मनुष्य के शरीर में प्लेटलेट्स कितनी होनी चाहिए? - manushy ke shareer mein pletalets kitanee honee chaahie?

Platelets count: डेंगू का सीजन आते ही ब्लड प्लेटलेट्स काउंट के बारे में चर्चा होनी शुरू हो जाती है. प्लेटलेट्स शरीर में मौजूद बहुत सूक्ष्म सेल है जो खून में इधर से उधर करते रहते हैं. अन्य ब्लड सेल्स की तरह प्लेटलेट्स भी बोन मैरो में बनते हैं. प्लेटलेट्स खून में थक्का जमाने के काम आते हैं. जब भी शरीर में कहीं चोट लगती है या किसी वजह से शरीर के अंग से खून निकलता है तो वहां सक्रिय होकर थक्का के रूप में बन जाते हैं. इस तरह प्लेटलेट्स के महत्व को समझा जा सकता है. प्लेटलेट्स कम हो जाए तो ब्लीडिंग होने की आशंका बढ़ जाती है और शरीर से खून निकलने लगता है. इसलिए प्लेटलेट्स काउंट जब कम हो जाए तो इसे गंभीरता से लेनी चाहिए. आइए जानते हैं प्लेटलेट्स काउंट कम होने के क्या-क्या लक्षण हैं और इससे किन-किन बीमारियों का खतरा है.

Dengue Platelet Count Normal Range: डेंगू बुखार होने पर आपने जरूर यह सुना होगा कि मरीज का प्लेटलेट काउंट कम हो गया है और इसकी वजह से उसे गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वेक्टर जनित बीमारियों में प्लेटलेट काउंट कम होने के मामले अक्सर देखे जाते हैं। डेंगू बुखार के अलावा चिकनगुनिया, मलेरिया और खानपान में गड़बड़ी होने पर भी शरीर में मौजूद प्लेटलेट की मात्रा कम हो सकती है। शरीर में विटामिन बी 12 की कमी, ल्यूकेमिया, एनीमिया जैसी बीमारी होने पर भी प्लेटलेट काउंट कम होने का खतरा रहता है। प्लेटलेट दरअसल आपके खून में होते हैं। यह ब्लड सेल्स खून में मौजूद प्लाज्मा में पाई जाती हैं। शरीर में गहरी चोट लगने या कट लगने पर प्लेटलेट्स कोशिकाएं ब्लड का थक्का जमने में भी मदद करती हैं। शरीर में प्लेटलेट काउंट कम होने पर खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रंग-बिरंगे ताजे फलों का सेवन प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा पपीते की पत्तियों का जूस और पपीते का सेवन प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में बहुत उपयोगी होता है। प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए कीवी का जूस, अनार और चुकंदर का सेवन भी बहुत फायदेमंद माना जाता है।

प्लेटलेट काउंट आपके ब्लड में मौजूद प्लेटलेट्स की औसत मात्रा को दर्शाता है। प्लेटलेट्स या थ्रोम्बोसाइट्सब्लड (thrombocytes) ऐसे ब्लड कॉम्पोनेन्ट हैं जो किसी चोट के दौरान ब्लड के थक्के जमने में शामिल होते हैं।ब्लड में नार्मल प्लेटलेट स्तर इमरजेंसी के दौरान पर्याप्त थक्के बनाने में मदद करता है। प्लेटलेट का अब्नोर्मल्ली उच्च (high) या निम्न (low) स्तर कुछ अंडरलाइंग (underlying) हेल्थ कॉम्प्लीकेशन्स का इंडिकेशन हो सकता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आपकी उम्र और लिंग (gender) के अनुसार किस स्तर का प्लेटलेट्स खतरनाक हो सकता है।

  • Total no.of Tests - 81
  • Quick Turn Around Time
  • Reporting as per NABL ISO guidelines

किस स्तर का प्लेटलेट्स खतरनाक हो सकता है? (What Level of Platelets can be Dangerous?)

आम तौर पर एक व्यक्ति में प्लेटलेट की संख्या 1,50,000 – 4,50,000 प्लेटलेट्स / माइक्रोलीटर ब्लड के बीच होती है। 50,000 प्लेटलेट्स/माइक्रोलीटर ब्लड से कम प्लेटलेट काउंट को कम प्लेटलेट काउंट माना जाता है। 4,50,000 प्लेटलेट्स/माइक्रोलीटर ब्लड  से अधिक प्लेटलेट काउंट को उच्च प्लेटलेट काउंट माना जाता है। हालांकि, नार्मल प्लेटलेट काउंट की  रेंज आपकी उम्र और लिंग (gender) पर निर्भर करती है। एक अध्ययन के अनुसार, अलग-अलग उम्र और लिंग के व्यक्तियों में निम्न, मध्यम और उच्च प्लेटलेट काउंट नीचे सारणीबद्ध हैं:

क्र.सं.ऐज  ग्रुप (साल)पुरुष  प्लेटलेट 

कम प्लेटलेट 

काउंट

काउंट  

मध्यम प्लेटलेट काउंट

( X109/L )

उच्च प्लेटलेट काउंट

महिला प्लेटलेट  

कम प्लेटलेट

 काउंट

काउंट

मध्यम प्लेटलेट काउंट

( X 109/L )

उच्च प्लेटलेट काउंट

1.< 15396 – 441441 – 484452 – 503396 – 441441 – 484452 – 5032.15 – 64320 – 359358 – 366361 – 388345 – 363401 – 410422 – 4573.> 64304 – 363344 – 360337 – 420307 – 349375 – 394366 – 441

Why Choose Redcliffelabs?

Redcliffe Labs is India’s fastest growing diagnostics service provider having its home sample collection service in more than 150+ cities with 40+ labs across India.

Painless Sample Collection

पुरुषों में प्लेटलेट काउंट की नार्मल रेंज  क्या है? (What is the Normal Range of Platelet Count in Males?)

पुरुषों और महिलाओं में प्लेटलेट काउंट की नार्मल रेंज भिन्न होती है। बढ़ती उम्र के साथ प्लेटलेट्स की संख्या नार्मल रूप से कम हो जाती है। अध्ययन के अनुसार, वयस्क (adult) पुरुषों (18 वर्ष से अधिक आयु) में लगभग नार्मल प्लेटलेट काउंट रेंज नीचे दी गई है:

  • Total no.of Tests - 26
  • Quick Turn Around Time
  • Reporting as per NABL ISO guidelines

क्र.सं.ऐज  ग्रुप (साल)  नार्मल  प्लेटलेट काउंट ( X 109/L ) 1.18 – 342402.35 – 492453.50 – 642354.65 – 742205.> 75215

महिलाओं में प्लेटलेट काउंट की नार्मल रेंज  क्या है? (What is the Normal Range of Platelet Count in Females?)

महिलाओं में प्लेटलेट काउंट आमतौर पर पुबर्टी(puberty) के बाद पुरुषों की तुलना में अधिक होता है। अध्ययन के अनुसार, वयस्क महिलाओं (18 वर्ष से अधिक आयु) में प्लेटलेट काउंट की अनुमानित नार्मल रेंज  नीचे दी गई है:

क्र.सं.ऐज  ग्रुप (साल) नार्मल  प्लेटलेट काउंट ( X 109/L ) 1.18 – 342402.35 – 492453.50 – 642354.65 – 742305.> 75220

बच्चों में प्लेटलेट काउंट की नार्मल रेंज  क्या है? (What is the Normal Range of Platelet Count in Children?)

18 साल से कम उम्र के पुरुषों और महिलाओं में प्लेटलेट काउंट अलग-अलग होता है। अध्ययन के अनुसार, बच्चों (18 वर्ष से कम उम्र) में नार्मल प्लेटलेट काउंट रेंज नीचे दी गई है:

क्र.सं.ऐज  ग्रुप (साल)  नार्मल  प्लेटलेट काउंट

                ( X 109/L ) पुरुष में 

  नार्मल  प्लेटलेट काउंट

                ( X 109/L ) महिला में 

1.< 53403252.5 – 93103103.10-142802904.15-17250250

निष्कर्ष (Takeaway)

प्लेटलेट काउंट एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है जिसकी गणना कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी)  टेस्ट  में की जाती है। आपके शरीर में नार्मल प्लेटलेट स्तर किसी भी चोट या कट के मामले में ब्लड के उचित थक्के(proper clotting)  को सुनिश्चित करता है। प्लेटलेट्स के अबनार्मल स्तर से कुछ सीरियस हेल्थ इश्यूज हो सकते  हैं। अब जब आप अपनी उम्र और लिंग के लिए  प्लेटलेट काउंट के स्तर को जानते हैं, तो आप अपनी ब्लड  रिपोर्ट और स्वास्थ्य की स्थिति का बेहतर  एनालिसिस  कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) (Frequently Asked Questions (FAQs)

1. मैं अपने प्लेटलेट काउंट की जांच कैसे करवा सकता हूं?

प्लेटलेट काउंट टेस्ट कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी)  टेस्ट का एक हिस्सा (part)है। आप हमारे सेंटर पर कॉल करके या हमारी ऑफिशियल  वेबसाइट से ऑनलाइन टेस्ट बुक करके आसानी से रेडक्लिफ लैब्स में अपना टेस्ट बुक कर सकते हैं। हम आपके ब्लड के सैंपल को निःशुल्क एकत्र करने के लिए हमारे फ़्लेबोटोमिस्ट ( phlebotomist) को आपके स्थान पर भेजेंगे।

2. प्लेटलेट काउंट टेस्ट में मुझे कितना खर्च आएगा?

पूरे भारत में रेडक्लिफ लैब्स में प्लेटलेट काउंट टेस्ट, यानी कम्पलीट ब्लड काउंट टेस्ट, में आपको लगभग 249/- रुपये का खर्च आएगा।

3. उच्च प्लेटलेट काउंट का क्या कारण हो सकता है?

उच्च प्लेटलेट काउंट आमतौर पर आयरन की कमी, कैंसर,  स्प्लीन(spleen) रिमूवल , बोन मेरो डिजीज  (bone marrow disease), कुछ इन्फेक्शन और दवाओं के कारण होता है।

प्लेटलेट्स कम से कम कितनी होनी चाहिए?

प्रति माइक्रोलीटर खून में 1.5 लाख से 4.5 लाख प्लेटलेट्स काउंट को हेल्थी माना जाता है। इससे कम या ज्यादा प्लेटलेट्स होना हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता। लो रेंज: प्रति माइक्रोलीटर खून में 1.5 लाख से कम प्लेटलेट्स होना लो रेंज यानी प्लेटलेट्स की कमी होती है। 20 हजार से कम प्लेटलेट्स की संख्या जानलेवा हो सकती है।

प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए?

पपीता के पत्तों का जूस पीने से तेजी से प्लेटलेट्स बढ़ते हैं.

प्लेटलेट्स कम होने पर क्या दिक्कत होती है?

अगर प्लेटलेट की संख्या में कमी हो जाए, तो ब्लड के थक्के नहीं बनते हैं।.
अचानक शरीर के एक भाग में कमजोरी आना।.
मांसपेशियों का विकृत हो जाना।.
समझने या बोलने में मुश्किल होना।.
कम दिखाई देना।.
चलने में मुश्किल आना, चक्कर आना, संतुलन की कमी हो जाना। अचानक गंभीर सिरदर्द होना।.
हाथों का सुन्न हो जाना या नीचे की ओर लटक जाना।.

सामान्य आदमी की प्लेट कितनी होती है?

एक स्वस्थ व्यक्ति के प्रति माइक्रोलिटर रक्त में 150,000 से लेकर 450,000 प्लेटलेट्स होती है. जब प्लेटलेट्स की संख्या 150,000 प्रति माइक्रोलिटर के नीचे होती है, तो इसे कम प्लेटलेट्स संख्या माना जाता है.