पालतू जानवरों से प्यार कैसे करें? - paalatoo jaanavaron se pyaar kaise karen?

आज के व्यस्त जीवन के बीच रिश्तेदारों को तो छोड़िये, परिवार के सदस्यों के पास भी एक – दूसरे के लिए ज्यादा समय नहीं होता| यदि थोड़ा समय मिल भी जाता है, तो परिवार के सब लोग अपने में ही व्यस्त होते हैं, ऐसे में कई बार हमें अपनी बात सुनाने के लिए भी कोई नहीं मिलता|
लेकिन अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है, तो आपको इस चीज़ की कोई शिकायत नहीं होगी| तोता, बिल्ली, कुत्ता हो या फिर कोई और पालतू जानवर आपकी हर बात सुनते भी हैं और प्रतिक्रिया भी देते हैं और उन्हें आपसे बदले में बस थोड़ा प्यार और देखभाल ही चाहिए होती है|
लेकिन अक्सर हम लोग इसलिए जानवर नहीं पालते क्योंकि हमारा घर थोड़ा छोटा या किराए का होता है या पालतू जानवर की बहुत अधिक देख रेख करनी पड़ती है|
अगर आप भी इन्हीं दोनों कारणों से पालतू जानवर को घर लाने की इच्छा को दबा रहे हैं, तो सुनिए| हमारे पास इन दोनों ही दुविधाओं का हल है|
अच्छे, किफायती और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त घर पाने के लिए हम आपको Wave City जाने की सलाह देंगे, जो गाज़ियाबाद के NH 24 पर निर्माणाधीन है| यहाँ आपको स्विमिंगपूल, कम्युनिटीहॉल, बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आवागमन और हाई टेक सुरक्षा जैसी सुविधायें भी दी जायेंगी|
और आप शायद यकीन न करें, लेकिन सर्वोच्च सुविधाओं को अपनाने वाली इस हाई-टेक सिटी Wave City में घरों की कीमत मात्र 14.99 लाख रूपए से आरम्भ होती है| इसके अतिरिक्त आपको फ्लैट, विला या प्लाट कुछ भी खरीदना हो तो उसके लिए होम लोन भी आपको आसान दरों पर मिल सकता है|
अब तो आपको किराए के घर के चलते पालतू जानवर खरीदने की इच्छा नहीं मारनी पड़ेगी| इसके अलावा हम आपको आपके पालतू जानवर की देखरेख के कुछ आसान तरीके भी बताते हैं, ताकि आपको कोई समस्या न आये|
• सबसे पहले आवश्यक है कि आप अपने पालतू जानवरों का टीकाकरण अवश्य करवाएं| इन्हें भी बीमारियाँ और एलर्जी होतीं हैं| यदि आप अपने पालतू जानवर की बीमारियों से अवगत हैं तो बहुत अच्छा है, लेकिन यदि आप नहीं जानते कि उन्हें क्या हुआ है, तो बीमारी का पता चलते ही उन्हें अस्पताल में अवश्य दिखायें|
• शुद्ध वातावरण जितना आपके छोटे बच्चों के लिए आवश्यक है, उतना ही अधिक आवश्यक इन पालतू जानवरों के लिए भी है| धूल, मिट्टी और गंदगी से जानवरों को भी इन्फेक्शन और बीमारी हो सकती हैं|

• पालतू जानवर को भूल से भी कभी घर में अकेला न छोडें, कोई भी विपदा आपसे पूछकर नहीं आएगी| किसी भी समय आपके पालतू जानवर को आपकी ज़रूरत पड़ सकती है| यदि आपको किसी कारणवश कहीं जाना भी है तो इन्हें अपने पड़ोसियों या रिश्तेदारों के यहाँ छोड़कर जाएँ|
• पालतू जानवरों को दिन में 3 से 4 बार बाहर ले जाना भी आवश्यक है| लगातार और रोज़ ऐसा करने से आप उन्हें ट्रेन भी कर सकते हैं, ताकि वह घर गन्दा न करें|
• पैट के लिए सम्पूर्ण आहार भी अत्यावश्यक है| जिस तरह हमें दाल, रोटी, हरी सब्ज़ियों से अलग अलग पोषक तत्व मिलते हैं, उसी प्रकार जानवरों का भी पौष्टिक आहार होता है, जो आपको आसानी से बाज़ार में मिल जायेगा |
• इन सब चीज़ों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है पालतू जानवर को प्यार और महत्व देना| परिवार के अन्य सदस्यों की ही तरह जानवर भी आपकी प्यार और अटेंशन चाहता है| जितना प्यार आप उसे देंगे, उससे कहीं ज्यादा प्यार आपको उससे बदले में मिलेगा|
इन छोटी छोटी टिप्स को अपनाकर आप अपने घर के पालतू जानवर की देख रेख बड़ी आसानी से और बेहतर तरीके से कर सकेंगे| तो अब आपकी पालतू जानवर रखने की इच्छा अधूरी न रह जाए|
Wave City में चुनिए किफायती दामों में सर्वोत्तम सुविधाओं से लैस घर जहां आपको और आपके पालतू पशु को मिल सके शुद्ध और हरा-भरा वातावरण |
अगर आप इसी तरह की और भी टिप्स या बातें जानना चाहते हैं, तो मेसेज बॉक्स के माध्यम से हमें संपर्क कर सकते हैं|

पालतू जानवरों से प्यार कैसे करें? - paalatoo jaanavaron se pyaar kaise karen?

सर्दियों में पालतू जानवरों के लिए बिस्तर बनाएं.

Pet Care Tips: जानवर हमारे साथ रहते-रहते हमारे घर के सदस्यों (Family Member) की तरह हो जाते हैं. ऐसे में ये हमारा फर्ज बनता है कि हमें उनकी देखभाल करें. खास तौर पर सर्दियों में जानवरों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : January 20, 2022, 13:10 IST

Pet Care Tips: जानवरों और मनुष्यों की दोस्ती सदियों पुरानी है. लंबे समय से जानवर मनुष्यों का साथ देते आ रहें हैं. खासतौर पर डॉग (Dog) और मनुष्यों की दोस्ती की तो मिसाल भी दी जाती है. दुनिया भर में बहुत से लोगों को जानवर पालने का शौक है. मनुष्य जानवरों को अपनी ज़रूरत और शौक दोनों के लिए पालता है. जैसे गाय को उसके दूध के लिए, घोड़े को सवारी के लिए, डॉग को घर की रक्षा के लिए. जानवर मनुष्यों के साथ बहुत वफादार (Loyal) रहते हैं. जितना मनुष्य जानवरों से प्यार करते हैं उससे कई गुना ज्यादा पशु इंसानों को प्यार करते हैं.

जानवर हमारे साथ रहते-रहते हमारे घर के सदस्यों (Family Member) की तरह हो जाते हैं. ऐसे में ये हमारा फर्ज बनता है कि हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए. खास तौर पर सर्दियों में जानवरों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है. तो चलिए जानते है कैसे करें सर्दियों में अपने पालतू जानवरों की देखभाल?

पेट केयर टिप्स (Pet care tips)

जानवरों के लिए व्यायाम जरुरी
सर्दियों में हम अपने शरीर को गर्म रखने के लिए व्यायाम करते हैं, वैसे ही पालतू जानवरों के लिए भी सर्दियों में व्यायाम जरूरी है. क्योंकि पालतू जानवर घर में रहते हैं तो वे ज्यादा दौड़-भाग नहीं पाते. इसलिए जब भी आपको वक्त मिले आप अपने पालतू जानवर को बाहर लेकर जाएं और उनको व्यायाम कराएं. इससे उनमें स्फूर्ति बनी रहेगी और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़ें – महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि खान-पान से जुड़ा है आपके चेहरे का निखार

जानवरों के लिए बिस्तर बनाएं
भारी बारिश में या बहुत ज्यादा ठंड पड़ने पर हाइपोथर्मिया हो सकता है. खास कर डॉग (Dog) को, तो अपने पालतू जानवरों के लिए घर की व्यवस्था करें और हो सके तो उनका घर ऐसी जगह बनाएं जहां ठंडी हवा कम आती हो. अपने पालतू को सोने के लिए पैड, कंबल, रजाई, भूसा आदि दें. इससे उन्हें अतिरिक्त गर्मी मिलेगी.

गुनगुने पानी से नहलाएं
जानवरों को भी हमारी तरह ही ठंड लगती है और ऐसे में यदि आप उन्हें ठंडे पानी से नहलाएंगे तो उनके बीमार होने का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए अपने पालतू जानवर को गुनगुने पानी से नहलाएं. यह देख लें कि पानी बहुत गर्म न हो. नहलाते समय उनके कान में रुई डाल दें और नहलाने के बाद निकाल दें.

यह भी पढ़ें – दिल्ली में राजमा-चावल का असली स्वाद चखना हो तो कनॉट प्लेस में ‘ढाबा फूड’ पर पहुंचें

डीहाइड्रेशन से बचाएं
चाहे गर्मी का मौसम हो या सर्दी का, जानवरों का हाइड्रेट रहना बहुत जरुरी है. जिस तरह हमारे शरीर पर पानी का प्रभाव पड़ता है. वैसे ही जानवरों के लिए भी पानी बहुत जरूरी है. सर्दियों में इंसान के साथ-साथ जानवरों में भी पानी पीने की लालसा कम हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें पानी पीने के लिए उत्साहित करें और ध्यान रखें कि पालतू जानवरों को सर्दी के मौसम में पीने के लिए हल्का गुनगुना पानी दें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

FIRST PUBLISHED : January 20, 2022, 13:10 IST

हम जानवरों के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए?

ध्यान रहे कि जानवर भी भगवान का बनाया हुआ रूप हैं, इसलिए हमें उनके साथ अच्छे से रहना चाहिए। कभी उन्हें तंग न करें, न ही मारें। सदा उनके साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें। उनके भोजन-पानी का भी हमें ध्यान रखना चाहिए

हमें जानवरों से प्यार क्यों करना चाहिए?

अपनी पसंद के पालतू जानवर के साथ हम एक अलग तरह का भावनात्मक रिश्ता बना लेते हैं. आप कुत्ते के साथ बातें करते हैं, हैम्स्टर के साथ खेलते है और अपने पैराकीट (तोते) को वे रहस्य भी बताते हैं जो आप किसी और को नहीं बताते.

क्या अपने पालतू पशु से इतना प्यार होना जायस है अपने विचार परक कीजिए?

पशु-पक्षियों व मनुष्यों के मध्य बहुत पुराना रिश्ता है। प्राचीन समय से ही मनुष्य पशु-पक्षियों को पालता आ रहा है और इन्हें अपने परिवार के सदस्य की भाँति प्यार भी करता रहा है। पालतू जानवर भी कई बार अच्छे मित्र या सहायक सिद्ध होते हैं। भरा-पूरा परिवार है, तो भी पालतू जानवरों का अपना एक अलग महत्त्व होता है।

जानवर किसी काम को कैसे सीखते हैं?

- किसी भी सूरत में वैक्सिनेशन मिस न करें। इसके बिना पालतू जानवरों के साथ-साथ आपको भी प्रॉब्लम हो सकती है।