पति का झूठ कैसे पकड़ा जाए? - pati ka jhooth kaise pakada jae?

Jhoot Pakadane ke Tarike : वैसे तो पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और विश्वास पर टिका होता है, लेकिन बदलते दौर के साथ ही इसमें भी अब कमी आने लगी है। जिसकी वजह से लोग पति-पत्नी के रिश्ते में भी झूठ बोलने से नहीं हिचकते हैं। कई लोग तो झूठ बोलने में इतने ज्यादा एक्सपर्ट होते हैं कि उनके झूठ को पकड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन उनके इस झूठ को आप उनके व्यवहार और बॉडी लैग्वेंज में आए बदलावों से पहचान सकती हैं। इसलिए इसलिए आज हम आपको धोखे और झूठ से बचने यानि पति-पत्नी के रिश्ते में 'झूठ को पकड़ने के तरीके' (Jhoot Pakadane ke Tarike)बता रहे हैं। जिन्हें आजमाकर आप खुद को समय रहते बड़ा धोखा खाने से बचा सकती हैं।

मिनटों में झूठ पहचानने के तरीके :

1. कुछ लोगों को छोड़कर अधिकांश लोग झूठ बोलते वक्त बार-बार बात करते समय अटकते हैं या सामने वाले की बातों को टालने, बदलने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही बात करते वक्त आपसे आंखें चुराना भी झूठ बोलने वाले की एक अहम निशानी होती है। अगर आपका पति भी आपसे बात करते वक्त ऐसा व्यवहार करें , तो समझ जाइए कि वो आपसे झूठ बोल रहा है।

2. अगर आपका पति आपसे बात करते वक्त अपने हाथों को गालों या गर्दन पर लगाते हैं, आपकी बातों पर ध्यान न देकर आस-पास की चीजों को देखते हैं, एक ही बात को बार-बार अलग-अलग तरीकों बताते हैं, तो इसका मतलब है कि वो आपसे झूठ बोल रहे हैं। ऐसे में आपको उनकी बातों को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए।

3. अगर अचानक से आपके पति के बिहेवियर या व्यवहार में बदलाव आने लगा है यानि वो पहले से ज्यादा आपकी केयर करने लगे, आपकी छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखने लगे,तो वो आपसे कोई बड़ी बात छुपा रहा है। जिसके बारे में आपके पूछने पर वो हमेशा झूठ ही बोलेगा।

4. पति-पत्नी के रिश्ते में वैसे तो कोई भी सीक्रेट नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर आपका पति आपके एक ही सवाल पर अलग-अलग जवाब दें या आपके सवाल पर बात करने पर हमेशा गुस्सा करने लगे। तो वो आपसे झूठ बोलने की कोशिश कर रहा है।

5.आमतौर पर जब भी कोई झूठ बोलता है तो उसका कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाता है। ऐसे में आपसे बात करते वक्त उसके चेहरे के एक्सप्रेशन बदलने के साथ ही वो आपको कंनफ्यूज या उलझा हुआ दिखाई देगा। क्योंकि उस वक्त वो आपसे आगे बोलना वाला झूठ गढ़ रहा होता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

क्या आप जानती हैं कि पार्टनर के झूठ को पकड़ने के क्या टिप्स हो सकते हैं? जानिए साइकोलॉजिस्ट द्वारा बताए गए ट्रिक्स। 

झूठ बोलना और झूठ को पकड़ना दोनों ही काफी कॉम्प्लेक्स चीज़ होती है। अगर किसी इंसान को ठीक से झूठ बोलना ना आए तो यकीनन उसके लिए काफी परेशानी भरी स्थिति हो जाती है। नहीं-नहीं मुझे गलत मत समझिए मैं तो ये कहना चाहती हूं कि अगर किसी इंसान को झूठ बोलना ना आए और उसे फिर भी झूठ बोलना पड़े तो उसे पकड़ना बहुत ही आसान हो जाता है। ऐसे में तब बहुत ही मुश्किल हो जाती है जब ये झूठ पति-पत्नी के रिश्ते में बोला जाए।

शास्त्र और लेखक हमें सिखाते हैं कि पति-पत्नी के रिश्ते में झूठ और चीटिंग की कोई जगह नहीं होती है, लेकिन गूगल पर परोसा गया इंटरनेट का साहित्य हमें बताता है कि कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में झूठ की बहुत जरूरत पड़ जाती है। आपको यकीन नहीं आता तो एक गूगल सर्च करके देख लीजिए। आपको एक नहीं एक हज़ार एक आर्टिकल मिल जाएंगे पति-पत्नी के रिश्ते और झूठ से जुड़े हुए। अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई इस रिश्ते में झूठ बोलना बहुत जरूरी है। 

अब ऐसे में झूठ बोलने वालों को पकड़ने के लिए क्या किया जाए? हमने इसके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों पुरुषों को ज्यादा पसंद आती हैं शादीशुदा महिलाएं और भाभी? सामने आ गया इसका कारण 

कैसे पकड़ा जा सकता है पार्टनर का झूठ?

डॉक्टर भावना के अनुसार किसी का झूठ पकड़ने के लिए साइकोलॉजिकल ट्रिक्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं जैसे-

1. आंखें चुराने की आदत

अगर कोई झूठ बोल रहा है तो बहुत मुमकिन है कि सामने वाला बंदा आंखें चुरा रहा होगा। कई बार लोग इस तरह की चीज़ें ज्यादा करते हैं और साइंस कहती है कि ऐसे में पार्टनर बार-बार झूठ बोलने की स्थिति पैदा कर सकता है। ये किसी का झूठ पकड़ने का सबसे आसान तरीका हो सकता है।  (भारत के लिव-इन रिलेशनशिप कल्चर को जानें)

पति का झूठ कैसे पकड़ा जाए? - pati ka jhooth kaise pakada jae?

2. बॉडी लैंग्वेज का बदल जाना 

कई बार लोग झूठ बोलते समय ऐसी हरकतें करते हैं जहां उनकी बातें और उनकी हरकतें मैच नहीं करती हैं। उदाहरण के तौर पर किसी गंभीर विषय में भी कैजुअल बॉडी लैंग्वेज रखना। रोज़ाना जिस तरह का व्यवहार किया जाता है उसे पूरी तरह से बदल देना।  

3. जरूरी बातों को टालना 

जहां तक पार्टनर का सवाल है तो जरूरी काम टालना आलस हो सकता है, लेकिन अगर कोई बहुत जरूरी बात को टाल रहा है तो इसके दो मतलब हो सकते हैं। पहला तो ये कि वो उस बात में इंटरेस्टेड नहीं है और दूसरा ये कि वो उस बात से जुड़ा कोई झूठ बोल रहा है।  (रिलेशनशिप को मजबूत बनाती हैं ये चीज़ें)

4. सीधा जवाब देने से बचना 

कई बार किसी एक सवाल का सीधा सा जवाब होते हुए भी पार्टनर उसके बारे में सीधी बात नहीं करता और बहुत ही उल्टा या फिर अजीब जवाब देकर बात को घुमाने की कोशिश कर रहा है। यानी आपके सवाल को अवॉइड करने की कोशिश करता है और ऐसे में झूठ पकड़ना काफी आसान हो सकता है।  

पति का झूठ कैसे पकड़ा जाए? - pati ka jhooth kaise pakada jae?

इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है अगर लंबे समय तक ना बनाए जाएं फिजिकल रिलेशन?  

5. वक्त निकालने या सामना करने से बचना 

इस समस्या से शायद अधिकतर महिलाएं परेशान होती हैं कि पार्टनर उनके लिए वक्त नहीं निकालता, लेकिन अगर कोई अचानक से बिजी हो जाए और एक खास बात को लेकर ही वक्त ना निकाल पाए तो ऐसे में भी ये मुमकिन है कि वो झूठ बोल रहा हो।  

6. डिफेंसिव बातें करना 

आपके किसी सवाल पर अगर आपका पार्टनर डिफेंसिव हो जाता है और उल्टे सवाल करना शुरू कर देता है जैसे, 'क्या तुम्हें मुझपर शक है, क्या तुम भरोसा नहीं करती आदि' तो साइंस के हिसाब से ये झूठ बोलने का एक लक्षण है।  

7. फोन शेयर करने से बचना 

अब इसे हम पूरी तरह से झूठ से जोड़कर नहीं देख सकते हैं क्योंकि अधिकतर लोग अपने फोन में काफी कुछ ना कुछ प्राइवेट रखते हैं और रिलेशनशिप में थोड़ी प्राइवेसी रखना जरूरी है, लेकिन अगर आपका पार्टनर इसे लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव है और आपको इसे हाथ भी नहीं लगाने देता तो थोड़ा शक हो सकता है।  

पति का झूठ कैसे पकड़ा जाए? - pati ka jhooth kaise pakada jae?

8. किसी घटना के बारे में अलग-अलग जवाब देना 

कई बार पार्टनर किसी एक घटना को लेकर बार-बार अलग कहानी बनाता है और ऐसे में ये समझा जा सकता है कि वो उस घटना को लेकर झूठ बोल रहा है। ऐसा अधिकतर तब होता है जब उस घटना से जुड़ी कोई ना कोई सच्चाई छुपाई जा रही है।  

9. अधिकतर हर चीज़ों में ना कहना  

साइंस कहती है कि झूठ बोलने वाला पार्टनर कई चीज़ों को लेकर मना कर सकता है। ये काफी नॉर्मल है और ऐसे में अधिकतर चीज़ें मिलने से जुड़ी होती हैं जैसे डेट पर जाना, कोई बात करना, फिल्म देखना आदि हर चीज़ के लिए मना कर देना।  

10. बिना बोले कई इशारे 

कई नॉन वर्बल साइन्स भी होते हैं जो झूठ को पकड़ने में मदद करते हैं जैसे जरूरत से ज्यादा पलक झपकना, बार-बार थूक गटकना, घबराना, हाथ और पैरों को शेक करना, नर्वस दिखना आदि।  

जरूरी नहीं कि कोई पार्टनर सिर्फ गलत अंदाज़े से ही झूठ बोल रहा हो और इसलिए हर रिश्ते में आपको थोड़ा भरोसा जरूर करना चाहिए। आप ये भी जान लीजिए कि इन साइन्स का मतलब ये नहीं कि पार्टनर का झूठ बोलना कंफर्म है बल्कि ये साइंस के हिसाब से झूठ बोलने के कॉमन लक्षण हैं। आपके मामले में ये पूरी तरह से गलत भी हो सकते हैं।  

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

पति का झूठ कैसे पकड़ा जाए? - pati ka jhooth kaise pakada jae?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

1 मिनट में झूठ कैसे पकड़े?

किसी का झूठ कैसे पकड़े – How To Catch A Liar In Hindi.
1). झूठ बोलने वाला व्यक्ति के चेहरे पर गौर करें ... .
2). नाक के पोछने और मुँह को ढँकने की तरफ ध्यान दें ... .
3). मुस्कुराहट से पकड़ें ... .
4). चेहरे की चिंता को पकड़े ... .
5). आवाज के बदलाव को पहचानें ... .
6). बातों को घुमाना ... .
7). आंखों में देखें ... .
8). बातो को गौर करे.

पति अगर झूठ बोले तो क्या करना चाहिए?

पति अगर हर बात पर झूठ बोल रहा है तो ऐसे में पत्नी कुछ तरीकों को अपनाकर परिस्थिति का सामना कर सकती हैं। जानते हैं कौन-से हैं ये तरीके....
1 - अपनी पति की आदत को पहचानें ... .
2 - बात को दोहराने के लिए कहें ... .
3 - एहसास दिलाएं कि आपको सब पता है ... .
4 - खुलकर करें बात ... .
5 - खुद को ना दें दोष.

एक पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है?

पति-पत्नी के रिश्ते में सबसे जरूरी होता है एक दूसरे को प्यार करना। आप अपने पार्टनर के बाहरी रंग- रूप को ध्यान न देते हुए उसकी आंतरिक सुंदरता से प्रेम करें। जब आप अपने पार्टनर को बिना किसी स्वार्थ के प्यार करेंगे तभी आपका रिश्ता एक आदर्श रिश्ता बनेगा। पति-पत्नी को चाहिए कि वो एक दूसरे की इच्छाओं की हमेशा कद्र करें।

झूठ बोलने वाले को कैसे पहचाने?

झूठ बोलते समय चेहरे के भाव बिल्कुल बदल जाते हैं। झूठ बोलते समय गालों का रंग बदल जाता है, क्योंकि भीतर झूठ के पीछे छिपी चिंता से लोग मन ही मन शर्मिंदा रहते हैं। इसके अलावा नाक के नथुने फूल जाना, गहरी सांस लेना, बार-बार पलकें झपकाना और होंठ चबाना इस बात की निशानी हैं कि दिमाग ज्यादा चल रहा है।