प्रेगनेंसी में कैसे nhi बैठना चाहिए? - preganensee mein kaise nhi baithana chaahie?

गर्भावस्था में महिला को हर छोटी छोटी बातों का ख्याल रखना होता है। यहाँ तक की उन्हें कैसे बैठना चाहिए यह जानना भी बहुत जरुरी है। गर्भवती महिला के बैठने का तरीका उसके साथ ही बच्चे के शारीरिक विकास पर भी निर्भर करता है।

प्रेगनेंसी में कैसे बैठना चाहिए - Correct Way to Sit During Pregnancy

गर्भावस्था में बैठने की सही मुद्रा क्या होना चाहिए इसके लिए यहाँ कुछ तरीके बताये गए हैं। तो जानते है प्रेगनेंसी में कैसे बैठना चाहिए

  • बैक सपोर्ट के साथ बैठें। पीठ के मुड़ाव पर बैक सपोर्ट लेकर जैसे : एक छोटा रोल किया हुआ तौलिया या काठ का रोल लेकर बैठे। गर्भावस्था के तकिए आपको बहुत सी दुकानों पर मिल सकते है।
  • पीठ को हमेशा सीधी करके बैठें और कंधो को पीछे कर ले। ऐसे बैठे की नितंब कुर्सी के पिछले हिस्से को छू रहे हो।

उस स्थिति में जब बैक सपोर्ट का उपयोग किये बिना आप बैठ रहे हो तो किस पोजीशन में आपको बैठना है जाने।

  • कुर्सी पर पीछे की तरफ पूरी तरह से बिल्कुल टिककर बैठे और अपनी पीठ को पीछे की तरफ कुर्सी से लगाकर रखे।
  • खुद को ऊपर की ओर खींचे और पीठ के वक्र को उभारें। इस स्थिति में कुछ सेकंड रुकें।
  • अब धीरे धीरे इस पोजीशन को छोड़े।
  • शरीर का वजन दोनों कूल्हों पर बराबर रखे।
  • घुटनों व कूल्हे एक समकोण में होना चाहिए। चाहे तो एक पैर को आराम देकर या स्टूल का उपयोग भी कर सकते है। ध्यान रहे पैर क्रॉस में नहीं होने चाहिए और फर्श पर पैर सटे होना चाहिए।
  • एक ही स्थिति में 30 मिनट से ज्यादा ना बैठे।
  • कार्यस्थल पर आपकी कुर्सी की लम्बाई को और कार्य करने की जगह को ऐसे रखे की आप अपने डेस्क के पास बैठ सकें। कंधों पर जोर ना दे कंधों को आराम देकर कोहनी और बाहों को कुर्सी या डेस्क पर टिकाएं।
  • मुड़ी हुई कुर्सी पर बैठने के दौरान कमर को न मोड़ें बल्कि अपने पूरे शरीर को मोड़कर बैठे।
  • बैठे रहने की स्थिति से खड़े होने के लिए कुर्सी की सीट के सामने की ओर बढ़ना चाहिए। पैरों को सीधा करके खड़े होए। कमर पर जोर देकर आगे झुकने से बचें। खड़े होने के बाद सुरक्षित बैक स्ट्रेच करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: क्या पीरियड में संबंध बनाने से प्रेग्नेंट हो सकते हैं? - Bodywise

प्रेगनेंसी में कैसे सोये - Correct Way of Sleeping and Lying Down in Pregnancy

1) लेटने या सोने की स्थिति अलग अलग हो सकती है। तकिये को सिर के नीचे रखे। कंधों के नीचे तकिया न रखे। तकिए की मोटाई का ध्यान रखे जिससे सिर सामान्य स्थिति में हो ताकि पीठ पर किसी तरह उठाव ना पड़े। सपोर्ट के लिए  पैरों के बीच एक तकिया भी रख सकते हैं।

2) मुलायम गद्दे का प्रयोग ना करे। आप बॉक्स स्प्रिंग सेट का भी चयन कर सकते है जो शिथिल न हो। आप अपने गद्दे को फर्श पर भी रख सकती है। चाहे तो गद्दे के नीचे एक बोर्ड भी लगा सकती है। अगर आपको नरम सतह पर सोने की आदत है तो ऐसा करना आपके लिए कठिन हो सकता है तो वही करे जो आपको सुविधाजनक लगे।

3) ऐसी स्थिति में सोये जिससे पीठ में आप हल्का सा मुड़ाव बना कर रख सके घुटनों को मोड़ कर सोएं और घुटनों में तकिया लगा कर भी सो सकती है । पेट के बल ना सोये और ना ही घुटनों को छाती तक खींचकर सोएं।

4) बैक सपोर्ट लेकर सोएं आप कमर के चारों ओर रोल किया हुआ चादर या तौलिया भी इस्तेमाल कर सकती है। लेटने की स्थिति में है तो खड़े होने के लिए धीरे से करवट ले। घुटनों को छाती की ओर खींचे अब पैरों को नीचे रखे अब हाथों से खुद को ऊपर की और करके बैठ जाएं। कमर के बल ना झुके।

यह भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में क्या नहीं खाना चाहिए | Foods to Avoid During Pregnancy

निष्कर्ष :

अगर आप गर्भावस्था में बैठने और सोने की सही मुद्रा अपनाते है। तो यह आपके लिए आरामदायकम होगी। जिससे की शरीर से संबंधित कोई परेशानी का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा और प्रेगनेंसी के बाद की असुविधाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी।

गर्भावस्था में बैठने व उठने का सही तरीका: फोटो

गर्भावस्था के दौरान यदि पीठ या श्रोणि में दर्द हो तो बैठने और उठने जैसी सरल चीज भी मुश्किल लग सकती है। यहां जानें कि गर्भावस्था में आरामदायक तरीके से कैसे उठा-बैठा जाए, जिससे आपके जोड़ों का बचाव हो।

  • 1 / 7

    कैसे बैठें: अनुचितअवस्था

    कंधे झुकाकर बैठने से आपकी श्रोणि शिथिल होती है और जब आप हिलती-डुलती है तो आपको दर्द महसूस हो सकता है। यदि आप बिना किसी सहारे के या फिर किसी मुलायम गद्देदार कुर्सी पर लंबे समय तक बैठी रहें तो आप स्वत: कंधे झुकने वाली अवस्था में आ जाती हैं।

  • 2 / 7

    कैसे बैठें: सही अवस्था

    एकदम सीधा बैठना या फिर थोड़ा सा पीछे की तरफ झुकाव देकर बैठने की मुद्रा अच्छी है। आपके स्तन एकदम सामने या हल्के से ऊपर की तरफ होने चाहिए। वे आपके पेट से लगे हुए नहीं होने चाहिए। आपकी टांगें भी एक-दूसरे से जुड़ी न हों, ताकि बढ़े हुए पेट को जगह मिल सके।

  • 3 / 7

    कैसे बैठें: कुर्सी के दोनों ओर टांगे करके

    कुसी को इस तरह मोड़े (कुर्सी का पीछे का हिस्सा छोटा हो तो बेहतर है), कि उसका पिछला हिस्सा आपके सामने हो। अपनी बाजुओं को चापाकार में रखते हुए कुर्सी के दोनों और टांगे करके बैठें। कुर्सी के पिछले हिस्से की तरफ झुकें, जरुरत हो तो कुशन या तकिया का सहारा ले लें। जब तक आप अपनी पीठ को थोड़ा पीछे की तरफ झुका कर रखेंगी, आपको अपनी टांगों को अलग करने में आपको दर्द नहीं होना चाहिए।

  • 4 / 7

    कैसे खड़े हों: पहला चरण

    अपनी पीठ और छाती को थोड़ा पीछे की ओर करें और अपनी टांगों को अलग कर लें। इस अवस्था में श्रोणी को धीरे-धीरे आगे-पीछे करें। अपनी पीठ को भी थोड़ा आगे झुकाएं और फिर पीछे। इन क्रियाओं को कुछेक बार लयबद्ध तरीके से करें और अपने कंधों को इस दौरान न हिलाएं।

  • 5 / 7

    कैसे खड़े हों: दूसरा चरण

    आगे की तरफ झुकें अपनी पीठ को चापाकर में रखें और छाती बाहर की तरफ निकली हुई हो।

  • 6 / 7

    कैसे खड़े हों: तीसरा चरण

    अपनी पीठ को झुकाए बिना अपनी टांगों से दबाव बनाते हुए उठें। आराम से एक बार में ऊपर की तरफ और आगे की तरफ बढ़ें।

  • 7 / 7

    कैसे खड़े हों: चौथा चरण

    अच्छी तरह एकदम सीधा खड़े हो जाने तक यह क्रिया जारी रखें।

    Click here to see this slideshow in English!

Neha translates BabyCenter India's English content into Hindi to make it available to a wider audience.

Track your baby’s development

Join now to receive free weekly newsletters tracking your baby’s development and yours throughout your pregnancy.

प्रेगनेंसी में कौन सी पोजीशन में नहीं बैठना चाहिए?

यह भी संभव है कि ज्यादा लंबे समय तक पालथी मारकर बैठने से आपकी टांगों और टखनों पर दबाव पड़े। इससे रक्त संचरण में बाधा हो सकती है, जिससे सूजन (इडिमा) या वेरीकोज वेन्स की समस्या हो सकती है। ध्यान रखें कि न केवल पालथी मारकर मगर किसी भी अवस्था में लंबे समय तक बैठे रहने से पीठ पर दबाव पड़ सकता है।

प्रेगनेंसी में कितनी देर तक बैठना चाहिए?

एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि जो महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादा देर तक झुककर बैठती हैं, वे गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंचा रही होती हैं। वॉरविक मेडिकल स्कूल शोधकर्ताओँ ने पाया कि दिन में 6 घंटे से ज्यादा झुककर बैठने से गर्भवती महिलाओं के वजन में गैर-जरूरी इजाफा होने लगता है।

गर्भवती महिला को कैसे बैठना चाहिए?

कैसे बैठें: सही अवस्था एकदम सीधा बैठना या फिर थोड़ा सा पीछे की तरफ झुकाव देकर बैठने की मुद्रा अच्छी है। आपके स्तन एकदम सामने या हल्के से ऊपर की तरफ होने चाहिए। वे आपके पेट से लगे हुए नहीं होने चाहिए। आपकी टांगें भी एक-दूसरे से जुड़ी न हों, ताकि बढ़े हुए पेट को जगह मिल सके।

क्या मैं प्रेगनेंसी में सीधा बैठ सकती हूं?

बैठते समय अपने शरीर को एक सीध में रखें और कोशिश करें कि झुकें या झुकें नहीं । पीठ के निचले हिस्से को सहारा देने वाली मजबूत कुर्सी का उपयोग करें और अपने श्रोणि को आगे की ओर झुकाएं ताकि स्वेबैक स्थिति से बचा जा सके। आपके घुटने आपके कूल्हों से थोड़े नीचे होने चाहिए और आपके पैर फर्श को छूने चाहिए।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग