राजपूताना की प्रथम रियासत कौन थी? - raajapootaana kee pratham riyaasat kaun thee?

प्रश्न 1 राजस्थान की सबसे पहली यात्रा करने वाला पेशवा का क्या नाम था?
A बालाजी विश्वनाथ
B बाजीराव 1
C बालाजी बाजीराव✔✔
D बाजीराव2

प्रश्न 2 राजस्थान में पहली बार मराठों को किस उत्तराधिकार विवाद में आमंत्रित किया गया था?
A कोटा
B बूंदी✔✔
C चित्तौड़
D जयपुर

प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा धोलपुर समझौते 1741 के अनुसार गलत कथन है?
A पेशवा को मालवा की सुब्बेदारी दे दी जाएगी किंतु पेशवा को यह वादा करना होगा कि मराठा मुगल क्षेत्रों में उपद्रव नहीं करेंगे
B पेशवा को चंबल के पूर्व और दक्षिण के जमींदारों से नजराना व पेशक़स लेने का अधिकार नहीं होगा ✔✔
C पेशवा बादशाह को एक पत्र लिखेगा जिसमें बादशाह के प्रति वफादारी और मुगल सेवा स्वीकार करने का उल्लेख होगा
D भविष्य में मराठे बादशाह से धन की कोई मांग नहीं करेंगे

प्रश्न 4 राजपूताना के किस राज्य के शासक ने लॉर्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नहीं लिया?
A जोधपुर
B भरतपुर
C बीकानेर
D कोटा✔✔

प्रश्न 5 राजपूताना का प्रथम राजपूत राज्य जिसने अंग्रेजों के साथ सन 1818 ई में संधि पर हस्ताक्षर किए ?
A उदयपुर
B कोटा✔✔
C जयपुर
D भरतपुर

प्रश्न 6 निम्न में से कौन सी राजस्थान की प्रथम रियासत जिसने ईस्ट इंडिया कम्पनी की अधीनता स्वीकार की थी?
A कोटा
B उदयपुर
C जयपुर
द भरतपुर✔✔

प्रश्न 7 जयपुर राज्य और ब्रिटिश सरकार के मध्य नमक संधि किस वर्ष हुई ?
A 1869✔✔
B 1871
C 1872
D 1864

प्रश्न-8राजपूताना के किस राज्य के शासक ने अजमेर में बैटिंग का आयोजन दरबार में भाग नहीं लिया?
A जोधपुर ✔✔
B भरतपुर
C उदयपुर
D कोटा

प्रश्न-9 वह रियासत जो सन 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी से संधि नहीं कर सकी?
A जयपुर
B बूंदी
C जोधपुर
द सिरोही✔✔

प्रश्न 10 1857 के सिपाही विद्रोह की शुरुआत कहां से हुई थी?
A मेरठ ✔✔
B बैरकपुर
C कानपुर
D काकोरी

प्रश्न-11 राजस्थान की क्रांति के लिए आधार भूमि तैयार की?
A भोपा सिंह
B श्यामजी कृष्ण वर्मा ✔✔
C हरिभाऊ उपाध्याय
D सेठ दामोदर दास राठी

प्रश्न 12 रास्तापाल कांड कहां हुआ?
A बांसवाड़ा
B उदयपुर
C डूंगरपुर✔✔
D प्रतापगढ़

प्रश्न 13 16 मई 1938 को सुभाष चंद्र बोस ने जोधपुर में मारवाड़ लोक परिषद् का गठन कर इसका नेतृत्व किसे सौंपा?
A माणिक्य लाल वर्मा
B जय नारायण व्यास✔✔
C भंवरलाल सरार्फ
D जुगल किशोर शर्मा

प्रश्न 14 श्री रघुवर दयाल द्वारा बीकानेर राज्य प्रजा परिषद की स्थापना कब हुई थी?
A 22 feb 1922
B 22 april 1942
C 22july 1942✔✔
D 22 sep 1942

प्रश्न 15 सुरजी भगत का संबंध था?
A भीलो को रियासत के विरुद्ध संगठित करने से
B भीलो में धार्मिक एवं सामाजिक सुधार से✔✔
C भीलो को अंग्रेजों से स्वतंत्र प्राप्ति हेतु संगठित करने से
D भीलो को ठिकाने के करो एवं शोषण से मुक्त कराने से

Quiz Winner- सुमित जी जोशी

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

रमेश हुड्डा

प्रश्न 71   राजपूताना की किस एकमात्र रियासत के साथ अंग्रेजो ने बाइबिल को साक्षी मानकर सन्धि की थी -
 (अ) भरतपुर
 (ब) अलवर
 (स) करौली
 (द) धौलपुर
 उत्तर  
View Detail

प्रश्न 72   करौली राज्य और अंग्रेजों के मध्य संधि कब की गई -
 (अ) नवम्बर 9, 1817
 (ब) दिसम्बर 9, 1818
 (स) जनवरी 9, 1818
 (द) दिसम्बर 9, 1817
 उत्तर  

प्रश्न 73   कोटा में 1857 के विद्रोह का नेतृत्वकत्र्ता कौन था -
 (अ) राव रामचन्द
 (ब) जयदयाल, मेहराब खान
 (स) हीरालाल, हीराचन्द्र
 (द) रावत जोधासिंह
 उत्तर  

प्रश्न 74   जोधपुर राज्य के किलेदार ........ को 1857 में आहुवा में क्रांतिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया।
 (अ) अनार सिंह
 (ब) अमर सिंह
 (स) तखत सिंह
 (द) मौंक मेसन
 उत्तर  

प्रश्न 75   1817-1818 के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी रियासत प्रथम थी जिसने अंग्रेजों के साथ संधि की -
 (अ) करौली
 (ब) कोटा
 (स) उदयपुर
 (द) जोधपुर
 उत्तर  

प्रश्न 76   राजस्थान में आउवा का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था -
 (अ) हरिसिंह
 (ब) तांत्या टोपे
 (स) जयदयाल
 (द) ठाकुर कुशाल सिंह
 उत्तर  

प्रश्न 77   चाल्र्स मेटकाॅफ ............. के रेजीडेण्ट थे -
 (अ) जयपुर
 (ब) जोधपुर
 (स) अजमेर
 (द) दिल्ली
 उत्तर  

प्रश्न 78   अंग्रेज कप्तान जिसका शव आउवा किले के बाहर लटका दिया गया -
 (अ) लारेन्स
 (ब) हाॅलमेस
 (स) मालेसन
 (द) माॅकमेसन
 उत्तर  

प्रश्न 79   28 मई, 1857 को नसीराबाद से राजस्थान में सर्वप्रथम विद्रोह का प्रारंभ हुआ, यह राजस्थान के किस जिले में हैं -
 (अ) सीकर
 (ब) चुरू
 (स) अजमेर
 (द) जयपुर
 उत्तर  

प्रश्न 80   राजपूताना के किस राज्य के शासक ने अजमेर में लार्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नहीं लिया -
 (अ) जोधपुर
 (ब) भरतपुर
 (स) बीकानेर
 (द) कोटा
 उत्तर  

page no.(8/13)

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on

राजस्थान में कुल कितनी रियासतें थी?

2. 25 मार्च, 1948 को कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, किशनगढ़ औ शाहपुरा का विलय होकर राजस्थान संघ बना. 3. 18 अप्रॅल, 1948 को उदयपुर रियासत का विलय.

राजस्थान का पहला agg कौन था?

राजस्थान संघ में विलय हुई रियासतों में कोटा बड़ी रियासत थी, इस कारण इसके तत्कालीन महाराजा महाराव भीमसिंह को राजप्रमुख बनाया गया।

अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का पहला राज्य कौन सा था?

उत्तर भारत के राज्यों में सर्वप्रथम भरतपुर के महाराजा रणजीतसिंह ने 29 सितम्बर, 1803 को अंग्रेजों के साथ संधि की।

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा?

30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसका विधिवत् उद्घाटन किया. बता दें कि अब प्रदेश में हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है. जयपुर महाराजा को राज प्रमुख, कोटा नरेश को उप राजप्रमुख के पद का भार सौंपा गया और हीरालाल शास्त्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल बनाया गया.