्त ही अकसर कुत्ते क्यों रोते हैं? इसके पीछे की असली वजह क्या है? तो, चलिए जान लें ये अशुभ क्यों (why dog is crying) माना जाता है.  

यह भी पढ़े : Pushpadant Nath Bhagwan Chalisa: पुष्पदंत भगवान की पढ़ेंगे ये चालीसा, सुख की होगी प्राप्ति और कल्याण का मार्ग होगा प्रशस्त

किसी अशुभ घटना का संकेत
रात में कुत्ते के भौंकने की पीछे एक वजह ये होती है कि वे रात में किसी अनहोनी घटना का संकेत देते हैं. कुत्ते भले ही रात में रोएं या फिर दिन में दोनों ही समय इनका रोना शुभ नहीं होता. 

पालतू कुत्ते का रोना भी अशुभ
इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि अगर घर का पालतू कुत्ता रोने लग जाता है या उसकी आंखों से आंसू आ रहे होते हैं, या फिर वो खाना-पीना छोड़ दे, तो भी इसका मतलब घर पर कोई संकट आने वाला है. और वे आपको इस तरह से संकेत देता है. 

यह भी पढ़े : Mohini Ekadashi 2022: भगवान विष्णु ने चतुराई से ऐसे पिलाया देवताओं को अमृत, असुरों का हुआ अंत

दिखते हैं पूर्वज
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार रात में कुत्ते इस वजह से रोते हैं क्योंकि उन्हें आस-पास पूर्वज या आत्माएं दिखाई देती हैं. जिन्हें देखकर वे रोने लग जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि कुत्ते की देखने और सोचने की शक्ति बहुत तेज होती है इसलिए वे इन चीजों को जल्दी से भांप जाते हैं. 

यह भी पढ़े : Guruwar Vrat Niyam: गुरुवार व्रत के दौरान करेंगे इन जरूरी नियमों का पालन, विष्णु जी हो जाएंगे प्रसन्न

प्राचीनकाल में ये माना जाता था कि कुत्ते तभी रोते हैं जब उन्हें अपने बाकी के साथियों को संदेश पहुंचाना होता है. इस खास आवाज के जरिए वे कई बार अपने बाकी के साथियों को अपना लोकेशन बताते हैं ताकि वे उन तक आसानी से पहुंच सकें. वैज्ञानिक कारणों की बात करें तो वैज्ञानिकों का ऐसा भी मानना है कि कुत्तों को जब दर्द होता है तब भी वे रोते हैं या हाउल करते हैं. ये अपनी परेशानी को जाहिर करने का एक खास तरीका होता है. कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जिन्हें इंसानों के साथ घुलमिल कर रहना पसंद होता है. अकेलापन उन्हें बिल्कुल भी नहीं भाता है. घर में या बाहर सड़क पर जब भी वे अकेले रहते हैं तो उन्हें अकेलापन (Why do dogs cry during the night) महसूस होता है. इस वजह से वे हाउल करते हैं.   

संबंधित लेख

First Published : 12 May 2022, 11:37:52 AM

For all the Latest Religion News, Dharm News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

रात में कुत्ते के रोने का मतलब क्या होता है?

माना जाता है कि रात में कुत्ते का रोना अशुभ होता है। वास्तु के अनुसार अगर कुत्ता किसी के घर के आगे रोता है तो उस घर में कोई बड़ी विपत्ति आने वाली होती है। कुत्तों को इसका संदेशा पहले ही हो जाता है। रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है।

कुत्ता रोए तो क्या होगा?

-कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि घर के सामने घर की ओर मुंह करके कोई कुत्ता रोए तो उस घर पर किसी प्रकार की विपत्ति आने वाली है या घर के किसी सदस्य की मौत होगी। कुत्ते से जुड़े अन्य अंधविश्वास : * मान्यता है कि घर के सामने सुबह के समय यदि कुत्ता रोए तो उस दिन कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए।

गांव में कुत्ता रोने से क्या होता है?

प्राचीनकाल की मान्यताओं में कुत्ते का रोने को अशुभ होता है। ज्योतिषियों का कहना है कि अगर कोई कुत्ता घर के सामने की ओर मुंह करके रोता है तो उस घर के किसी सदस्य पर विपत्ति आने वाली है या किसी सदस्य की मौत हो सकती है। शास्त्रों में कुत्ते के भौंकने के बारे में कहा गया है कि कुत्तों का भौंकना या रोना अपशकुन होता है।

क्या कुत्ते को भूत दिखाई देते हैं?

एक बड़ी घटना होने वाली है और दोस्तों इसके अलावा कई लोग यह भी मानते हैं कि कुत्ते भी भूत देख सकते हैं और पहले से ही खतरों को महसूस कर सकते हैं। अगर आधी रात को अचानक कुत्ता रोने लगे तो समझ लें कि कुत्ते को कोई भूत-प्रेत दिखाई दे रहा है, लेकिन दोस्तों वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो ऐसा कुछ नहीं है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग