क्या पथरी में खिचड़ी खा सकते हैं? - kya patharee mein khichadee kha sakate hain?

किडनी शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है। इस अंग में ही आपके शरीर से मल एवं मूत्र को निकालने की क्षमता है। इसको राजमा के आकार का माना जाता है लेकिन इसका काम उससे भी बेहद बड़ा है। शरीर में मौजूद हर बुरी चीज को शरीर से बाहर करना ही इसका सबसे जरूरी काम है।

ये भी पढ़ें: पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के 3 उपाय: Purane se purane jhaaiyaan door karne ke 3 upaay

एक कहावत है कि पेट हो सफा तो रोग हो दफा। इसका अर्थ है कि अगर पेट साफ है तो रोग आपके आसपास भी नहीं आ सकता है। इस पेट को साफ रखने में किडनी एक अहम भूमिका निभाती है। आज कल के समय में हम जो भोजन खाते हैं वो मिलावट से भरपूर होता है जो एक गलत बात है।

पेट, सेहत और दिमाग ये सब शरीर का ही हिस्सा हैं। अगर आपका पेट साफ नहीं हो रहा है और किडनी वाली जगह पर आपको दर्द हो रहा है तो ये संभव है कि आपको किडनी स्टोन हुआ हो। ये एक बुरी स्थिति है और ऐसे में कई लोग चावल खाने लगते हैं पर क्या उन्हें चावल का सेवन करना चाहिए?

पथरी में चावल खाना चाहिए या नहीं

चावल खाया जा सकता है

चावल के सेवन से ऐसी कोई समस्या नहीं उत्पन्न होने वाली है जो आपको परेशानी में ड़ाल दे। चावल आपकी किडनी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा क्योंकि इसमें ऐसे कोई तत्व नहीं हैं जो परेशानी का कारण बनें। आप इसका सेवन बेफिक्र होकर कर सकते हैं क्योंकि ये कोई दुष्प्रभाव नहीं रखता है।

ये भी पढ़ें: आंवला एलोवेरा जूस पीने का सही तरीका: Amla Alovera Juice Peene Ka Sahi Tarika

चबाकर खाएं

एक परेशानी ऐसी है जिसकी वजह से विश्वभर में बीमारियों ने अपनी जगह बना ली है और वो है खाने को चबाकर ना खाना। हम सब खाने को इतनी जल्दी में खाते हैं कि कई बार खाना या यूँ कहें कि निवाला ही शरीर का हिस्सा बन जाता है जिसकी वजह से पेट को काफी दिक्कत होती है।

ऑक्सलेट वाली चीजों से बचें

आज कल अगर आप किसी भी सुपरमार्केट या बड़े स्टोर से कोई सामान लाते हैं तो उसमें ये लिखा होता है कि फलां भोजन में ऑक्सलेट है या नहीं। वैसे तो ये कई चीजों में पाया जाता है इसलिए ऐसी हर चीज का सेवन करने से बचें जिसमें ऑक्सलेट हो या इसकी मात्रा बहुत ज्यादा हो।

ये भी पढ़ें: नार्मल हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए: Normal Hemoglobin Kitna Hona Chahiye

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Amit Shukla

Thank You!

Pulses to Eat and Avoid in Stone in Hindi: पथरी से आजकल हर दूसरा व्यक्ति परेशान हैं। पथरी का दर्द कभी भी उठ सकता है, यह दर्द असहनीय हो सकता है। पथरी में शरीर में खनिज और लवणों से बने कठोर पदार्थ जमा हो जाते हैं। पथरी होने पर खाने-पीने का बहुत ध्यान रखना होता है। सही खान-पान से भी आप पथरी के दर्द से बच सकते हैं। पथरी में कुछ चीजों को खाने की सलाह दी जाती है, तो वहीं कुछ चीजों से परहेज करने को कहा जाता है। कौन-से फल और सब्जियां खानी चाहिए या नहीं खानी चाहिए, इस बारे में अधिकतर लोग जानते ही हैं। लेकिन पथरी में कौन-सी दाल खानी चाहिए और कौन-सी दाल नहीं खानी चाहिए, इस बारे में जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ें। 

पथरी में कौन-सी दाल खाएं?-Pulses to Eat in Stone

पथरी में कुल्थी की दाल खाना काफी फायदेमंद होता है। अगर आपको पथरी है, तो आप कुल्थी की दाल खा सकते हैं। कुल्थी की दाल स्टोन्स को छोटा करने में मदद कर सकती है। इससे स्टोन छोटे होते हैं और धीरे-धीरे पेशाब के साथ शरीर से बाहर निकलने लगते हैं। पथरी होने पर आप अपनी रेगुलर डाइट में कुल्थी की दाल (Kulthi ki Dal in Stone) शामिल कर सकते हैं। लगातार 3 से 4 महीनों तक कुल्थी की दाल खाने से आपको पथरी से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा कुल्थी की दाल में फाइबर, आयरन और विटामिन सी भी पाया जाता है। ऐसे में यह दाल हेल्थ के लिए भी काफी लाभकारी होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कुल्थी की दाल अपनी डाइट में जरूर शामिल करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- पित्ताशय की पथरी: आयुर्वेदाचार्य से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज के घरेलू उपाय

पथरी में कौन-सी दाल न खाएं?- Pulses to Avoid in Stone

जिस तरह से पथरी होने पर कुल्थी की दाल खाना फायदेमंद होता है। उसी तरह कुछ खास तरह की दालें पथरी रोगियों के लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं। इसलिए पथरी होने पर इन दालों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

उड़द की दाल

पथरी के रोगियों को उड़द की दाल का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। उड़द की दाल खाने से शरीर में मौजूद स्टोन बढ़ सकता है। इस स्थिति में आपको तेज दर्द भी उठ सकता है। उड़द की दाल खाने से किडनी में गंदगी जमा हो सकती है और स्टोन बढ़ सकता है। पथरी में खासकर रात के समय काली उड़द की दाल का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

चने की दाल

चने की दाल भी पथरी के रोगियों को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आपको पेट, पित्ताशय या किडनी में स्टोन है, तो चने की दाल से परहेज करना चाहिए। चने की दाल खाने से स्टोन की समस्या बढ़ सकती है

सूखे बींस

अगर आपको पथरी है, तो आपको सूखे बींस का सेवन करने से भी बचना चाहिए। सूखे बींस खाने से पथरी की समस्या बढ़ सकती है। पथरी में सूखे बींस खाने के बाद आपको दर्द महसूस हो सकता है। इसलिए इसे खाने से बचें।

इसे भी पढ़ें- पथरी में अनार खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब

राजमा

राजमा प्रोटीन का एक बेहतरीन स्त्रोत होता है। इसलिए पथरी रोगियों को राजमा खाने से भी परहेज करना चाहिए। बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन लेना पथरी रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर स्टोन है, तो प्रोटीन का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

इसके अलावा पथरी में कच्चे चावल, टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्च, भिंडी, मीट और अधिक मसालेदार भोजन खाने से भी बचना चाहिए। वैसे तो पथरी को सही खान-पान और परहेज से नियंत्रण में रखा जा सकता है। लेकिन अगर आपको पथरी का तेज दर्द बार-बार उठे, तो इस स्थिति में डॉक्टर सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं।

पथरी में चावल खा सकते हैं क्या?

किडनी मरीजों को आहार में संतुलित मात्रा में पानी एवं पेय पदार्थ लेना चाहिए। चावल और रोटी का प्रयोग अधिक न करें, ऐसा इसलिए क्योंकि रोटी में फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है।

घी खाने से पथरी ठीक होता है क्या?

कैलशियम ऑक्सलेट वाले किडनी स्टोन में दूध से बनी चीजों का भी सेवन नहीं करना चाहिए। दूध, पनीर, घी, मक्खन आदि का सेवन न करें।

पथरी होने पर कौन सी दाल खाना चाहिए?

किडनी स्टोन के मरीजों के लिए कुलथी की दाल का सेवन फायदेमंद माना जाता है क्योंकि यह स्टोन्स को किडनी से बाहर निकालने में सहायता करता है।

पथरी होने पर कौन कौन सी सब्जी खा सकते हैं?

मटर और बींस न सिर्फ कैल्शियम बल्कि प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और जिंक जैसे पोषक तत्वों से संपन्न होती है। मटर का सेवन बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे स्टोन को शरीर से बाहर निकालने में मदद मिलती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग