मर्द के छाती में बाल होने से क्या होता है? - mard ke chhaatee mein baal hone se kya hota hai?

मर्दों की छाती पर बाल का होना या ना होना देता है ये बड़ा संकेत ,आप भी जान ले वरना पछताएंगे.

  • August 1, 2021
  • Offbeat

मर्द के छाती में बाल होने से क्या होता है? - mard ke chhaatee mein baal hone se kya hota hai?

एक समय था कि जब मर्दों की छाती पर बाल होना उनकी मर्दागी की निशानी मानी जाती थी. लेकिन अब समय के साथ लोग बदल रहे हैं. इस दौर में वह अपनी छाती पर बाल रखना पसंद नहीं करते है . जिस प्रकार महिलाओं के अंगों की संरचना को देखकर ही उनके स्वभाव के बारे में पता लगा लेते हैं .उसी तरह मर्दों के शरीर से निकलने वाले बालों को देख कर हम उस व्यक्ति के बारे में जान सकते हैं.

मर्द के छाती में बाल होने से क्या होता है? - mard ke chhaatee mein baal hone se kya hota hai?

हम किसी पुरुष सीने पर निकलने वाले बालों को देखकर उनके बारे में जान सकते हैं. पुरुषों की छाती पर बाल होने के कई संकेत होते हैं और इनसे उनका स्‍वभाव जाना जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.तो चलिए, जानते हैं, कैसा होता है सीने पर अधिक बाल वाले पुरुषों का स्वभाव?

ये बात सभी समझते है कि दुनिया भर में मर्द अपनी-अपनी पंसद के हिसाब से छाती पर बाल होने का कारण मानते है. लेकिन ये भी माना जाता है कि हर चीज का कोई न कोई महत्व होता है. ऐसा ही कुछ मर्दों की छाती के बाल लेकर भी माना जाता है.

मर्द के छाती में बाल होने से क्या होता है? - mard ke chhaatee mein baal hone se kya hota hai?

आज के युवा अपने फैशन सेंस को लेकर काफी सजग हो गए हैं. बदलते जमाने में फैशन के मायने भी बदल रहे हैं. आज-कल लोग अपने शरीर के कई हिस्सों पर अनचाहे बाल बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, छाती के बाल भी उन्हीं में से एक है. पहले की बात करें तो छाती के बाल मर्दानगी की निशानी माने जाते थे.

क्या कहता है विज्ञान और ज्योतिषशास्त्र मर्दों की बढ़ती उम्र के हिसाब से उसके शारीरिक विकास में बदलाव देखने को मिलता है जब शरीर का विकास होता है तो साथ में बालों का भी विकास होता है. बालों की ग्रोथ उसके टेस्‍टोस्‍टेरॉन पर निर्भर करती है जितनी ज्यादा टेस्‍टोस्‍टेरॉन में एंड्रोजन की मात्रा ज्यादा होगी आपके शरीर और छाती पर उतने ही ज्यादा बाल उगेंगे.

मर्द के छाती में बाल होने से क्या होता है? - mard ke chhaatee mein baal hone se kya hota hai?

दुनिया में बहुत कम लोग देखने को मिलते हैं. इनकी छाती पर बाल होते हैं. मनोशास्त्र के अनुसार यह लोग बहुत ही कुशल होते हैं. हमेशा मिल जुल कर रहना पसंद होता है. दुनिया में बहुत सम्मान प्राप्त करते हैं. इस तरह के पुरुष अपने परिवार को भी सुखी रखते है. और हमेशा सत्य वाणी बोलते हैं. दूसरों का आदर करते हैं. अपना जीवन सुखी और संपन्न तरीके से जीना जानते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिनकी छाती पर बाल नहीं होते है. ऐसे लोगों का व्यवहार बहुत ही अलग होता है.  यह दूसरों के मन की बात तो जान लेते हैं. लेकिन अपने मन की बात को किसी को नहीं बताते है. इस तरह के लोगों का भरोसा कभी नहीं करना चाहिए .

पुरुषों के सीने पर बाल क्यों होते हैं?

हॉर्मोनल बदलाव कोई भी पुरुष जब प्यूबर्टी (Puberty) की ओर बढ़ता है तो उसके बालों की ग्रोथ उसके टेस्‍टोस्‍टेरॉन (Testosterone) पर डिपेंड करती है. टेस्‍टोस्‍टेरॉन में एंड्रोजन की मात्रा ज्यादा होगी तो आपके शरीर और छाती पर बाल भी उतने ही ज्यादा होंगे.

सीने में बाल होने से क्या होता है?

-ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन लोगों की छाती पर अधिक बाल होते है वे काफी संतोषी प्रवृति वाले होते है यह लोग धन के लिए हाय-हाय नहीं करते है। -छाती पर अधिक बाल होना इस बात का सूचक है कि उस व्‍यक्‍ति के पास धन कमाने के एक से ज्‍यादा स्रोत हैं या होंगें। ये व्यक्ति धनवान होता है ये हो सकता है।

क्या छाती के बाल काटने चाहिए?

हालांकि, कुछ पुरुष सफाचट चिकनी छाती भी पसंद करते हैं। पुरुष, विशेष रूप से बॉडी बिल्डर और मॉडल, सौंदर्य संबंधी कारणों से छाती के बालों को स्थायी रूप से हटाने का विकल्प चुनते हैं। एक प्रवृत्ति होने के साथ-साथ इसके कई फायदे भी हैं। इससे आपको बेहतर शारीरिक स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलती है।

आदमी के शरीर पर बाल क्यों होते हैं?

बाल शरीर को सर्दी और गरमी से बचाता है। शरीर के अन्य भागों पर बड़े सूक्ष्म छोटे छोटे रोएँ होते है। पलकों, हथेली, तलवे तथा अँगुलियों और अँगूठों के नीचे के भाग पर बाल नहीं होते। प्रागैतिहासिक काल में मनुष्यों का शरीर झबरे बालों से ढँका रहता था।