लेखक ने किस अनुमान से सेकंड क्लास का टिकट खरीदा था वह गलत कैसे निकला? - lekhak ne kis anumaan se sekand klaas ka tikat khareeda tha vah galat kaise nikala?

‘लखनवी अंदाज़’ पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक यशपाल ने यात्रा करने के लिए सेकंड क्लास का टिकट क्यों खरीदा?

Solution

लेखक यशपाल ने यात्रा करने के लिए सेकंड क्लास का टिकट इसलिए खरीदा, क्योंकि

  • उन्हें अधिक दूरी की यात्रा नहीं करनी थी।
  • वे भीड़ से बचकर एकांत में यात्रा करते हुए नई कहानी के बारे में सोचना चाहते थे।
  • वे खिड़की के पास बैठकर प्राकृतिक दृश्य का आनंद उठाना चाहते थे।
  • सेकंड क्लास का कम दूरी का टिकट बहुत महँगा न था।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 A)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

लेखक ने जिस अनुमान से सेकंड क्लास का टिकट खरीदा था वह गलत कैसे निकला 2?

Expert-verified answer ➲ लेखक यशपाल ने भीड़ से बचने के विचार से सेकंड क्लास का टिकट लिया ताकि सेकंड क्लास में एकांत में अपनी आगामी कहानी के बारे में सोच सके और खिड़की से बाहर के दृश्यों का आनंद भी ले सके। उसका ये अनुमान गलत निकला क्योंकि वहाँ पर पहले से एक नवाब साहब विराजमान थे।

लेखक ने सेकंड क्लास का टिकट लिया इसका उचित कारण कौन सा नहीं है?

लेखक ने सेकंड क्लास का टिकट इसलिए खरीदा क्योंकि वह हमेशा खाली रहती है और लेखक को खाली सफर करने में बहुत मजा आता है लेकिन वहां पर बैठे एक नवाब साहब के हाव भाव देखकर उन्हें लगा कि नवाब साहब हां अकेले ही सफर करना चाहते हैं और एक यात्री के प्रति दूसरे से यात्री में जो उत्सुकता से चेहरे पर होनी चाहिए वह उत्सुकता नवाब साहब ...

लेखक के अनुसार नवाब साहब ने सेकंड क्लास का टिकट क्यों खरीदा?

उन्हें अधिक दूरी की यात्रा नहीं करनी थी। वे भीड़ से बचकर एकांत में यात्रा करते हुए नई कहानी के बारे में सोचना चाहते थे। वे खिड़की के पास बैठकर प्राकृतिक दृश्य का आनंद उठाना चाहते थे। सेकंड क्लास का कम दूरी का टिकट बहुत महँगा न था।

लेखक का कौन सा अनुमान गलत सिद्ध हुआ *?

उत्तर-लेखक का अनुमान था कि सेकंड क्लास का वह छोटा-सा डिब्बा खाली होगा। पर उसका अनुमान गलत निकला। डिब्बा निर्जन नहीं था। वहाँ एक आदमी था।