लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

अक्‍सर महिलाओं को योनि से सफेद (Vaginal Discharge) पानी आने यानी व्‍हाइट डिस्‍चार्ज की शिकायत रहती है। जिन महिलाओं का व्‍हाइट डिस्‍चार्ज ज्‍यादा होता है, उन्‍हें कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, महिलाओं में सफेद पानी आने की समस्‍या का निदान करने में घरेलू नुस्‍खे बहुत असरकारी होते हैं। आज हम लिकोरिया के घरेलू उपायों के बारे में ही आपको बताने जा रहे हैं।

​क्‍या है लिकोरिया?

लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

योनि से सफेद, चिपचिपा और बदबूदार डिस्‍चार्ज आना लिकोरिया कहलाता है। निजी अंगों की साफ-सफाई न रखने और यौन मार्ग में संक्रमण आदि की वजह से योनि से सफेद पानी आने लगता है। आयुर्वेद में इसे श्‍वेद प्रदर कहा जाता है।

यह भी पढें : पीसीओएस का देसी नुस्‍खा है अलसी

​लिकोरिया के घरेलू उपाय

लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

सफेद पानी आने की समस्‍या में एंटीबायोटिक एजेंट का बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से स्थिति और ज्‍यादा बिगड़ सकती है। डॉक्‍टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक लेने की जगह आप कुछ घरेलू नुस्‍खों को आजमा सकती हैं।

​मेथी से सफेद पानी का इलाज

लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

तीन चम्‍मच मेथीदाना को आधे घंटे तक एक लीटर पानी में उबालें। इसके बाद पानी को छानकर पानी को ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इस पानी को पीएं। लिकोरिया में मेथीदान योनि के माइक्रोफ्लोरा और पीएच के स्‍तर को संतुलित रखने में मदद करता है।

यह भी पढें: सब कुछ ठीक होने पर भी प्रेग्‍नेंट होने से रोकती हैं ये चीजें

​केले से सफेद पानी का इलाज कैसे करें?

लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

रोज सुबह एक पका केला खाएं और बेहतर परिणाम के लिए केले के साथ घी लें। चीनी या गुड़ के साथ केला लेना भी फायदेमंद रहता है। केला योनि से हानिकारक सूक्ष्‍मजीवों को बाहर निकालता है।

लिकोरिया का घरेलू इलाज है धनिए के बीज

लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

10 ग्राम धनिया के बीजों को रातभर के लिए 100 मि.ली पानी में भिगो दें। सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें। धनिये के बीजों का पानी पीने से शरीर से विषाक्‍त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और शरीर स्‍वस्‍थ रहता है। आप एक हफ्ते तक ये नुस्‍खा आजमा कर देख सकती हैं।

यह भी पढें : क्‍या प्रेग्‍नेंसी में भिंडी खाने से नुकसान होता है?

​लिकोरिया का घरेलू उपचार चावल और पानी का काढ़ा

लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

सदियों से योनि से सफेद पानी आने के घरेलू उपाय के रूप में चावल और पानी के काढ़े का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। एक लीटर पानी में चावल उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को पी लें। बेहतर और जल्‍दी परिणाम पाने के लिए चावल के पानी में जंबुल के बीजों का पाउडर भी मिला सकती हैं।

​लिकोरिया का देसी इलाज है आंवला

लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

एक से दो चम्‍मच आंवले पाउडर को शहद में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। आपको इसे दिन में दो बार खाना है। इसके अलावा एक कप पानी में एक चम्‍मच आंवले का पाउडर डालकर आधा होने तब उबाल लें। स्‍वाद के लिए इस काढ़े में शहद या चीनी भी मिला सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट कच्‍चा आंवला खाना भी लाभकारी होता है।

यह भी पढें : जानें घर पर नमक से कैसे करें प्रेग्नेंसी टेस्ट

​लिकोरिया बीमारी का घरेलू नुस्खा पानी पीना

लिकोरिया की देसी दवा क्या है? - likoriya kee desee dava kya hai?

ज्‍यादा पानी पीने से संक्रमित बैक्‍टीरिया शरीर से बाहर निकल जाता है। दिनभर में कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पीएं। जब भी जरूरत लगे पेशाब करने जरूर जाएं। ज्‍यादा देर तक पेशाब करने रोकने से बैक्‍टीरिया जमने लगते हैं। नींबू मूत्रवर्द्धक होता है इसलिए आप नींबू पानी भी पी सकती हैं।

अगर आपको वजाइना में इंफेक्‍शन के कारण योनि से अधिक डिस्‍चार्ज हो रहा है तो इस स्थिति में आपको तुरंत स्‍त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

लिकोरिया को जड़ से खत्म कैसे करें?

ल्यूकोरिया के इलाज के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies for Leucorrhea in Hindi).
आंवले के चूर्ण का पानी के साथ रेगुलर सेवन ल्यूकोरिया से निजात दिलाएगा..
पके हुए केले को चीनी के साथ खाएं ..
पके हुए केले को घी या मक्खन के साथ दिन में दो बार खाएं ..
पके हुए केले को बीच से काट लें. ... .
जामुन (Blackberry) की छाल को सुखाकर पीस लें..

लिकोरिया की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

लिकोरिया का देसी इलाज है आंवला आपको इसे दिन में दो बार खाना है। इसके अलावा एक कप पानी में एक चम्‍मच आंवले का पाउडर डालकर आधा होने तब उबाल लें। स्‍वाद के लिए इस काढ़े में शहद या चीनी भी मिला सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट कच्‍चा आंवला खाना भी लाभकारी होता है।

ल्यूकोरिया से छुटकारा पाने के लिए कौन सा घरेलू उपाय है?

सैलान-उर-रहेम (प्रदर) के लिए कुछ घरेलू उपचार धनिये के कुछ दानों को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट पानी को छानकर पी लें । ऊपर बताए गए प्रदर के लिए किसी भी घरेलू उपचार का उपयोग करने से पहले महिलाओं के लिए डॉक्टर से परामर्श करना नितांत आवश्यक है।

सफेद पानी किसकी कमी से होता है?

ल्यूकोरिया के कारण इसके अलावा यह वेजाइनल हाइजीन की अस्वच्छता, हीमोग्लोबिन की कमी और पोषण की कमी से भी होता है। योनि में 'ट्रिकोमोन्स वेगिनेल्स' नामक बैक्टीरिया की उपस्थिति के कारण।