पिताजी का नाम कैसे चेंज करें? - pitaajee ka naam kaise chenj karen?

How to add Father's/husband's name in Aadhaar: आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी डॉक्‍यूमेंट बन गया है. सरकारी स्‍कीम्‍स का लाभ उठाने की बात हो या फाइनेंशियल सर्विसेज की, सभी जगह आधार की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड हर भारतीय की एक यूनिक आइडेंटिटी है. इसमें व्‍यक्ति के नाम, जन्‍मतिथि, जेंडर, एड्रेस की डिटेल रहती है. आधार बनवाते समय हर व्‍यक्ति को अपनी बायोमीट्रिक डिटेल आंख की पुतलियों और हाथ की अंगुलियों का स्‍कैन करना पड़ता है. कई बार नाम, पता, जन्‍मतिथि या जेंडर में गलतियां हो जाती हैं, जिसे ठीक कराने की सुविधा आधार जारी करने वाली संस्‍था UIDAI देती है. इस बीच, अक्‍सर यह सवाल भी सामने आता है कि क्‍या आधार में पिता का नाम जरूरी होता है? इसे कैसे अपडेट कराया जा सकता है. UIDAI ने एक ट्वीट के जवाब में यह जानकारी दी है. 

UIDAI ने दी जानकारी 

एक ट्वीट के जवाब में UIDAI ने कहा है कि पिता या पति का नाम आधार के C/O सेक्‍शन में अपडेट कराया जा सकता है. C/O आधार में आपके एड्रेस के तहत आता है. यानी, पिता या पति का नाम अपडेट आधार कार्ड के एड्रेस में अपडेट के जरिए कराया जा सकता है. 

पिताजी का नाम कैसे चेंज करें? - pitaajee ka naam kaise chenj karen?

कैसे करा सकते हैं अपडेट?

UIDAI ने कहा है कि आधार में एड्रेस यानी पता अपडेट कराने के लिए आप किसी भी नजदीकी आधार सेंटर जा सकते हैं. वहां आप फॉर्म में पिता या पति का नाम के साथ एड्रेस भरकर जो पहले था जमा करा सकता है. अगर आपका कोई दूसरा एड्रेस है तो आपको इसके लिए एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा.  दूसरी ओर, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक्‍ड है तो आप ऑनलाइन की वेबसाइट (https://ssup.uidai.gov.in/ssup/)से करा सकते हैं. यहां ध्‍यान रखें SSUP पर हरेक अपडेशन रिक्‍वेस्‍ट के लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी. यहां यह ध्‍यान रखें कि एक बार में एक से अधिक करेक्‍शन के लिए की गई रिक्‍वेस्‍ट को एक ही रिक्‍वेस्‍ट मानी जाएगी.

Aadhaar में ऑनलाइन अपडेट कराएं एड्रेस 

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. 
  • यहां  MY Aadhaar सेक्शन में जाकर Update Aadhaar पर क्लिक करें. 
  • इसमें आप Update Demographics Data Online पर क्लिक करें. 
  • यहां  UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in खुल जाएगा. 
  • यहां आप Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद Aadhaar Card Number और कैप्चा कोड डालने की रिक्‍वेस्‍ट आएगी. 
  • इसके बाद आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे सबमिट करें. 
  • यहां तक की प्रॉसेस पूरी करने के बाद आपको आगे अपने नए एड्रेस के लिए वैडिल डॉक्‍यूमेंट की कॉपी स्‍कैन कर अपलोड करनी होगी. 
  • इसके बाद के स्‍टेप्‍स पूरे कर आसानी से एड्रेस बदलवा सकेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 गूगल मेरे पापा का नाम क्या है। इस तरह के सवाल क्या आप भी गूगल से पूछते हैं। यह सोचने वाली बात नहीं है। जो भी गूगल असिस्टेंट को यूज करता है। वह अपने पापा तो क्या वह बहुत सारे चीजों को जानने के लिए उत्सुक रहता है, कि यह गूगल हमारे सवालों का जवाब सही-सही दे सकता है या नहीं। वैसे में आता है कि क्या गूगल मेरे पापा का नाम बता सकता है।

गूगल मेरे पापा का नाम बताओ। से संबंधित सवाल गूगल से रोज लाखों लोग पूछते हैं। वैसे में Google लगभग सभी लोगों के पिताजी का नाम गूगल नहीं बता पाता। क्योंकि गूगल उन्हीं बातों को बताता है। जो गूगल के डाटा में शामिल हो। वैसे किसी के मोबाइल में ऐसी कोई भी डाटा नहीं होती है। जहां पर उसके पिताजी का डाटा को ऐड करना हो। इसलिए गूगल मेरे पिताजी का नाम नहीं बता पाता।

