मुझे व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक कर दिया था लेकिन मैं अभी भी उसका ऑनलाइन स्टेटस देख सकता हूं कि यह कैसे संभव है? - mujhe vhaatsep par kisee ne blok kar diya tha lekin main abhee bhee usaka onalain stetas dekh sakata hoon ki yah kaise sambhav hai?

टेक डेस्क: आज के समय में लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया के कारण लोगों के बीच की दूरी मिट गई है। लेकिन कई बार ये सोशल मीडिया परेशानी का सबब बन जाते हैं। कई बार लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ लोग तंग करने लगते हैं। वो अश्लील मैसेज भेजने लगते हैं या फिर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ऐसे में आपके पास उन्हें ब्लॉक करने का ऑप्शन होता है। आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाला प्लेटफॉर्म है WhatsApp, जिसके जरिये लोग चैट, वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते हैं। WhatsApp पर भी लोगों को ब्लॉक करने का तरीका है। कई बार कुछ लोग आपको बेवजह ब्लॉक कर देते हैं। खासकर कपल्स के बीच ब्लॉक-अनब्लॉक का सिलसिला चलता रहता है। अगर आपकी प्रेमिका ने भी रूठ कर आपको ब्लॉक कर दिया है तो आज हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे ब्लॉक होने के बाद भी आप उसे ऑनलाइन देख सकते हैं। आपको ये भी पता चल जाएगा कि वो कितनी देर तक ऑनलाइन रही थी।  

WhatsApp पर आपको कई तरह के फीचर्स मिल जाते हैं। हर अपडेट के साथ इसके फीचर बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में इस ऐप पर 7 दिन में गायब मैसेज गायब होने का फीचर आया है। 

हालांकि, कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें WhatsApp अपने यूजर्स को नहीं देता। ऐसे फीचर्स थर्ड पार्टी ऐप लेकर आती है। इन ऐप्स के जरिये आप वो सब कर सकते हैं, जो WhatsApp आपको नहीं करने देना चाहता।  
 

इन्हीं में से एक है WhatsApp से ब्लॉक हो जाने के बाद कैसे सामने वाले को देख सकते हैं? WhatsApp पर अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो फिर आप उसे मैसेज नहीं भेज सकते। 

ना ही ब्लॉक होने के बाद आपको उसकी डीपी दिखेगी या लास्ट सीन। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो ट्रिक जिसके जरिये  आप ब्लॉक होने के बाद भी सामने वाले को ऑनलाइन देख सकते हैं।  

आपको पता चल जाएगा कि सामने वाल कब ऑनलाइन आया?  या फिर उसने कितना समय WhatsApp पर चैट किया। जब वो ऑनलाइन होगा तब आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा। साथ ही उसके ऑफलाइन जाने पर भी आपको नोटिफाई किया जाएगा। 
 

इसके लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से WaStat – WhatsApp tracker डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को अभी तक 100K+ बार डाउनलोड किया गया है। साथ ही इसे 4 रेटिंग दी गई है। 
 

जब ये ऐप डाउनलोड हो जाए तो इसे ओपन करें। अब इसे सारे परमिशन देते जाएं। इसके बाद ऊपर बने + के निशान पर क्लिक करें। 

यहां आपको वो नंबर डालना है, जिससे आपको ब्लॉक किया गया है। मोबाइल नंबर डालें। साथ ही कंट्री कोड भी। अब नाम डालें और इसके बाद ok पर प्रेस करें। अब ये नंबर रजिस्टर हो गया है। अब यहां आपको ब्लॉक किये गए नंबर का लास्ट सीन और स्टेटस नजर आ जाएगा। 
 

इसके साथ ही जब भी वो शख्स ऑनलाइन आएगा तब आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा। साथ ही आपको उसके ऑफलाइन जाने के बाद भी नोटिफिकेशन भी आ जाएगा। 

क्या आपको किसी ने व्हाट्सएप से ब्लॉक कर दिया है आईये जानिये कैसे करें खुद को अनब्लॉक?

कैसे करें खुद को अनब्लॉक अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है और आपको उससे बात करनी है, तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना होगा और फिर से साइन-अप करना होगा। उसके बाद आप अपने आप उस कांटेक्ट नंबर से अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे।

ब्लॉक नंबर को ऑनलाइन कैसे देखें?

दोस्तों अगर आपको किसी ने WhatsApp पर Block कर दिया हैं तो वो बंदा जैसे ही WhatsApp पर Online आएगा तो आपको एक Notification मिलेगा और जैसे ही Offline जाएगा तो भी आपको एक Notification मिलेगा। दोस्तों इन ट्रिक्स को use करने के लिए एक Android App download करना होगा इस का नाम WaStat – WhatsApp tracker हैं।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है कैसे देखें?

उस कॉन्टैक्ट का स्टेटस देखें: अगर वह ऑनलाइन है तो, उनके प्रोफाइल नाम के नीचे आपको “online” लिखा दिखेगा। या फिर लिखा होगा “last seen at…” “Online” का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है वह कॉन्टैक्ट फिलहाल ऑनलाइन है। “Last seen at…” का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है उस कॉन्टैक्ट ने अंतिम बार कितने बजे एप देखा है।

ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?

WhatsApp पे Block होने के बाद मैसेज कैसे भेजें यह कोई ट्रिक नहीं है बस आपको थोड़ा दिमाग लगाना है तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp में ही कुछ ऐसे मित्र को चुनना है जो आपसे घुले मिले हो उसके बाद आपको एक Group बनानी है और उस group में 1 अपने दोस्त को Add करना है और दूसरा उसे जिसने आपका Number block किया है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग