पंजाब बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? - panjaab baink mein khaata kholane ke lie kya kya chaahie?

दोस्तों आज के इस बदलती डिजिटल दुनिया में पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा देती जा रही है,जिसका फायदा आप कभी भी कहीं भी रहकर उठा सकते हैं, आज के समय में आप बड़ी आसानी से घर बैठे PNB Bank Account में खाता भी खोल सकते हैं, तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole.

Show

इसे भी पढ़ें

Contents

  • 1 PNB बैंक में कितने प्रकार का Account Open कर सकते है?
    • 1.1 पंजाब खाता कैसे खोलें ऑनलाइन? (Highlight)
  • 2 पीएनबी बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें
    • 2.1 आनलाइन पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
    • 2.2 पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज
      • 2.2.1 PNB Video KYC Online Open Account के लिए दस्तावेज
  • 3 पीएनबी बैंक अकाउंट Minimum Average Balance
  • 4 पीएनबी बैंक के अकाउंट चार्जेस
  • 5 PNB Bank Saveing Account में मिलने वाली सुविधा
  • 6 पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का संक्षिप्त जानकारी
  • 7 Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole संबंधित हेल्पलाइन नंबर
  • 8 FAQ
  • 9 निष्कर्ष
  • 10 इसे भी पढ़ें

PNB बैंक में कितने प्रकार का Account Open कर सकते है?

  • PNB Pension Savings Account
  • PNB Pension Sweep Scheme
  • New Salary Saving Products etc.
  • PNB Rakshak Scheme
  • Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA)
  • PNB Vidyarthi Savings Fund Account
  • PNB Junior SF Account

पंजाब खाता कैसे खोलें ऑनलाइन? (Highlight)

आर्टिकल का नाम  पीएनबी ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें?
बैंक का नाम  पंजाब नेशनल बैंक
उद्देश्य ग्राहकों को ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.pnbindia.in/

पीएनबी बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें

1.दोस्तों अगर आप भी घर बैठे आनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें|

2.सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र पर जाना है, और वहां पर सर्च करना है- PNB Online Saving Account

पंजाब बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? - panjaab baink mein khaata kholane ke lie kya kya chaahie?

3.इसके बाद आपको PNB Online Account Opening Portal पर क्लिक करना है।

पंजाब बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? - panjaab baink mein khaata kholane ke lie kya kya chaahie?

4.इसके बाद आपको दिखाई दे रहे इस तीर पर क्लिक करना है।

पंजाब बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? - panjaab baink mein khaata kholane ke lie kya kya chaahie?

5.इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी, जैसे-Select State, Select City, Select Branch, Account Type, Customer Name, Customer Mobile No, Customer Email ID आदि ये सभी जानकारी भरने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें।

पंजाब बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? - panjaab baink mein khaata kholane ke lie kya kya chaahie?

6.Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है, और आपके ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर एक TCRN नंबर का मैसेज चला जाता है,

7.उस TCRN NO को इस बाक्स में भर दें, इसके बाद Sumbit बटन पर क्लिक कर देना है, आपके सामने नया फार्म खुल जाएगा,

पंजाब बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? - panjaab baink mein khaata kholane ke lie kya kya chaahie?

8.यहां पर सलेक्ट कर ले आप किस तरीके का अकाउंट खोलना चाहते हैं, इसके बाद इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भर देना है।

9.और इसके साथ अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगा दें। फिर Save&Procssed पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने नया नया पेज खुल जाएगा।

पंजाब बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? - panjaab baink mein khaata kholane ke lie kya kya chaahie?

10.यहां पर आप अपने नोमिनी का नाम भर दें, नोमिनी से रिलेशनशिप क्या हैं, नोमिनी का एड्रेस, इसके साथ साथ पूछी गई अन्य जानकारी भरकर Save & Proseed पर क्लिक कर देना है।

11.इसके बाद आपके सामने पीएनबी बैंक में आनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने का Successful मैसेज आ जाता है।

पंजाब बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? - panjaab baink mein khaata kholane ke lie kya kya chaahie?

