नवजात शिशु की नाक बंद हो जाए तो क्या करें? - navajaat shishu kee naak band ho jae to kya karen?

नवजात शिशु की नाक बंद हो जाए तो क्या करें? - navajaat shishu kee naak band ho jae to kya karen?

Show

नवजात बच्‍चे की अगर नाक ब्‍लॉक (Nose block) हो गई है तो आप सरसों के तेल का इस्‍तेमाल करें. Image : shutterstock

Newborn Nasal Congestion Home Treatment: नवजात शिशुओं (Newborn Baby) की सेहत नाजुक होती है और उन्‍हें आसानी से सर्दी लग सकती है. ठंड लग जाने के कारण नवजात शिशुओं की नाक ब्‍लॉक (Nasal Congestion) हो जाती है. जिससे उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत आती है. ऐसे में वे रात-दिन रोते रहते हैं. ऐस में नाक ब्‍लॉक होने पर खुद से किसी तरह का उपचार करने से बेहतर होता है कि आप डॉक्‍टर की सलाह लें और शिशु की नाक में कुछ भी डालने से परहेज करें. हालांकि, कुछ दादी नानी के नुस्‍खे (Home Remedies) हैं जिन्‍हें डॉक्‍टर भी स्‍वीकार करते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : January 05, 2022, 09:05 IST

    Newborn Nasal Congestion Home Treatment: जिन शिशुओं का जन्‍म सर्दियों में होता है उनकी देखभाल में विशेष ध्‍यान रखने की जरूरत होती है. दरअसल, नवजात शिशुओं (Newborn Baby) की सेहत नाजुक होती है और उन्‍हें आसानी से सर्दी लग सकती है. ठंड लग जाने के कारण नवजात शिशुओं की नाक भी ब्‍लॉक (Nasal Congestion) हो सकती है. नाक ब्‍लॉक होने पर खुद से किसी तरह का उपचार करने से बेहतर होता है कि आप डॉक्‍टर की सलाह मानें और शिशु की नाक में कुछ भी डालने से बचें. हालांकि, कुछ दादी नानी के नुस्‍खें (Home Remedies) हैं जिन्‍हें डॉक्‍टर भी स्‍वीकार करते हैं और इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाने की बात कहते हैं.

    यहां हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिन्‍हे आप घर पर ट्राई कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको लग रहा है कि बच्‍चे की सर्दी ठीक नहीं हो रही तो उसे तुरंत डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं. तो आइए जानते हैं कि नवजात शिशुओं की नाक बंद हो जाने पर आपको क्‍या करना चाहिए जिससे उन्‍हें आराम मिले.

    नवजात शिशु की बंद नाक को खोलने के लिए करें ये उपाय

    1.करें तेल मालिश

    नवजात बच्‍चे की अगर नाक ब्‍लॉक (Nose block) हो गई है तो आप सरसों के तेल का इस्‍तेमाल करें. सरसों के तेल से बलगम को सुखाने के गुण होते हैं. आप सरसों के तेल को शिशु के माथे, नाक के पास, ठोड़ी, छाती, पीठ पर कोमलता से लगाएं. ज्‍यादा जोर लगाकर मालिश न करें. अगर आप इसे और अधिक फायदेमंद बनाना चाहते हैं तो सरसों के तेल को हल्‍का गर्म कर उसमें लहसुन की कलियां डालकर तेल ठंडा होने के बाद इस तेल से शिशु की मालिश करें.

    इसे भी पढ़ें : छोटे बच्‍चों को जरूर पिलाएं मूंग दाल का पानी, मिलेगा चमत्कारी फायदा

    2.स्तनपान कराएं

    मां के दूध में एंटी-बॉडीज तत्‍व मौजूद होते हैं जो बच्‍चों के लिए हर तरह की समस्‍याओं को ठीक करने में कारगर होते हैं. इसके अलावा मां के दूध से बच्‍चे की इम्‍यूनिटी बढ़ती है और किसी तरह का संक्रमण नहीं होता. शिशु को सर्दी लगने की समस्‍या भी इससे जल्‍दी दूर हो जाती है.

    3.कंगारू थेरेपी देगी गर्माहट

    बच्‍चों को गर्म कपड़ें में लपेट कर रखें और इस बात का ध्‍यान रखें कि कमरे का तापमान ठंडा या अधिक गर्म ना हो. आप बच्‍चे को अपने शरीर के संपर्क में आने दें और बच्‍चे को अपने शरीर से चिपकाकर बैठें. इसे कंगारू मदर थैरेपी भी कहा जाता है. इस उपाय को शिशु का वजन बढ़ाने और गर्माहट देने के लिए किया जाता है. इससे नवजात की नाक और छाती में जमा बलगम निकलने में आसानी होती है और थोड़ी देर में नाक खुल जाती है.

    इसे भी पढ़ें : विंटर में नन्‍हें बच्चों को खास देखभाल की पड़ती है जरूरत, इन ज़रूरी बातों का रखें ख्‍याल

    4.तकिए में लगाएं नीलगिरी का तेल

    नवजात शिशु की बंद नाक खोलने के लिए आप नीलगिरी के तेल का उपयोग कर सकते हैं. आप इसकी 2 बूंदे बच्‍चे के तकिये पर डालें. इस तरीके से जल्‍द ही बच्‍चे की बंद नाक खुल जाएगी. लेकिन इसकी अधिक बूंद भी न डालें वरना इसके स्‍ट्राॅन्‍ग स्‍मेल से बच्‍चे को दिक्‍कत भी हो सकती है.

    5.करें स्‍टीमर का प्रयोग

    जब भी बच्‍चे को नहलाने के लिए बाथरूम ले जाएं तो 10 मिनट पहले बाथरूम में गर्म पानी रखें और बॉयलर ऑन कर दें. इससे बाथरूम में स्‍टीम जमा हो जाएगी. इसके बाद बच्‍चे को बाथरूम में गुनेगुने पानी में नहलाएं. ऐसा करने से बच्‍चे की नाख खुल जाएगी. अगर आपके घर में ह्यूमिडिफायर मौजूद है तो आप उसकी मदद भी ले सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    Tags: Baby Care, Lifestyle, Parenting tips

    FIRST PUBLISHED : January 05, 2022, 09:05 IST

    1 महीने के बच्चे की नाक बंद हो जाए तो क्या करें?

    बच्चे को सुलाते समय सॉफ्ट तकिए का इस्तेमाल करें और सिर को थोड़ा सा उठा दें इससे स्टफी नोज से बहुत हद तक राहत मिलती है। नमी और गर्मी बच्चे की बंद नाक को आसानी से खोल सकता है इसके लिए बाथरूम में गर्म पानी डाल दें और बच्चे के साथ वहां कुछ देर के लिए बैठें, ध्यान रहे इस वक्त बाथरूम की खिड़की दरवाजे बंद कर दें।

    बंद नाक कैसे खोले घरेलू उपाय?

    गर्म पानी का करें सेवन सर्दी जुकाम से निपटने के लिए गर्म पानी रामबाण उपाय है। ... .
    गर्म पानी से भाप लें बंद नाक या बलगम की समस्या का यदि सही समय पर इलाज ना किया जाए तो यह सांस संबंधी गंभीर बीमारियों को दावत देता है। ... .
    नेजल सेलाइन स्प्रे ... .
    गर्म पानी से करें सिकाई ... .
    मसालेदार भोजन.

    नवजात शिशु को कफ होने पर क्या करें?

    अगर आपके नवजात शिशु को जुकाम हो गया है या उसके सीने में कफ जम गया है तो सरसों या नारियल तेल को हल्‍का गुनगुना कर लें। इस तेल से शिशु की मालिश करें और पोटली को हल्‍के-हल्‍के से बच्‍चे के सीने पर लगाएं।

    नवजात शिशु की नाक कैसे साफ करें?

    नेजल स्प्रे है सबसे सुरक्षित शिशु का नाक साफ करते समय आप नेजल स्प्रे यूज (How to Clean baby's Nose in Hindi) करें। इसके लिए उसे पीठ के बल लिटा दें और सिर को अपने हाथ से पकड़कर थोड़ा ऊपर करें। अब नाक में 2 बूंद नेजल स्प्रे डालें। कुछ बच्चे नेजल स्प्रे (Baby's nose cleaner) डालते ही छींकने लगते हैं।