नाक का कालापन कैसे दूर करें - naak ka kaalaapan kaise door karen

नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ट्राय करें ये सस्ते और कारगर घरेलू उपाय

5 photos    |  Published Tue, 02 Feb 2021 09:07 AM (IST)

1

दही से करें ब्लैकहेड्स का इलाज

ब्लैकहेड्स वाली जगह पर नमक के पानी से मालिश करें और 15 मिनट बाद दही लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे ब्लैकहेड्स के साथ-साथ चेहरे पर होने वाली जलन भी दूर हो जाएगी।

2

शहद और काले नमक से दूर करें ब्लैकहेड्स

एक चम्मच शहद में 2 चम्मच काला नमक मिलाएं। इसे लगाने से ब्लैकहैड के साथ-साथ डेड स्किन की समस्या भी दूर होती है। साथ ही ये एक्स्ट्रा ऑयल को सोखकर पोर्स को खोलने में भी मदद करता है।

3

नींबू के रस से करें ब्लैकहेड्स एरिया का मसाज

ब्लैकहेड्स दूर करने में नींबू का रस बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके लिए नींबू के रस से नाक पर ब्‍लैकहेड एरिया की मसाज करें। फिर उसी गीले चेहरे पर नमक लगाकर गोलाई में हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट के बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें।

4

चीनी है ब्लैकहेड्स दूर करने में बेहद फायदेमंद

चीनी का इस्तेमाल भी आप नाक से ब्लैक हेड्स दूर करने के लिए कर सकते हैं। बाउल में एक चम्मच चीनी और नमक डालें। हल्के हाथों से 15 मिनट तक नाक की मसाज करें। फिर इसे गीले कॉटन बॉल से पोंछ लें।

5

टूथपेस्ट भी जरूर करें ट्राय

नाक से ब्लैकहैड्स हटाने के टिप्स में आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आपको नाक पर ब्लैकहेड्स हैं, तो नाक पर टूथपेस्ट लगा लें और फिर उस पर नमक रगड़ें। इसे ऊपर के डायरेक्‍शन पर रगड़ें। ऐसा करने से यह ब्लैकहेड्स के साथ डेड स्किन को भी साफ करता है।

नाक और चिन की त्वचा पर चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक ऑइल आता है और अधिक डस्ट भी जमा होती है। इस कारण इन हिस्सों पर ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या हो जाती है। जो आपके चेहरे के आकर्षण को कम करती है। आइए, यहां उन आसान तरीकों के बारे में जानते हैं, जो आपको इस समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। Blackheads Treatment At Home

त्वचा को चाहिए गहराई से सफाई

आपकी रंगत कितनी भी निखरी क्यों न हो लेकिन चेहरे पर दिखने वाले ब्लैक और व्हाइटहेड्स चेहरे के नूर को कम करते हैं। दोस्तों, ब्लैक और व्हाइटहेड्स दिखाते हैं कि आपकी स्किन को डीप क्लीनिंग की जरूरत है।

इसके साथ ही ब्लैक और वाइटहेड्स यह भी बताते हैं कि आप पानी का सेवन कम कर रहे हैं। साथ ही कई बार होर्मोन्स में बदलाव होने की वजह से भी यह समस्या होने लगती है।

सिरके के पानी से मखमली मुलायम हो जाएंगे आपके पैर, जानें पूरी विधि

सबसे पहला तरीका

ब्लैक और वाइटहेड्स हटाने का सबसे आसान और पहला तरीका है स्टीमिंग। इसके लिए आपको आवश्यकता होगी, 1 कटोरा गर्म पानी और 1 तौलियावाले रुमाल की। सबसे पहले आप पानी को गर्म कर लें। अब इस पानी में तौलयावाले रुमाल को अच्छी तरह डुबोकर निचोड़ लें।

अब इस रुमाल को नाक पर रखें और हल्के हाथों से धीरे-धीरे दबाएं। आपको 3 से 5 मिनट तक ऐसा करना है। इससे आपकी नाक की त्वचा मुलायम हो जाएगी और स्किन पोर्स चौड़े हो जाएंगे। अब आप आसानी से अपनी नाक के ब्लैक और वाइटहेड्स बाहर निकाल सकती हैं।

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए डायट में जरूर शामिल करें ये 5 टेस्टी चीजें, हर दिन बढ़ेगा निखार

तुरंत बाहर आ जाएंगे ब्लैक हेड्स

  • फेस पर गर्म तौलिया रखकर त्वचा को सॉफ्ट करने के बाद आपको नैचरल स्क्रब करना है। इसके लिए आपको जिन चीजों को जरूरत होगी वे इस प्रकार हैं। जैसे, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद।
  • एक साफ कटोरी में 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर लें। इसमें 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं और अब आप इस सामग्री में फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आखिर में 1 चम्मच शहद मिलाएं। सभी इंग्रिडियंट्स को एक बार अच्छी तरह मिलाएं।
  • मिश्रण की थोड़ी मात्रा लें और जहां भी ब्लैकहेड्स हैं वहां चेहरे को स्क्रब करें। सर्कुलर मोशन और क्राइस-क्रॉस में लगभग 5 मिनट तक मसाज करें। इस के बाद अपने चेहरे को ताजे पानी से धो लें।

एक्सफोलिएशन और क्लीनिंग साथ-साथ

हल्दी त्वचा को एक्सफोलिएट करके ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करती है। वहीं, चावल के आटे की अब्जॉर्वशन पॉवर बहुत अच्छी होती है। यानी यह आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल को बहुत जल्दी सोख लेता है।

आपकी त्वचा में मौजूद यह अतिरिक्त तेल ही ब्लैक और व्हाइट हैड्स का मुख्य कारण बनता है। नींबू डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है और शहद त्वचा में नमी बरकरार रखता है।

मुंह के चारों तरफ का कालापन दूर करना है तो इन 5 में से कोई 1 तरीका अपना लें

पोर प्यूरिफाइंग स्ट्राइप्स

मार्केट में आपको स्किन पोर्स क्लीन करने के लिए पोर्स प्यूरिफाइंग स्ट्राप्स आराम से मिल जाएंगी। इन्हें निकालकर अपनी नाक, ठुड्डी या फोरहेड पर जहां भी आपको ब्लैकहेड्स की समस्या हो वहां लगा लें। अच्छी तरह दबाकर लगाएं ताकि ब्लैकहेड्स पकड़ में आ सकें। इसके बाद इन स्ट्राप्स को हटा दें। आपकी स्किन एकदम क्लीन हो जाएगी।

टोनिंग के दो अलग विकल्प

त्वचा को टोन करने के लिए आपको चाहिए 1/2 कप ठंडा पानी, असेंशियल ऑयल और कॉटन बॉल (रुई का फोहा)। अब आप आधा कप ठंडे पानी में 5-6 बूंदें आवश्यक तेल की मिलाएं। फिर कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं। यह रोम छिद्र बंद कर त्वचा में कसावट लाएगा है।

आप चाहें तो गुलाबजल को भी स्किन टोनर की तरह उपयोग कर सकती हैं। नियमित रूप से गुलाबजल त्वचा पर लगाने से स्किन सुंदर और स्वस्थ बनती है। साथ ही ब्लैकहेड्स की समस्या भी कम होती है। (फोटो साभार: इंडियाटाइम्स/iStock)

फेशियल योगा करने से टाइट होती है त्वचा और लौट आता है जवां निखार

जुकाम में भी कम नहीं होगी चेहरे की चमक, इस आसान तरीके से बढ़ाएं अपना ग्लो

छूमंतर हो जाएगी टैनिंग, त्वचा का कालापन दूर करने में कमाल हैं ये 3 सब्जियां

मुहांसों के निशान और काले धब्बे दूर करेगा ये फेस पैक

मुहांसों के निशान और काले धब्बे दूर करेगा ये फेस पैक

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

नाक पर का कालापन कैसे दूर करें?

टूथपेस्ट और नमक - इन दोनों की मदद से ब्लैक और व्हाइट हेड्स को हटाया जा सकता है। ... .
नींबू - नींबू में मौजूद नेचुरल तत्व से आसानी से ब्लैक और व्हाइट हेड्स हट जाते हैं। ... .
दही - नाक पर दही लगाने से पहले हल्‍के हाथों से 5 मिनट नमक से मसाज करें। ... .
नमक और गुलाब जल - नमक और गुलाब जल दोनों को सिर्फ थोड़ा-थोड़ा मिक्‍स कर लें।.

नाक से ब्लैकहेड्स को हमेशा के लिए कैसे हटाए?

बेकिंग सोडा और नींबू का रस सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट को नाक के ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए, तो अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार किया जा सकता है।

नाक पर ब्लैकहेड्स क्यों आते हैं?

क्यों होते हैं ब्लैकहेड्स? (Causes Of Blackheads) स्किन पर मौजूद पोर्स में ऑयल ज्यादा जमा होने लगता है तो इस पर गंदगी जम जाती है, जिसके कारण काले धब्बे पड़ने लगते हैं। इन्हीं को ब्लैकहेड्स कहा जाता है।

नाक पर छाया कैसे हटाए?

हल्दी में नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को नाक के झाइयों पर लगा लें। जब पेस्ट सूख जाए, तो इसे पानी से अच्छी तरह से धो लें। सप्ताह में एक बार इस पेस्ट के इस्तेमाल से काफी लाभ मिलेगा।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग