पल्सर मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - palsar motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

नई दिल्ली: देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी 125cc बाइक Pulsar 125 Neon को BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. अपने 125cc सेगमेंट में यह सबसे पावरफुल बाइक है. आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में.

कीमत और वरिएंट

BS6 Pulsar 125 Neon हाल ही में बजाज ऑटो ने BS6 पल्सर 125 Neon को पेश किया है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 69,997 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 74,118 रुपये है. बाइक की कीमत अपने BS4 मॉडल की तुलना में 7,500 रुपये तक ज्यादा है.

BS 125 इंजन

News Reels

BS6 कम्प्लायंट इंजन के अलावा पल्सर 125 बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, बात इंजन की करें तो इसमें 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है. एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसमें काउंटर-बैलेंसर भी है, जो इंजन को स्मूथ बनाता है. यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है.

डिजाइन

Pulsar 125 Neon का लुक पल्सर Pulsar 150 Neon के जैसा ही है. सिटी और हाइवे पर इस बाइक की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है. यह आरामदायक है. इसकी सीट आराम दायक है जोकि लम्बे सफ़र से दौरान काफी मददगार साबित होती है. बाइक तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है.

इनसे होगा मुकाबला

बजाज BS6 Pulsar 125 Neon का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 125 और हीरो मोटोकॉर्प ग्लैमर 125 से होगा. इस समय Pulsar 125 Neon अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल और दमदार बाइक है और इसकी परफॉरमेंस भी इन दोनों बाइक्स से काफी बेहतर मानी जाती है. लेकिन Pulsar 125 Neon का वजन (कर्ब वेट) 140 किलोग्राम है, जो 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, यह इसका कमजोर पहलू भी साबित होता है क्योंकि सिटी राइड में इसको हैंडल करने में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

यह भी पढ़ें 

Honda Activa 125 को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम

 

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

बनी कालरा, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Wed, 11 Sep 2019 12:04 PM IST

भारत में बजाज ऑटो की Pulsar सीरिज सबसे ज्यादा कामयाब हुई है। और अब सीरिज को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने नई Pulsar 125 Neon को हाल ही में लॉन्च किया है। यह बाइक ऐसे ग्राहकों को टारगेट करती है जो पावर के साथ माइलेज भी चाहते हैं। नई Pulsar 125 Neon के साथ काफी समय बिताने के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानते हैं, क्या यह वाकई 125 cc सेगमेंट में एक लम्बी पारी खले पाएगी? आइये जानते हैं...
 

लुक्स और फील

बजाज की Neon सीरिज यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाई है। और जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। पहली ही नजर में यह बाइक आपको Pulsar 150 Neon की याद दिलाएगी। इस बाइक में इंजन को छोड़कर बाकी सब कुछ वैसा ही है जैसा Pulsar 150 Neon में देखने को मिलता है। खैर नई  Pulsar 125 Neon भी काफी बेहतर नजर आती है। इसमें ग्रैब रेल, रियर काउल पर 3D LOGO, पल्सर LOGO और ब्लैक एलॉय व्हील्स इसे काफी रिच फील देते हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है लेकिन हमारे हिसाब से अब बजाज को इसके डिजाइन और बैकलाइट कलर को अपग्रेड करने की जरूरत है। ओवरआल इस बाइक का लुक पसंद आया।  

डायमेंशन

Pulsar 125 Neon की लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 755mm और ऊंचाई 790mm है। जबकि इसका व्हीलबेस 1,320 mm और  ग्राउंड क्लियरेंस 165mm दिया है। बाइक का वजन 140 किलोग्राम और इसका फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का है। Pulsar 125 Neon अपने की सबसे ज्यादा वजन वाली बाइक है।

कीमत और वेरिएंट

Pulsar 125 Neon दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 64,000 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 66,618 रुपये है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन्स - Neon Blue, Solar Red और Platinum Silver मिलते हैं,  लेकिन हमें राइड के लिए इसका Solar Red कलर मिला जो वाकई इस बाइक को एक अलग अपील देता है। 

इंजन और परफॉरमेंस

अब जानते हैं कैसी है Pulsar 125 Neon की परफॉरमेंस? लेकिन उससे पहले एक नजर इसके इंजन डिटेल्स पर

  इंजन: 124.4 cc, DTS-i
पावर: 12 PS
टॉर्क: 11 Nm
गियर: 5 स्पीड
वजन: 140 किलोग्राम
माइलेज: 57.5 kmpl
फ्यूल टैंक: 11.5 लीटर

नई दिल्ली।
प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में Bajaj Pulsar 150 और TVS Apache 160 काफी पॉप्युलर हैं। मार्केट में इन दोनों की एक-दूसरे से सीधी टक्कर मानी जाती है। 150-160cc की बाइक खरीदने की प्लानिंग करने वाले ज्यादातर लोग इन दोनों मोटरसाइकल के बारे में जरूर विचार करते हैं। अगर आप पल्सर 150 या अपाचे 160 खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल जरूर देखें। यहां हम आपको इन दोनों पॉप्युलर बाइक्स की खूबियां और इनमें अंतर के बारे में बता रहे हैं।

पावर

पल्सर मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - palsar motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

बजाज की पल्सर 150 में 149.50cc का इंजन है, जो 14 PS की पावर और 13.25 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपाचे 160 में 159.7cc का इंजन मिलता है, जो 15.53 PS की पावर और 13.9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर के मुकाबले अपाचे का इंजन ज्यादा कपैसिटी का है, जिससे इसमें पावर भी ज्यादा मिलती है।

​साइज

पल्सर मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - palsar motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

पल्सर 150 की लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 765 mm, ऊंचाई 1060 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। वहीं, अपाचे 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है। चौड़ाई को छोड़कर, बाकी सभी मामले में पल्सर 150 के मुकाबले अपाचे 160 बाइक बड़ी है।

​​फ्यूल टैंक और वजन

पल्सर मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - palsar motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

बजाज पल्सर का फ्यूल टैंक 15-लीटर का है, जबकि अपाचे की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर है। पल्सर का वजन (कर्ब वेट) 148 किलोग्राम और अपाचे के ड्रम वेरियंट का वजन 139 किलोग्राम और डिस्क वेरियंट का 140 किलोग्राम है।

​वील, टायर और ब्रेक

पल्सर मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - palsar motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

बजाज और टीवीएस की इन दोनों बाइक के वील्ज 17-इंच के हैं और इनमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो पल्सर 150 के फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक हैं। अपाचे 160 के फ्रंट में 270mm डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं, रियर में ड्रम वेरियंट में 130mm ड्रम ब्रेक और डिस्क वेरियंट में 200mm डिस्क ब्रेक मिलता है। दोनों बाइक एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं।

​कलर ऑप्शन

पल्सर मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - palsar motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

अपाचे 160 में कलर के 6 ऑप्शन हैं, जिनमें पर्ल वाइट, मैट ब्लू, ग्लॉस रेड, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे और मैट रेड शामिल हैं। वहीं, पल्सर 150 सिर्फ दो कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें ब्लैक ग्रे और ब्लैक रेड शामिल हैं।

पढ़ें: टियागो से हैरियर तक, टाटा की कारों पर तगड़ी छूट

​कीमत

पल्सर मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - palsar motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

बजाज पल्सर 150 की कीमत 96,960 रुपये है। अपाचे 160 के ड्रम ब्रेक वेरियंट का दाम 97 हजार और डिस्क वेरियंट का दाम 1 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। ड्रम ब्रेक वेरियंट के आधार पर दोनों बाइक के दाम लगभग बराबर हैं।

पढ़ें: हीरो स्प्लेंडर और पैशन में क्या अंतर? जानें यहां

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पल्सर 150 में कितना वजन होता है?

Pulsar 150 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिकल्स के तौर पर 12V का फुल DC सिस्टम और 12V 35/35W के साथ ऑटो हेडलैंप ऑन सिस्टम दिया है। बाइक का वजन 148 किलोग्राम का है।

125cc पल्सर का वजन कितना होता है?

Pulsar 125 Neon की लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 755mm और ऊंचाई 790mm है। जबकि इसका व्हीलबेस 1,320 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm दिया है। बाइक का वजन 140 किलोग्राम और इसका फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का है। Pulsar 125 Neon अपने की सबसे ज्यादा वजन वाली बाइक है।

पल्सर मोटरसाइकिल में कितना वजन होता है?

​​फ्यूल टैंक और वजन बजाज पल्सर का फ्यूल टैंक 15-लीटर का है, जबकि अपाचे की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर है। पल्सर का वजन (कर्ब वेट) 148 किलोग्राम और अपाचे के ड्रम वेरियंट का वजन 139 किलोग्राम और डिस्क वेरियंट का 140 किलोग्राम है।

पल्सर 220 का वजन कितना होता है?

इस बाइक में 220cc का इंजन है, जो 20.9hp की पावर और 18.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। पल्सर 220एफ के नॉन-एबीएस वेरियंट का वजन 155 किलोग्राम है।