Organism स्व-स्थाने संरक्षण से आप क्या समझते हैं ? - organism sv-sthaane sanrakshan se aap kya samajhate hain ?

Organism स्व-स्थाने संरक्षण से आप क्या समझते हैं ? - organism sv-sthaane sanrakshan se aap kya samajhate hain ?

12th Biology Viral question Answer Key Sent-up Exam 2022

12th biology Viral short question Answer key

2-: धुआं और कार्बोहाइड्रेट में अंतर स्पष्ट करें
Different between smoke and carbohydrate
Q-: हाइड्रोकार्बन क्या है ?
Ans-: यह एक ऑर्गेनिक कंपाउंड है जो हाइड्रोजन तथा कार्बन के सहयोग से बनता है इंधनों के दहन एवं मोटर वाहनों से हाइड्रोकार्बन बनता है जो जीवो के बीमारी के कारण बनते हैं
Q-: What is hydrocarbon?
Ans-: It is an organic compound which is formed by the association of hydrogen and carbon, combustion of fuels and motor vehicles form hydrocarbons which are formed due to disease of living beings.
Q-: धुआं क्या है ?
Ans-: घरेलू इंधन के अपूर्ण एवं औद्योगिक से धुआं वायुमंडल में मुक्त होता है धुआं में ठोस एवं तरल दोनों प्रकार के छोटे-छोटे कण होते हैं यह पौधे एवं मनुष्य को विभिन्न प्रकार से नुकसान पहुंचाते हैं
Q-: What is smoke?
Ans-: Smoke from the incomplete and industrial of domestic fuel is released into the atmosphere, smoke contains small particles both solid and liquid, it harms plants and humans in various ways.

3-: क्रमिक विकास क्या है
Ans-: क्रमिक विकास किसी जनसंख्या के जीन पूल में वह सूक्ष्म परिवर्तन है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंच कर एक नई जनसंख्या उत्पन्न करता है
3-: What is evolution
Ans-: Evolution is the subtle change in the gene pool of a population that passes from one generation to the next to produce a new population.

4-: जीवों में लैंगिक जनन सोदाहरण समझाएं
Answer -: जब जनन के प्रक्रिया में दो जीव भाग लेते हैं तो इसे लैंगिक जनन कहते हैं इसमें
अर्धसूत्री विभाजन एवं निषेचन की क्रिया होती है
उदाहरण -: मनुष्य, गाय, कुत्ता
4-: Explain the example of sexual reproduction in organisms
Answer: When two organisms participate in the process of reproduction, it is called sexual reproduction.
meiosis and fertilization take place
Example-: Man, Cow, Dog

5-: स्वस्थाने संरक्षण से आप क्या समझते हैं?
Answer -: जब संपूर्ण पारितंत्र को सुरक्षित तथा संरक्षित करते हैं तब इसकी जैव विविधता के सभी स्तर भी संरक्षित तथा सुरक्षित हो जाते हैं। जैसे-एक बाघ को सुरक्षित रखने के लिए सारे जंगल की सुरक्षित रखना होता है। उसे स्वस्थाने (in situ) संरक्षण कहते हैं।
5-: What do you understand by in situ conservation?
Answer: When the entire ecosystem is protected and protected, then all levels of its biodiversity also become protected and protected. For example, to keep a tiger safe, the whole forest has to be protected. This is called in situ protection.

6-: किन्ही दो जैव उर्वरक का नाम बताएं
Name any two bio fertilizers
Answer -:
(i). माइक्रोफॉस जैव उर्वरक (Microfoss bio fertilizer)
(ii). एजोटोबैक्टर जैव उर्वरक (Azotobacter Bio Fertilizer)
(iii). राइजोबियम जैव उर्वरक (Rhizobium bio fertilizer)

9-: प्राथमिक अनुक्रिया क्या है
Answer -: इसका अर्थ यह है कि हमारे शरीर का जब पहली बार किसी रोगजनक से सामना होता है तो यह एक अनुक्रिया (रेस्पांस) करता है जिसे निम्न तीव्रता की प्राथमिक अनुक्रिया कहते
9-: what is primary response
Answer-: This means that when our body first encounters a pathogen, it triggers a response called the primary response of low intensity.

11-: कार्बनिक खेती से आप क्या समझते हैं?
Ans-: कृषि का वह विधि जिसमें रासायनिक उर्वरक, पीड़कनाशि तथा अन्य रासायनों का उपयोग ना कर कार्बनिक पदार्थों का उपयोग होता है कार्बनिक खेती कहलाता है
11-: What do you understand by organic farming?
Ans-: The method of agriculture in which organic matter is used without using chemical fertilizers, pesticides and other chemicals is called organic farming.

12-: अनुवांशिकी विविधता को परिभाषित करें
Answer -: आनुवंशिक विविधता (Genetic diversity) का आशय एक ही प्रजाति के विभिन्न जीवों के जीनों में होने वाले परिवर्तन से है। इसके कारण ही जीवों में भिन्न-भिन्न नस्लें देखने को मिलती हैं। यह विविधता ही जीवों को किसी दूसरे पर्यावरण के अनुकूल स्वयं को ढालने में स 

12-: Define genetic di versity
Answer: Genetic diversity refers to the changes in the genes of different organisms of the same species. Because of this, different species are seen in the living beings. This diversity helps the organisms to adapt themselves to another environment and saves them from extinction.

13-:-: उत्परिवर्तन को परिभाषित करें ।
Answer -: जब किसी जीन के डीऐनए में कोई स्थाई परिवर्तन होता है तो उसे उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) कहा जाता है। यह कोशिकाओं के विभाजन के समय किसी दोष के कारण पैदा हो सकता है या फिर पराबैंगनी विकिरण की वजह से या रासायनिक तत्व या वायरस से भी हो सकता है
13-: Define mutation.
Answer: When there is a permanent change in the DNA of a gene, it is called a mutation. It can be caused by a defect in cell division, or by ultraviolet radiation, or by a chemical element or virus.

16-: अनिषेकजनन से आप क्या समझते
Answer -: प्रजनन की वह विधि है जिससे अण्ड या मादा युग्म बिना निषेचन के भ्रूण तथा नये पादपों में विकसित हो जाता है । अध्य्यन के दौरान यह देखा गया है कि अनिषेकजनन के लिए परागकण का होना अनिवार्य है। यह एक उत्तेजना का कार्य करता है।
16-: What do you understand by parthenogenesis
Answer: It is the method of reproduction by which egg or female game develops into embryo and new plants without fertilization. During the study it has been observed that the presence of pollen grains is essential for parthenogenesis. It acts as a stimulus.

12th biology Viral objective Answer key

Organism स्व-स्थाने संरक्षण से आप क्या समझते हैं ? - organism sv-sthaane sanrakshan se aap kya samajhate hain ?

12th biology Viral long question Answer key

22-: जैव तकनीकी औद्योगिक उपयोगों का वर्णन करें-:
Answer -: औद्योगिक क्षेत्र में जीव प्रौद्योगिकी का बहुत ही महत्व है । इसकी मदद से अनेक प्रकार के अल्कोहल, दुग्ध उद्योग, कार्बनिक अम्लों का उत्पादन जैव प्रौद्योगिकी पर ही आधारित है। औद्योगिक स्तर पर विभिन्न प्रकार के उत्पादों के लिए विभिन्न प्रकार के जीवाणुओं का उपयोग किया जाता है । उन जीवाणुओं की सहायता से ग्लूकोज या कार्बोहाइड्रेट या स्टार्च का किण्वन होता है जिसमें विकार की उत्पत्ति होती है । विकार ही ग्लूकोज को किण्वित कर विभिन्न प्रकार के उत्पादों का उत्पादन करता है। इस तकनीकी के मदद से प्रयुक्त यौगिकों जैसे इथेनॉल, लैक्टिक अम्ल, एसिटोन आदि का निर्माण कर सकते हैं । इसके अलावे इन्जाइम का उत्पादन, ईंधन की प्राप्ति, खनिजों का निष्कासन, प्रतिरक्षाटॉक्सिन का उत्पादन, पूरक भोजन आदि का उत्पादन कर सकते हैं प्रमुख उत्पादन निम्न है-
22-: give an account of industrial applications biotechnological -:
Answer-: Biotechnology is of great importance in the industrial sector. With its help, many types of alcohol, milk industry, production of organic acids are based on biotechnology. On an industrial scale, different types of bacteria are used for different types of products. With the help of those bacteria, glucose or carbohydrate or starch is fermented in which the disorder is produced. The disorder itself ferments glucose to produce a variety of products. With the help of this technology, used compounds like ethanol, lactic acid, acetone etc. can be manufactured. Apart from this, production of enzymes, obtaining fuel, removal of minerals, production of immunotoxins, can produce complementary food etc. The main production is as follows-

23-:
(a) अनुवांशिक अभियांत्रिकी
Answer-: किसी जीव के संजीन (genome, जीनोम) में हस्तक्षेप कर के उसे परिवर्तित करने की तकनीकों व प्रणालियों – तथा उनमें विकास व अध्ययन की चेष्टा – का सामूहिक नाम है। मानव प्राचीन काल से ही पौधों व जीवों की प्रजनन क्रियाओं में ह्स्तक्षेप करके उनमें नस्लों को विकसित करता आ रहा है (जिसमें लम्बा समय लगता है) लेकिन इसके विपरीत जनुकीय अभियांत्रिकी में सीधा आण्विक स्तर पर रासायनिक और अन्य जैवप्रौद्योगिक विधियों से ही जीवों का जीनोम बदला जाता है।
(a) genetic engineering
Answer: The collective name for the techniques and methods of modifying an organism’s genome by interfering with it – and the efforts to develop and study them. Humans have been developing species since ancient times by interfering in the reproductive processes of plants and animals (which takes a long time) but in contrast, genetic engineering directly changes the genome of organisms at the molecular level by chemical and other biotechnological methods. goes.

(b) अनुवांशिकी रूपांतरित जीव -:
Answer -: किसी भी प्रकार के जीवधारी (जीवाणु, पादप, कवक या जंतु) जिनके जीनों को कुछ फेरबदल कर परिवर्तित कर दिया गया हो, आनुवंशिकता : रूपान्तरित जीव कहलाते है। अगर इनमे कोई विजातीय जीन समाविष्ट कर दिया गया हो तब ऐसे जी. एम. ओ. परजीवी जीव कहलाते है अर्थात पारजीवी जीव भी एक प्रकार के जेनेटिकली मोडिफाइड ऑर्गेनिज्म है।
* आनुवंशिकतः रूपान्तरित पौधो के अनुप्रयोग
(i) पौधो में पीड़क प्रतिरोधकता का विकास, जिससे रासायनिक पीड़कनाशियों पर निर्भरता काम होती है जैसे बीटी कपास, बीटी मक्का आदि |
(ii) बेहतर गुणवत्ता बढ़ा पोषक मान, जैसे विटामिन A से समृद्ध चावल ।
(iii) मृदा से खनिजों के दक्षतापूर्ण अवशोषण की क्षमता।
(iv) प्रतिकूल परिस्थितियों (सूखा, लवणता, अधिक ताप) सहने की क्षमता।
(b) technology modified organisms
Answer -: Any type of organism (bacterium, plant, fungus or animal) whose genes have been changed by some modification, heredity: Modified organisms are called. If a heterozygous gene has been introduced into them, then such G. M. O. Parasitic organisms are called i.e. parasitic organisms are also a type of genetically modified organism.
* Applications of genetically modified plants
(i) Development of pest resistance in plants, thereby reducing dependence on chemical pesticides like Bt cotton, Bt maize etc.
(ii) Better quality increased nutritive value, such as rice enriched with Vitamin A.
(iii) Ability for efficient absorption of minerals from the soil.
(iv) Ability to tolerate adverse conditions (drought, salinity, high temperature).

26-:
(a) जैविक उर्वरक के रूप में सूक्ष्मजीव
Answer -: वास्तव में जैव उर्वरक विशेष सूक्ष्मजीवों एवं किसी नमी धारक पदार्थ के मिश्रण हैं। विशेष सूक्ष्म जीवों की निर्धारित मात्रा को किसी नमी धारक धूलीय पदार्थ (चारकोल, लिग्नाइट आदि) में मिलाकर जैव उर्वरक तैयार किये जाते हैं। यह प्रायः ‘कल्चर’ के नाम से बाजार में उपलब्ध है। वास्तव में जैव उर्वरक एक प्राकृतिक उत्पाद है।
(a) Microbes as biofertilizers
Answer -: In fact, organic fertilizers are a mixture of special microorganisms and any moisture holding substance. Biofertilizers are prepared by mixing prescribed quantity of specific micro-organisms in any moisture holding dusty material (charcoal, lignite etc.). It is often available in the market under the name of ‘culture’. In fact, organic fertilizer is a natural product.

(b) अपरा निर्माण तथा गर्भ पोषण
* अपरा निर्माण-: अपरा गर्भनाल के द्वारा भ्रूण से जुड़ी रहती है। अपरा भी उन ही शुक्राणु और डिम्ब कोशिकाओं से निर्मित होती है जिनसे भ्रूण का निर्माण होता है और दो घटकों क्रमश: भ्रूण भाग और मातृ भाग के साथ एक फेटोमेटरनल अंग के रूप में कार्य करती है।
* गर्भ पोषण -: गर्भनाल ही बच्चे के विकास को प्रेरित करती है. इसी की वजह से बच्चा मां के गर्भ में जीवित रहता है. यह सुरक्षा के साथ-साथ पोषण देने का भी काम करती है. यह बच्चे को कई तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखने का काम करती है.
(b) placenta formation and foetus nutrition
* Placental formation-: The placenta remains attached to the fetus through the umbilical cord. The placenta is also formed from the same sperm and ovum cells from which the embryo is formed and serves as a fetomaternal organ with two components, the embryonic part and the maternal part, respectively.
* foetus nutrition -: The umbilical cord itself stimulates the development of the child. Because of this, the child survives in the mother’s womb. Along with protection, it also works to provide nourishment. It works to keep the child safe from many types of infections.

स्व स्थाने संरक्षण क्या है?

जैव-विविधता को निम्नलिखित दो प्रकार से संरक्षित किया जा सकता है <br> स्वस्थाने संरक्षण (In situ conservation) ऐसा संरक्षण जिसमें जैव-विविधता का प्राकृतिक आवासों, जैसे-वनों, चरागाहों तथा मैदानों में ही संरक्षण किया जाता हैं, स्व-स्थाने संरक्षण कहलाता है।

संरक्षण की परिभाषा क्या है?

संरक्षण, संसाधनों के उपयोग, आवंटन और संरक्षण की एक नीति है। इसका प्राथमिक उद्देश्य प्राकृतिक जगत के स्वास्थ्य को बनाए रखना है: जिसमें मत्स्य, पर्यावास और जैव विविधता शामिल है। इसका द्वितीय उद्देश्य पदार्थ और ऊर्जा का संरक्षण है, जिसकी प्राकृतिक जगत को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका है।

इन सीटू संरक्षण का उदाहरण क्या है?

इन-सीटू संरक्षण का एक उदाहरण आरक्षित या सुरक्षित क्षेत्रों का गठन करना है। एक्स-सीटू संरक्षण की कोशिश का उदाहरण एक जर्मप्लाज्म बैंक या बीज बैंक की स्थापना करना है। संरक्षण योजना की दृष्टि से इन-सीटू संरक्षण प्रयासों को बेहतर माना जाता है। परन्तु कई बार इस प्रकार का संरक्षण कार्य किया जाना संभव नहीं होता है।

संरक्षण कितने प्रकार के होते हैं?

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा निर्दिष्ट शब्द के अर्थ में भारत में निम्नलिखित प्रकार के संरक्षित क्षेत्र हैं:.
राष्ट्रीय उद्यान.
अभयारण्य.
संरक्षित जैवमंडल.
आरक्षित और संरक्षित वन.
संरक्षण भंडार और सामुदायिक भंडार.
भारत के निजी संरक्षित क्षेत्र.
संरक्षण क्षेत्र.