माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल प्रवेश पत्र - maadhyamik shiksha mandal bhopaal pravesh patr

गौरतलब है की मध्य प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड MP BOARD 10TH एवं 12TH की परीक्षायें अगले माह 12 फरवरी से आयोजित की जाएँगी | एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10TH एवं 12TH परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं| MP BOARD 10TH एवं 12TH की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करना है इसके आसन स्टेप नीचे दिए जा रहे हैं |

STEP 1 : 10TH एवं 12TH परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड एमपी बोर्ड की अआधिकारिक वेबसाइट से होगा | जिसके लिए सबसे पहले आपको https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है | मुख्य प्रष्ठ में दिए हुए तीन टैब में आपको फर्स्ट टैब EXAMINATION/ENROLLEMTN FORMS टैब का चयन करना है

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल प्रवेश पत्र - maadhyamik shiksha mandal bhopaal pravesh patr

STEP 2: अब आपको Print Main Exam Admit Card 2022 लिंक में क्लिक करना होगा | आपको जानकारी के लिए बता दें की प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक 25 जनवरी से 31 मार्च तक ही उपलब्ध होगी |

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल प्रवेश पत्र - maadhyamik shiksha mandal bhopaal pravesh patr

STEP 3: अब प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आवेदन क्रमांक या रोल नंबर की जरूरत होगी |आवेदन क्रमांक या रोल नंबर आप अपनी स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल प्रवेश पत्र - maadhyamik shiksha mandal bhopaal pravesh patr

STEP 4: इस प्रकार स्क्रीन में आपको आपका प्रवेश पत्र मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल प्रवेश पत्र - maadhyamik shiksha mandal bhopaal pravesh patr

महत्वपूर्ण निर्देश:

  1. किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव को दूर करने हेतु “उमंग किशोर हेल्पलाइन” के टोल फ्री नं. (14425) पर कॉल करें|
  2. परीक्षा केंद्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी,अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 09:00 बजे तक उपस्थित होना अनवार्य होगा | परीक्षा के 15 मिनट पूर्व केपश्चात किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा |
  3. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रो को अपने नाक ,मुँह को मास्क /नकाब /कपडे से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेन्स नियमो का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल अवश्य रखे|
  4. अभिभावक अपने बच्चो को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि,उनके बच्चे बीमार ना हो |
  5. परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल लेकर आये |
  6. म. प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 एवं मंडल विनियम 125 के अंतर्गत परीक्षा भवन में परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, वर्जित कागजात, चिट पुस्तकें, नोट्स,कैलकुलेटर,मोबाइल आदि रखना दंडनीय है| अतः ऐसा करते पाये गये तो परीक्षा से वंचित किया जा सकते है और उनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है|
  7. उत्तर पुस्तिका पर, परीक्षार्थी, परीक्षक के लिए कुछ भी न लिखे, इससे परीक्षा निरस्त की जा सकती है| छात्र उत्तर पुस्तिका में लाल स्याही अथवा लाल पेंसिपें ल का उपयोग न करे|
  8. प्रत्येक परीक्षार्थी को केन्द्र पर अनुशासन बनाये रखने हेतु केंद्राध्यक्ष अथवा उनके सहायको के आदेशों का पूर्णरूपेण पालन करना आवश्यक है| अनुशासनहीनता, उद्दण्डता तथा आदेशों कीअवहेलना करने पर उसे परीक्षा भवन से निकाला जा सकता है और उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है|
  9. मांगने पर प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र दिखाना होगा| अतः प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है|
  10. स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए अग्रेषणकर्ता अधिकारी का संस्था क्रमांक “स्कूल क्रमांक /F.O. ” के कॉलम में छापा गया है|
  11. परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक होने पर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ,भोपाल द्वारा परिवर्तन किया जा सकेगा| इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जा सकेगी |
  12. अनुक्रमांक में कोई भी संशोधन नहीं किया जाये| नियमित छात्र सम्बंधित संस्था प्राचार्य एवं स्वाध्यायी छात्र प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए सम्बंधित परीक्षा केन्द्र से निरंतर संपर्क में रहे|

एमपी बोर्ड का प्रवेश पत्र कैसे निकाले?

एमपी बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड 2023 (MP Board 12th admit card 2023) एमपीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जारी किया जाएगा। एमपीबीएसई प्रवेश पत्र 2023 कक्षा 12 (MPBSE admit card 2023 class 12) छात्र लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

एमपी बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं। होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन पर क्लिक करेंMP Board 10th admit card 2023 (एमपी बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2023) के लिंक पर क्लिक करें। निर्दिष्ट जगह पर आवेदन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें

नाम से एडमिट कार्ड कैसे निकाले?

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा बेवसाइट http://brij.ucanapply.com पर परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र लागिन एवं पासवर्ड के अलावा admit card print out पर जाकर नाम एवं जन्मतिथि से निकाले जा सकते हैं।

रोल नंबर से मार्कशीट कैसे निकाले MP?

ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड MP.
आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको निम्न जानकारियाँ भरनी होगी – Class. Exam Type. Year. Roll Number..
अब Captcha Code भरकर “Get Document” पर क्लिक करे |.