पेंसिल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है? - pensil kee sabase achchhee kampanee kaun see hai?

पेंसिल लिखने या चित्र बनाने के काम आती है। इसमें एक आसानी से सरकने वाली पतली छड़ होती है जो प्रायः ग्रेफाइट की बनी होती है जो कागज पर घिसकर अपने रंग के अनुरूप एक निशान छोड़ जाती है। सामान्यतः इस छड़ को दो लकड़ी के तुकडों के बीच दबाकर उनसे गोंद से जोड़ा जाता है।

बाज़ार में कई प्रकार के पेंसिल उप्लब्ध हैं। ग्रेफाइट पेंसिल के कई "ग्रेड" होते हैं जैसे 9H से ले कर H तक, F, HB, और B से ले कर 10B या 12B तक। H का "hard" एवं B का मतलब "black" से होता है।

छड़ चूर्णित ग्रेफाइट और चिकनी मिट्टी (मृत्तिका) के मिश्रण से बनती है। 9H या 10H तक के छड़ो (जो सबसे कठोर ग्रेड हैं) मे चिकनी मिट्टी कि मात्रा ग्रेफाइट से कई ज्यादा होती है। जैसे जैसे ग्रेड H के तरफ़ आती है, मिट्टी की मात्रा घटती जाती है और ग्रेफाइट की बढती जाती है। इसी तरह से 9B या 10B (अति मृदु) के छड़ों मे ग्रेफाइट कि मात्रा मिट्टी से कई ज्यादा होती है, और B मे कम होती है। HB पेंसिल मे दोनों कि मात्रा लगभग समान होती है।

  • ग्रेडों के अनुसार पेंसिल विभिन्न प्रकार की हैंं।

(१) कठोर: 10H, 9H, 8H, 7H, 6H, 5H, 4H। इनसे हल्की धूसर रंग के रेखाएं बनती है। हल्की व महीन रेखाओं को खींचने के लिए कठोर ग्रेड की पेंसिलों को उपयोग में लाया जाता है।

(२) मध्यम: 3H, 2H, H, F, HB, B ।

(३) मृदु: 2B, 3B, 4B, 5B, 6B, 7B, 8B, 9B, 10B । इनसे काली रेखाएं बनती है। 10B पेंसिल से बनी रेखाएं अन्य मृदु ग्रेडों से अधिक कृष्णवर्णीय होती है।

पिछले दो वर्षों में, मेरे कई youtube मित्रों द्वारा, एक ही सवाल पूछा गया, कि बिगनर्स को कौन सी पेंसिल यूज़ करनी चाहिए , या किस तरीके के पेपर use करना चाहिए। इसके अलावा एक और बात पूँछी गई कि आप कौन सी पेंसिल यूज़ करते हैं।

इसका सीधा सा जवाब है कि मैं अधिकतर अपनी ड्राइंग में चारकोल और ग्रेफाइट पेंसिल का इस्तेमाल करता हूँ। लेकिन अगर आप, अभी सीखना शुरू कर रहे हैं तो आपको चारकोल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अब अगर क़्वालिटी की बात करें तो, इसके बारे में मेरा एक ही विचार है , कि बिगनर्स को, अपने बजट को ध्यान में रखते हुए, औसत से बेहतर पेंसिल को use करना चाहिए।

ब्रांडेड पेंसिल और साधारण पेंसिल का फ़र्क

इसकी वजह ये है, कि अच्छी पेंसिल हल्का सा भी सेड करने पर ही, बहुत अच्छी value, ड्राइंग को प्रदान कर देता है। जिससे हमारे चित्र में निखार और सुंदरता पैदा होती है।

साधारण पेंसिल से आर्टिस्ट बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं

साधारण पेंसिल से इस value को पाना बिगनर्स के लिए आसान नहीं होता है। और इस वजह से उनका ड्राइंग से लगाव कम होने लगता है। जो कि एक कलाकार के लिए अच्छी बात नहीं होती है।

ड्राइंग के लिए आत्मविश्वास जरुरी

दूसरी वजह मैं मानता हूँ, कि एक अच्छी ड्राइंग बनाने के लिए आत्मविश्वास होना जरुरी है।

जितनी जल्दी हमें, ड्राइंग में अच्छे value मिलना शुरु हो जायेगें ,उतनी ही तेजी से ड्राइंग के लिए, हमारे अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होती जाएगी।

पेंसिल के साथ मेरा अनुभव –

मेरे अपने खुद के अनुभव के आधार पर, मैं आपसे बता सकता हूँ, कि मैं पहले पैसे बचाने के लिए, किसी अच्छी कंपनी या अच्छे ब्रांड को use करने से बचता था।

मेरा मानना था, कि अच्छी ड्राइंग बनाने के लिए केवल अच्छा टैलेंट होना जरुरी है ,

ये बात मैं आज भी मानता हूँ , किन्तु फर्क केवल इतना है ,कि बिना अच्छे मटेरियल को use किये बिना, कला के उस स्तर को पाना संभव नहीं है।

यहॉं पर मैं, उस स्तर की बात कर रहा हूँ। जहॉं पर ड्राइंग के लिए लोगों के द्वारा काम दिया जाने लगे। आप ड्राइंग बना कर पैसे कमाने लगें।

फायदे का सौदा

वास्तव में जबसे मैं, अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट को यूज़ करने लगा और कुछ समयान्तराल में इसकी तुलना की, तो मुझे पता चला कि अच्छा ब्रांड यूज़ करना कोई घाटे का सौदा नहीं है।

अच्छे मटेरियल आपकी इनकम को बढ़ा सकते हैं

मैं प्रतिदिन ड्राइंग बनता हूँ, और लगभग 3 महीने 10 पेंसिल से ज्यादा इस्तेमाल कर लेता था। किन्तु जबसे मैं अच्छे ब्रांड को इस्तेमाल करने लगा, तो पिछले 3 महीने से 3 पेंसिल को पूरी तरीके से भी use नहीं कर पाया।

साथियों के सवालों का जवाब

इस लेख में मेरा मकसद review करना नहीं था, किन्तु कई लोग मुझसे इस सवाल का एक शब्द में उत्तर चाहते हैं, कि आप कौन सी पेंसिल का इस्तेमाल करते हैं ? तो कभी – कभी मुझे लगता है कि, वे ब्रांड जानना चाहते हैं।

मैं पिछले एक वर्ष से स्टैड्टलेर (STAEDTLER) पेंसिल का इस्तेमाल कर रहा हूँ। यह एक जर्मन कम्पनी है लेकिन पेंसिल की क़्वालिटी अच्छी होती है।

मुझे पता है, कि मेरे मित्रो को इसका जवाब मिल चुका है।

अच्छा स्केच बनाने के लिए अकेले पेंसिल का ही महत्व नहीं होता साथ में अच्छे पेपर का यूज़ करना भी महत्वपूर्ण होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप अपने ड्राइंग को Artistic Look देना चाहते है , तो आपको rough सरफेस पेपर इस्तेमाल करना चाहिए, और अगर realistic look देना है , तो फिर आपको स्मूथ पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए।

मैं हमेशा अपने साथियों को एक बात कहना चाहता हूँ। कि अगर आपका बजट आपका साथ दे , तो ड्राइंग के लिए अच्छे materials का इस्तेमाल करें।

मेरे YouTube वीडियो पर 30 लाख से अधिक view आने वाले ड्राइंग पर कई लोगों ने उसके मेटेरियल के बारे में पूछा है ,

कौन सी कंपनी की पेंसिल सबसे अच्छी होती है?

Camlin Pencils भारत में सबसे टिकाऊ और सर्वश्रेष्ठ पेंसिल ब्रांडों में से एक है।

ट्रेसिंग कौन सी पेंसिल से करनी चाहिए?

ट्रेसिंग पेपर एक सेमी-ट्रांसपेरेंट पेपर होता है जिसकी मदद से आप कोई भी इमेज या ड्राइंग ट्रेस कर सकते हैं | एक बार आपने इमेज ट्रेसिंग पेपर पर ड्रा कर ली, आप उसे आसानी से किसी और पेपर या कैनवास पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं | ये सुनिश्चित करें की आप ग्रेफाइट पेंसिल का प्रयोग कर रहे हैं ताकि ट्रांसफर करते समय आपकी ड्राइंग ...

सबसे गहरी पेंसिल कौन सी होती है?

9H grade की pencil सबसे hard होती है । 7B ग्रेड की सबसे ज्यादा soft होती है । Market में pencil के total (कुल)18 grades आते है ।

सबसे नरम पेंसिल का नाम क्या है?

9H सबसे सख्त पेंसिल होती है। 9B सबसे नरम पेंसिल होती है। इसके अंतर्गत F (fine ) और HB (मध्यम) पेंसिल आती है | H पेंसिल (2H, 3H एवं 4K ; सख्त पेंसिल होती है) इनका प्रयोग साफ-सुथरी रेखा बनाने में होता है किंतु यह कागज में छेद भी कर सकती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग