का से ज्ञा तक इंग्लिश में - ka se gya tak inglish mein

किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसकी वर्णमाला का पूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक हैं। जैसे English Language को सीखने के लिए English Alphabet के बारे में जानकारी होना जरूरी हैं ठीक उसी तरह Hindi भाषा को सीखने के लिए Hindi Alphabet का ज्ञान होना अनिवार्य होता हैं। Alphabet को हिन्दी में वर्णमाला कहते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम क से ज्ञ तक हिन्दी भाषा की वर्णमाला प्रकाशित कर रहे हैं। 

  • हिन्दी में गिनती - 1 से 100 तक ( Hindi Counting Numbers )
  • Cube Root Table,1 से 50 तक घनमूल सारणी
  • लाख,करोड़,अरब,खरब,नील [ भारतीय संख्या प्रणाली ]

हिन्दी सीखने वाले छात्रों के लिए यह ब्लॉग पोस्ट बहुत फायदेमंद साबित होगी क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में क ख ग घ इन हिंदी में प्रकाशित किया गया हैं। इसके अलावा हिन्दी भाषा के व्यंजन क से ज्ञ तक इंग्लिश में भी प्रकाशित किये गये हैं जिससे हिन्दी सीखने में और ज्यादा आसानी होती हैं। 

  • करोड़ को मिलियन में कैसे बदले [ Convert Crore into Million ]
  • मिलियन को लाख में कैसे बदले [ 1 Million in Lakh ]
  • 1 से 100 तक रोमन नंबर गिनती [ Roman Numerals Chart 1-100 ]

हिन्दी वर्णमाला पर निर्धारित इस ब्लॉग पोस्ट में  क से ज्ञ तक हिन्दी अक्षरों के साथ क से ज्ञ तक शब्द भी प्रकाशित किये गये हैं। तो आइये क से ज्ञ तक वर्णमाला के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं। 

का से ज्ञा तक इंग्लिश में - ka se gya tak inglish mein



हिन्दी भाषा के स्वर व व्यंजन (Hindi Alphabet)

हिन्दी वर्णमाला में 53 वर्ण होते हैं। वर्ण को अक्षर भी कहा जाता हैं। आप चाहे तो यह भी कह सकते है कि हिन्दी वर्णमाला में 53 अक्षर होते हैं। वर्णों को एक क्रम में व्यवस्थित करने के समूह को ही वर्णमाला कहते हैं। 

हिन्दी वर्णमाला में उच्चारण के आधार पर कुल 53 वर्ण हैं इनमें से 12 स्वर और 41 व्यंजन होते हैं। वर्णमाला को इंग्लिश में Alphabet, स्वर को इंग्लिश में Vowel तथा व्यंजन को Consonant कहा जाता हैं। 

इस आर्टिकल में अ, आ, इ, ई... से लेकर क, ख, ग, घ से ज्ञ तक और हिंदी के लिए बारहखड़ी (क, का, कि, की.....) अंग्रेजी व हिंदी में दिये गये हैं।


कभी-कभी किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के हिंदी नाम को अंग्रेजी में लिखने में काफी मुश्किल होती है।


ऐसा तब होता है जब हमें उस नाम का उच्चारण कठिन लगता हो या हिंदी भाषा को इंग्लिश में सही ढंग से लिखना नहीं आता हो। तो चलिए सीख लेते हैं कखग | K KHH G अर्थात क से ज्ञ तक इंग्लिश व हिंदी में।


ये भी देखें -

  • ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?
  • करेला को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

का से ज्ञा तक इंग्लिश में - ka se gya tak inglish mein


K kh g in Hindi and English

इस लेख में ka kha ga gha व बारहखड़ी (अ, आ, इ, ई, उ, ऊ...., क, का, कि, की, कु, कू) लिखना व पढ़ना उसकी ध्वनि के अनुसार सिखेंगे। आइये जान लेते हैं क से ज्ञ तक की अंग्रेजी व क से ज्ञ तक के हिंदी अक्षर।


ये भी देखें -

  • Hmm का क्या मतलब होता है?
  • हैप्पी बर्थडे का रिप्लाई क्या देना चाहिए?


स्वर (Vowel) हिंदी व अंग्रेजी में

अ (A)

आ (AA)

इ (I)

ई (EE)

उ (U)

ऊ (OO)

ॠ (RI)

ए (E)

ऐ (AI)

ओ (O)

औ (AU)

अं (AN)

अः (AH)


व्यंजन (Consonant) हिंदी व अंग्रेजी में

क (KA)

ख (KHA)

ग (GA)

घ (GHA)

ङ (ṄA) [NG]


च (CHA)

छ (CHHA)

ज (JA)

झ (JHA)

ञ (ÑA)


ट (TA)

ठ (THA)

ड (DA)

ढ (DHA)

ण (NA)


त (TA)

थ (THA)

द (DA)

ध (DHA)

न (NA)


प (PA)

फ (PH)

ब (BA)

भ (BHA)

म (MA)


य (YA)

र (RA)

ल (LA)

व (VA)

श (SHA)

ष (SHA)

स (SA)

ह (HA)


क्ष (KSH)

त्र (TRA)

ज्ञ (GYA)


बारहखड़ी (Barakhadi)

अ (A) आ (AA) इ (I) ई (EE) उ (U) ऊ (OO) ए (E) ऐ (AI) ओ (O) औ (AU) अं (AN) अः (AH)


क (K) का (KA ) कि (KI) की (KEE) कु (KU) कू (KOO) के (KE) कै (KAI) को (KO) कौ (KAU) कं (KAN) कः (KAH)


इसी प्रकार आप ka se gya tak बारहखड़ी लिख सकते हैं। उम्मीद है दिए गए उदहारण की मदद से आपको Ka se gya tak Vyanjan को अंग्रेजी व हिंदी में लिखना पढ़ना समझ में आ गया होगा और आप अब K kh g in Hindi and English के साथ-साथ Ka se gya tak barakhadi भी सीख गए होंगे।


ये भी देखें -

  • Get well soon का हिंदी में अर्थ
  • यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए


बारहखड़ी हिंदी में व्यंजनों और स्वरों के मेल से बनने वाले अक्षरों का क्रम है। हिंदी के लिए बारहखड़ी का उदाहरण नीचे दिया गया है।


क----का-----कि-----की-----कु-----कू-----के----कै-----को----कौ-----कं----कः


ख----खा----खि-----खी-----खु-----खू----खे----खै-----खो----खौ-----खं----खः


ग----गा-----गि-----गी-----गु-----गू-----गे-----गै-----गो-----गौ-----गं-----गः


घ----घा-----घि-----घी-----घु-----घू-----घे-----घै-----घो-----घौ-----घं-----घः


च----चा-----चि-----ची-----चु-----चू-----चे-----चै-----चो-----चौ----चं-----चः


छ----छा-----छि----छी-----छु-----छू-----छे----छै-----छो-----छौ----छं-----छः


ज----जा-----जि----जी-----जु-----जू-----जे----जै-----जो-----जौ----जं-----जः


झ----झा----झि-----झी----झु-----झू-----झे----झै-----झो-----झौ-----झं----झः


ट-----टा-----टि-----टी-----टु------टू------टे-----टै------टो------टौ-----टं-----टः


ठ-----ठा-----ठि-----ठी-----ठु-----ठू------ठे-----ठै------ठो------ठौ-----ठं-----ठः


ड-----डा-----डि-----डी------डु-----डू-------डे-----डै------डो------डौ------डं-----डः


ढ-----ढा-----ढि-----ढी-----ढु-----ढू--------ढे-----ढै-----ढो------ढौ------ढं------ढः


ण----णा----णि----णी-----णु-----णू------णे-----णै----णो-----णौ------णं-----णः


त----ता-----ति-----ती-----तु------तू------ते-----तै-----तो-----तौ------तं------तः


थ----था-----थि-----थी-----थु-----थू------थे-----थै-----थो-----थौ------थं------थः


द-----दा-----दि-----दी------दु------दू------दे------दै-----दो-----दौ-------दं------दः


ध-----धा-----धि----धी------धु-----धू------धे-----धै-----धो-----धौ------धं------धः


न-----ना-----नि-----नी------नु-----नू------ने-----नै-----नो-----नौ------नं------नः


प-----पा------पि-----पी------पु------पू------पे-----पै-----पो------पौ------पं------पः


फ----फा------फि-----फी-----फु-----फू------फे-----फै----फो-----फौ-----फं-----फः


ब-----बा------बि------बी-----बु------बू------बे------बै-----बो-----बौ------बं------बः


भ-----भा-----भि-----भी-----भु------भू------भे-----भै-----भो-----भौ-----भं-----भः


म-----मा-----मि-----मी-----मु------मू------मे-----मै-----मो-----मौ-----मं-----मः


य-----या-----यि------यी-----यु------यू------ये-----यै------यो-----यौ-----यं-----यः


र------रा------रि------री------रु------रू-------रे------रै------रो------रौ------रं------रः


ल-----ला-----लि-----ली------लु-----लू-------ले-----लै-----लो-----लौ------लं-----लः


व------वा-----वि------वी------वु------वू-------वे-----वै------वो------वौ------वं-----वः


श------शा-----शि-----शी-----शु------शू-------शे----शै------शो-----शौ------शं----शः


ष-------षा-----षि------षी-----षु-------षू-------षे-----षै------षो------षौ-----षं-----षः


स------सा-----सि------सी-----सु------सू-------से-----सै-----सो-----सौ-----सं-----सः


ह------हा------हि-------ही------हु------हू--------हे-----है------हो------हौ-----हं------हः


क्ष-----क्षा------क्षि-----क्षी------क्षु-----क्षू-------क्षे-----क्षै-----क्षो-----क्षौ-----क्षं-----क्षः


त्र------त्रा-------त्रि------त्री------त्रु------त्रू-------त्रे------त्रै------त्रो------त्रौ------त्रं-----त्रः


ज्ञ-----ज्ञा-------ज्ञि-----ज्ञी-----ज्ञु------ज्ञू------ज्ञे-----ज्ञै------ज्ञो-----ज्ञौ-----ज्ञं-----ज्ञः


Hindi Alphabets, कखग, k khh g, क ख ग घ in english pdf, क से ज्ञ तक english me, क से ज्ञ तक की अंग्रेजी, hindi alphabet in english, ka kha ga in hindi, k kh g in hindi, ka kha ga gha in hindi, ka kha ga gha | hindi, K kha g gha in Hindi, ka se gya tak, Ka se gya tak in English, Ka se gya tak Vyanjan, Ka se gya tak barakhadi, Ka se gya tak akshar, hindi ka kha ga, Hindi k Kha ga Chart, K kh g in Hindi and English, हिंदी वर्णमाला, हिंदी वर्ड माला, hindi varnamala, varnamala in hindi, Hindi Ka Kha Ga Gha Writing in English, क to ज्ञ in English.

का से ज्ञा तक इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

Aa Se Gya Tak English Mein A (अ) Aa (आ) I (इ) Ee (ई) U (उ) Oo (ऊ) E (ए) Ai (ऐ) O (ओ) Ou (औ) An (अं) Aha (अः) Ri (ऋ). Ksha (क्ष) Tra (त्र) Gya (ज्ञ).

हिंदी वर्णमाला के 52 अक्षर कौन कौन से हैं?

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत में जन्म हुआ और हिंदी भाषा को जानते न हो... ऐसा असंभव है। ... .
स्वर – अ आ इ ई उ ऊ ऋ ए ऐ ओ औ ऑ.
अनुस्वार – अं.
विसर्ग – अ:.
व्यंजन – क ख ग घ ङ च छ ज झ ञ ट ठ ड ढ ण त थ द ध न प फ ब भ म य र ल व श ष स ह (क़ ख़ ग़ ज़ ड़ ढ़ फ़ श़ ).
संयुक्त व्यंजन– क्ष त्र ज्ञ श्र.

हिंदी वर्णमाला अंग्रेजी में कैसे लिखें?

अ – A आ – Aa इ – I ई – Ee उ – U ऊ – Oo ऋ – Ri..
ए – E ऐ – Ai ओ – O औ – Au, Ou अं – An अः – Ah..

स्वर और व्यंजन को इंग्लिश में कैसे लिखें?

पांच Vowels (a,e,i,o,u) को छोड़कर बचे हुए इक्कीस Letters Consonants कहलाते हैं. इनका उच्चारण Vowels की सहायता के बिना नहीं किया जा सकता है. अंग्रेजी के 26 Letters में से b,c,d,f,g,h,j,k,l,m,n,p,q,r,s,t,v,w,x,y,z Consonants कहलाते हैं.