पार्ट टाइम जॉब में क्या होता है? - paart taim job mein kya hota hai?

Hello friends, Careerinhindi.com की इस पोस्ट “पार्ट टाइम जॉब करने के लिए क्या करें” में आज आप जानेंगे कि पार्ट टाइम जॉब क्या होती हैं और पार्ट टाइम जॉब करने के लिए क्या करना पड़ता हैं | साथ ही हम पार्ट टाइम जॉब से जुड़ी कई जानकारी जैसे सही गलत की पहचान, कहाँ निवेश करें कहाँ नहीं इस तरह की कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे |

पार्ट टाइम जॉब क्या होती हैं ? (What is part time job Hindi )

जब हम हमारी दिनचर्या के कार्यों में से कुछ समय निकाल कर कुछ घंटे कोई अन्य कार्य करते हैं जिससे हमें थोड़ी अधिक आमदनी होती हैं वही पार्ट टाइम जॉब (Part time job) कहलाती हैं, जैसे किसी शॉप पर 2 – 3 घंटे जाकर कार्य करना, न्यूज़ पेपर बाँटना आदि |

पार्ट टाइम जॉब करने के लिए क्या करें

पार्ट टाइम जॉब कोई अलग टाइप की जॉब नहीं हैं यह एक आम नौकरी ही है जो हर कोई करता हैं | बस फर्क इतना है कि पार्ट टाइम जॉब करने के लिए कम समय देना होता हैं और जितना हम काम करते हैं उतना ही हमें उस कार्य का पैसा मिलता हैं |पार्ट टाइम जॉब कोई भी कर सकता हैं फिर चाहे वह कोई छात्र (student) हो या कोई नौकरी पेशा व्यक्ति या फिर कोई गृहणी |

पार्ट टाइम जॉब कितने तरह की होती है?

पार्टटाइम जॉब कई तरह की होती हैं जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे किन्तु आज का हमारा विषय ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब एवं ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब का हैं तो हम यहाँ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जॉब को विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे |

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब क्या है?

इन्टरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जहाँ आप ऑनलाइन काम तलाश सकते हो | कई सारी वेबसाइट आपको मौका देती हैं इन्टरनेट की मदद से काम करके पैसे कमाने का , जैसे Upwork, Elance, Freelancer, 99designs आदि |  इस तरह की वेबसाइट पर आप रजिस्टर करके ऑनलाइन काम तलाश सकते हैं | यहाँ पर आपको हर तरह का काम मिलेगा जो कि आपको आपके क्वालिफिकेशन एवं अपनी योग्यता अनुसार आपको ही चुनना हैं |

यहाँ पर निन्न तरह के कार्य आप कर सकते हैं |

कंटेंट राइटिंग : जब भी किसी को अपनी वेबसाइट, बुक, मेग्जिन या किसी अन्य कार्य हेतु किसी विषय पर कंटेंट लिखवाना होता हैं तो वह ऊपर बताई वेबसाइट के माध्यम से राइटर को तलाशता हैं, और आप यदि बताये गए विषय पर लिख सकते हैं तो उससे संपर्क करके वह कार्य कर सकते हैं |

फोटो एडिटिंग : यदि आप फोटोशॉप या उस जैसे अन्य फोटो एडिटर सॉफ्टवेर या अन्य माध्यम से फोटो एडिटिंग करना जानते हैं तो आपको इस तरह के भी कई कार्य मिल सकते हैं | पार्ट टाइम जॉब करने के लिए क्या करें

विडियो एडिटिंग : विडियो एडिटिंग एक काफी डिमांडिंग जॉब हैं आज की डेट में | अगर आप विडियो एडिटिंग जानते हैं तो आपको उससे जुड़े कई जॉब यहाँ पर मिल सकते हैं |

वेब एप्लीकेशन : अगर आप Java, PHP जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जानते हैं तो यहाँ पर आपको हर मिनिट में एक नया जॉब मिल सकता हैं | अब वह निर्भर करता हैं आपकी कार्य क्षमता पर कि आप कितना कार्य कर सकते हैं |

मोबाइल एप्लीकेशन : मोबाइल एप्लीकेशन का आजकल ज्यादा प्रचलन हैं, यदि आप एंड्राइड या आईफोन जैसे फ़ोन के लिए एप्लीकेशन बना सकते हैं तो वह भी आपको यहाँ मिलेगी |

वेबसाइट और ब्लॉग : अगर आप वेबसाइट बनाना जानते हैं तो आपको इन वेबसाइट पर इतना काम मिल सकता हैं कि आपको पार्टटाइम नहीं फुलटाइम इसी को कर सकते हैं और अन्य जॉब से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं |

डेटाएंट्री जॉब : इस तरह के जॉब में आपको सिर्फ टाइपिंग स्पीड और लैंग्वेज पर पकड़ होने पर ही अच्छा काम मिल जाता हैं |

अन्य : अगर आप इसके आलावा कोई अन्य कार्य भी जानते हैं तो वह भी आपको ऑनलाइन मिल जायेगा बस जरुरत हैं सही वेबसाइट और सही काम खोंजने की |

[adinserter block=”11″]

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करते वक्त निम्न सावधानियां बरतें |

  1. कभी भी किसी अनजान वेबसाइट पर 1 रूपये का भी पेमेंट ना करें |
  2. क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर करने से पहले वेबसाइट के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
  3. फर्जी डाटा एंट्री जॉब आदि से सावधान रहें |
  4. अनजान ईमेल एवं लिंक पर क्लिक ना करें |

आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं :

  • वैज्ञानिक कैसे बनें ?
  • एसएससी क्या होता हैं ?
  • 12th के बाद करियर विकल्प
  • 10th के बाद करियर विकल्प  

ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब क्या है?

ऑनलाइन के बारे में तो आपने ऊपर पढ़ा अब हम जानेंगे कि ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब क्या होती हैं | ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब यानि वह काम जो आप बिना इन्टरनेट के किसी ऑफिस या शॉप पर जाकर करें या घर पर करें वह | ऑफलाइन जॉब भी कई तरह की होती हैं जो इस प्रकार हैं |

कॉल सेंटर : अगर आपकी इंग्लिश अच्छी हैं तो आपको किसी भी कॉल सेंटर पर 3-4 घंटे या इससे ज्यादा की जॉब मिल सकते हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इस फील्ड में अनुभव के बाद आप कॉल सेंटर ट्रेनी जैसे पदों पर भी नियुक्त हो सकते हैं |

अकाउंटेंट : यदि आप कॉमर्स के student हैं और Tally जैसे software का नॉलेज रखते हैं तो आप बहुत ही आसानी से 2-3 या उससे अधिक क्लाइंट के account देख सकते हैं जिससे भी आपकी अच्छी इनकम हो सकती हैं |

कंप्यूटर ऑपरेटर : आप किसी वकील या डॉक्टर के यहाँ पार्ट टाइम कंप्यूटर ऑपरेटर की भी जो कर सकते हैं जिसके लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना काफी हैं |

ट्यूशन पढ़ायें : यदि आपकी किसी विषय में मजबूत पकड़ हैं तो आप उसकी ट्युशन पढ़ाकर भी अपना खर्च निकाल सकते हैं |

ऐसी ही कई सारी ऑफलाइन जॉब आप कर सकते हैं पर ध्यान रहे आप जब भी कोई ऑफलाइन जॉब करें तो उसके पहले जो काम करने जा रहे हैं उसकी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लें | पार्ट टाइम जॉब करने के लिए क्या करें

आज की इस पोस्ट “पार्ट टाइम जॉब करने के लिए क्या करें” में फ़िलहाल इतना ही हम जल्द ही अगली पोस्ट में और अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे किसी नए विषय पर | तब तक आप हमारी अन्य पोस्ट पढ़ते रहें | आप हमें facebook या twitter पर भी follow कर सकते हैं |

पार्ट टाइम जॉब का मतलब क्या है?

पार्ट टाइम का मतलब क्या होता है? पार्ट टाइम जॉब का मतलब होता है एक ऐसी जॉब जो आप 2 से 3 घंटे के लिए करते हैं और एक फुल टाइम जॉब आप 7 से 8 घंटे के लिए करते हैं। वैसे ही पार्ट टाइम जॉब उससे आधे समय के लिए की जाती है और बहुत से लोग जॉब या बिजनेस के अलावा पार्ट टाइम जॉब करना पसंद करते हैं।

पार्ट टाइम जॉब कितने घंटे की होती है?

Part/Full Time Work: सिर्फ 4 से 5 घंटे काम कर कमाए 15 से 20 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन, जाने सबकुछ Part/Full Time Job : दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न के साथ जुड़ कर कोई भी व्यक्ति कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकता है.

घर बैठे कौन सी जॉब कर सकते हैं?

Top 10 Ghar Baithe Naukri List 2022. Ghar Baithe Jobs List 2022. ... .
#1: घर बैठे डाटा एंट्री जॉब ... .
#2: कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन जॉब ... .
#3: घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम से ... .
#4: घर बैठे पैसा कमाने वाला एप्स ... .
#5: घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam) ... .
#7: हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग जॉब्स ... .
#8: ऑनलाइन ट्यूशन जॉब.

महिलाएं घर बैठे जॉब कैसे करें?

कई सारे नौकरी है जिसे महिलाएं भी घर बैठे पैसे कमा सकती हैं, जैसे:.
डाटा एंट्री जॉब.
कॉन्टेंट राइटिंग जॉब.
वीडियो एडिटिंग जॉब.
ग्राफिक डिजाइनिंग जॉब.
वेब डेवलपमेंट जॉब.
टेलीकॉलिंग जॉब.
ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब.
ट्रांस्क्रिप्शन जॉब.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग