ओलंपिक में भारत कितने नंबर पर है? - olampik mein bhaarat kitane nambar par hai?

टोक्यो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को लेकर चीनी मीडिया में भी काफी चर्चा है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक लेख छापा है, जिसमें तंज किया गया है. शिन्हुआ के लेख की पहली ही लाइन है- दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत का टोक्यो ओलंपिक में अभियान महज एक स्वर्ण पदक के साथ खत्म हो गया. भारत को भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल दिलाया है. शिन्हुआ ने लिखा है कि एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक के साथ भारत मेडल जीतने वाले 93 देशों की रैंकिंग में 48वें नंबर पर है.

Show

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Tokyo Olympics 2020 Medal Tally: टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए बेहद खास रहा, जहां भारत ने मेडल जीतने के अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया है.

ओलंपिक में भारत कितने नंबर पर है? - olampik mein bhaarat kitane nambar par hai?

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा. (PC- Twitter)

Tokyo Olympics 2020 Medal Tally: टोक्यो ओलंपिक का 8 अगस्त को समापन हो चुका है. इस बार अमेरिका (United States of America) शीर्ष पर काबिज रहा, जबकि चाइना (People’s Republic of China) ने दूसरा और मेजबान जापान (Japan) ने तीसरा पायदान हासिल किया. वहीं भारत (India) 48वें स्थान पर रहा. टोक्यो में कुल 63 देशों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जिसमें एक नाम भारत का भी है.

इस ओलंपिक यूएस ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज समेत कुल 113 मेडल अपने नाम किए, जबकि चाइना ने 28 स्वर्ण, 32 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 88 पदक हासिल किए. वहीं जापान के खाते में 58 मेडल आए, जिसमें 27 गोल्ड, 14 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज हैं.

टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए बेहद खास रहा, जहां भारत ने मेडल जीतने के अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया है. टोक्यो में भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के साथ कुल 7 मेडल जीते. इससे पहले देश को 2012 लंदन ओलंपिक में 6 पदक (2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) हाथ लगे थे.

बता दें कि टोक्यो में भारत को भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं शटलर पीवी सिंधु, रेसलर बजरंग पूनिया. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते.

टोक्यो में भारत को पहली बार ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड में मेडल हाथ लगा. एथलीट नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को भाला फेंक में 87.58 मीटर का थ्रो कर ‘स्वर्ण पदक’ अपने नाम किया. इसी के साथ नीरज ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड में पदक लाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बने, जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता.

बता दें कि भारत के अलावा टोक्यो ओलंपिक खेलों में कुल 205 देशों ने हिस्सा लिया. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने इन खेलों के लिए अपने 630 खिलाड़ियों को वहां भेजा था. इस लिहाज से अमेरिका ओलंपिक 2020 में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भेजने वाला देश था.

India in Tokyo Olympics, india medal tally, Tokyo 2020 Medal Tally, Tokyo Olympic, Tokyo Olympics 2020.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत का अभियान 23 जुलाई को शुरू हुआ जब दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने महिला तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया।

8 अगस्त तक भारत 18 विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेगा। जापान में हो रहे टोक्यो 2020 (Tokyo 2020) ओलंपिक के लिए इस बार भारत से 125 एथलीटों की टीम गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा भारतीय ओलंपिक दल है।

टोक्यो ओलंपिक के अगले दौर में पहुंचने, एलिमिनेशन दौर के नतीजे, जीते गए पदक सहित भारत के अन्य परिणाम और स्कोर की पूरी सूची देखिए।

ये रिजल्ट्स और स्कोर प्रतिदिन अपडेट हो रहे हैं।

टोक्यो 2020 एथलेटिक्स: भारत का प्रदर्शन

7 अगस्त

मेंस जेवलिन थ्रो: Neeraj Chopra ने जीता स्वर्ण पदक, Shivpal Singh फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूके।

वूमेंस जेवलिन थ्रो: Annu Rani क्वालिफाइंग दौर से हुईं बाहर।

मेंस 4x400 मीटर रिले: Muhammed Anas, Noah Nirmal Tom, Arokia Rajiv, और Amoj Jacob (एशियन रिकॉर्ड बनाया) अपने हीट से हुए बाहर। 

** 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले**: Muhammed Anas, Revathi Veeramani, Subha Venkatesan और Arokia Rajiv अपने हीट से हुए बाहर।

वूमेंस 200 मीटर: Dutee Chand पहले राउंड से हुईं बाहर।

वूमेंस 100 मीटर: Dutee Chand पहले राउंड से हुईं बाहर।

मेंस शॉट-पुट :Tajinderpal Singh Toor क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर।

मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज़: Avinash Sable अपने हीट से हुए बाहर

मेंस 400 मीटर हर्डल: MP Jabir अपने हीट से हुए बाहर।

वूमेंस डिस्कस थ्रो: Kamalpreet Kaur छठे स्थान पर रहीं, Seema Punia क्वालीफाइंग दौर से हुईं बाहर।

20 किमी रेस वॉक मेंस: Sandeep Kumar 23वे स्थान पर रहे, जबकि Rahul Rohilla 47वें और KT Irfan 51वें स्थान पर रहे। 

20 किमी रेस वॉक वूमेंस: Priyanka Goswami 17वें और Bhawna Jat 32वें स्थान पर रहीं। 

50 किमी रेस वॉक: Gurpreet Singh रेस पूरी नहीं कर पाए

7 अगस्त

मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल: Neeraj Chopra (87.58मीटर) ने जीता स्वर्ण पदक।

6 अगस्त

मेंस 4x400 मीटर रिले हीट: Muhammed Anas, Noah Nirmal Tom, Arokia Rajiv, Amoj Jacob ने 3:00.25 सेकेंड (एशियन रिकॉर्ड) का समय निकालकर चौथे स्थान पर रही और फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई।

50 कीमी रेस वॉक मेंस फाइनल: Gurpreet Singh रेस को पूरी नहीं कर पाए।

20 किमी रेस वॉक वूमेंस फाइनल: Priyanka Goswami 1:32:36 सेकेंड के साथ 17वें और Bhawna Jat 1:37:38 सेकेंड के साथ 32वें स्थान पर रहीं।

5 अगस्त

20 किमी रेस वॉक मेंस फाइनल: संदीप कुमार (1:25:07s) – 23वें स्थान, Rahul Rohilla (1:32:06s) – 47वें स्थान, KT Irfan (1:34:41s) – 51वें स्थान पर रहे।

4 अगस्त

मेंस जेवलिन थ्रो क्वालीफाइंग: Neeraj Chopra 86.65 मीटर के थ्रो के साथ ग्रुप A में पहले और ओवरऑल भी शीर्ष पर रहकर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई। दूसरी ओर Shivpal Singh ने क्वालीफाइंग ग्रुप B में 76.40 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ट थ्रो के साथ 12वां और ओवरऑल 27वां स्थान हासिल किया। वो फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए।

3 अगस्त

वूमेंस जेवलिन थ्रो क्वालीफाइंग: Annu Rani 54.04 मीटर के साथ अपने ग्रुप A में 14वें और ओवरऑल 29वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाइनल नहीं कर पाईं।

मेंस शॉटपुट क्वालीफाइंग: Tajinderpal Singh Toor 19.99 मीटर के थ्रो के साथ अपने ग्रुप A में 13वें और ओवरऑल 24वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

2 अगस्त

वूमेंस 200 मीटर राउंड 1 हीट: Dutee Chand 23.85 सेकेंड के साथ अपने हीट में 7वें स्थान पर रहीं और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। वो ओवरऑल रैंकिग में 38वें स्थान पर रहीं।

वूमेंस डिस्कस थ्रो फाइनल: Kamalpreet Kaur 63.70 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ 5वें स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं।

31 जुलाई

वूमेंस डिस्कस थ्रो क्वालीफाइंग: Kamalpreet Kaur ने 64 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ (64 मीटर सीधा फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन मार्क है) फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। Seema Punia अपने सर्वश्रेष्ठ 60.57 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं।

मेंस लॉन्ग जंप क्वालीफिकेशन: Murali Sreeshankar अपने सर्वश्रेष्ठ जप 7.69 मीटर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए और टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए।

30 जुलाई

वूमेंस 100 मीटर राउंड 1 हीट: Dutee Chand अपने हीट में 11.54 सेकेंड का समय निकालकर 7वें स्थान पर रहीं और ओवरऑल वो 45वें स्थान पर रहीं, इस वजह से वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।

मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 हीट: Avinash Sable अपने हीट में सातवें स्थान पर रहे और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 8:18.12 सेकेंड का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। Sable ओवरऑल 13वें स्थान पर रहे।

मेंस 400 मीटर हर्डल्स राउंड 1 हीट: MP Jabir अपने हीट में 50.77 सेकेंड के साथ 7वें और ओवरऑल 33वें स्थान पर रहे और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

4x400 मीटर मिक्स्ड रिले राउंड 1 हीट: Muhammed Anas, Revathi Veeramani, Subha Venkatesan और Arokia Rajiv अपने हीट में आखिरी स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। वो 3:19.93 सेकेंड का समय निकालकर ओवरऑल अंतिम स्थान पर रहे।

टोक्यो 2020 कुश्ती: भारत का प्रदर्शन

मेंस 65 किग्रा: Bajrang Punia ने जीता कांस्य पदक

मेंस 57 किग्रा: Ravi Kumar Dahiya ने जीता रजत पदक

मेंस 86 किग्रा: Deepak Punia कांस्य पदक मैच में हारे

वूमेंस 53 किग्रा: Vinesh Phogat को क्वार्टर-फाइनल में मिली हार

वूमेंस 57 किग्रा: Anshu Malik रेपेचेज राउंड में हारीं

वूमेंस 50 किग्रा: Seema Bisla राउंड ऑफ 16 में हारीं

वूमेंस 62 किग्रा: Sonam Malik राउंड ऑफ 16 में हारीं

7 अगस्त

मेंस 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती कांस्य पदक मैच: Bajrang Punia ने कजाकिस्तान के Daulet Niyazbekov को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। 

6 अगस्त

मेंस 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती राउंड ऑफ 16: Bajrang Punia ने किर्गिस्तान के Ernazar Akmataliev को 3-3 (हाईएस्ट स्कोरिंग मूव) से हराकर क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई।

मेंस 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती क्वार्टर-फाइनल: Bajrang Punia ने इरान के Morteza Ghiasi को बाई फॉल से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मेंस 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती सेमीफाइनल: Bajrang Punia को अज़कबैजान के Haji Aliyev ने 12-5 हराया, कास्य पदक की उम्मीद बरकरार।

वूमेंस 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती राउंड ऑफ 16: Sima Bisla को ट्युनिशिया की Sarra Hamdi ने 3-1 से हराया, टोक्यो ओलंपिक का सफर हुए समाप्त।

5 अगस्त

मेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग गोल्ड मेडल मैच: आरओसी के ज़ौर उगुएव से रवि कुमार दहिया हार गए (7-4) (सिल्वर मेडल जीता)

मेंस 86 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग ब्रॉन्ज़ मेडल मैच: सैन मैरिनो के माइल्स अमीन से दीपक पुनिया हार गए (4-2) (मेडल जीतने से चूक गए)

वूमेंस 53 किग्रा रेसलिंग राउंड ऑफ 16: विनेश फोगाट ने स्वीडन की सोफिया मैटसन को हराया (7-1) (क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई)

वूमेंस 53 किग्रा रेसलिंग क्वार्टर-फाइनल: बेलारूस की वनेसा कलाडजिनस्काया से विनेश फोगाट हार गईं (रेपचेज राउंड में जगह बनाने में असफल रहीं)

वूमेंस 57 किग्रा रेसलिंग रेपचेज: आरओसी की वालेरिया कोब्लोवा से अंशु मलिक हार गईं (5-1) (प्रतियोगिता से बाहर हो गईं)

4 अगस्त

मेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16: Ravi Kumar Dahiya ने कोलंबिया के Oscar Tigreros (13-2) को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर क्वार्टर-फाइनल में किया प्रवेश।

मेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16: Ravi Kumar Dahiya ने बुल्गारिया के Georgi Vangelov (14-4) को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश।

मेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16: Ravi Kumar Dahiya ने कज़ाकिस्तान के Nurislam Sanayev को फॉल से हराकर फाइनल में किया प्रवेश।

वूमेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16: Anshu Malik को बेलारुस की Iryna Kurachkina ने 8-2 से हराया। रेपेचेज राउंड के माध्यम से पदक जीतने की उम्मीद बरकरार।

मेंस 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती राउंड ऑफ 16: Deepak Punia ने नाइजीरिया के Ekerekeme Agiomor (12-1) को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

मेंस 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती क्वार्टरफाइनल: Deepak Punia ने चीन के Lin Zushen (6-3) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मेंस 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती सेमीफाइनल: Deepak Punia को USA के Daniel Taylor (10-0) ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। कांस्य पदक जीतने की उम्मीद बरकरार।

3 अगस्त

वूमेंस 62 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती राउंड ऑफ 32: Sonam Malik को Mongolia की Khürelkhüügiin Bolortuyaa से 2-2 से मिली हार (आखिरी अंक हासिल करने वाले नियम के आधार पर) टोक्यो ओलंपिक से हुईं बाहर

टोक्यो 2020 हॉकी: भारत का प्रदर्शन

मेंस हॉकी टूर्नामेंट: भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक।

वूमेंस हॉकी टूर्नामेंट: भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही।

6 अगस्त

महिला हॉकी ब्रांन्ज़ मेडल मैच: भारतीय टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने 4-3 से हराया। टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम।

5 अगस्त

मेंस हॉकी ब्रॉन्ज़ मेडल मैच: भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया (बॉन्ज़ मेडल जीता)

4 अगस्त

महिला हॉकी सेमीफाइनल: भारतीय टीम को अर्जेंटीना ने 1-2 से हराया, कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से होगा मुक़ाबला।

3 अगस्त

मेंस हॉकी सेमीफाइनल: भारतीय टीम को बेल्जियम ने 5-2 से हराया। कांस्य पदक जीतने की उम्मीद बरकरार

2 अगस्त

वूमेंस हॉकी क्वार्टरफाइनल: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

1 अगस्त

मेंस हॉकी क्वार्टर फाइनल: भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

31 जुलाई

वूमेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया। इस मैच में Vandana Kataria ने हैट्रिक गोल किया।

30 जुलाई

मेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम जापान: टोक्यो 2020 के अपने अंतिम पूल मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान जापान को 5-3 से हराकर अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला क्वार्टरफाइनल में 1 अगस्त को होगा।

वूमेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम आयरलैंड: भारतीय महिला हॉकी टीम ने वूमेंस हॉकी पूल A के अपने चौथे मैच में आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया। मैच का एक मात्र गोल Navneet Kaur ने किया। इस जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम की क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार है।

29 जुलाई

मेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम अर्जेंटीना: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने पूल A के चौथे मैच में मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो 2020 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। Varun Kumar, Vivek Sagar Prasad और Harmanpreet Singh ने भारत के लिए एक-एक गोल किया।

28, जुलाई

वूमेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन: भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने पूल A के तीसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए एक मात्र गोल Sharmila Devi ने किया।

27 जुलाई

मेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम स्पेन: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल A के अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हराया। भारत की ओर से Rupinder Pal Singh ने दो गोल किए, जबकि Simranjeet Singh ने एक शानदार फिल्ड गोल किया। इस जीत के बाद भारतीय टीम पूल A में दो जीत और एक हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है।

26 जुलाई

वूमेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम जर्मनी: भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो 2020 के अपने दूसरे मैच में जर्मनी के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

25 जुलाई

मेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पूल A के अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-7 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए एकमात्र गोल Dilpreet Singh ने किया। इस हार के बाद ग्रुप में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर आ गई है। क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम चौथा स्थान पर फिनिश करना होगा।

24 जुलाई

मेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने टोक्यो ओलंपिक अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। भारत ने कीवी टीम को 3-2 से रोमांचक मुक़ाबले में हराया। भारत के लिए Harmanpreet Singh ने दो गोल किए जबकि Rupinder Pal Singh ने एक गोल दागा।

वूमेंस हॉकी पूल A, भारत बनाम नीदरलैंड: भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो 2020 में अपने पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 5-1 से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान Rani Rampal ने भारत के लिए एकमात्र गोल किया।

टोक्यो 2020 बैडमिंटन: भारत का प्रदर्शन

वूमेंस सिंगल्स: PV Sindhu ने जीता कांस्य पदकl

मेंस सिंगल्स: B Sai Praneeth ग्रुप स्टेज में हारकर हुए बाहर

मेंस डबल्स: Satwiksairaj Rankireddy और Chirag Shetty ग्रुप स्टेज में हारकर हुए बाहर

1 अगस्त

वूमेंस सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच: PV Sindhu ने चीन की He Bing jiao को 21-13, 21-15 से हराकर कास्य पदक जीता।

31 जुलाई

वूमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल: PV Sindhu को चीनी चाइपे की Tai Tzu-Ying ने सीधे गेम में हराया। इस हार के बाद अब Sindhu को कांस्य पदक के लिए मुक़ाबला करना होगा।

30 जुलाई

वूमेंस सिंगल्स क्वार्टरफाइनल: PV Sindhu ने जापान की Akane Yamaguchi को 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

29 जुलाई

वूमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 16: भारत की PV Sindhu ने डेनमार्क की Mia Blichfeldt को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

28, जुलाई

वूमेंस सिंगल्स ग्रुप J मैच 2: भारत की बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने अपने ग्रुप J के अंतिम मैच में दुनिया की 34वें नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी हांगकांग की Cheung Ngan Yi को 21-9, 21-16 से हराया।

मेंस सिंगल्स ग्रुप D मैच 2: भारत के B Sai Praneeth अपने ग्रुप के अंतिम मैच में नीदरलैंड्स के Mark Caljouw से 21-14, 21-14 से हार गए। इस तरह उनका टोक्यो 2020 ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया।

27 जुलाई

मेंस डबल्स ग्रुप A मैच 3: भारत के Satwiksairaj Rankireddy और Chirag Shetty ने ब्रिटेन के Ben Lane और Sean Vendy की जोड़ी को हरा दिया। इसके बावजूद वो क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने भी इंडोनेशियाई और चीनी ताइपे जोड़ियों के समान 2 अंक हासिल किए थे। लेकिन गेम जीतने के अंतर के मामले में भारतीय जोड़ी पीछे रह गई। ग्रुप से शीर्ष दो जोड़ी ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

26 जुलाई

मेंस डबल्स ग्रुप A मैच: भारत के Satwiksairaj Rankireddy और Chirag Shetty की जोड़ी को टोक्यो ओलंपिक के अपने दूसरे ग्रुप चरण मैच में इंडोनेशिया के Marcus Gideon और Kevin Sukamuljo से 21-13, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।

25 जुलाई

वूमेंस सिंगल्स ग्रुप J मैच 1: भारतीय शटलर PV Sindhu ने टोक्यो 2020 में अपने पहले मैच में इज़राइल की Ksenia Polikarpova को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया।

24 जुलाई

मेंस सिंगल्स ग्रुप D मैच 1: भारत के B Sai Praneeth को इज़राइल के Misha Zilberman के खिलाफ 21-17, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा।

मेंस डबल्स ग्रुप A मैच 1: Chirag Shetty और Satwiksairaj Rankireddy की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपने पहले ग्रुप A मैच में Lee Yang और Wang Chi-lin की चीनी ताइपे जोड़ी को 21-16, 16-21, 27-25 से हराया।

टोक्यो 2020 मुक्केबाज़ी: भारत का प्रदर्शन

वूमेंस 69 किग्रा: Lovlina Borgohain ने जीता कांस्य पदक

वूमेंस 75 किग्रा: Pooja Rani क्वार्टरफाइनल में हारकर हुईं बाहर

वूमेंस 60 किग्रा: Simranjit Kaur राउंड ऑफ 16 में हारकर हुईं बाहर

वूमेंस 51 किग्रा: Mary Kom राउंड ऑफ 16 में हारकर हुईं बाहर

मेंस +91 किग्रा: Satish Kumar क्वार्टरफाइनल में हारकर हुए बाहर

मेंस 69 किग्रा: Vikas Krishan राउंड ऑफ 32 में हारकर हुए बाहर

मेंस 52 किग्रा: Amit Panghal राउंड ऑफ 16 में हारकर हुए बाहर

मेंस 75 किग्रा: Ashish Kumar राउंड ऑफ 32 में हारकर हुए बाहर

4 अगस्त

वूमेंस 69 किग्रा सेमीफाइनल: Lovlina Borgohain को तुर्की की Busenaz Surmeneli ने 5-0 से हराया। भारतीय मुक्केबाज़ को मिला कांस्य।

1 अगस्त

मेंस +91 किग्रा क्वार्टर-फाइनल: Satish Kumar को उज़्बेकिस्तान के मुक्केबाज़ Bakhokdir Jalolov ने 5-0 हराया। Satish को सफर समाप्त।

31 जुलाई

वूमेंस 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल: Pooja Rani को मिडिलवेट क्वार्टरफाइनल में चीन की LI Qian ने एकतरफा मुक़ाबले में 5-0 के स्प्लिट डिसिजन से हरा दिया। इस हार के बाद Pooja का टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया।

मेंस 52 किग्रा राउंड ऑफ 16: Amit Panghal को कोलंबिया के Yuberjen Martinez ने 4-1से हराया। Panghal का टोक्यो 2020 का सफर समाप्त।

30 जुलाई

वूमेंस 69kg क्वार्टरफाइनल: टोक्यो 2020 की महिला मुक्केबाजी के वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के क्वार्टर-फाइनल में भारतीय मुक्केबाज Lovlina Borgohain ने चीनी ताइपे की CHEN Nien-Chin को हरा दिया। उन्होंने 4-1 के स्प्लिट डिसिजन से मुकाबला अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई और भारत के लिए कांस्य पदक सुनिश्चित किया। Lovlina का सामना सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त तुर्की की मुक्केबाज Busenaz Surmeneli से 4 अगस्त को होगा।

वूमेंस 69kg क्वार्टरफाइनल: राउंड ऑफ 16 मुकाबले में Simranjeet Kour को थाईलैंड की Sudaporn Seesondee के खिलाफ तीनों दौर में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। वो 5-0 से हारकर टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों से बाहर हो गई हैं।

29 जुलाई

मेंस +91kg राउंड ऑफ 16: भारत के सतीश कुमार ने जमैका के Ricardo Brown को 4:1 के स्प्लिट डिसीजन से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

वूमेंस 51kg राउंड ऑफ 16: भारत की दिग्गज मुक्केबाज़ MC Mary Kom को टोक्यो 2020 के अपने दूसरे मुक़ाबले में कोलंबिया की Valencia Victoria से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ Mary Kom का ओलंपिक सफर समाप्त हो गया।

28, जुलाई

वूमेंस 75 किग्रा राउंड ऑफ 16: Pooja Rani ने टोक्यो 2020 के अपने पहले मुक़ाबले में अल्जीरिया की Ichrak Chaib को 5-0 से हराया। इस जीत के बाद वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं हैं।

27, जुलाई

वूमेंस 69 किग्रा राउंड ऑफ 16: भारतीय मुक्केबाज़ Lovlina Borgohain ने टोक्यो ओलंपिक अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उन्होंने जर्मनी की Nadine Apetz को 3-2 से हराया।

26 जुलाई

पुरुषों का 75 किग्रा राउंड ऑफ 32: भारत के Ashish Kumar चीनी मुक्केबाज Erbieke Tuoheta से 5-0 से हार गए।

25 जुलाई

महिलाओं का 51 किग्रा राउंड ऑफ 32: Mary Kom ने अपने टोक्यो ओलंपिक अभियान की शुरुआत डोमिनिकन रिपब्लिक की Miguelina Hernandez Garcia पर 4-1 से आसान जीत के साथ की।

मेंस 63 किग्रा में राउंड ऑफ 32: भारतीय मुक्केबाज़ Manish Kaushik को अपने पहले ही मैच में ब्रिटेन के Luke McCormack से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा।

24 जुलाई

मेंस के 69 किग्रा में पहला राउंड: भारत के विकास कृष्ण पहली बाउट में जापान के सेवोंरेट्स ओकाज़ावा से 5-0 से हारकर टोक्यो 2020 से बाहर हो गए।

टोक्यो 2020 निशानेबाज़ी: भारत का प्रदर्शन

10 मीटर एयर पिस्टल मेंस: Saurabh Chaudhary - फाइनल में 7वें स्थान पर रहे, Abhishek Verma क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेंस: Manu Bhaker क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर, Yashaswini Singh Deswal क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर

10 मीटर एयर राइफल मेंस: Deepak Kumar क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर, Divyansh Singh Panwar क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर

10 मीटर एयर राइपल वूमेंस: Elavenil Valarivan क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर, Apurvi Chandela क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर

25 मीटर पिस्टल वूमेंस: Manu Bhaker क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर, Rahi Sarnobat क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर

स्कीट मेंस: Angad Vir Singh Bajwa क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर, Mairaj Ahmad Khan क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर

50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मेंस: Aishwary Pratap Singh Tomar क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर, Sanjeev Rajputक्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर

50 मीटर राइफल 3 पोजिशन वूमेंस: Anjum Moudgil क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर, Tejaswini Sawant क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर

10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम: Saurabh Chaudhary और Manu Bhaker finished क्वालीफाइंग स्टेज 2 में 7वें स्थान पर रहे (मेडल की दौड़ से बाहर हुए), Abhishek Verma और Yashaswini Singh Deswal क्वालीफाइंग स्टेज 2 से बाहर हुए

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम: Elavenil Valarivan और Divyansh Singh Panwar क्वालीफाइंग राउंड स्टेज 1 से हुए बाहर, Anjum Moudgil और Deepak Kumar क्वालीफाइंग राउंड स्टेज 1 से हुए बाहर

2 अगस्त

50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मेंस क्वालीफाइंग: Aishwary Pratap Singh Tomar अंकों के साथ 21वें और Sanjeev Rajput 1157 अंकों के साथ 32 स्थान पर रहे और मेडल की दौड़ से बाहर हो गए। )

31 जुलाई

50 मीटर राइफल 3 पोजिशन वूमेंस क्वालीफाइंग: Anjum Moudgil - 1167 के स्कोर के साथ 15वें और Tejaswini Sawant - 1154 के स्कोर के साथ 33वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

30 जुलाई

25 मीटर पिस्टल वूमेंस क्वालीफाइंग: Manu Bhaker 582 अंकों के साथ 15वें और Rahi Sarnobat 573 अंकों के साथ 32वें स्थान पर रहीं। इसके साथ ही दोनों पिस्टल निशानेबाज़ों का टोक्यो ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया।

27 जुलाई

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालीफाइंग स्टेज 1: Saurabh Chaudhary और Manu Bhaker की भारतीय जोड़ी ने क्वालीफायर स्टेज 1 में 582 के कुल स्कोर के साथ स्टेज 2 के लिए क्वालीफाई किया। एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में भारत की Abhishek Verma और Yashaswini Singh Deswal की एक अन्य जोड़ी पहले स्टेज में 564 के कुल स्कोर के साथ 17वें स्थान पर रही और प्रतियोगिता से बाहर हो गई। शीर्ष 8 टीमों ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया।

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालीफाइंग स्टेज 2: Saurabh Chaudhary और Manu Bhaker स्टेज 2 क्वालीफायर में 380 के कुल स्कोर के साथ 7 वें स्थान पर रहने के बाद पदक राउंड में जगह बनाने में असफल रहे। शीर्ष चार जोड़ियों ने पदक राउंड में हिस्सा लिया।

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफाइंग स्टेज 1: Elavenil Valarivan और Divyansh Singh Panwar 626.5 के स्कोर के साथ 29 टीमों में से 12 वें स्थान पर रहे, जबकि Anjum Moudgil और Deepak Kumar की दूसरी भारतीय जोड़ी 623.8 के साथ 18 वें स्थान पर रही। दोनों ही जोड़ी दूसरे स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

26 जुलाई

मेंस स्कीट क्वालीफिकेशन राउंड दूसरा दिन: भारत के निशानेबाज Angad Vir Singh Bajwa और Mairaj Ahmad Khan टोक्यो ओलंपिक में पुरुष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। Angad जहां पांच राउंड के बाद 120 के कुल स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहे, वहीं Mairaj Ahmad 117 के कुल स्कोर के साथ 25वें स्थान पर रहे।

25 जुलाई

10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफाइंग राउंड: भारतीय निशानेबाज Manu Bhakar (575-14x) और Yashaswini Singh Deswal (574-11x) क्वालीफायर में क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर रहने के बाद फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। शीर्ष आठ निशानेबाज़ों ने फाइनल राउंड के लिए जगह बनाई।

10 मीटर एयर राइफल पुरुषों का क्वालीफाइंग राउंड: भारत के Deepka Kumar और Divyansh Singh Panwar टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह नहीं बना सके। क्वालीफाइंग दौर में Deepak 26वें स्थान पर रहे जबकि Divyansh 32वें स्थान पर रहे।

मेंस स्कीट क्वालीफिकेशन राउंड: टोक्यो में पुरुषों की स्कीट शूटिंग स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज Angad Vir Singh Bajwa और Mairaj Ahmad Khan क्वालीफाइंग राउंड के पहले दिन क्रमशः 10वें और 25वें स्थान पर रहे।

24 जुलाई

10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफाइंग राउंड: भारतीय निशानेबाज Elavenil Valarivan और Apurvi Chandela महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। Valarivan 626.5 के स्कोर के साथ 16वें जबकि Chandela 621.9 के स्कोर के साथ 36वें स्थान पर रहीं।

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुषों का क्वालीफाइंग राउंड: भारतीय निशानेबाज Saurabh Chaudhary 586 अंकों के साथ क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर पहुंचकर फाइनल में पहुंचे। हमवतन Abhishek Verma ने कुल 575 का स्कोर हासिल किया और वो 17वें स्थान पर रहने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना सके।

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल: फाइनल में Saurabh Chaudhary 137.4 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे।

टोक्यो 2020 टेबल टेनिस: भारत का प्रदर्शन

मेंस सिंगल्स: Achanta Sharath Kamal तीसरे दौर में हारकर हुए बाहर; Sathiyan Gnanasekaran दूसरे दौर में हारकर हुए बाहर।

वूमेंस सिंगल्स: Manika Batra तीसरे दौर में हारकर हुईं बाहर, Sutirtha Mukherjee दूसरे दौर में हारकर हुईं बाहर।

मिक्स्ड डबल्स: Manika Batra और Achanta Sharath पहले राउंड में हारकर हुए बाहर

27 जुलाई

मेंस सिंगल्स तीसरा दौर: भारत के Sharath Kamal टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के सिंगल्स के तीसरे दौर में तीन बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के Ma Long से पांच गेम तक चले मुक़ाबले में 11-7, 8-11, 13-11, 11-4, 11-4 से हार गए। इस हार के बाद भारत के टेबल टेनिस में पदक जीतने की उम्मीद भी समाप्त हो गई।

26 जुलाई

मेंस सिंगल्स दूसरा दौर: भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी Sharath Kamal ने जीत के साथ टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की शुरूआत की है। अपने पहले मैच में उन्होंने पुर्तगाल के Tiago Apolonia को 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

वूमेंस सिंगल्स तीसरा राउंड: Manika Batra का Tokyo Olympics का अभियान तीसरे दौर में हार के बाद समाप्त हो गया। ऑस्ट्रिया की Sofia Polcanova ने भारतीय खिलाड़ी को 4-0 (11-8, 11-2, 11-5, 11-7) से हराया।

वूमेंस सिंगल्स दूसरा राउंड: Sutirtha Mukherjee का ओलपिंक सफर समाप्त हो गया। पुर्तगाल की दिग्गज खिलाड़ी Fu Yu ने महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में भारतीय युवा खिलाड़ी को 11-3, 11-3, 11-5, 11-5 से हराया।

25 जुलाई

वूमेंस सिंगल्स का दूसरा दौर: भारत की Manika Batra ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यूक्रेन की 20वीं वरीयता प्राप्त Margaryta Pesotska को 4-3 से हराया।

मेंस सिंगल्स का दूसरा दौर: Sathiyan Gnanasekaran टोक्यो ओलंपिक के मेंस सिंगल्स स्पर्धा के दूसरे दौर में हांगकांग के विश्व के 95वें नंबर के Lam Siu Hang से 4-3 से हारकर बाहर हो गए।

24 जुलाई

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16: भारत की Manika Batra और Achanta Sarath Kamal की जोड़ी को चीनी ताइपे की Lin Yun-ju और Cheng I-Ching से 4-0 (11-8, 11-6, 11-5, 11-4) से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय जोड़ी टोक्यो 2020 के मिक्स्ड डबल्स इवेंट से बाहर हो गई।

वूमेंस सिंगल्स का पहला दौर: Manika Batra ने ग्रेट ब्रिटेन की Tin Tin Ho को 4-0 (11-7, 11-6, 12-10, 11-9) से हराया जबकि Sutirtha Mukherjee ने स्वीडन की Linda Bergstrom को 4-3 (5-11, 11-9, 11-13, 9-11, 11-3, 11-9, 11-5) से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

टोक्यो 2020 भारोत्तलन: भारत का प्रदर्शन

वूमेंस 49 kg वेटलिफ्टिंग: Mirabai Chanu ने जीता रजत पदक।

24 जुलाई

वूमेंस 49 किग्रा भारोत्तोलन: भारतीय महिला भारोत्तोलक Saikhom Mirabai Chanu ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीता। उन्होंने कुल 202 किग्रा (स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) का वजन उठाया। जबकि चीन की Hou Zhihui ने 210 किग्रा (94 + 116) का वजन उठाकर गोल्ड जीता और साथ ही ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। इस तरह Mirabai Chanu दूसरे स्थान पर रहीं।

टोक्यो 2020 रोइंग: भारत का प्रदर्शन

लाइटवेट मेन्स डबल स्कल्स: Arjun Lal Jat और Arvind Singh ओवरऑल 11वें स्थान पर रहे।

29 जुलाई

लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स फाइनल B: भारतीय रोवर्स Arjun Lal Jat और Arvind Singh लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स फाइनल B रेस में पांचवा और ओवरऑल 11वां स्थान हासिल किया। ये अब तक किसी भी भारतीय द्वारा ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

28, जुलाई

लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स सेमीफाइनल A/B 2: भारतीय रोवर्स Arjun Lal Jat और Arvind Singh ने सेमीफाइनल में छठा स्थान हासिल किया और पदक राउंड में जगह बनाने से चूक गए। अब वो फाइनल B में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जो 6 से 12 तक की रैंकिंग तय करेगा।

25 जुलाई

लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स रेपचेज: भारतीय रोवर Arjun Lal Jat और Arvind Singh रेपेचेज राउंड में 6:51.36 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

24 जुलाई

लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स: भारतीय रोवर Arjun Lal Jat और Arvind Singh टोक्यो ओलंपिक में लाइटवेट पुरुषों की डबल स्कल्स स्पर्धा के अपने हीट में पांचवें स्थान पर रहे। वे अगले रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे।

टोक्यो 2020 जिमनास्टिक्स: भारत का प्रदर्शन

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स वूमेन: Pranati Nayak क्वालीफाइंग राउंड से हुईं बाहर।

25 जुलाई

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स क्वालीफाइंग राउंड: टोक्यो ओलंपिक में भारत की इकलौती जिमनास्ट Pranati Nayak पांच आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स स्पर्धाओं में से किसी में भी पदक दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं। नायक ने फ्लोर एक्सरसाइज में 10.633 अंक, वॉल्ट में 13.466 अंक, अनइवेन बार में 9.033 अंक और बैलेंस बीम में 9.433 अंक हासिल किए। आलराउंड वर्ग में उन्होंने कुल 42.565 अंक हासिल किए।

टोक्यो 2020 तलवारबाज़ी: भारत का प्रदर्शन

वूमेंस इडिविजुअल साबरे: Bhavani Devi दूसरे राउंड में हारकर हुईं बाहर।

26 जुलाई

वूमेंस इडिविजुअल साबरे: भारतीय फेंसर Bhavani Devi टोक्यो 2020 में महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे स्पर्धा के दूसरे दौर में हार गईं। उन्होंने पहले दौर में ट्यूनीशिया की Nadia Ben Azizi को 15-3 से हराया था, लेकिन राउंड ऑफ 32 में वो दुनिया की नंबर 3 फेंसर फ्रांस की Manon Brunet से 15-7 के अंतर से हार गईं।

टोक्यो 2020 तैराकी: भारत का प्रदर्शन

100 मीटर बैकस्ट्रोक मेंस: Srihari Nataraj क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर।

100 मीटर बैकस्ट्रोक वूमेंस: Maana Patel क्वालीफाइंग राउंड से हुईं बाहर।

200 मीटर बटरफ्लाई मेंस: Sajan Prakash क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर।

100 मीटर बटरफ्लाई मेंस: Sajan Prakash क्वालीफाइंग राउंड से हुए बाहर।29 जुलाई

100 मीटर बटरफ्लाई हीट्स मेंस: भारतीय तैराक Sajan Prakash ने पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट में 55 तैराकों में से 46वें स्थान पर 53.45 सेकंड के समय के साथ अपना टोक्यो अभियान समाप्त किया। शीर्ष 16 तैराक ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।

26 जुलाई

200 मीटर बटरफ्लाई मेंस हीट: भारतीय तैराक Sajan Prakash 1:57.22 सेकंड के समय के साथ हीट में 38 प्रतिभागियों में से 24 वें स्थान पर रहने के बाद टोक्यो ओलंपिक पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। फाइनल के लिए शीर्ष 16 तैराक ही क्वालीफाई करते हैं।

25 जुलाई

100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट मेंस: भारतीय तैराक Srihari Natraj ने पुरुषों की हीट में 54.31 सेकेंड के समय के साथ 40 तैराकों में से 27वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल से चूक गए। शीर्ष 16 तैराक ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट वूमेंस : Maana Patel ने 1:05.20 सेकेंड के समय के साथ 39वां स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

टोक्यो 2020 जूडो: भारत का प्रदर्शन

वूमेंस 48kg: Sushila Devi पहले राउंड से हुईं बाहर।

24 जुलाई

वूमेंस 48 किग्रा राउंड ऑफ 32: भारतीय जुडोका Shushila Devi Likmabam शुरुआती दौर में हंगरी की Eva Csernoviczki से 10-0 से हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं।

टोक्यो 2020 तीरंदाजी: भारत का प्रदर्शन

मेंस इंडिविजुअल: Atanu Das राउंड ऑफ 16 में हारकर हुए बाहर, Pravin Jadhav राउंड ऑफ 32 से तो Tarundeep Rai राउंड ऑफ 32 से हारकर हुए बाहर।

वूमेंस इंडिविजुअल: Deepika Kumari क्वार्टरफाइनल में हारकर टोक्यो ओलंपिक से हुई बाहर।

मेंस टीम: Atanu Das, Pravin Jadhav और Tarundeep Rai क्वार्टरफाइनल में हारकर हुए बाहर।

मिक्स्ड टीम: Pravin Jadhav और Deepika Kumari क्वार्टरफाइनल में हारकर हुए बाहर।

31 जुलाई

मेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16: Atanu Das को जापान के Takaharu Furukawa ने 6-4 हराया। टोक्यो ओलंपिक का सफर हुआ समाप्त।

30 जुलाई

वूमेंस इंडिविजुअल क्वार्टरफाइनल: Deepika Kumari को साउथ कोरिया की An San ने 6-0 से हराया। इस हार के बाद दीपिका का टोक्यो ओलंपिक सफर समाप्त हुआ।

वूमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16: भारत की Deepika Kumari ने महिलाओं के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 स्पर्धा में ROC की Ksenia Perova को शूट-ऑफ में हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

29 जुलाई

मेंस इंडिविजुअल एलिमिनेशन: Atanu Das ने चाइना ताइपे की Yu-Cheng Deng को 6-4 से हराकर राउंड ऑफ 32 में जगह बनाई।

मेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 32: भारतीय तीरंदाज Atanu Das ने पूर्व ओलंपिक चैंपियन साउथ कोरिया के Oh Jin-Hyek को 6-5 से हराकर टोक्यो 2020 ओलंपिक में पुरुषों के इंडिविजुअल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।

28, जुलाई

पुरुषों का इंडिविजुअल एलिमिनेशन राउंड: Pravin Jadhav ने अपने पहले एलिमिनेटर में ROC के Galsan Bazarzhapov को 6-0 से हराया, वहीं Tarundeep Rai ने यूक्रेन के Oleksii Hunbin को 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

पुरुषों का इंडिविजुअल राउंड ऑफ 32: Tarundeep Rai को अपने दूसरे मुक़ाबेल में इज़राइल के Itay Shanny से एक कड़े मुक़ाबले में 6-5 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं Pravin Jadhav को USA के Brady Ellison ने 6-0 से हराया।

वूमेंस इंडिविजुअल एलिमिनेशन: भारतीय तीरंदाज Deepika Kumari ने अपने राउंड ऑफ 64 के मुक़ाबले में भुटान की Bhu Karma को 6-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

वूमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 32: Deepika Kumari ने USA की Jennifer Mucino-Fernandez को 6-4 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।

26 जुलाई

पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल: भारतीय तीरंदाज Pravin Jadhav, Atanu Das और Tarundeep Rai की अगुवाई वाली टीम को क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया से 6-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया।

पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन: भारतीय तीरंदाज Pravin Jadhav, Atanu Das और Tarundeep Rai की अगुवाई वाली टीम ने कजाखस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

24 जुलाई

मिक्स्ड टीम एलिमिनेशन: Deepika Kumari और Praveen Jadhav ने चीनी ताइपे की लि Lin Chia-En और Tang Chin-Chun की जोड़ी को 5-3 से हराकर मिक्स्ड टीम तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मिक्स्ड टीम क्वार्टरफाइनल: An San और Kim Je Deok की दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने Deepika Kumari और Praveen की भारतीय जोड़ी को 6-2 से हराकर मिश्रित टीम तीरंदाजी स्पर्धा से बाहर का रास्ता दिखाया।

23 जुलाई

महिलाओं का व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड: दीपिका कुमारी 663 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही और एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गई हैं।

पुरुषों का व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड: प्रवीण जाधव, 656 अंकों के साथ, सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय तीरंदाज रहे, उन्होंने 31वां स्थान हासिल किया हैं। अतानु दास 653 अंकों के साथ 35वें जबकि तरुणदीप राय 652 अंकों के साथ 37वें स्थान पर हैं।

पुरुष टीम रैंकिंग राउंड: भारतीय पुरुष टीम ने कुल 1961 स्कोर हासिल किया, जिसमें प्रवीण जाधव के 656, अतानु दास के 653 और तरुणदीप राय के 652 का स्कोर शामिल रहा। पुरुष टीम रैंकिंग में नौवें स्थान पर रही।

मिश्रित टीम रैंकिंग राउंड: भारत मिश्रित टीम रैंकिंग में नौवें स्थान पर रहा जहां मिश्रित टीम का स्कोर 1319 था। दीपिका कुमारी के 663 और प्रवीण जाधव के 656 के स्कोर मिश्रित टीम के लिए जोड़े गए। हालांकि भारत के पास एलिमिनेशन राउंड में दीपिका के साथ साझेदारी करने के लिए किसी भी पुरुष तीरंदाज को चुनने का विकल्प है।

टोक्यो 2020 सेलिंग: भारत का प्रदर्शन

मेंस लेजर स्टैंडर्ड: Vishnu Saravanan अपने हीट में (156 नेट प्वाइंट्स) 20वें स्थान पर रहे और पदक रेस के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।

वूमेंस लेजर रेडियल: Nethra Kumanan (251 नेट प्वाइंट्स) अपने हीट में 35वें स्थान पर रहीं और मेडल रेस के लिए क्वालीफाइ नहीं कर सकीं।ट

मेंस स्किफ 49er: KC Ganapathy और Varun Thakkar (154 नेट प्वाइंट्स) अपने हीट में 17वें स्थान पर रहे और मेडल रेस के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।

टोक्यो 2020 टेनिस: भारत का प्रदर्शन

मेंस सिंगल्स: Sumit Nagal दूसरे राउंड में हारकर हुए बाहर।

वूमेंस डबल्स: Sania Mirza और Ankita Raina पहले ही राउंड में हारकर हुईं बाहर।

6 जुलाई

मेंस सिंगल्स का दूसरा राउंड: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टेनिस का सफर आज समाप्त हो गया, दुनिया के 160वें नंबर के भारतीय एथलीट Sumit Nagal को पुरुष एकल के दूसरे दौर में के विश्व नंबर 2 Daniil Medvedev से 6-2, 6-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

25 जुलाई

वूमेंस डबल्स का पहला दौर: सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का टोक्यो ओलंपिक अभियान पहले ही दौर में समाप्त हो गया। भारतीय जोड़ी को पहले मैच में यूक्रेन की नादिया किचेनोक और लिदुमाइला किचेनोक ने 6-0, 6(0)-7(7), 8-10 से हराया।

24 जुलाई

मेंस सिंगल्स का पहला दौर: Sumit Nagal ने उज्बेकिस्तान के Denis Istomin को 6-4, 6(6)-7(8), 6-4 से हराया। अटलांटा 1996 में Leander Paes के कांस्य पदक जीतने के बाद से ओलंपिक में किसी भारतीय पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी के लिए ये पहली जीत है।

टोक्यो 2020 गोल्फ: भारत का प्रदर्शन

वूमेंस टूर्नामेंट: Aditi Ashok 15-अंडर 269 के स्कोर के साथ चौथे और Diksha Dagar 6-ओवर 269 के साथ 50वें स्थान पर रहीं।

मेंस टूर्नामेंट: Anirban Lahiri (फाइव-अंडर 279) संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर रहे, जबकि Udayan Mane (थ्री-ओपर 287) 56वें स्थान पर रहे।

टोक्यो 2020 घुड़सवारी: भारत का प्रदर्शन

इवेंटिंग: Fouaad Mirza और उनका घोड़े Seigneur Medicott ने फाइनल में जगह बनाई और ऑवरऑल रैंकिंग में 23वे स्थान पर रहेl

ओलंपिक में भारत कौन से स्थान पर है?

इस बीच हुए हुए बारह खेलों में से भारत ने ग्यारह पदक जीते जिनमें 8 स्वर्ण पदक थे और 1928-1956 तक छह स्वर्ण पदक लगातार जीते थेा भारत 18-07-2021 तक ओलिम्पिक पदक तालिका मे 54वें पायदान पर है।

भारत ने कुल कितने पदक जीते?

इस साल भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए हैं. जिसमें 22 गोल्ड मेडल भारत ने जीते हैं. Share: Gold Medal Tally of Indian in Commonwealth Games from 2002 to 2022: बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे?

फील्ड हॉकी (टीम इवेंट) में 1928 में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिला था। ओलंपिक खेलों में वैयक्तिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय: अभिनव बिंद्रा थे

ओलंपिक में कितने देशों ने भाग लिया?

2016 के रियो ओलंपिक में कुल 206 देशों ने भाग लिया