रेडमी का 4जी सबसे सस्ता फोन कौन सा है? - redamee ka 4jee sabase sasta phon kaun sa hai?

Redmi 9A स्मार्टफोन सिर्फ 6999 रुपये में आता है. इस फोन में बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.

भारतीय मोबाइल बाजार में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अपग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. सभी मोबाइल फोन की खूबियां अलग-अलग होती है. लेकिन अधिकतर लोग कम कीमत में ज्यादा अच्छे फीचर्स की तलाश करते हैं. इसलिए आज हम रेडमी के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन (cheapest 4g smartphone in india) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी और बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं. आइए इस मोबाइल के स्पेसिपिकेशन को विस्तार से जानते हैं.

रेडमी 9ए स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह mi.com, अमेजन पर 6999 रुपये में लिस्टेड है. कंपनी ने इसे देश का स्मार्टफोन टैग के साथ लिस्टेड किया है. यह फोन दो कलर वेरियंट और नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, जो इसे लेटेस्ट लुक देने में मदद करता है.

रेडमी 9ए के स्पेसिफिकेशन

रेडमी 9ए के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. यह यूजर्स को बेहतर पिक्चर क्वालिटी और व्यूइंग एक्सपीरियंस देने का काम करता है. इसमें एक रीडिंग मोड भी दिया है, जो टीयूवी सर्टिफाइड है. इससे आंखों को आराम मिलता है.

रेडमी 9ए में है पावरफुल बैटरी

रेडमी 9ए के बैटरी बैकअप को लेकर बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो स्मार्टफोन को सिंगल चार्ज में फुल बैटरी बैकअप देने का काम करता है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर और साधारण इस्तेमाल करने के बाद 2 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकती है.

रेडमी 9ए का प्रोसेसर

रेडमी 9ए के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हेलियो जी 25 प्रोसेसर दिया गया है, जो फास्ट प्रोसेसिंग और बेहतर एक्सपीरियंस देने के काम करता है. इसमें स्मूद ब्राउजिंग, मैसेजिंग और दमदार वीडियो कॉलिंग की जा सकती है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने अपने वेबसाइट पर शेयर की है.

रेडमी 9ए का कैमरा सेटअप

इसमें बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो एआई सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है. सेफ्टी के मद्देनजर कंपनी ने इसमें फेस अनलॉक सिस्टम भी दिया है.

दोस्तों आज हम बात करेंगे रेडमी मोबाइल के सस्ते फ़ोन के बारे में जैसा की हम जानते है की रेडमी और एम आई मोबाइल दोनों एक ही कंपनी के नाम है इसलिए इस लेख में मैं कई बार रेडमी फोन और एम आई रेडमी के नाम से जिक्र किया है इसलिए परेशानी की कोई बात नहीं नाम अलग है लेकिन दोनों एक ही है ।

वैसे हम जानते है की एम आई रेडमी फोन भारत में अभी के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन है और सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए sale के मामले में सबसे top position पर कायम है ।

आपको मैं एक महत्वपूर्ण जानकारी दे दूँ की 2021 के पहले तीन महीने की एक report के अनुसार केवल भारत में फोन रेडमी ने कुल सेल्ल का 27.2 % हिस्सा हासिल किया है जो किसी दूसरी कंपनी के मुक़ाबले सबसे ज्यादा है और इसने कुल भारत में 10 मिलियन यूनिट सेल्ल किया है । पिछले कुछ समय से यह सैमसंग को पछाड़ते हुए नंबर एक रैंक पर है और सैमसंग दूसरे स्थान पर काबिज है ।

इसके तहत मी रेडमी ने जो मॉडल सबसे ज्यादा बेचा है उसमे Xiaomi ने घोषणा की कि उसने वैश्विक स्तर पर Mi 11, Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra की 3 मिलियन से अधिक इकाइयां बेची हैं।

लेकिन आज  mi के उन 5 सबसे सस्ते फ़ोन के बारे में बात करेंगे जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकते है और इस लेख में मैं आपको उसकी पूरी detail में समझाने की कोशिस करूँगा जो आपके कोई मोबाइल पसंद करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी ।

oppo phone किस देश की है ?सबसे सस्ता कीपैड और स्मार्टफोन 

एम आई का सबसे सस्ता फोन-mi ka sabse sasta phone

5 सबसे सस्ते मोबाइल के बारे में बात करने वाले है जो सस्ते होने के साथ अच्छे फीचर भी शामिल है जो एक महंगे मोबाइल के जैसा महसूस  कराएगा इसलिए उन सभी 5 mi phone की सूचि निचे दी गयी है और price 7000 रूपए है इन सभी रेडमी मोबाइल ऑनलाइन  से खरीद सकते है

  • एम आई रेडमी 8A

यह मोबाइल एम आई रेडमी 8 का अपडेट वर्जन है और इसके तीन रंग मिडनाइट ग्रे , सी ब्लू  और स्काई वाइट मार्किट में मौजूद है । यह अब तक का रेडमी का सबसे सस्ता फोन 4 जी है । इसके buy करने के बाद आपको जो सामान मिलेंगे उसमे Handset, Power Adapter (5V/2A), Micro USB Cable, SIM Eject Tool, Warranty Card,  है

display ( mi ka sabse sasta phone 4g )

डिस्प्ले साइज 6.22 इंच का है जो एक big screen  माना जाता है और इसके सेफ्टी के लिए 2.5D Glass with Corning Gorilla Glass 5 Screen Protection दिया गया है । इसका स्क्रीन का resolution 1520 x 720 पिक्सेल है और साथ में इसका स्क्रीन hd plus है

processor

प्रोसेसर  Qualcomm Snapdragon 439 है जो एक तरह से ओक्टा कोर को support करता है जिसमे पहले चार 1.95ghz पर और दूसरे 1.45ghz पर काम करते हैं । इस मोबाइल में आपको अँड्रॉईस पाई 9 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है

memory / camera 

2gb ram और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें दो सिम के बाद भी अलग से मेमोरी लगाने की सुविधा भी दी गयी है । इसके पीछे two camera 13+2 दिए गए जबकि आगे 8 मेगापिक्सेल

oppo का सबसे सस्ता फ़ोन दुनिया का महंगे फ़ोन 

other feture 

इसके मुख्या सेंसरAmbient Light Sensor, Proximity Sensor, Electronic Compass, Accelerometer है और साथ में फ़ास्ट चार्ज एवं 5000mah बैटरी को  सपोर्ट करता है 

रेडमी का सबसे सस्ता फोन – redmi ka sabse sasta phone 

अब बात करते है sasta mobile और  रेडमी मोबाइल 4gb रैम का बारे में  जो बहुत ही कम प्राइस में यह सुविधा देता है साथ में और भी अच्छे फीचर जिसके बारे में बात करेंगे

  • REDMI 9i ( mi का सबसे सस्ता फोन 4जी )

ये रेडमी के मोबाइल  तीन रंग मिडनाइट ब्लैक , नेचर ग्रीन , और सी ब्लू में देखने को मिलता है । इस मोबाइल के साथ आपको Handset, Power Adapter (5V/2A), Micro USB Cable, SIM Eject Tool, Warranty Card, User Guide मिलेंगे और साथ में एक साल वारंटी भी शामिल है । इस मोबाइल का दाम 8000 रूपए है 

display 

इसका डिस्प्ले का साइज 6.53 इंच है जो काफी बड़ा है और hd plus / ips  स्क्रीन होने के साथ 1600 x 720 pixel को सपोर्ट करता है जिससे आप hd video का मजा आसानी से ले सकते है । इसमें पंडा ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है

processor 

इसमें जो प्रोसेसर दिए गए है वो MediaTek Helio G25 है जो android 10 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है । प्रोसेसर ओक्टा कोर को सपोर्ट करते है जिसका पहला क्लॉक स्पीड 2ghz पर और दूसरा 1.5 ghz पर वर्क करता है 

मोबाइल नंबर पता कैसे करे samsung kis desh ki hai 

memory / camera 

आपके जानकारी के लिए बता दू की यह mi ka sabse sasta phone 4g है  इसका इंटरनल स्टोरेज 64gb और ram 4gb दी गयी है । अलग से बिना सिम निकाले 512gb तक मेमोरी भी इनस्टॉल कर सकते है ।इसका पीछे का कैमरा 13 मेगापिक्सेल सिंगल कैमरा है और आगे में 5 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है 

other feature 

इसके मुख्य सेंसर Accelerometer, Light Sensor, Proximity Sensor है और बैटरी 5000 mah का दिया गया है । इस मोबाइल का वजन 195 ग्राम और 9mm पतला है ।

  • Redmi 9 ( रेडमी कंपनी का मोबाइल)

यदि आपके पास पैसे थोड़े अधिक है तो आप इस मोबाइल को खरीद सकते है क्योंकि रेडमी 9i के मुक़ाबले इसमें आपको प्रोसेसर और कैमरा थोड़ा बढ़िया मिल जाता है जो आपके फ़ोन के speed  को बढ़ाने के साथ इमेज भी साफ़ दे सकता है ।

यह मोबाइल कार्बन ब्लैक , स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज के रंग में आता है और इसका प्राइस 9300 रूपए है । इसके साथ मिलने वाले आइटम्स Handset /Power adapter/5V2A Charger/ Micro-USB cable / SIM eject tool / Warranty card / User guide है ।

display

यह मोबाइल 6.53 इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे hd plus का फीचर दिया गया है और इसका स्क्रीन 1600 x 720 पिक्सेल का है । इस मोबाइल के स्क्रीन में इमर्सिव ips lcd का इस्तेमाल किया गया है ।

processor 

इस मोबाइल में जो प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया वो MediaTek Helio G35 का है जिसका क्लॉक स्पीड 2.3 ghz का है और यह एंड्राइड 10 को सपोर्ट करता है ।

memory / camera 

यह मोबाइल 64 gb इंटरनल मेमोरी के साथ आता है और इसमें 4GB ram भी दी गयी है । two sim इस्तेमाल करने के साथ अलग से एक memory card  भी इसमें लगाया जा  सकता है । इसका पीछे का कैमरा 13+2 मेगापिक्सेल का है और आगे में 5 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया गया है । कैमरे के लिए जरुरी लेटेस्ट सभी फीचर आपको इसमें देखने को मिल जाता है ।

other feature 

इस मोबाइल की बैटरी 5000 mah की है और इसका वजन 194 ग्राम  है । इसके मुख्य सेंसर Fingerprint , accelerometer, gyro, proximity है । साथ में यह मोबाइल एक साल की वारंटी के साथ आती है और इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है 

 

nokia किस देश की है motorolla phone कहा की है 
  • REDMI 9 Prime 

यदि आप 10,000 रूपए में कोई बेहतरीन फ़ोन ढूंढ रहे है तो इस रेडमी मोबाइल 4g जैसा बढ़िया मोबाइल सायद कहीं मिले क्योंकि इस मोबाइल में वो सारे लेटेस्ट फीचर मौजूद है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते है

रेडमी का मोबाइल  का प्राइस 10,000 रूपए है और खरीदने पर आपको ये सभी चीजे Handset, Power Adapter, USB Type-C Cable, SIM Eject Tool, Simple Protective Cover, Warranty Card, User Guide मिल जाती है साथ में यह चार रंग में आता है 

display 

इस रेडमी का फोन  का डिस्प्ले साइज 6.53 इंच का है और इसका रेसोलुशन 2340 x 1080 पिक्सेल का है जिससे आप अपने मोबाइल में आराम से full hd video का मजा ले सकते है । ips स्क्रीन होने के साथ इसमें gorilla glass 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है साथ में gpu भी इसमें देखने को मिल जाती है जो arm mali g52 है

processor

यह रेडमी फोन 4g  एंड्राइड 10 पाई को सपोर्ट करता है जिसके इनस्टॉल के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है । यह ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिसका पहला क्लॉक स्पीड 2ghz पर और दूसरा 1.8ghz पर काम करता है 

memory / camera 

इसके पीछे में दो कैमरा 13 + 8 मेगा पिक्सेल के है और आगे में 8 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया गया है । कैमरे के लिए कुछ एडवांस फाइटर भी इसमें शामिल किये गए है । इसका इंटरनल स्टोरेज 64 gb और ram 4 gb दिया गया है और अलग से 512gb तक मेमोरी इनस्टॉल किया जा सकता है

