पारा मेडिकल का कोर्स कितने साल का होता है? - paara medikal ka kors kitane saal ka hota hai?

Bihar paramedical ki taiyari kaise karen : दोस्तों अगर आप बिहार पारा मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके बारे में जानकारी होना चाहिए की पारा मेडिकल क्या है इसकी तैयारी कैसे करें इस का सिलेबस क्या है इस में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं यह सभी जानकारी आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे देने वाले हैं तो आप लोग इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

बिहार पारा मेडिकल क्या है ?

Bihar paramedical kya hai : अगर आप बिहार पारा मेडिकल की तैयारी करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह कोर्स करने के बाद आप डॉक्टरी सेवाओं के अलावा कई और भी पेशा जिन्हें आप कर सकते हैं पारा मेडिकल एक सरकारी मेडिकल कोर्स है जिसे करने के बाद सभी विद्यार्थी लोग अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य करते हैं जोकि मूल रूप से क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा तथा रोमा सेवाएं प्रदान करते हैं इसके अलावा आप पिया डिग्री करने के बाद आप किसी प्राइवेट अस्पताल में भी आप कार्य कर सकते हैं अगर आपको लग रहा है कि इस क्षेत्र में जाना है तो आप लोग इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं क्योंकि यह एक देश का बहुत ही अच्छा कोर्स माना जाता है।

पारा मेडिकल कोर्स कैसे करें यहां पढ़ें।

अगर आप पारा मेडिकल कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें। पारा मेडिकल कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको माध्यमिक कक्षा उत्तीर्ण होनी होगी या 12वीं कक्षा में Science के साथ बायोलॉजी में 45% अंक के साथ उत्तीर्ण होने होंगे। तभी आपको नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पारा मेडिकल कोर्स कितने साल का होता है यहां पढ़ें ।

Bihar Paramedical Syllabus PDF : अगर जो भी विद्यार्थी पारा मेडिकल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उनको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि यह कोर्स कितने साल का होता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह कोर्स 6 महीना से 2 साल तक के बीच होती है। लेकिन अगर आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद अगर आप करना चाहते हैं तो 1 साल से 4 साल तक के बीच इस का कोर्स होता है।

पारा मेडिकल में कितने प्रकार के कोर्स होते हैं यहां पढ़ें।

बिहार पारा मेडिकल मुख्यता तीन प्रकार के कोर्स होते हैं जिनमें की पारा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स, पारा मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स तथा बैचलर डिग्री पारा मेडिकल कोर्स शामिल है।

पारा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स लिस्ट यहां पर पढ़ें। पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट 2022

पारा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स के बारे में अगर आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिया गया है या कोर्स 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक लाने के बाद आप कर सकते हैं जिसका कोर्स का वादी 6 महीना से लेकर 2 साल तक होती है।

1.Diploma in Audiology and Speech Therapy
2.Diploma in Hearing Language and Speech (DHLS)
3. Diploma in Radiography and Medical Imaging
4. Diploma in ECG Technology
5.Diploma in Dialysis Technology
6.Diploma in Medical Record Technology
7. Diploma in Nursing Care Assistant
8. Diploma in Ophthalmic Technology
9. Diploma in Physiotherapy
10.Diploma in Dental Hygiene
11. Diploma in X Ray technology
12. Diploma in Sanitary Inspector
13.Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)
14.Diploma in Anesthesia Technology
15.Diploma in Audiometry Technician
16.Diploma in Operation Theater Technology (DOTT)

बिहार पारा मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स लिस्ट यहां पर पढ़ें।

बिहार पारा मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत कई प्रकार के कोर्स होते हैं जिन्हें सभी छात्र एवं छात्राओं 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा उसके बाद ही आप लोग यह कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स करने के लिए आपको 1 से 3 साल तक का समय आपको देना होगा। नीचे दिए गए हैं कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

• X-ray / radiology assistant (or technician)
• Nursing Care Assistant (Certificate)
• MRI Technician
• Eye assistant
• Dialysis technician
• Dental assistant
•  Medical laboratory assistant
• CT scan technician
• ECG Assistant
• Operation Theater assistant

बिहार पारा मेडिकल बैचलर कोर्स लिस्ट यहां पर पढ़ें।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार पारा मेडिकल में कौन कौन सा कोर्स होते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए यह कोर्स आप 12वीं कक्षा 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं।

♦ B. Sc in Medical Laboratory Technology
♦ B. Sc in X Ray Technology
♦ B. Sc in Ophthalmic Technology
♦ B. Sc in Dialysis Technology
♦ B. Sc in Medical Record Technology
♦ B. Sc in Audiology and Speech Therapy
♦ Bachelor of Occupational Therapy
♦ Bachelor of Physiotherapy
♦ B. Sc in Speech Therapy
♦ BASLP Course
♦ B. Sc in Operation Theater Technology
♦ B. Sc in Radiography and Medical Imaging

♦ B. Sc in Anesthesia Technology
♦ B. Sc in Audiology
♦ B. Sc in Optometry

पारा मेडिकल कोर्स में एडमिशन कैसे ले सकते हैं यहां पर पढ़े।

Paramedical Vacancy : अगर जो भी छात्र एवं छात्राएं इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप लोग इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आप बिहार पारा मेडिकल में नामांकन लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे आपको बिहार सरकार की ओर से फॉर्म निकाला जाता है। जहां से आप लोग उस फॉर्म को भरने के बाद आपसे Entrance Exam लिया जाएगा। अगर आप Entrance Exam में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपको अपने रैंक के अनुसार सरकारी कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं। साथ ही अगर आप प्राइवेट कॉलेज में नामांकन कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बढ़िया कॉलेज का चयन करना होगा जो सरकार से मान्यता प्राप्त है।

पारा मेडिकल का फॉर्म कब निकलता है यहां पर पढ़े।

Bihar paramedical ka form kab Bhara jaega :बिहार पारा मेडिकल का फॉर्म प्रत्येक साल अप्रैल से मई महीने के बीच फॉर्म निकाली जाती है। जिसमें कि आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अगर आप इंट्रेंस एग्जाम में पास कर जाते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में नामांकन आसानी से मिल जाएगा और इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।

बिहार पारा मेडिकल में सैलरी कितना मिलता है ?

बिहार पारा मेडिकल कोर्स करने के बाद सभी विद्यार्थी के मन में संदेह होता है कि कितना सैलरी मिलेगा तो आपको अपने work Experience के अनुसार आप को सैलरी दिया जाएगा।
अगर पारा मेडिकल की सैलरी की बात की जाए तो न्यूनतम सैलरी इसमें 10,000 से प्रारंभ होती है तथा अधिकतम सैलरी 500000 तक होती है। अगर आपको इस क्षेत्र में जानकारी ज्यादा है तो उसी के हिसाब से आप को सैलरी दिया जाता है।

Read More : –

  • Bihar polytechnic online form date 2022 : बिहार पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब भरा जाएगा इसके बारे में पूर्ण जानकारी यहां पढ़ें ।

पैरामेडिकल में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

पैरामेडिकल के क्षेत्र में बीएससी MRIT कोर्स काफी प्रचलित है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप रेडियो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आसानी से कैरियर बना सकते हैं। आप एक्सरे टेक्नीशियन, MRI टेक्नीशियन, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के तौर पर लैब्स और हॉस्पिटल में आसानी से जॉब पा सकते है।

पैरामेडिकल से क्या होता है?

पैरामेडिकल, मेडिकल क्षेत्र के एक ऐसी शाखा है जिसमे स्टूडेंट्स को आपातकालीन रोगी को संभालना, मरीजों का रोग डायग्नोसिस करना जैसे स्टूल, यूरिन, ब्लड, आदि टेस्ट करना, रेडियोलोजी, एमआरआई, यूएसजी, ईसीजी, इत्यादि के बारे में बारीकी से शिखाई जाती है

पारा मेडिकल का फॉर्म कब निकलेगा 2022 में?

आपको बता दें कि, Bihar Paramedical Online Form 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 15 मई, 2022 से शुरु कर दिया गया है जिसमें आप सभी आवेदक 07.06.2022 (11:59 P.M.) तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको प्रदान करेगे।

पारा मेडिकल में क्या क्या करना पड़ता है?

पैरामेडिकल एक जॉब ओरिएंटेड एकेडमिक प्रोग्राम है। पैरामेडिकल कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कैसे आप स्वास्थ्य विभाग में अच्छे से काम कर सके। पैरामेडिकल कोर्स करनेवालों को पैरामेडिक्स कहा जाता है जो स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल टीम को सपोर्ट का काम करते है।