किसी भी ग्रुप से लेफ्ट कैसे होते हैं? - kisee bhee grup se lepht kaise hote hain?

WhatsApp new privacy features: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही 3 नए प्राइवेसी और दमदार फीचर्स की पेशकश करेगा. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को अब व्हाट्सऐप पर अपनी प्राइवेसी मिल सकेगी. इसका मतलब ये की यूजर साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट कर सकेंगे. साथ ही यूजर्स को ऑप्शन मिलेगा कि कौन उन्हें ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं. वहीं तीसरा फीचर आएगा व्यू वन्स के लिए, जिसमें पहले स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति थी, लेकिन अब मैसेजेस के स्क्रीनशॉट भी ब्लॉक होंगे. इसको लेकर मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'हम आपके मैसेजेस को प्रोटेक्ट करने के लिए नए-नए तरीके बनाते रहेंगे और उन्हें फेस-टू-फेस कन्वर्सेशन की तरह प्राइवेट और सिक्योर रखेंगे.'

नए प्राइवेसी फीचर्स

ऑनलाइन होने पर कंट्रोल (Online Presense)

जब भी आप ऑनलाइन होते हैं, तो कई यूजर्स की आप पर नजर रहती है. ऐसे में व्हाट्सऐप आपके लिए ऑनलाइन प्रेजेंस को प्राइवेट रखने की सुविधा लेकर आया है. अब यूजर्स ऑनलाइन होंगे तो वो ये तय कर सकेंगे कि उसे कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं. WhatsApp इस फीचर को इस महीने के अंत तक रोल आउट कर सकती है. 

Your privacy deserves more protection.

That's why we're excited to announce three 🆕 layers of security to wrap your messages in.

Learn what they do 👇 pic.twitter.com/AmV0YoZcC8

— WhatsApp (@WhatsApp) August 9, 2022

व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट होंगे ब्लॉक (Screenshot Blocking for view once)

व्यू वन्स मैसेज फीचर यूजर को परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड के बिना फोटो या मीडिया शेयर करने की इजाजत देता है. View Once Message के स्क्रीनशॉट के ब्लॉक होने से यूजर्स को सिक्योरिटी मिल सकेगी. ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में हैं, जिसे जल्द ही रोल आउट किया जा सकता है. 

साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट करें (Leave Group Silently)

जब भी किसी यूजर का ग्रुप में रहने का मन नहीं करता है और वो उसे एग्जिट करना चाहता है, तो वो नोटिफिकेशन सभी के पास पहुंच जाता है. नया फीचर यूजर्स को किसी को नोटिफाई किए बिना ग्रुप लेफ्ट करने की मंजूरी देगा. केवल एडमिंस को नोटिफाई किया जाएगा, जब कोई ग्रुप लेफ्ट करना चाहेगा. WhatsApp इस फीचर को भी इस महीने के अंत तक रोल आउट कर सकती है. 

व्यू वन्स मोड में कैसे भेजें फोटो-वीडियो?

WhatsApp online Status: व्यू वन्स मैसेज मोड के जरिए भेजी गई कोई भी फोटो और वीडियो को एक बार फोटो ओपन करने के बाद यूजर उसे दोबारा नहीं देख सकते.

  • सबसे पहले जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं उसकी Chat Window में जाएं.
  • मैसेज बॉक्स पर टैप करने के बाद Attachment icon पर टैप करें.
  • Media में सिलेक्ट करें, जो वीडियो या फोटो भेजना है उसे सिलेक्ट करें.
  • कैप्शन के बराबर में एक आइकन दिखेगा, जिसमें 1 लिखा होगा उसे टैप करें.
  • फिर एक पॉप-अप आएगा, जिसमें आपको Ok पर टैप करना होगा.
  • इसके बाद सेंड आइकन पर टैप कर दें. आपका मैसेज सेंड हो जाएगा.

जैसे ही रिसीवर इस पर टैप करेगा उसे फोटो या वीडियो दिखाई देगी. जैसी ही वो फोटो बंद कर देगा उसे मैसेज की जगह Opened लिखा दिखाई देगा. लेकिन अब आने वाले अपडेट में रिसीवर इस मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा.

अपने ग्रुप में लोगों को जोड़ना

अगर आपने काम करने की जगह या स्कूल वाले खाते में साइन इन किया है, तो आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

अगर आप ग्रुप के मालिक हैं या आपके पास सदस्यों को प्रबंधित करने की अनुमति है, तो आप लोगों को अपने ग्रुप में तीन तरीके से जोड़ सकते हैं:

  • ईमेल से किसी व्यक्ति को न्योता भेजकर
  • किसी व्यक्ति को उसकी अनुमति के बिना जोड़कर
  • जिन लोगों ने शामिल होने के लिए अनुरोध किया है उन्हें स्वीकार करके

ध्यान दें: न्योते की समयसीमा सात दिनों के बाद खत्म हो जाती है, लेकिन किसी ग्रुप में शामिल होने के अनुरोध की समयसीमा कभी खत्म नहीं होती.