12.इस प्रकार घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें की प्रकिया पूरी हो जाती है,और आपके मोबाइल नंबर पर एक TCRN No. भेज दिया जाता है।

13.अब आपको अपना अकाउंट नंबर एक्टीवेट कराने के लिए KYC कराना है।

14.KYC कराने के लिए आपको अपना वह सभी वर्जिनल दस्तावेजों को लेकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जाना है,

15.जिन दस्तावेजों की फोटोकॉपी आपने PNB Bank Online Open Saving Account के समय लगाया था।आपने जिस शाखा का चयन किया हैं, उस शाखा में 7 दिन के अंदर पहुंच जाना है।

16.बैंक की तरफ से आपकी KYC पूरा होते ही आपको बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक भी दिया जाता है।

17.अगर आपने ऑनलाइन फार्म भरते समय इंटरनेट बैंकिंग के लिए भी अप्लाई किया है, तो आपको username और Password भी दे दिया जाएगा।

आनलाइन पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता

  • खाता खुलवाने वाले व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  • खाता खुलवाने वाले की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • खाता खुलवाने के लिए उसके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए।

पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज

  • पहचान पत्र के लिए-आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक चाहिए)
  • स्थाई पता के लिए- आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / बिजली बिल (इनमें से कोई एक चाहिए)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

PNB Video KYC Online Open Account के लिए दस्तावेज

दोस्तों अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ना जाकर घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से Online PNB Bank Account Open करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए|

  • व्यवसायिक गतिविधि का प्रमाण अपलोड करने के लिए
  • नीले या काले पेन से हस्ताक्षर किए गए श्वेत पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है)
  • मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक है)
  • ईमेल आईडी
  • स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन

पीएनबी बैंक अकाउंट Minimum Average Balance

अगर हम पंजाब नेशनल बैंक में मिनिमम एवरेज बैलेंस की बात करें, तो अन्य बैंकों की तुलना में पीएनबी में कम Minimum Balance Limit है| 3 महीनों के एवरेज और लोकेशन पर PNB Minimum Average Balance निर्भर करता है|

  • Rural 500 Rs.
  • Semi Urban 1000 Rs.
  • Urban 2000 Rs.
  • Metropolitan 2000 Rs.

पीएनबी बैंक के अकाउंट चार्जेस

जहां पर आपको पीएनबी मैं बैंक खाता खोलने पर कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है| वहीं पर कुछ PNB Bank Account Charges भी है जो इस प्रकार हैं|

  • अगर पीएनबी खाता धारक मिनिमम क्वाटरली एवरेज बैलेंस पूरा नहीं कर पाता है, तो Bank Location के अनुसार खाताधारक पर ₹25 से लेकर ₹250 तक चार्ज लग सकता है|
  • Debit Transaction हर महीने 50 से ज्यादा होने पर एक ट्रांजैक्शन पर ₹5 देना पड़ेगा|
  • इसके अलावा अगर आप पीएनबी बैंक चार्जेस के बारे में और जानकारी पाना चाहते हैं| तो आप PNB Bank Charges List 2022 पर क्लिक करके पा सकते हैं|

PNB Bank Saveing Account में मिलने वाली सुविधा

  • अगर आप अपने बचत खाता में 50 लाख रुपए तक रखते हैं, तो आपको बैंक की तरफ से 3% का सालाना ब्याज मिलेगा।
  • अगर आप अपने PNB Saving Account में 50 लाख रुपए से ज्यादा रखते हैं, तो आपको 3.25% का सलाना ब्याज मिलेगा।
  • पंजाब नेशनल बैंक से 25000 से 15 लाख रुपए के बीच पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप PNB Saving Account Open करते हैं, तो आपको सेविंग अकाउंट पर 3.25% से 3.80% तक ब्याज मिलती है|
  • आप महीने के 50 लेन देन Debit Transaction के माध्यम से कर सकते हैं|
  • पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने पर आपको Internet Banking Service Free दी जाती है| इसके अलावा 20 पेज का चेक फ्री दिया जाता है|
  • पीएनबी बैंक में खाता खोलने पर आप रोजाना अधिकतम ₹100000 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं|
  • पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जाकर स्लिप भर कर आप चाहे जितना पैसा निकाल सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है|

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का संक्षिप्त जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 को हुई थी, जो एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है, इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में है| पीएनबी बैंक अपने नेटवर्क और अपने व्यापार की मात्रा दोनों के हिसाब से भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है| पीएनबी बैंक के संस्थापक दयाल सिंह मजीठिया, लाला लाजपत राय थे| पंजाब नेशनल बैंक का मालिक भारत सरकार है, इस बैंक के सीईओ एसएस मलिकार्जुन राव हैं| पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारियों की संख्या 2020 के अनुसार 103000 हैं| पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट : https://www.pnbindia.in/

Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole संबंधित हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको PNB Bank Account Online Open करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है| तो आप दिए गए PNB Helpline Number 1800-103-2222 पर संपर्क कर सकते हैं|

FAQ

1.पंजाब में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या लगता है?

अगर आप पीएनबी बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र आदि होना चाहिए| 

2.पंजाब नेशनल बैंक में केवाईसी ऑनलाइन कैसे की जाती है?

पीएनबी बैंक में ऑनलाइन केवाईसी करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं|

3.पंजाब नेशनल बैंक का हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

Punjab National Bank Helpline Number : 1800-180-2222

4.पंजाब नेशनल बैंक की ईमेल आईडी क्या है?

पीएनबी बैंक की Email ID : 

5.PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

पंजाब नेशनल बैंक के शहरी क्षेत्रों में सेविंग अकाउंट में हर तिमाही का औसत बैलेंस कम से कम ₹2000 रखना जरूरी होता है| जबकि छोटे शहरों में पीएनबी सेविंग अकाउंट में कम से कम 1000 रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक शाखाओं में सेविंग अकाउंट में कम से कम ₹500 तिमाही औसत बैलेंस रखना जरूरी होता है| 

6.पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है? 

पीएनबी बैंक का संस्थापक : दयाल सिंह मजीठिया 

7.पंजाब नेशनल बैंक हेड ऑफिस कहां है?

नई दिल्ली

8.पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कितने दिन में आ जाता है?

पीएनबी बैंक अपने कस्टमर को इंस्टेंट एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करती है| यानी एटीएम फार्म भरकर आप तुरंत पीएनबी बैंक का एटीएम प्राप्त कर सकते हैं| लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके एटीएम कार्ड पर आपका नाम लिखा हो| तो 10 से 15 दिन के अंदर आपको एटीएम कार्ड मिलता है| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने PNB Bank Online Saving Account Kaise Open Kare, PNB Bank Saveing Account में मिलने वाली सुविधा, पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज, इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानने का प्रयास किया है, अगर यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आए तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताइएगा।

इसे भी पढ़ें

किसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें

घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए?

नीचे हमने बताया है कि आप को किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है PNB ONLINE OPEN SAVING ACCOUNT खोलने के लिए। इसमें आपको आईडी प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस मतदान पहचान पत्र इनमें से अगर आपके पास कोई भी एक आईडी प्रूफ है तो आप इस अकाउंट को खोलने के लिए तैयार हैं।

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

बचत खाते में अब होने चाहिए 10000 रुपये पीएनबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अब शहरी इलाकों में रहने वाले ग्राहकों के लिए अपने बचत खाते में कम से कम 10,000 रुपये का बैलेंस होना जरूरी है. अब तक यह राशि 5000 रुपये थी. कम बैलेंस होने पर लगने वाला चार्ज भी दोगुना कर दिया है.

जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?

What is Zero Balance Account. और यह भी कि क्या प्राइवेट बैंक जैसे कि HDFC, ICICI, Axis bank, Yes Bank, वगैरह में भी जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

पीएनबी में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

PNB Bank Account Opening Zero Balance.
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।.
होम पेज पर आपको Click Here to Open Saving Account Without E-Sing Facility का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।.
Click Here to Open Saving Account Without E-Sing Facility पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।.