कालू माली बाड़मेर की ताजी खबर

Sri Dungargarh News - हर खबर आप तक , Rajsthan News Latest News Today: Breaking news on Politics, Business, Sports, Bollywood, Education, Science. Latest News on Politics, India, Current affairs

Contact us:

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

कालू माली बाड़मेर की ताजी खबर

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • कालू माली . बाड़मेर पीएचईडी के स्थानीय ऑफिस में सामान ढोने वाली गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन के कागज

कालू माली . बाड़मेर पीएचईडी के स्थानीय ऑफिस में सामान ढोने वाली गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं है। इसके चलते इन वाहनों के चलाने वाले ड्राइवरों की जान सांसत में फंसी रहती है। किसी दिन...

विभागीय सूत्रों से पता चला है कि वाहन संख्या आरआरएन 6835, आरआरएक्स 4474, एसएसक्यू 2409 और टीएनएच-टी 492 चार वाहन ऐसे हैं जिनके कागज नहीं है। इन वाहनों को अभी भी सामान भरकर भेजने के काम में लिया जाता है, हालांकि अधिकारी इनको आपात स्थिति में ही काम लेने की बात कहते हैं। इस संवाददाता ने पीएचईडी के स्टोर में दो वाहनों को सामान से भरा देखा है।

क्या है प्रावधान

सरकारी वाहनों का रजिस्ट्रेशन स्थानीय अधिकारी के नाम या राज्य सरकार के स्तर पर विभागाध्यक्ष के नाम से रजिस्ट्रेशन होता है। वाहन जिस क्षेत्र में काम में लिया जाता है, उस क्षेत्र के अधिकारी के पास रहने जरूरी हैं। सरकारी वाहनों का टैक्स नहीं लगता, लेकिन छोटी-मोटी कार्रवाई करवानी होती है।

डीटीओ के अनुसार

बाड़मेर के डीटीओ मनीष शर्मा के अनुसार सरकारी वाहनों के टैक्स तो नहीं लगता, लेकिन गाड़ी के साथ आरसी का होना जरूरी है। आरसी के अभाव में कुछ दिन पहले चुनाव के दौरान सरकारी गाड़ी का चालान भी किया था। दुर्घटना होने पर बिना आरसी के मामला गंभीर हो सकता है।

इनका कहना है

॥हां, यह सही है कि विभाग में चल रहे ये भारी वाहन काफी साल पुराने हैं। इनको चलाने वाले कई ड्राइवर भी रिटायर हो गए हैं। इनके कागज उपलब्ध नहीं है। हमारे यहां पांच डिवीजन है और हरेक को एक-एक गाड़ी आवंटित की हुई है। अब इनका उपयोग बंद करने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि कागजों के अभाव में दुर्घटना होने पर स्थिति नाजुक हो सकती है।

- रामरतन शर्मा, एक्सईएन (साउथ), पीएचईडी, बाड़मेर

बाड़मेर. बिना रजिस्टे्रशन के पीएचईडी वाहन, जिन्हे विभाग लगातार काम में ले रहा है।

वाहनों पर लिखे हैं अन्य प्रदेशों के नंबर

पीएचईडी में बिना कागजों के चल रहे ट्रक