नमक के गरारे करने से क्या फायदा होता है? - namak ke garaare karane se kya phaayada hota hai?

बलगम से परेशान है और इम्‍यूनिटी को मजबूत बनान चाहती हैं तो रोजाना कुछ देर गर्म पानी में नमक डालकर गरारे जरूर करें। 

क्‍या आप बलगम से परेशान है?
क्‍या गले में खराश से ड्राईनेस हो गई है?
साथ ही इम्‍यूनिटी भी कमजोर हो गई है?
कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्‍या करना चाहिए? तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्‍योंकि आज हम आपके लिए इन तीन समस्‍याओं को दूर करने वाला जादुई नुस्‍खा लेकर आए हैं। इसे आप घर में आसानी से कर सकती हैं और यह बहुत ही असरदार तरीका है।  

दुनिया भर में सदियों से गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करने का चलन रहा है और यह गले की खराश को ठीक करने और शांत करने के लिए एक प्रभावी इलाज और उपाय के रूप में सिद्ध हुआ है। यहां तक कि आजकल कोरोना वायरस से बचने के लिए गरारे करने की सलाह दी जा रही है। गरारे करने का अर्थ है अपने मुंह या गले में तरल रखना, अपने सिर को पीछे की ओर झुकाना और इसे अपने फेफड़ों से हवा के साथ उत्तेजित करना। यह प्रक्रिया ओरल कैविटी को साफ और बैक्‍टीरिया फ्री करने में मदद करती है और आपके श्वसन कैविटी में बलगम के निर्माण को दूर करती है। आइए इसके कुछ फायदों के बारे में आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानते हैं। लेकिन इससे पहले इसे करने का तरीका जान लेते हैं। 

गरारे करने का तरीका

नमक के गरारे करने से क्या फायदा होता है? - namak ke garaare karane se kya phaayada hota hai?
 

सामग्री

  • गर्म पानी- 1 गिलास
  • नमक- 1 चम्‍मच

तरीका

  • एक गिलास पानी को गर्म करें और उसमें सेंधा नमक डालें और इसे पूरी तरह से घुलने दें। 
  • पानी को गर्म होने दें, गरारे करने से पहले तापमान जांच लें क्योंकि इससे आपका गला जल सकता है।
  • फिर गरारे करने के लिए जब पानी आपके मुंह में डालने लायक गर्म हो जाए तो मुंह में नमक का पानी का एक बड़ा घूंट लें। 
  • अपने सिर को पीछे की ओर झुकाएं और हर बार लगभग 30 से 40 सेकंड तक गरारे करें और इसे बाहर थूक (निगले नहीं) दें। 
  • जब तक आप गिलास में सारा पानी खत्म नहीं कर लेते हैं तब तक इसे करें।

टिप्‍स

  • गरारे के लिए आप नमक के अलावा ½ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा भी मिला सकती हैं।
  • नमक के अलावा आप ½ चम्मच ऑर्गेनिक हल्दी पाउडर भी मिला सकती हैं।
  • आप बिल्‍कुल जरा सी फिटकरी मिलाकर भी गरारे कर सकती हैं। 
  • आप इसे दिन में दो बार भी कर सकती हैं, जब तक कि आप बेहतर महसूस न करने लगें, ताकि आपके गले में नमी बनी रहे।

गरारे करने के फायदे 

नमक के गरारे करने से क्या फायदा होता है? - namak ke garaare karane se kya phaayada hota hai?

गले में खराश को करता है ठीक

गले में खराश को वैज्ञानिक रूप से 'ग्रसनीशोथ' के रूप में जाना जाता है। यह ग्रसनी की सूजन के अलावा और कुछ नहीं है (मुंह और नाक गुहा के पीछे गले का हिस्सा, अन्नप्रणाली और श्वासनली के ऊपर स्थित होता है)। गले में खराश दर्दनाक हो सकती है और विशेष रूप से निगलते समय जलन पैदा कर सकती है। गले में खराश आपके मुंह को ड्राई और खुजलीदार बना सकती है और इससे आपको बार-बार अपना गला साफ करने का मन करता है।

दर्द और सूजन को करता है कम

नमक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दांत दर्द, मसूड़ों से ब्‍लड आने और सूजन को कम करने में मददगार हो सकते हैं। नमक के पानी में हाइपरटोनिक गुण होते हैं और इसलिए दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।

बैक्टीरिया को सतह पर लाता है

नमक का पानी कुछ बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है, लेकिन निश्चित रूप से सभी को नहीं मार सकता है, लेकिन बदले में यह बैक्टीरिया को गले की सतह पर ला सकता है, जब व्यक्ति गरारे करता है। एक बार जब बैक्टीरिया सतह पर आ जाते हैं, जब व्यक्ति गरारे करने के बाद इसे बाहर थूकता है तो बैक्टीरिया भी बाहर निकल जाते हैं।

लुब्रिकेंट की तरह करता है काम

खारे पानी के गरारे गले में नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं और लुब्रिकेंट के रूप में काम करते हैं और गले में जलन को शांत कर सकते हैं। यह आस-पास के टिशू से नमी खींचकर आपके गले को चिकनाई युक्त रख सकता है।

नमक के गरारे करने से क्या फायदा होता है? - namak ke garaare karane se kya phaayada hota hai?

इम्‍यून सिस्टम को करता है मजबूत 

पानी की गर्मी नमक को घुलने में मदद करती है और गले में ब्‍लड फ्लो को बढ़ाती है जिससे इम्‍यून सिस्‍टम में तेजी आती है। इससे छोटी-मोटी बीमारियां आपके दूर रहती है।

इसे जरूर पढ़ें:बार-बार गला हो रहा है खराब तो ये 3 देसी नुस्खे आएंगे काम

सावधानी

  • बहुत ज्‍यादा गरारे करने से बचें क्‍योंकि नमक की ज्‍यादा मौजूदगी के कारण यह आपके गले और मुंह के टिशू को ड्राई कर सकती हैं। 
  • गरारे करने के बाद नमक का पानी न निगलें। आप इसे थूक दें।
  • हाई ब्‍लड प्रेशर वाले लोगों को सोडियम सेवन से सावधान रहना चाहिए और गले में खराश से राहत के अन्य तरीकों का विकल्प चुन सकते हैं।

यह सारे फायदे पाने के लिए आप भी गरारे कर सकती हैं लेकिन तरीका और सावधानियों के बारे में विचार करना बेहद जरूरी है। इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।  

Image Credit: Freepik.com

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

नमक के गरारे करने से क्या फायदा होता है? - namak ke garaare karane se kya phaayada hota hai?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

नमक से कुल्ला करने से क्या होता है?

नमक के पानी से कुल्ला करने से मौसमी बीमारियों जैसे- सर्दी, खांसी, गले में दर्द और जुकाम से राहत मिलती है। नमक के पानी से कुल्ला करने से मुंह के बैक्टीरिया खत्महो जाते हैं, जिससे इंफेक्शन नहीं फैल पाता और बीमारियों से बचाव होता है। गले की खराश दूर करने के लिए नमक के पानी से कुल्ला करना काफी फायदेमंद माना जाता है।

नमक के पानी से गरारे करने से क्या होता है?

सर्दी व गले में खराश होने पर अगर गरारे किए जाएं तो इससे गले के दर्द में राहत मिलती है। गले में सूजन होने पर भी गरारे करने से बहुत फायदा मिलता है। टॉन्सिल्स होने पर गले में होने वाले असहनीय दर्द से भी गरारे करने से राहत मिलती है। दांतों में दर्द से राहत मिलती है, साथ ही मसूड़े में सूजन भी गरारे करने से कम होती है।

क्या आपको रोज नमक के पानी से गरारे करना चाहिए?

सर्दी-जुकाम की समस्या के कारण या किसी प्रकार के इंफेक्शन की वजह से गले में खराश की समस्या हो सकती है। इसकी वजह से आपके गले में सूजन, दर्द और बोलने में दिक्कत होती है। गले में खराश की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना नमक-पानी का गरारा करना चाहिए

क्यों डॉक्टर गले में संक्रमण के दौरान नमक के घोल से गरारे करने की सलाह देते हैं?

Solution : गले की इस बीमारी में गले की कोशिकाओं में जल एकत्र होने के कारण सूज आ जाती है। जब बीमार व्यक्ति नमक के गर्म विलयन से गरारे करता है तो बाह्य परासरण के कारण जल बाहर आ जाता है तथा सूजन कम होने के कारण रोगी को आराम मिलता है।