आज के इस लेख में हम जान लेते हैं। गूगल आखिर किस तरह से मेरे पापा का नाम क्या है बताओ इसका आंसर चुटकियों में दे सकता है, या नहीं।

गूगल भले ही कितना एडवांस क्यों ना हो जाए। परंतु इंसानों के सवालों का जवाब सभी अच्छे से नहीं दे सकता। इंसानी सवाल को एक मशीन इंसान के भावनाओं के हिसाब से आंसर नहीं दे पाता, और तो और गूगल में कभी-कभी हमारे सवालों का जवाब होता है फिर भी गूगल हमें सवाल का उत्तर नहीं बताता। क्योंकि गूगल हमारी सवाल पूछने के तरीके से गुमराह हो जाता है। जिसके कारण सवाल होते हुए भी वह नहीं बता पाता।

पिताजी का नाम कैसे चेंज करें? - pitaajee ka naam kaise chenj karen?

Google मेरे पिताजी का नाम सेव करो।

Step1 Google Assistant को खोले और गूगल से पूछे मेरे पापा का नाम क्या है। बताता है तो ठीक है। नहीं बताया है तो मोबाईल का phone app को ओपन करे।

Step2 cantect लिस्ट मे जा कर my group पर क्लिक करें। 

Step3 Group का नाम "मेरे पापा का नाम पापा नाम " लिख कर उसे Gmail पर save करे।

Step4 उस ग्रुप में अपनी पापा का नाम लिख कर पापा का mobile number Add करे।

Note जब Google से पूछा "गूगल मेरे पापा का नाम बताओ" तो उसने कांटेक्ट नंबर के द्वारा जो मेरे पापा का नाम सेव था। वही नाम प्रश्न करने पर google बता रहा है। एसा नहीं है की इन step को folllow करने के बाद गूगल मेरे पिताजी का नाम क्या है। पूछने पर बता पाएगा इसे अपडेट होने मे कुछ दिन लग सकता है।

पिताजी का नाम कैसे चेंज करें? - pitaajee ka naam kaise chenj karen?


गूगल को मालूम नहीं पापा का नाम क्या है तब?

जब गूगल को नहीं मालूम है कि मेरे पापा का क्या नाम है तब हम गूगल से पूछते हैं कि पापा का क्या नाम है तो वह गूगल का सर्च रिजल्ट हमारे सामने दिखाता है। जो हमें संतुष्ट नहीं कर पाता।

QnA:- अच्छा गूगल मेरे पापा का नाम क्या है?

Q. क्या हमारे कांटेक्ट लिस्ट को गूगल येनालाइज करता है

उत्तर- हा

Q. क्या इन step को फॉलो करने से गूगल मेरे पापा का नाम क्या है बता सकता है।

उत्तर- बता भी सकता है, या नही भी।

Q. क्या google मेरे पापा का नाम बदल सकता है?

उत्तर - अगर पापा का नाम बताता है, तो गूगल असिस्टेंट आपके पापा का नाम अपने डेटा में बदलाव कर देगा। जो कहें वही आपके पापा के नाम दिखाएगा।

Canclusan

मुझे पूरी उम्मीद है कि google mere papa ka naam kya hai लेख काफी लाभप्रद साबित हुई होगी। क्योंकि मैंने इस लेख को पूरी रिसर्च के साथ आपके सामने पेश किया हू।

इस लेख से संबंधित आपको किसी तरह की परेशानियां, कोई सवाल मन में उभर रहा है तो अपना सवाल मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं है। मैं उस सवाल का जवाब देने का पूरी कोशिश करूंगा और हो सके तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस पोस्ट को शेयर करें।

मेरा पिताजी का नाम कैसे बदले?

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां MY Aadhaar सेक्शन में जाकर Update Aadhaar पर क्लिक करें. इसमें आप Update Demographics Data Online पर क्लिक करें. यहां UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in खुल जाएगा.

आधार कार्ड par पिता का नाम कैसे बदलें?

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट करें आधार आपके पहचान और पते दोनों का ही महत्वपूर्ण और ज़रूरी प्रमाण बन चुका है। इसे बड़ी ही आसानी के साथ डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही इसके डिजिटल रूप को आप वेरिफिकेशन के लिए कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या आधार कार्ड में पिता का नाम जरूरी है?

अगर आप आधार कार्ड में किसी तरह का बदलाव करने जा रहे हैं तो आपके पिता या पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान सामने नहीं आएगी. यानी अब आधार कार्ड में पति या पिता का नाम अनिवार्य नहीं रह गया है. अब यह सिर्फ आपकी विशिष्ट पहचान का माध्यम रह गया है.

आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए क्या करें?

ऑनलाइन कैसे चेंज करें नाम अगर आपको अपने में बदलाव करना है, तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें. इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोर्ड दर्ज करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा. उसे भरें.