काली चाय चेहरे पर कैसे लगाएं - kaalee chaay chehare par kaise lagaen

काली चाय चेहरे पर कैसे लगाएं - kaalee chaay chehare par kaise lagaen

काली चाय चेहरे पर कैसे लगाएं - kaalee chaay chehare par kaise lagaen

हम स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए कई तरह की चाय पीना पसंद करते हैं। इससे हमारे शरीर को कई लाभ मिलते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लैक टी पीने के अलावा आप इसका इस्तेमाल चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। यह कई तरीके से त्वचा को फायदे पहुंचाती है। दरअसल ब्लैक टी में पॉलीफेनोल  पाया जाता है, जिसकी मदद से त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लैक टी में एटीऑक्सीडेंट और एंटी एक्ने से भरपूर तत्व पाए जाते हैं। इससे त्वचा के कील-मुहांसों और बेजान त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद मिलती है। इसलिए चाय पीने के बाद चायपत्ती या टी बैग को फेंकने की जगह आप उनका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए ब्लैक टी के फायदे और उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

त्वचा के लिए ब्लैक टी के फायदे (Skin benefits of black tea)

1. दाग-धब्बों को करे दूर

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाएं, तो खूबसूरत चेहरा भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में अपने चेहरे से दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप ब्लैक टी का उपयोग कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि ब्लैक टी में कई स्किन लाइटनिंग तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा में मौजूद दाग-धब्बों को दूर कर आपको चमकदार त्वचा देता है। 

2. टैनिंग से छुटकारा

टैनिंग से छुटकारा पाने में ब्लैक टी काफी फायदेमंद है। सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण आपकी त्वचा का रंग काला पड़ जाता है और अन्य समस्याएं भी होने लगती है। टैनिंग की वजह से स्किन एजिंग और स्किन कैंसर तक की समस्याएं हो सकती है। ऐसे में ब्लैक टी का उपयोग आपकी त्वचा से टैनिंग हटाने में मददगार साबित हो सकता है।

काली चाय चेहरे पर कैसे लगाएं - kaalee chaay chehare par kaise lagaen

Image Credit- Freepik 

3. स्किन इंफेक्शन

स्किन इंफेक्शन होने पर त्वचा में कई तरह की परेशानी होने लगी है। कभी पिंपल्स, खुरदरापन और दाग होने लगते हैं। ब्लैक टी में एंटीऑक्सीडेंट और कैटेचिन नामक तत्व पाया जाता है, जिसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इन गुणों की मदद से आपकी स्किन बेदाग और निखरी नजर आती है।

4. एंटी एजिंग गुणों से भरपूर 

कई बार आपकी त्वचा समय से पहले ही अपनी खूबसूरती खो देती है और आप अपनी उम्र से अधिक उम्र के लगने लगते हैं। इस समस्या के लिए ब्लैक टी फायदेमंद मानी जाती है। ब्लैक टी में एंटी एजिंग और एंटी रिंकल्स गुण पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र के प्रभाव कोकम करती है। साथ ही इससे आंखों और गाल के पास नजर आने वाली झुर्रियां भी गायब हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- काली चाय पीने से भी बेहतर होती है इम्यूनिटी, एक्सपर्ट से जानें इसके सभी फायदे और नुकसान

5. चेहरे की सूजन में आराम

कई बार सोकर उठने पर या आम समय में भी हमारे चेहरे पर सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से आपका चेहरा अपनी असल दमक और लुक खो देता है। ऐसे में ब्लैक टी के एंटी इंफ्लेमेटी  गुण चेहरे और आंखों के पास की सूजन कम करने में मदद करती है। इससे चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है।

काली चाय चेहरे पर कैसे लगाएं - kaalee chaay chehare par kaise lagaen

Image Credit- Femina.in 

ब्लैक टी के उपयोग (Uses of Black Tea for Skin)

1. थोड़े पानी में ब्लैक टी को रात भर भिगोने के लिए छोड़ दें। उसके बाद सुबह उठकर चेहरे पर लगा लें। इससे आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।

2. आंखों की सूजन को कम करने के लिए टी बैग्स को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और फिर आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगा सकते हैं। 

3. बेदाग त्वचा पाने के लिए आप चापपत्ती को शहद के साथ अच्छे से मिलाकर अच्छे से स्क्रब करें और 5 मिनट स्क्रब करने के बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

4. इसके अलावा आप गुलाब जल और चायपत्ती को मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इससे स्किन पर ग्लो आता है ।

5. चायपत्ती फेसपैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के साथ काली चाय को मिलाकर एक फेसपैक तैयार कर लें। इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा के कील-मुहांसे दूर हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- सफेद बालों की समस्या दूर कर सकती है चायपत्ती, बालों को काला रखने के लिए इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

सावधानियां

किसी भी चीज अगर फायदे हैं, तो नुकसान भी हैं। इसलिए उपयोग से पहले उससे संबंधित सावधानियों के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी स्किन में किसी तरह की कोई समस्या न हो और चेहरे का निखार भी बढ़े।

1. त्वचा पर चायपत्ती का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें ताकि स्किन को कोई नुकसान न हो।

2. अपने चेहेर के अनुरूप ही साम्रगी का इस्तेमाल करें। अगर किसी चीजे के इस्तेमाल से चेहरे पर तकलीफ हो रही है, तो उसे तुरंत बंद कर दें।

3. ध्यान रहे कि चायपत्ती का उपयोग करते समय वह आपके मुंह, कान और नाक में न जाए।

4. ब्लैक टी दरदरी होती है। सीधे इसका चेहरे पर उपयोग न करें बल्कि इसमें शहद, दही या मुल्तानी मिट्टी लगाकर अप्लाई कर सकते हैं।

5. त्वचा पर ब्लैक टी लगाने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है।

6. इसके अलावा अगर ब्लैक टी के इस्तेमाल से कई खुजली, एलर्जी यै रैशेज हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

काली चाय को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

स्किन इंफेक्शन कभी पिंपल्स, खुरदरापन और दाग होने लगते हैं। ब्लैक टी में एंटीऑक्सीडेंट और कैटेचिन नामक तत्व पाया जाता है, जिसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इन गुणों की मदद से आपकी स्किन बेदाग और निखरी नजर आती है।

चाय पत्ती से चेहरा कैसे साफ होता है?

​दाग-धब्बों को करें ऐसे दूर इसके लिए चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को दो बार पानी में अच्छी तरह धो लें, ताकि दूध और चीनी का मिश्रण हट जाए। अब इसमें चावल का आटा और टमाटर का रस मिक्स कर दें। अब इन तीनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिलाने के बाद पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर अप्लाई करें। 20 मिनट बाद इसे हटा दें।

चाय की पत्ती चेहरे पर कैसे लगाएं?

चाय पत्ती का स्क्रब बनाने का तरीका चाय पत्ती का स्क्रब बनाने के लिए उबली हुई चाय पत्ती में शहद, गुलाब जल, चावल का आटा और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में गोल-गोल घुमाते हुए फेस और गर्दन पर लगाएं और थोड़ी देर मसाज करने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें.

क्या चाय पीने से त्वचा का रंग काला होता है?

| Boldsky. चाय पीने का त्वचा या होंठो के रंग से कोई संबंध नहीं है। त्वचा को अपना रंग मेलानिन से मिलता है। चाय मेलानिन को प्रभावित नहीं करती।