other feature 

smart mobail की  बैटरी 5020 mah का है जो 18 watt fast charging को सपोर्ट करता है जिससे आपकी बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है और  यह एक साल की वारंटी के साथ आता है

mi किस देश की कंपनी है ?रेआलमे कहाँ की है 
  • REDMI 9 Power 

यदि आप कम दाम में फ़ास्ट चार्जिंग , हाई स्पीड , और हाई क्वालिटी कैमरा वाला फ़ोन की तलाश में है तो एम आई रेडमी  मोबाइल आपके लिए सबसे बेस्ट फ़ोन साबित हो सकता है ।

यह एम आई मोबाइल  चार रंग में देखने को मिल जाता है और रेडमी मोबाइल की कीमत  10500 रूपए है । इस मोबाइल के साथ यह सभी चीजे Handset,Power adapter, usb cable, SIM eject tool, warranty card, user guide and clear soft केस मिल जाएगी ।

display 

आपको जानकारी के लिए बता दू की full hd plus डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेसोलुशन 2340 x 1080 है । यह ips lcd से निर्मित है और इसमें एक gpu को भी इनस्टॉल किया गया है

processor 

यदि इसके प्रोसेसर की बात करे तो सबसे लेटेस्ट वर्जन Qualcomm Snapdragon 662 का इस्तेमाल किया गया है जो ओक्टा कोर को सपोर्ट करता है और 2 ghz क्लॉक स्पीड पर वर्क करता है 

memory / camera 

64 gb इंटरनल मेमोरी दी गयी है और 4 gb ram भी मौजूद है । अब तक का इसमें सबसे हाई क्वालिटी कैमरा का इस्तेमाल किया गया है 48 मेगा पिक्सेल के दो कैमरा पीछे देखने को मिल जाते है और आगे में 8 मेगा पिक्सेल दिया गया है । कैमरे के लिए जरुरी सभी लेटेस्ट फाइटर इसमें आपको देखने को मिल जायेंगे

other feature ( android redmi) 

एम आई फोन  में 6000 mah बैटरी दी गयी है जो बड़ा बैकअप देने के लिए काफी है और साथ में 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है इसके सेंसर G-sensor , L-Sensor , P-Sensor 

निष्कर्ष (mi ka sabse sasta phone 4g)

उम्मीद है आपको मेरा यह लेख mi का सबसे सस्ता मोबाइल  या एम आई मोबाइल की रेट  पसंद आया होगा यदि अच्छा लगा तो हमे कमेंट करे धन्यवाद

रेडमी का सबसे सस्ता 4g मोबाइल कौन सा है?

एम आई रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी कौन सा है 2022 में.
Redmi 9A. एम आई रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी का नाम Redmi 9A है और इस mi का सबसे सस्ता फोन 4जी की कीमत ₹6,799 रुपए हैं ... .
Redmi 9i. ... .
Redmi 9. ... .
Redmi 8. ... .
Redmi 9 Prime..

रेडमी मोबाइल 4g का दाम कितना है?

Xiaomi ने भारत में अपने इस हैंडसेट की कीमत में दो हजार रुपये की कटौती की है। Xiaomi Redmi Note 4G मंगलवार यानी 30 जून से मार्केट में 7,999 रुपये में उपलब्ध है। लॉन्च के वक्त इस हैंडसेट की कीमत 9,999 रुपये थी। हैंडसेट को नई कीमत में Mi।

2022 का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?

तो बता दू की 2022 में Jio Phone Next Sabse Sasta Mobile है । इस सस्ते स्मार्टफोन को मात्र कीमत ₹4590 में ख़रीदा जा सकता है। 6000 से कम बजट के मोबाइल की बात करे तो Gionee Max Phone बेस्ट है।

2000 का 4g मोबाइल कौन सा है?

Micromax Bharat 1 कंपनी का दावा है कि 2000 रुपये सेगमेंट में यह सबसे बेहतर 4जी स्‍मार्टफोन है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग