महाराष्ट्र के दसवीं का रिजल्ट कब है? - mahaaraashtr ke dasaveen ka rijalt kab hai?

महाराष्ट्र के दसवीं का रिजल्ट कब है? - mahaaraashtr ke dasaveen ka rijalt kab hai?

Maharashtra State Board of Secondary &</p><p style="text-align:justify"> <style type="text/css"><!--td {border: 1px solid #ccc;}br {mso-data-placement:same-cell;}--> महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 और महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 का आयोजन मार्च, 2022 में कराया जाएगा। हर वर्ष करीब 14 लाख विद्यार्थी महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं और लगभग 17 लाख विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में बठते हैं। पिछले वर्ष एमएसबीएसएचएसई 10वीं ( महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा ) और एमएसबीएसएचएसई एचएससी परीक्षा ( महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा ) को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया था। 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा तय की गई एक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था। बोर्ड ने पिछले वर्ष मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट भी जारी नहीं की थी क्योंकि परीक्षाएं नहीं हुई थीं। पिछले वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 99.95 फीसदी पास प्रतिशत रहा था। कोंकण रीजन का रिजल्ट 100 फीसदी और नागपुर का 99.84 फीसदी रिजल्ट रहा है। 957 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी अंक आए थे। वहीं महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में 99.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 99.91 फीसदी, साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 99.45 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 99.83 फीसदी रहा था। वोकेश्नल में 98.80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा के लिए 13,19,154 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनमें 13,14,965 स्टूडेंटस् को पास घोषित किया गया था। 99.81 फीसदी रिजल्ट के साथ कोंकण रीजन पहले और औरंगाबाद 99.73 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम 2022 इस बार मई-जून माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

पूरा पढ़ें...

महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2021

महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2020

महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2019

महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2018

महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2017

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022 कब लगने वाला है?

Maharashtra Board HSC SSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 17 जून को जारी होगा. स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर आसानी से अपने परिणाम देख सकते हैं.

Maharashtra SSC result 2022 की तारीख को लेकर क्या अपडेट है यहां चेक करें?

Maharashtra Board SSC result 2022 : ऐसे चेक करें.
छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा..
होमपेज पर दिये गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें..
अपना रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करें..
सबमिट बटन प्रेस करें..
स्‍क्रीन पर पर‍िणाम (Maharashtra board result) आ जाएगा..
चेक करें और प्रिंटआउट लें. Also Read..

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के लिए टाइप करिए- MHHSC (स्पेस) SEAT NO. इस डिटेल को 57766 नंबर पर SMS करिए. कुछ देर बाद आपको अपने फोन नंबर पर रिजल्ट का SMS मिल जाएगा.