पौधों के लिए केले के छिलके की खाद कैसे बनाएं? - paudhon ke lie kele ke chhilake kee khaad kaise banaen?

केला एक ऐसा फल है जो कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण हमारे लिए फायदेमंद है। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि, केला के फल की तरह केले के छिलके के फायदे भी बहुत सारे हैं जो हमारे लिए कई प्रकार से काम आ सकते हैं। अगर आप केला खाते हैं और इसके छिलकों को कचरे में फेक देते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं या फिर आपने अभी-अभी अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में पेड़ पौधे लगाए हैं तो आप केले के छिलकों का इस्तेमाल खाद बनाने के लिए कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि, केले के छिलकों से खाद कैसे बनाई जाती है, केले की खाद कैसे बनाएं, तो लेख को पूरा पढ़ें, जिसमें आप केले के छिलके से खाद बनाने की विधि और फायदे के बारे में जानेंगे।

केले की तरह इसके छिलके भी पोषक तत्व जैसे पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन से भरपूर होते हैं, जो आपके पौधे के स्वास्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं। केले के छिलके का क्या करें और केले से फर्टिलाइजर कैसे बनाएं? आइये इन सभी सवालों के जवाब अब हम जानते हैं।

पौधों के लिए केले के छिलके की खाद कैसे बनाएं? - paudhon ke lie kele ke chhilake kee khaad kaise banaen?

आपको बता दें कि, केले के छिलकों की खाद पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होती है, क्योंकि इसमें 42% पोटैशियम पाया जाता है। पोटैशियम पौधे के लिए आवश्यक 3 सबसे खास पोषक तत्वों में से एक है, जो गार्डन या गमले की मिट्टी में लगे पौधों के विकास एवं वृद्धि में मदद करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है व पौधे की जड़ों को पोषण प्रदान करता है। सीधे शब्दों में कहें तो किसी भी पौधे के स्वस्थ विकास के लिए अन्य तत्वों के साथ-साथ पोटैशियम भी बेहद आवश्यक होता है।

केले के छिलके से बनी खाद अन्य पौधों की अपेक्षा टमाटर, मिर्च, खीरा और मूली जैसे पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होती है, क्योंकि केले के छिलकों में नाइट्रोजन नहीं होती, जो कि पौधों में अधिक पत्तों के उत्पादन का कारण बनती है। केले के छिलकों की खाद पौधों के लिए फायदेमंद होती है, क्योंकि इस खाद में पोटैशियम तत्व मौजूद होता है जो पौधों में फलों के उत्पादन को बढ़ाता है।

(यह भी जानें: किचन वेस्ट से खाद कैसे बनायें…)

केले के छिलके की खाद बनाने के तरीके – How To Make Banana Peel Compost In Hindi

अगर आप अपने घर पर गार्डन या होमगार्डन में लगे पौधों के लिए केले के छिलकों की खाद या उर्वरक बनाने जा रहें हैं तो आप तीन तरह से केले के छिलकों से खाद बना सकते हैं। आइये जानते हैं केले से खाद बनाने के तरीके के बारे में।

  1. बनाएं केले के छिलके का पाउडर
  2. केले के छिलकों का लिक्विड फर्टिलाइजर
  3. केला के छिलके की कम्पोस्ट खाद या उर्वरक

Table of Contents

  • 1 केले के छिलके से पाउडर खाद कैसे बनाएं – Make Powder Compost From Banana Peels In Hindi
    • 1.1 केले के छिलकों से पाउडर खाद बनाने की विधि – Method Of Make Banana Peel Fertilizer in Hindi
  • 2 केले के छिलकों का लिक्विड फर्टिलाइजर कैसे बनाएं – Banana Peel Liquid Fertilizer In Hindi
    • 2.1 केले के छिलके से लिक्विड खाद बनाने की विधि – Method Of Make Liquid Fertilizer From Banana Peels In Hindi
  • 3 केले के छिलके की कम्पोस्ट खाद कैसे बनाएं – Dried Banana Peel Compost In Hindi
    • 3.1 केला के छिलकों से कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि – Compost Method Of Banana Peels In Hindi

केले के छिलके से पाउडर खाद कैसे बनाएं – Make Powder Compost From Banana Peels In Hindi

आप बहुत ही आसानी से अपने घर पर होम गार्डन या टेरिस गार्डन में लगे पौधों के लिए केले के छिलकों से खाद पाउडर बना सकते हैं। केला के छिलकों से पाउडर बनाने से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:

खाद बनाने के लिए आवश्यक चीजें:

  • केले के छिलके
  • कैंची या चाकू
  • फूड प्रोसेसर या मिक्सी
  • एप्सम नमक
  • स्प्रे बोतल

केले के छिलकों से पाउडर खाद बनाने की विधि – Method Of Make Banana Peel Fertilizer in Hindi

  • केले के छिलके का पाउडर बनाने के लिए आप सबसे पहले केले के छिलकों को लगभग एक इंच चौड़े छोटे चौकोर टुकड़ों में काट लें।
  • अब कटे हुए केले के छिलकों को अच्छी तरह से सुखा लें, सुखाने के लिए आप इन्हें धूप में रख सकते हैं या ओवन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप इन्हें ओवन में रख रहें हैं तो इसका तापमान कम रखें।
  • छिलके सूखने के बाद अब इनको मिक्सर ग्राइंडर या फूड प्रोसेसर से पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब आप केले के छिलकों से बने खाद पाउडर को गार्डन या गमले की मिट्टी में मिला सकते हैं।

(यह भी जानें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद…)

केले के छिलकों का लिक्विड फर्टिलाइजर कैसे बनाएं – Banana Peel Liquid Fertilizer In Hindi

आप गार्डन या टेरिस गार्डन में लगे पौधों के लिए घर पर ही खाद तैयार कर सकते हैं, चलिए जानते हैं केले से लिक्विड खाद बनाने के बारे में।

आवश्यक सामग्री:

  • केले के छिलके
  • कांच का जार (ढक्कन लगा हो)
  • पानी
  • केंची

केले के छिलके से लिक्विड खाद बनाने की विधि – Method Of Make Liquid Fertilizer From Banana Peels In Hindi

  • केला के छिलके से लिक्विड खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले कांच के जार को केले के छिलकों से भरना होगा, लेकिन याद रहे कि जार को ओवर न भरें।
  • अब इस जार को पानी से भर दें और ढक्कन बंद कर दें।
  • इस जार में केले के छिलकों को लगभग एक सप्ताह तक भीगने दें, इसके बाद जार में से छिलकों को निकाल लें।
  • इस प्रकार केले के छिलके से लिक्विड उर्वरक बनकर तैयार हो जाएगा, आप इस लिक्विड खाद का इस्तेमाल पौधे की रूट में दे सकते हैं। इससे आपके पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी।

केले के छिलके की कम्पोस्ट खाद कैसे बनाएं – Dried Banana Peel Compost In Hindi

आप अपने पौधों की वृद्धि और विकास के लिए नीचे बताई गई सामग्री से खाद तैयार कर सकते हैं। आइये सीखते हैं केले के सूखे छिलकों से खाद कैसे बनती हैं:

जरूरी सामग्री:

  • केले के सूखे छिलके
  • कैंची या चाकू

केला के छिलकों से कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि – Compost Method Of Banana Peels In Hindi

  • चाकू की मदद से केले के छिलकों के टुकड़े करें।
  • छिलके के टुकड़े करने के बाद आप इसे धूप में सुखा लें।
  • छिलके धूप में सूख जाए तो आप इन सूखे छिलकों को अपने पौधे की जड़ों के आसपास मिट्टी में डाल सकते हैं।

केले के छिलके से बनी खाद का उपयोग कैसे करें – Banana Peel Compost Use In Hindi

पौधों के लिए केले के छिलके की खाद कैसे बनाएं? - paudhon ke lie kele ke chhilake kee khaad kaise banaen?

  • केले के छिलकों से बने पाउडर और एप्सम सॉल्ट का मिश्रण तैयार कर लें, अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल (spray pump) में डालें और ऊपर से पानी भर दें। इसे अच्छी तरह से तब तक मिलाएं, जब तक कि पाउडर और नमक अच्छी तरह से घुल न जाए।
  • मिश्रण तैयार करने के लिए आप 4 चम्मच केले के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच एप्सम नमक (epsom salt) को आपस में मिला सकते हैं।
  • अब आप इस मिश्रण का स्प्रे, अपने पौधों पर कर सकते हैं जो उन्हें अच्छी तरह से विकसित होने में मदद करेगा।

(यह भी जानें: गार्डनिंग में रॉक फॉस्फेट उर्वरक के उपयोग व फायदे…)

इस लेख में आपने जाना कि, केला के छिलकों से बनी खाद का उपयोग कैसे करें और केले के छिलकों से खाद या उर्वरक बनाने के विधि क्या है, इत्यादि। यह लेख आपको कैसा लगा, इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सुझाव या सवाल हैं, कमेंट में जरूर बताएं। गार्डनिंग से जुड़े और भी उपयोगी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं।

केले के छिलके से खाद कैसे बनाएं?

2 इसके लिए आप केले के छिलके को छोटा-छोटा काटकर उन्हें खाद में मिला दें। फिर कुछ दिनों बाद इस खाद को पौधों में डालें। ऐसा करने से आपके पौधे काफी अच्‍छे हो जाएंगे। 3 आपको शायद ही मालूम हो कि केले के छिलके में काफी पोषक तत्‍व होते हैं और ये अच्‍छे उर्वरक होते हैं।

केले के छिलके का उपयोग कैसे करें?

केले के छिलके को त्वचा पर रगड़ें: केले के छिलके के अंदर के सफेद भाग का प्रयोग करेंकेले के छिलके का एक टुकड़ा लें और इसे लगभग 10 मिनट के लिए त्वचा पर धीरे से रगड़ें या मालिश करें। हर कुछ मिनट में, आपको चेक करते जाना चाहिए कि छिलके में अभी भी अंदर का सफेद भाग बचा है या नहीं।

लिक्विड खाद कैसे बनाएं?

घर पर बनाएं सबसे ताकतवर लिक्विड खाद , मरते हुए पौधे को भी जिन्दा कर सकती है ये 😄 Liquid Fertilizer - YouTube.

क्या केले के छिलकों में पोटेशियम होता है?

केले के छिलकों में विटामिन बी-6, बी-12, पोटेशियम और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद माने जाते हैं।