ग्रुप में लोगों को जोड़ने की सीमाएं

  • ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा सदस्य—एक ग्रुप में कई सदस्य शामिल हो सकते हैं. इसलिए, आप जितने चाहें उतने लोगों को न्योता भेज सकते हैं, उन्हें सीधे जोड़ सकते हैं या ग्रुप में शामिल किए जाने का उनका अनुरोध स्वीकार कर सकते हैं.
  • बच्चे के खाते—आप किसी भी तरह से, ग्रुप में ऐसे उपयोगकर्ता को नहीं जोड़ सकते जो बच्चों के लिए बना Google खाता इस्तेमाल करता है.

लोगों को अपने ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, सदस्य पर क्लिक करें.
  4. सदस्य सूची के ऊपर, सदस्य जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. सबसे नीचे, सदस्यों को सीधे जोड़ें के बगल में, बंद करें  पर क्लिक करें.
  6. जिन लोगों को न्योता देना है, उनके ईमेल पते डालें.
  7. ज़रूरी नहीं: एक न्योते का संदेश लिखें. यह मैसेज ईमेल न्योते में जोड़ा गया है.
  8. न्योते भेजें पर क्लिक करें.
  9. न्योतों को प्रबंधित करने के लिए:
    1. On the left, click Pending members.
    2. इनमें से कोई एक कार्रवाई करें:

लोगों को सीधे अपने ग्रुप में जोड़ना

अगर आप लोगों को सीधे जोड़ते हैं, तो उन्हें सदस्य, प्रबंधक या मालिक बना सकते हैं.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, सदस्य पर क्लिक करें.
  4. सदस्य सूची के ऊपर, सदस्य जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. जिन लोगों को न्योता देना है, उनके ईमेल पते डालें.
  6. (ज़रूरी नहीं) नए सदस्यों के लिए, ईमेल सूचना में स्वागत मैसेज जोड़ने के लिए, मैसेज डालें.

  7. सदस्य जोड़ें पर क्लिक करें.
    सदस्यों को ग्रुप में जोड़ दिया जाता है. हालांकि, हो सकता है कि ग्रुप के सदस्यों की सूची में उनका नाम तुरंत न दिखे.
    ध्यान दें: अगर ग्रुप में किसी उपयोगकर्ता को जोड़ने के दौरान आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, जो बताता है कि उपयोगकर्ता का ईमेल पता, ग्रुप के किसी मौजूदा सदस्य का प्राथमिक, दूसरा या वैकल्पिक ईमेल पता है, तो इसका मतलब है कि वह उपयोगकर्ता पहले से ही ग्रुप का सदस्य है.

ग्रुप में शामिल होने के अनुरोधों को मैनेज करना

आप अपने ग्रुप में शामिल होने के लिए मिले हर एक अनुरोध को देख सकते हैं और उसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. On the left, click Pending members.
  4. इनमें से कोई एक कार्रवाई करें:

किसी ग्रुप के सभी सदस्यों को देखना

आप ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ ही, उन लोगों को भी देख सकते हैं जिन पर पाबंदी लगी हुई है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, सदस्य पर क्लिक करें.
  4. जिन लोगों पर ग्रुप में शामिल होने पर पाबंदी लगाई गई है उन्हें देखने के लिए, बाईं ओर, पाबंदी वाले उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.

ग्रुप में से लेफ्ट कैसे होते हैं?

WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें. या फिर, चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, ज़्यादा पर टैप करें. ग्रुप छोड़ें पर टैप करके ग्रुप छोड़ें पर टैप करें.

व्हाट्सएप ग्रुप में लेफ्ट का मतलब क्या होता है?

ऐसे में ग्रुप में ऐड होने के बाद आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है कि आप ग्रुप लेफ्ट कर दें मतलब छोड़ दें और उस ग्रुप को अपने चैट लिस्ट से डिलीट कर दें.

दूसरा ग्रुप कैसे बनाएं?

ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें. अपने नए ग्रुप को मैसेज भेजने से पहले उसके चालू होने के लिए कुछ मिनट इंतज़ार करें. ऐसा न करने पर, आपको एक सूचना मिलेगी कि आपका मैसेज डिलीवर नहीं हो सका. (ज़रूरी नहीं) अगला चरण: अपने ग्रुप के लिए बेहतर सेटिंग चुनें.

ग्रुप को कैसे बनाया जाता है?

WhatsApp ग्रुप कैसे बनाएँ और उसमें लोगों को आमंत्रित कैसे करें.
जिन कॉन्टैक्ट्स को आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उन्हें सर्च करें या चुनें. इसके बाद हरे रंग के ऐरो पर टैप करें..
ग्रुप का नाम लिखें. ग्रुप के सभी सदस्यों को यही नाम दिखेगा..
ग्रुप बन जाने के बाद हरे रंग के चेक मार्क पर टैप करें..