पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

ज्यादातर "पन्ना (emeralds)" वास्तव में दूसरे हरे रत्न, हरे कांच या कई मटेरियल से बने हुए नकली रत्न होते हैं | किसी एक नतीजे पर पहुंचने से पहले कई तरह के टेस्ट करें क्योंकि स्पेशलाइज्ड जेमोलॉजी इक्विपमेंट के बिना रिजल्ट हमेशा सही नहीं मिलते | आप भी अपने पास रखे पन्ना की टेस्टिंग करके देख सकते हैं कि वो प्राकृतिक है या लेबोरेटरी में बना सिंथेटिक पन्ना है |

  1. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    1

    मैग्नीफाइंग लेंस या ज्वेलर्स लूप से उसकी चमक देखें: मैग्नीफाइंग लेंस के नीचे रत्न का परीक्षण करें, आदर्श रूप से, इसके लिए 10x ट्रिपल लेंस वाले ज्वेलर्स लूप का इस्तेमाल करें | इसे पकड़ें रहें जिससे लाइट एक संकरे प्रकाशपुंज में इसके तिरछे कोण पर पड़े | अगर आपको स्टोन में छोटे-छोटे फ्लो या अनियमित पैटर्न दिखाई दें तो संभवतः यह असली रत्न है लेकिन जरुरी नहीं है कि यह पन्ना ही हो | अगर रत्न बहुत क्लियर हो जिसमे कोई भी "अंतर्वेशन (inclusions)" न हो तो यह सिंथेटिक पन्ना (मनुष्य द्वारा निर्मित लेकिन असली) पन्ना हो सकता है या फिर यह रत्न ही नहीं होगा |

    • गैस के बुलबुले केवल नेचुरल पन्ना में अलग-अलग शेप के दूसरे अंतर्वेशन में ही पाए जाते हैं | अगर आपको बुलबुलों का झुण्ड ही अकेला दिखाई दे तो यह रत्न वास्तव में कांच का टुकड़ा है लेकिन ये सिंथेटिक पन्ना भी हो सकता है |

  2. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    2

    स्पार्कलिंग इफ़ेक्ट को चेक करें: असली पन्ना को लाइट के नीचे रखने पर बहुत कम से लेकर बिलकुल भी "फायर," या रंगीन रोशनी नहीं निकलती | अगर आपके रत्न से इन्द्रधनुष के रंगों वाली रोशनी या प्रदीप्ति निकल रही है तो यह पन्ना नहीं है |[१]

  3. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    3

    कलर का परीक्षण करें: मिनरल बेरिल केवल तभी पन्ना कहलाता है जब वह डार्क हरा या नीला-हरा दिखाई दे | पीले-हरे बेरिल को हेलिओडोर कहा जाता है और लाइट ग्रीन बेरिल सिर्फ ग्रीन बेरिल ही कहलाता है |[२] पीला-हरा रत्न ओलीवियन या ग्रीन गार्नेट भी हो सकता है |[३]

    • पन्ना और ग्रीन बेरली के बीच की लाइन बहुत धुंधली होती है बल्कि रत्न का क्लासिफिकेशन करने में दो जौहरी असहमत भी हो सकते हैं |

  4. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    4

    पहनने पर रत्न की सतह (facets) देखें: कांच या दूसरे कमज़ोर मटेरियल जल्दी ही घिस जाते हैं | अगर सतह के किनारे सॉफ्ट और घिसे हुए हों तो यह रत्न संभवत नकली होगा |[४] नकली कांच वाले "रत्न" अक्सर गड्ढे वाले "संतरे के छिलके" के टेक्सचर में और थोड़ी राउंड सरफेस के किनारों के साथ बनाये जाते हैं | इन गुणों को मैग्नीफाइंग गिलास के नीचे रखकर देखें |

  5. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    5

    लेयर्स चेक करें:"Soudé" इमीटेशन वाले रत्न अलग-अलग मटेरियल की दो या तीन लेयर्स से बनाये जाते हैं जिसमे अक्सर तो रंगविहीन रत्नों के नीच एक हरी लेयर होती है | अगर रत्न उठा हुआ हो तो आप इनकी लेयर्स को इसमें पानी में डुबोकर आसानी से देख सकते हैं और इसे साइड से भी देख सकते हैं |[५] किसी उठे हुए रत्न में इन्हें देखना काफी मुश्किल होता है लेकिन आप किनारों के आसपास के एरिया को एक्सामिन करके विषम रंगों के बदलाव को देख सकते हैं |

  6. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    6

    पन्ना को डाइक्रोस्कोप से देखें: कुछ रत्न अलग-अलग डायरेक्शन से भिन्न-भिन्न दिखाई देते हैं लेकिन इनकी सुनिश्चिती के लिए आपको सिर्फ डाइक्रोस्कोप नामक एक सस्ते से टूल की जरूरत होगी | खिड़की की तरफ देखते हुए रत्न को डाइक्रोस्कोप के एक सिरे के बहुत नजदीक रखें | रत्न पर यथासंभव सफ़ेद, तेज़, और डिफ्यूज लाइट सोर्स की रौशनी पड़नी चाहिए जैसे- घने बादलों वाला आसमान |[६] रत्न और डाइक्रोस्कोप को घुमाएं जिससे सभी डायरेक्शन में देख सकें | असली पन्ना डाइक्रोईक(द्विवर्ण प्रदर्शक) होता है और एक एंगल से नीला-हरा और दूसरे एंगल से थोडा पीला-हरा दिखाई देता है |[७]

    • स्ट्रोंग डाइक्रोइज्म (दो बहुत ही अलग कलर्स) हाई क्वालिटी वाले पन्ना का संकेत देते हैं |[८]
    • एक तरफ का इंटरनल रिफ्लेक्शन बंद होने, फ्लोरोसेंट लाइट की प्रॉपर्टीज के कारण या खिड़की से दखने पर आने वाली लाइट रत्न पर न पड़ने के कारण संभव है कि असामान्य रिजल्ट्स आयें |[९] इसे दूसरी एप्रोचेस के साथ इस्तेमाल करें, किसी अकेली एप्रोच से निर्णायक रिजल्ट्स नहीं मिल पाते |

  7. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    7

    सस्ती कीमत के प्रति सावधान रखें: अगर डील वास्तविकता से ज्यादा अच्छी लग रही हो तो अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर विश्वास करें | एक नेचुरल, चमकीली आभा वाले हरे पन्ना की कीमत कम से कम 3500 रूपये प्रति कैरट होती है |[१०] अगर कीमत बहुत कम लग रही हो तो समझ जाए कि आप पन्ना नहीं बल्कि कोई कांच या क्रिस्टल खरीद रहे हैं |

    • नेचुरल या असली पन्ना की तुलना में सिंथेटिक पन्ना काफी सस्ते होते हैं लेकिन इतने सस्ते भी नहीं होते जितने अधिकतर दूसरे सिंथेटिक रत्न होते हैं |[११] छोटे, सिंथेटिक पन्ना के लिए 500 रूपये प्रति कैरट जैसे आंकड़े का अनुमान हैं |

  8. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    8

    ज्वेलर्स से रत्न को प्रमाणित कराएँ: अगर आपको अभी भी संदेह हो तो रत्न को सुनार या जौहरी के पास ले जाएँ और उसकी प्रोफेशनली परख कराएं | ज्वेलर्स के पास विशेष टूल्स होते हैं जिनसे आपको अपने रत्न के लम्बे-चौड़े डिस्क्रिप्शन के साथ एक निर्णायक उत्तर मिल जायेगा |

    • ऐसा ज्वेलर खोजें जो इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एप्रेजर या भारतीय रत्न समिति जैसे किसी नेशनल आर्गेनाइजेशन से मान्यताप्राप्त हो | रत्न-विज्ञान में ट्रेड स्कूल की डिग्री भी बेहतर होती हैं |
    • किसी एक ख़ास रिटेलर वाली एप्रिजर्स एसोसिएशन को न चुनें, विशेषरूप से कोई ऐसी एसोसिएशन जो आपको वही रत्न बेचने की कोशिश कर रही हो जिसे आप प्रमाणित कराना चाहते हैं |
    • इसकी फीस बहुत ज्यादा होती है जो आमतौर पर प्रति आइटम, प्रति घंटा या प्रति कैरट हो सकती है | पन्ना की वैल्यू के परसेंटेज पर लिए जाने वाले चार्जेज देने के लिए कभी तैयार न हों |[१२]

  1. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    1

    सिंथेटिक पन्ना के बारे में जानें: सिंथेटिक पन्ना लैब में विकसित किया जाता है और यह नेचुरल पन्ना के समान केमिकल कम्पोजीशन वाला होता है | ये असली पन्ना होते हैं लेकिन सस्ती मैन्युफैक्चरर प्रोसेस के कारण इनकी कीमत काफी कम होती है | अगर आपको संदेह हो कि कोई आपको बढ़ी हुई कीमत में सिंथेटिक पन्ना बेचने की कोशिश कर रहा है तो नीचे दिए गये टेस्ट आजमायें |

    • निर्णायक टेस्ट के लिए, पन्ना फिल्टर्स का इस्तेमाल शुरू करके अलगी स्टेप पर जाना जारी रखें |
    • अगर आप फिल्टर्स नहीं खरीदना चाहते तो दूसरे टेस्ट लगायें | इन्हें करने में भी कुछ टूल्स की जरूरत पड़ती है क्योंकि सिंथेटिक पन्ना को आँखों से पहचानना काफी मुश्किल होता है |

फिल्टर्स का इस्तेमाल करें

  1. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    1

    तीन एमेराल्ड टेस्टिंग फिल्टर्स खरीदें: ऑनलाइन चेल्सिया फ़िल्टर, सिंथेटिक फ़िल्टर और एक सिंथेटिक एमेराल्ड सपोर्ट फ़िल्टर देखें | आखिरी के दो फिल्टर्स "Hanneman filters" के नाम से बेचे जाते हैं और ये जोड़ी में मिल सकते हैं | तीनों फिल्टर्स एकसाथ लेने पर इनकी कीमत 4200 रूपये या इससे ज्यादा हो सकती है इसलिए केवल एक रत्न की पहचान करने के लिए तीनों फ़िल्टर खरीदने में कोई समझदारी नहीं है |

    • कुछ केसेस में आपको ज्वेलर्स लूप की जरूरत भी पड़ेगी जिससे आप पन्ना का नजदीक से परीक्षण कर सकें | ज्यादातर पन्ना के लिए ऐसा करना जरुरी नही होता |

  2. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    2

    चेल्सिया फ़िल्टर से देखें: शुरुआत करने के लिए, चेल्सिया फ़िल्टर से पन्ना का परीक्षण करें:[१३]

    • पन्ना को एक स्ट्रोंग, एक एक फ्लैट, सफ़ेद बैकग्राउंड पर तेज, रोशनी वाले लाइट सोर्स के नीचे रखें (फ्लूरोसेंट लाइट्स से रिजल्ट्स सही नहीं आ पाते) |
    • कलर रिफ्लेक्ट होने से बचाने के लिए साथ में जुडी हुई मेटल या दूसरे रत्नों को किसी टिश्यू से कवर कर दें |
    • चेल्सिया फ़िल्टर को अपनी आँखों के नजदीक रखें और लगभग 10 इंच (25 सेंटीमीटर) दूर या इससे थोडा पास स्टोन रखकर उसे फ़िल्टर से देखें |
    • अगर चेल्सिया फ़िल्टर से पन्ना लाल या गुलाबी दिखाई दे तो सिंथेटिक फ़िल्टर से अगली स्टेप के टेस्ट लगाना जारी रखें |
    • अगर पन्ना चेल्सिया फ़िल्टर से हरा दिखाई दे तो सपोर्ट फ़िल्टर वाली स्टेप को छोड़ दें |
    • अगर पन्ना पर्पल-रेड दिखाई दे तो यह सिंथेटिक पन्ना है | बांकी के दोनों फिल्टर्स (सिंथेटिक और सपोर्ट) से बॉर्डरलाइन के रंग देखकर कन्फर्म करें, अगर ये दोनों फ़िल्टर से हरे से दिखाई दें तो यह सिंथेटिक पन्ना है | अगर ये सिंथेटिक फ़िल्टर से हरा सा लेकिन सपोर्ट फ़िल्टर से लाल सा दिखाई दे तो यह नेचुरल पन्ना है |

  3. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    3

    सिंथेटिक फ़िल्टर के साथ फॉलोअप करें: अगर पन्ना चेल्सिया फ़िल्टर से लाल या गुलाबी दिखाई देता है तो उसमे क्रोमियम होता है | सिंथेटिक और नेचुरल दोनों तरह के पन्ना में क्रोमियम पाया जाता है इसलिए इस बात का पता, पन्ना टेस्टिंग किट द्वारा सिंथेटिक फ़िल्टर से लगाएं:[१४]

    • पन्ना को लाइट के सोर्स से कुछ दूरी पर ले जाएँ और फिर सिंथेटिक फ़िल्टर से देखें |
    • अगर यह फिर से लला या गुलाबी दिखाई दे तो रत्न प्रवाह-विकसित सिंथेटिक पन्ना है |
    • अगर इस समय यह हरा सा दिखाई दे तो यह संभवतः कोलोम्बियन या रशियन नेचुरल पन्ना है |

  4. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    4

    इसकी बजाय रत्न को सपोर्ट फ़िल्टर से देखें: अगर रत्न चेल्सिया फ़िल्टर से हरा दिखाई दे तो ही यह उपयोगी होता है | ये स्टेप्स फॉलो करें:[१५]

    • पन्ना को लाइट के सोर्स से कई इंचेस की दूरी पर ले जाएँ और फिर सपोर्ट फ़िल्टर से देखें |
    • अगर पन्ना नीला-हरा, lilac (हल्का गुलाबी-बैंगनी सा) या पिंक दिखाई दे तो यह सिंथेटिक, हाइड्रोथर्मल पन्ना है |
    • अगर पन्ना अभी भी हरा सा (लेकिन नीला-हरा नहीं) दिखाई दे तो अगली स्टेप जारी रखें |

  5. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    5

    ज्वेलर्स लूप से पन्ना का परीक्षण करें: अगर चेल्सिया फ़िल्टर और सपोर्ट फ़िल्टर से पन्ना हरा दिखाई दे तो यह नेचुरल या सिंथेटिक पन्ना हो सकता है | अच्छी बात यह है कि सिंथेटिक पन्ना जो उसके डिस्क्रिप्शन से मैच करता है वो नेचुरल पन्ना से थोडा अलग दिखाई देता है | पन्ना को 10x ट्रिपल ज्वेलर्स लूप से परीक्षण करें:

    • अगर यह क्लियर है और हर तरह के अंतर्वेशन से मुक्त है तो यह निश्चित ही सिंथेटिक, हाइड्रोथर्मल पन्ना है |
    • अगर मैग्नीफिकेशन में कई छोटी-छोटे कमियां (क्रिस्टल्स, नीडल्स, कण और ऐसी ही चीज़ें) दिखाई दें तो समझ जाएँ कि यह रत्न नेचुरल पन्ना ही है जिसमे वनैडियम और/या आयरन जैसी धातुएं पाई जाती हैं जिनका ज़ाम्बिया, ब्राज़ील और इंडिया में खनन किया जाता है |

दूसरे टेस्ट

  1. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    1

    अंतर्वेशन (inclusion) का परीक्षण करें: प्राकृतिक पन्ना में मिलने वाले कई छोटी-छोटी कमियों की तुलना में प्रारम्भिक रूप से सिंथेटिक पन्ना में बहुत ही कम अंतर्वेशन होता था |[१६] बाद की तकनीकों से ज्यादा अंतर्वेशन प्रोड्यूस किये गये थे लेकिन कुछ ख़ास तरह के अंतर्वेशन केवल नेचुरल पन्ना में ही दिखाई देते हैं | अगर संभव हो तो इन्हें रत्न देखने वाले माइक्रोस्कोप या ज्वेलर्स लूप के नीचे रखकर देखें:

    • अगर आपको रत्न में ऐसा "पॉकेट" दिखाई दे जिसमे गैस के बुलबुले और क्रिस्टल दोनों ही हों तो फिर आपके पास नेचुरल पन्ना ही है | इसे "तीन फेज वाला अंतर्वेशन" कहा जाता है |
    • कुछ क्रिस्टल केवल नेचुरल पन्ना में ही दिखाई देते हैं जैसे; बांस जैसा हरा एक्टिनोलाइट फाइबर, माइका फ्लैक्स या पाइराइट क्रिस्टल क्यूब्स |[१७] [१८] [१९]

  2. पन्ना रत्न की पहचान कैसे करें - panna ratn kee pahachaan kaise karen

    2

    पन्ना पर ब्लैकलाइट चमकाएं: इस टेस्ट के लिए, आपको एक "लम्बी वेव वाली" ब्लैकलाइट की जरूरत होगी जो काफी सस्ती होती है और बहुत आसानी से मिल जाती है | पन्ना को एक कम रौशनी वाले कमरे में या अँधेरे कमरे में रखें | उस रत्न पर ब्लैकलाइट डालें और उसमे से निकलने वाली रोशनी के रंग को देखे:

    • पीली, ऑलिव-ग्रीन या ब्राइट रेड रोशनी सिंथेटिक पन्ना होने का निश्चित संकेत है |[२०] [२१]
    • कोई रोशनी न होने का मतलब है कि संभवतः पन्ना नेचुरल है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है | सिंथेटिक पन्ना का एक टाइप ऐसा भी होता है जिसमे से कोई रोशनी नहीं निकलती |[२२]
    • धुंधला सी लाल या नारंगी-लाल रोशनी नेचुरल या सिंथेटिक हो सकती है |

सलाह

  • रत्न रेफ्राक्टोमीटर रत्नों को पहचानने के लिए एक बेहतरीन टूल होता है लेकिन यह काफी मंहंगा और अप्रशिक्षित लोगों के लिए इस्तेमाल करने में काफी मुश्किल पैदा करने वाला हो सकता है | अगर आप इसे इस्तेमाल करने हैं तो चेक करें कि उस रत्न का रेफ्राक्टिव इंडेक्स 1.565 से 1.602 के बीच हो क्योंकि यही नेचुरल पन्ना का इंडेक्स होता है |[२३] बाईरेफ्रिगेंस (डबल रेफ्राक्शन) भी चेक करें जो 0.006 के आसपास होता है | सिंथेटिक पन्ना में बाईरेफिन्गेंस लगभग 0.006 या इससे भी कम हो सकता है और इसका रेफ्राक्टिव इंडेक्स 1.561 से काकर 1.564 के बीच हो सकता है लेकिन ये कई बार 1.579 जैसा हाई भी हो सकता है | [२४] [२५] [२६] अगर रिजल्ट्स इस रेंज से बाहर आयें तो समझ जाएँ की रत्न नकली है |
  • किसी देश की उत्पत्ति के जैसे लगने वाले शब्द ("कोलंबियन", "ब्राज़ीलियाई") वास्तव में स्टोन की बनावट को दर्शा सकते हैं | प्रत्येक जगह में एक विशेष रंग के पन्ना का उत्पादन किया जाता है और उसे उस डिस्क्रिप्शन के साथ मैच करते हुए पन्ना का नाम दिया जाता है | यह सिर्फ एक सामान्य नियम है, हालाँकि प्रत्येक क्षेत्र में पन्ना के कई तरह के वेरिएशन पाए जाते हैं |[२७]

चेतावनी

  • पन्ना को खुरचना काफी मुश्किल होता है लेकिन ये इतना भंगुर होता है कि झटके से तोड़ने पर आसानी से टूट जाता है | इसे तोड़ने के लिए हथौड़ी का इस्तेमाल सही नहीं होता |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

असली पन्ना की क्या पहचान होती है?

असली पन्ना पारदर्शी होता है, इससे आर-पार आसानी से देखा जा सकता है। छूने पर यह चिकना और वजन में काफी हल्का होता है। इसके ऊपर पानी की बूंद डालने पर बूंद यथावत रहती है। शीशे के गिलास में पानी भरकर पन्ना रखने पर हरी किरणें निकलती दिखाई देती हैं।

कच्चे पन्ना की पहचान कैसे करें?

पता लगाएं कि सोना असली है या नकली।

ओरिजिनल पन्ना कितने का आता है?

पन्‍ना रत्‍न की कीमत 540 रुपए प्रति रत्‍ती से शुरू होती है। सबसे अच्‍छी क्‍वालिटी का पन्‍ना रत्‍न 50 हज़ार रुपए प्रति रत्ती तक का मिल सकता है। हालांकि 2600 रुपए के पन्ना रत्न के प्रभाव भी बेहद कारगर होते हैं जिनकी मदद से व्यक्ति को अपने जीवन में तरक्की मिल सकती है।

पन्ना कितने दिन में अपना असर दिखाता है?

पन्ना रत्न दो कैरेट से लेकर कई प्रकार का होता है। पन्ना रत्न पहनने के बाद 45 दिनों के अंदर इसका असर दिखने लगता है और इसका प्रभाव 3 वर्ष तक रहता है।