सिर फट गया उसका वहीँ मानो अरुण रंग का घड़ा में कौन सा अलंकार है * उत्प्रेक्षा रूपक अनुप्रास? - sir phat gaya usaka vaheen maano arun rang ka ghada mein kaun sa alankaar hai * utpreksha roopak anupraas?

सिर फट गया उसका वही मानो अरुण रंग का घड़ा में कौन सा अलंकार है?

(A) यमक अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) मानवीकरण अलंकार

Answer : उत्प्रेक्षा अलंकार

Explanation : सिर फट गया उसका वही मानो अरुण रंग का घड़ा में उत्प्रेक्षा अलंकार है। उत्प्रेक्षा का शाब्दिक अर्थ है ‘देखने की उत्कट इच्छा’। जिस वाक्य में उपमेय और उपमान भिन्न होने पर भी समानता का भाव उत्पन्न करता है वहां उत्प्रेक्षा अलंकार माना जाता है। जहां रूप गुण आदि समान प्रतीत होने के कारण उपमेय में उपमान की संभावना या कल्पना की जाए और उसे व्यक्त करने के लिए मनु, मानो, जानो, जनु, ज्यों आदि वाचक शब्दों का प्रयोग किया जाए, वहां उत्प्रेक्षा अलंकार माना जाता है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : अलंकार उत्प्रेक्षा अलंकार

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग