क्या हम रात भर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं? - kya ham raat bhar chehare par elovera jel laga sakate hain?

  1.   |  
  2. घरेलू नुस्खे
  3.   |

रात को एलोवेरा जेल लगाने से मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे, जानकर आप भी करेंगे इस्तेमाल

क्या हम रात भर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं? - kya ham raat bhar chehare par elovera jel laga sakate hain?

आपकी स्किन का टोन चाहे कैसा भी हो, एलोवेरा जेल आपको लाइटन करने में मदद कर सकता है। आप इसे सीधे ही अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। आप इसे रात को लगा लें और अगली सुबह धो दें। कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा।

आज के समय में सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि पुरूष भी अपनी स्किन का अतिरिक्त ख्याल रखते हैं और इसके लिए कई तरह के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहते हैं तो ऐसे में एलोवेरा जेल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना अच्छा आईडिया है। यूं तो आप किसी भी समय एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप रात में एलोवेरा जेल को लगाते हैं तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, रात में एलोवेरा जेल लगाने के कुछ बेमिसाल लाभ−

इसे भी पढ़ें: फ्लेक्स सीड्स या चिया सीड्स, जानिए सेहत के लिए क्या है अधिक बेहतर

स्किन को करें लाइटन

ब्यूटीशियन बताते हैं कि आपकी स्किन का टोन चाहे कैसा भी हो, एलोवेरा जेल आपको लाइटन करने में मदद कर सकता है। आप इसे सीधे ही अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। आप इसे रात को लगा लें और अगली सुबह धो दें। कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा। 

एक्ने का करें इलाज

एक्ने आपकी स्किन की नेचुरल ब्यूटी को कहीं छिपा देते हैं। लेकिन अगर आप एलोवेरा जेल का रात में इस्तेमाल करती हैं तो इससे भी आपको काफी लाभ होता है। स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, एलोवेरा पल्प में एंटी−इंफलेमेटरी और एंटी−बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो ब्रेकआउट्स व एक्ने के इलाज में मददगार है।

सनबर्न को करें शांत

समर्स में स्किन सनबर्न की समस्या बेहद आम है। इस संदर्भ में भी एलोवेरा जेल को रात में अप्लाई करना लाभदायक है। एलोवेरा जेल में कूलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो आपकी स्किन को शांत करती है। साथ ही इसके मॉइश्चराइजिंग गुण हीलिंग प्रोसेस को स्पीड अप करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कुछ इस तरह करें अपने दांतों की देखभाल, हमेशा रहेंगे मजबूत

चेहरे को मॉइस्चराइज़ करना

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, रात भर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद मिलती है। एलोवेरा जेल पूरे शरीर के लिए एक आदर्श मॉइस्चराइजर है, लेकिन यह आपके चेहरे के लिए विशेष रूप से सुखद है क्योंकि यह स्किन को ग्रीसी नहीं होने देता है। हालांकि, एलोवेरा को मॉइस्चराइजर के रूप में उपयोग करते समय, आपको इसके अति प्रयोग से बचना चाहिए। इसके ज्यादा इस्तेमाल से यह त्वचा को रूखा बना सकता है। साथ ही आपकी त्वचा में जलन भी हो सकती है।

आई एरिया को करें पैम्पर

जब आप रातभर के लिए एलोवेरा जेल को स्किन पर अप्लाई करती हैं तो इससे एक लाभ यह मिलता है कि यह आंखों के आसपास डार्क सर्कल्स को लाइटन करता है। साथ ही आंखों के नीचे पफीनेस को कम करता है और अंडर आई एरिया को मॉइश्चराइज भी करता है।

मिताली जैन

अन्य न्यूज़

क्या हम रात भर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं? - kya ham raat bhar chehare par elovera jel laga sakate hain?

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। ऐसे में बता दें कि रात को सोने से पहले यदि चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाया जाए तो त्वचा कई फायदे हो सकते हैं। बता दें कि एलोवेरा जेल ना केवल मुहांसों को दूर करने में उपयोगी है बल्कि झाइयों के इलाज में भी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के क्या फायदे हैं। साथ ही कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल त्वचा पर इसके बारे में भी जानेंगे। इसके लिए हमने श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर ऑफ स्किन लेजर सेंटर नोएडा डॉक्टर टी.ए राणा (Consultant Dermatologist Dr. T.A.Rana) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...

क्या हम रात भर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं? - kya ham raat bhar chehare par elovera jel laga sakate hain?

त्वचा पर कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

1 - सबसे पहले आपको एलोवेरा जेल की नाइट क्रीम बनानी होगी। इसके लिए आपके पास एलोवेरा जेल के साथ साथ लैवंडर ऑयल और प्राइमरोज ऑयल का होना जरूरी है।

2 - अब आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल के साथ-साथ लैवंडर ऑयल और प्राइमरोज ऑयल को अच्छे से मिलाएं और उसके बाद मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।

3 - अब बने मिश्रण को रात को सोने से पहले त्वचा पर लगाएं। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल क्रीम की तरह भी कर सकते हैं और अगले दिन सुबह उठकर अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो सकते हैं।

4 - इससे अलग दूसरा तरीका ये है कि आप बने मिश्रण को 20 से 30 मिनट तक क्रीम की तरह अपनी त्वचा पर लगाएं और उसके बाद आप चाहें तो इसे पानी से धो भी सकते हैं। इसके बाद किसी मॉइश्चरराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5 - इससे अलग आप चाहें तो एलोवेरा जेल को बिना किसी तेल में मिलाएं भी सीधे तौर पर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से भी त्वचा को कई तरीके के फायदे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- स्ट्रेच मार्क्स के लिए एलोवेरा: पेट, जांघ और हिप्स के स्ट्रेच मार्क्स को इन 5 तरीकों से दूर करेगा एलोवेरा

क्या हम रात भर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं? - kya ham raat bhar chehare par elovera jel laga sakate hain?

एलोवेरा जेल लगाते वक्त बरतने वाली सावधानी

1 - ध्यान रहे इस जेल को त्वचा पर लगाने से पहले आपकी त्वचा अच्छे से धुली हुई और साफ होनी चाहिए। 

2 - त्वचा पर कोई बाहरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें। 

3 - यह क्रीम आपकी आंखों में नहीं जानी चाहिए।

4 - त्वचा पर सीधे तौर पर इस क्रीम को लगाने से पहले उसका इस्तेमाल पहले कलाई पर करें। 

त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे

1 - त्वचा पर रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोका जा सकता है।

2 - यदि आप त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नाइट क्रीम के रूप में करते हैं तो ऐसा करने से पिंपल्स और चेहरे के दाग धब्बों की समस्या से राहत मिल सकती है।

3 - रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से त्वचा हाइड्रेट रह सकती है।

4 - त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की खोई हुई चमक लौट आ सकती है।

5  -एलोवेरा जेल के अंदर अमीनो एसिड पाया जाता है जो न केवल त्वचा की कोशिकाओं को टाइट रख सकता है बल्कि उन्हें जवा भी बनाए रख सकता है। ऐसे में रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा खिली-खिली नजर आ सकती है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और नीम से बना फेस पैक, मिलेंगे ये 5 फायदे

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि रात को सोने से पहले त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को कई फायदे हो सकते हैं। लेकिन यदि आपको एलोवेरा जेल से किसी भी प्रकार की एलर्जी नजर आए तो इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर ना करें। इससे अलग यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई भी समस्या है तब भी अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले या इसका सेवन करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

रात को चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सोने से क्या होता है?

रात को चेहरे और गर्दन पर ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से त्वचा तुरंत रिपेयर होती है. डेड स्किन के जमा होने से बेरंग हुई त्वचा काफी सुंदर और ग्लोइंग नजर आने लगती है. क्योंकि ऐलोवेरा जेल एक नैचरल हीलर है, जो त्वचा में समाकर इसे अंदर से रिपेयर करने का काम करता है. ओपन पोर्स के कारण त्वचा पर उम्र अधिक दिखाई देती है.

क्या रात भर अपने चेहरे पर एलोवेरा लगाना ठीक है?

क्या मैं एलोवेरा को रात भर अपने चेहरे पर लगा सकता हूं? उ. हाँ, एलोवेरा जेल रात भर आपके चेहरे पर लगाने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है । आप अपने नियमित मॉइस्चराइजर को एलोवेरा जेल से बदल सकते हैं और मुलायम, पोषित और चमकती त्वचा के लिए जाग सकते हैं।

एलोवेरा कितनी देर तक लगाना चाहिए?

एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाते वक्‍त अपनी आंखों को बचाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आखिर में मॉइस्चराइजर लगाएं।

क्या हम एलोवेरा जेल को अंडरआर्म्स पर रात भर लगा सकते हैं?

क्या मैं रात भर अपने बगल पर एलोवेरा जेल छोड़ सकता हूँ? नहीं । लगाने के 5 से 10 मिनट बाद एलोवेरा का अर्क निकाल लें। लंबे समय तक लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है।