जियो फोन में बोलकर टाइपिंग कैसे करें - jiyo phon mein bolakar taiping kaise karen

Jio Phone – Hello दोस्तो आज के इस पोस्ट में जियो के फ़ोन में जितनी भी तरह के दिक्कत होती है उन सभी का जवाब मिलने वाला है। जैसे – जियो फ़ोन हिंदी में कैसे करें, व्हाट्सएप्प कैसे बनाये, जियो फ़ोन में नंबर कैसे सेव करें और भी बहुत सारे सवाल का जवाब आपको आसानी से सीखने को मिलेंगे।

Show

अगर आप Jio Phone User है तो आपको जियो के phone में कभी-न-कभी कोई दिक्कत जरूर आया होगा चाहें वो कोई बड़ी दिक्कत हो या छोटी। जैसे कि – जिओ फ़ोन में बोलकर कैसे लिखें?, जिओ में हिंदी में कैसे लिखे?, जिओ phone Recharge कैसे करें?, व्हाट्सएप्प कैसे बनाये?

क्या आप जानते है कि पूरे इंडिया में 10 करोड़ से ज्यादा लोग जियो phone का इस्तेमाल करते है। लेकिन जियो का कहना है कि Jio phone 3 आने के बाद यह आंकड़ा 30 करोड़ से ज्यादा हो सकता है। तो चलिए अब हम बात करते है jio के फ़ोन के सभी समस्याओं का समाधान के बारे में।

जियो फोन में बोलकर टाइपिंग कैसे करें - jiyo phon mein bolakar taiping kaise karen

1. जियो फ़ोन हिंदी में कैसे करें?

Jio Phone हिंदी में करने के लिए Settings में जाए उसके बाद लेफ्ट में Personalization में जाए इसमे आपको नीचे में Languages (भाषा) दिखाई देगा। यहाँ से आप अपना पूरा Jio Phone को हिंदी में कर सकते है।

याद रखें ऐसा करने से आपका Jio phone पूरा हिंदी में हो जाएगा। यही तरीका से आप फिर से अपना जियो फ़ोन हिंदी से इंग्लिश में भी कर सकते है।

Settings>Personalization>Language

2. जियो फ़ोन में हिन्दी मे नाम/हिंदी में टाइपिंग कैसे सेव करें?

Jio Phone में हिंदी में नाम सेव करने के लिए Settings से input method को बदलना होगा।

इसके लिए Settings में जाए उसके बाद Personalization में जाए यहाँ सबसे नीचे आपको Input method होगा उसमे जाकर English से Hindi कर दें।

अब आप अपने मोबाइल में कोई भी Contact Number हिंदी में सेव कर पाएंगे साथ-ही आप फ़ोन नंबर भी हिंदी में लिख पाएंगे और आप किसी को जियो फ़ोन पर हिन्दी मे मैसेज भी कर सकते है।

अगर आप चाहे तो Input method में एक साथ 1 से अधिक भाषा सेट कर सकते है। जिससे आपको जब चाहे हिंदी और इंग्लिश में नाम सेव कर पाएंगे। बस आपको नाम सेव करते समय # दबा कर भाषा का बदलना होगा।

याद रखें ऐसा करने से आपका पूरा Jio Phone हिंदी में नही होगा बस आपका keypad हिंदी में होगा।

Settings>Personalization>Input method

3. बोलकर टाइपिंग कैसे करें Jio फ़ोन में?

जियो फ़ोन में बोलकर टाइपिंग कैसे करते यह जानने से पहले आपको ये तय करना होगा की जियो फ़ोन में बोलकर टाइपिंग करने की क्या जरुरत है क्योकि सभी काम से लिय जियो फ़ोन में बोलकर टाइपिंग के लिए अलग तरीका है।

वैसे तो सभी काम से लिए बोलकर टाइप करना अलग-अलग है Jio Phone में, उनमे से कुछ जरुरी काम के बारे में निचे बताया गया है।

पहला – अपना जियो फ़ोन अपने आवाज से चलाना

बहुत सारे जियो फोन users यह चाहते है की अपना फ़ोन को अपने आवाज से चलाना जैसे की किसी को massege भेजना, Youtube विडियो चलाना, call करना, Google पर कुछ search करना और भी सारे कम को करना।

तो मै आपको बता दूँ की ऐसा करना के लिए जियो फ़ोन में आपको Google Assistant की मदद लेनी पड़ेगी जो आपका लगभग सभी काम आसानी से कर सकती है। जियो फ़ोन में गूगल असिस्टेंट कैसे चलते है इसके बारे में पूरा अच्छे से जानने के लिए निचे के पोस्ट को पढ़ें।

इसे भी पढ़े –
जियो फ़ोन मे Google Assistant settings कैसे करें?

दूसरा – किसी को massage भेजना बोलकर

अगर आप किसी को massage भेजना चाहते है या कोई Scripting करना चाहते है और लिखने से बचना चाहते है तो इसके लिए jio phone में केवल एक ही तरीका है Online Websites. निचे में कुछ online टूल्स की लिंक दी गई है वहां जाकर आप बोलकर लिख सकते है और उसे copy करके अपने काम कर सकते है।

बोलकर लिखने वाले Online Websites

4. जियो फ़ोन रिचार्ज कैसे करते है?

जियो फ़ोन में रिचार्ज आप किसी दुकान पर जाकर करवा सकते है या खुद से online Google Pay, Phonepe, Paytm या My jio app से कर सकते है। यहाँ पर मैं आपको Paytm से रिचार्ज कैसे करे के बारे में बताता हूँ और My Jio App से रिचार्ज कैसे करते है के बारे में जानने के लिए निचे के पोस्ट को पढ़े।

इसे भी पढ़े –
My Jio App से जियो फ़ोन कैसे रिचार्ज करे।

5. जिओ फोन पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें?

Jio फ़ोन पेटीएम से कैसे रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले Paytm को अपने mobile में Open करें और Recharge & Bill Payments में mobile रिचार्ज पर click करें।

उसके बाद अपना jio number डाले और next करें अब आपको यहाँ Plans दिखेगा, यहाँ से आप Jio Phone select करे ताकि आपको jio फ़ोन के सारे Rechages Plans दिखाई दें। सभी प्लान से जो प्लान का रिचार्ज आपको करना है उसपे click करके next करें और अपना Paytm पिन डाले, आपका Jio Phone रिचार्ज हो जायेगा।

6. जियो फ़ोन्स कितने है उनका किमत कितना है?

Reliance Jio के तरफ से अभी तक सिर्फ 2 ही फ़ोन मार्किट में आये है। पहला JioPhone और दूसरा JioPhone 2 है। जल्द ही Reliance का Jio Phone 3 भी आएगा जो आपको इस ब्लॉग से माध्यम से पता चल जाएगा।

Jio Phone की कीमत रू1499/- जिसमे आपको Jio Phone और एक साल Unlimited प्लान के साथ मिलता है। अगर इसी में आप 500 रू और लगाकर 1999/- में खरीदते है तो आपको जियो फ़ोन के साथ दो साल Unlimited प्लान मिलेंगे।

Jio Phone 2 की कीमत 2999/- है इसे आप 141/- EMI(Eequated monthly installment) पर लें सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए लिंक दिया गया है चेक करके Buy कर सकते हैं।

7. जियो फ़ोन में Whatsapp कैसे बनाये?

जियो फ़ोन में Whatsapp ID बनाने के लिए आपके जियो नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए। Whatsapp Account बनाने के लिए Whatsapp को open करें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल कर next करे अब उस नंबर पर एक OTP (one time password) गया होगा उसे दल दें फिर next करें अब आप यहाँ अपना नाम डालकर next करे आपको Whatsapp Account बन चूका है।

अगर आप अपने जियो फ़ोन में Whatsapp के बारे में ज्यादा जानना चाहते है जैसे की फोटो, विडियो, फाइल्स कैसे भेजे Whatsapp से और Whatsapp Settings के बारे में जानना चाहते है तो निचे के पोस्ट को पूरा पढ़े।

इसे भी पढ़े –
जियो फ़ोन में Whatsapp से फ़ोटो, वीडियो, और भी settings कैसे करें?

8. जियो फ़ोन में डाउनलोड कैसे करे?

Jio phone में Photo, videos, Audios और भी फाइल्स डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र की मदद से कर सकते है। इसके लिए आप अपने जिओफोने में गूगल ओपन करें या Youtube खोले उसके बाद जो video, Audio download करने है उसका link copy करे और नीचे में एक दो websites के link दी गई है उपसे paste कर दे और अपनी Videos और Audios Download कर सकते है।

Photos Download करने के लिए जो फ़ोटो डाउनलोड करना वो गूगल पे सर्च करें और उसके ऑप्शन को ओपन करें वहाँ आपको Download का option होगा उसपे click करके photos download कर सकते है।

9. जियो फ़ोन में Youtube डाउनलोड कैसे करें?

इसके लिए Jio Store खोले उसमे Youtube होगा उसे install करें। install हो जाने के बाद आप यूट्यूब आसानी से देख सकते है।

10. Youtube से वीडियो कैसे Download करे जियो फ़ोन में?

Jio फ़ोन में Youtube से video डाउनलोड करने लिए अभी उपर में कुछ वेबसाइट का लिंक दिया गया है बस आपको Youtube Videos का Link Copy करना है उस Websites पे Paste कर देना है उसके बाद आप आसानी से Youtube से कोई भी Videos या Audio Download कर सकते है।

11. जियो फ़ोन में फ्री फायर कैसे खेले?

Jio phone में आप फ्री फायर नही खेल सकते है लेकिन उसे देख जरूर सकते है। इसके लिए Youtube को open करें और Search करे फ्री फायर वीडियो और मज़ा लें Free Fire का।

12. जियो फ़ोन में subway surfer कैसे खेलें?

Jio phone में आप Subway Sufer नही खेल सकते है लेकिन उसे देख जरूर सकते है। इसके लिए Youtube को open करें और Search करे Subway sufer वीडियो और मज़ा लें।

13. जियो फ़ोन में यूट्यूब की लैंग्वेज कैसे चेंज करें?

जियो फ़ोन यूट्यूब की लैंग्वेज कैसे बदलते है उसके लिए नीचे के steps को ध्यान से पढ़ें।

Step 1- Youtube को खोले।

Step 2- नीचे में menu का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।

Step 3- सेटिंग में जाएं फिर accounts में जाए।

Step 4- यहां आपको Languages का option होगा। यहाँ से आप अपना यूट्यूब लैंग्वेज चेंज कर सकते है।

14. जियो फ़ोन में ऑनलाइन कोचिंग कैसे करें?

Jio phone ऑनलाइन कोचिंग करना थोड़ा मुश्किल है पर फिर भी आपको थोड़ा बहुत बता सकता हूँ शायद आपकी उससे मदद हो जाएं।

गूगल पर जाकर आप अपना Gmail Account लॉगिन करके Google meet से क्लास कर सकते है। ऐसे ही आप Jio Meet, Zoom पर भी ऑनलाइन क्लास कर सकते है। लेकिन क्लास करने में आपको प्रोब्लम हो सकती है।

इसीलिए सबसे अच्छा आप Youtube से अपना पढ़ाई करें अगर आपके पास Jio Phone है तो।

15. जियो फ़ोन में PUBG Mobile lite कैसे डाउनलोड करें?

Jio phone में आप PUBG mobile lite नही खेल सकते है लेकिन उसे देख जरूर सकते है। इसके लिए Youtube को open करें और Search करे PUBG live वीडियो और मज़ा लें PUBG Mobile lite का।

16. जियो फ़ोन का पीयूके कोड कैसे पता करें?

जियो फ़ोन में पीयूके कोड जानने के लिए आपको Jio Customer care में बात करना होगा। वो लोग आपसे आपकी Details Verify करंगे। उसके बाद आपको कोड दे दिया जाएगा।

Customer केयर नंबर – 1800 889 9999

17. जिओ फ़ोन इनकमिंग आउटगोइंग स्टेटमेंट देखनी है कैसे देखें?

जियो फ़ोन इनकमिंग और आउटगोइंग स्टेटमेंट देखने के लिए myjio app को खोले और उसमें my statement में जाएं।

My Statement में जाकर आप अपनी सभी Call Details आसानी से देख सकते है।

18. क्या पुरानी सिम जियो में चलेगी?

बिल्कुल, आप अपनी Jio Sim के पुराना कोई भी Jio Sim लगाएंगे तो आसानी से चलेगा।

19. Tik Tok par video kaise banaye jio phone main.

Jio phone में Tik-Tok वीडियो नही बना सकते है। लेकिन आप Tik-Tok videos को देख जरूर सकते है। इसके लिए आप जिओ फ़ोन में यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते है या Google का।

20. जियो फ़ोन में लॉक कैसे डालें?

जियो फ़ोन में लॉक कैसे लगते है जानने के लिए नीचे के Steps को अच्छे से पढ़ें।

Step 1- Settings में जाएं।

Step 2- अब लेफ्ट बटन से Privacy & Security में जाएं।

Step 3- अब Screen lock में जाएं और उसे on कर दें तभी आपसे 4 अंक का नंबर पूछेगा उसे डाल दें।

अब जिओ फ़ोन में लॉक लग गया है जब भी आप अपना फ़ोन को on करेंगे तो आपसे 4 अंक का नम्बर पूछेगा तभी जाकर आपका मोबाइल खुलेगा।

Jio phone में lock हटाने के लिए Settings में जाकर Screen Lock को off कर दें।

21. जियो phone में Google/Browser History और cookies कैसे डिलीट करें?

इसके लिए setting में जाएं और लेफ्ट बटन दबा कर Privacy & Security में जाएं अब नीचे में आपको Browsring Privacy होगा उसमे जाए।
यहाँ से आप अपने Browser की History और Cookies को डिलीट कर सकते है।

22. जिओ फोन को Wifi से कैसे जोड़े?

जियो फ़ोन को Wi-fi से connect करने के लिए सबसे पहले जिस मोबाइल से नेट जोड़ना है उस मोबाइल का Hotspot on करें उसके बाद Jio फ़ोन के settings में जाए। यहां नीचे में आपको Wifi हीग उसमे जाए। यहां से Wifi को ऑन कर लें उसके बाद नीचे Available Networks में जाए।

यहां आपको सभी available devices दिखाई देंगे जो आपका है उसे select करके अपना Hotspot का पासवर्ड डालकर connect करें।

23. जियो फोन में आईपीएल कैसे देखे?

जियो फ़ोन में IPL देखने के लिए आपको नीचे के steps को अच्छे से पढ़ें।
Step 1- जियो Recharge करते समय उन पैक का रिचार्ज करें जिनमे हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन हो।

Step 2- उसके बाद Hotstar Subscription को कंफर्म करें।

Step 3- जिओ स्टोर से हॉटस्टार अप्प डाउनलोड करें

Step 4- इसमे अपना डिटेल्स डालकर login करें और IPL का मजा लें।

24. जिओ फोन में फ्लिपकार्ट कैसे लेते हैं?

जियो फ़ोन में आप कोई भी ऐसा Applications बाहर से नही डाल सकते है जो Jio के App store में न हो। इसका मतलब ये की आप Jio phone में Filpkart App का इस्तेमाल नही कर सकते है। लेकिन आप Filpkart तो चला सकते है।

जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को खोले और उसमें फ्लिपकार्ट सर्च करें आपके सामने filpkart का official Website खुल जायेगा यहाँ से आप अपना Account बना कर फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल कर सकते है अपने जियो फ़ोन्स में।

25. जियो फोन में फाइल डिलीट कैसे करें?

जियो फ़ोन में जो भी फाइल्स आपको डिलीट करने के लिए उस फ़ाइल को select करे options में जाएं वहां से उसे डिलीट कर दें।

26. जियो फोन में फेसबुक पर दूसरा अकाउंट कैसे बनाएं?

जियो phone में फेसबुक पर दूसरा account बनाने के लिए आप अभी जो एकाउंट का इस्तेमाल करते है उसे logout करें।

उसके बाद नीचे में आपको Create New Account का option होगा उसपे क्लिक करके अपना डिटेल्स डालकर दूसरा Facebook account बना सकते है

27. जियो फोन में चिप कैसे भरते हैं?

जियो फ़ोन में चिप या मेमोरी कार्ड लगाने के लिए पीछे से जिओ फ़ोन खोले उसके बाद बैटरी निकले अब आप देखेंगे तो sim card के बगल में मेमोरी कार्ड लगाने के लिए खाली जगह होगा। इसमे अपना चिप लगा लें।

28. जियो फोन में पैटर्न वाला लॉक कैसे लगाएं?

Jio Phone में Pattern lock लगाने का कोई विकल्प नही हैं। अतः आप जिओ फ़ोन में पैटर्न लॉक नही लगा सकते है।

29. जियो फोन में दीक्षा एप कैसे लें?

जियो फ़ोन में दीक्षा app को डाउनलोड नही कर सकते है। jio फ़ोन में दीक्षा app चलाने का एक तरीका है जी निचे बताया गया है ध्यान से पढ़ें।

Jio Phone में diksha App चलाने के लिए निचे के link को open करे आपके सामने Diksha Government की वेबसाइट खुल जाएगी यहाँ अपना account बना लें। ऐसा करने में jio फ़ोन में थोरा दिक्कत होगी पर कोई बात नही कुछ दिन में आप अच्छे से diksha app jio फ़ोन में कैसे चलाते सिख जायेंगे।

30. जिओ फोन में ब्यूटी प्लस एप कैसे चलाएं?

jio phone me Beauty plus App कैसे चलाए ये जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए की Jio phone Andriod के तरह नही होता है जिसमे Play Store से कोई भी app डाउनलोड कर लेते है। jio फ़ोन KaiOS operating System पर बना होता है।

जिस तरह एंड्राइड फ़ोन में Play Store होता है ठीक वैसे ही Jio Phone में Jio Store होता है। जहाँ से कोई भी application को download कर सकते सकते है। Jio Store से Apps डाउनलोड्स करने के लिए निचे के steps को फॉलो करें।

Step1 – Jio Phone में मेनू से Apps सेक्शन खोलें।

Step2 – उसमे देखेंगे तो Jio Store होगा उसे open करें।

Step2 – open करने के बाद उपर searchbar में जो भी application डाउनलोड करना है उसे सर्च करें।

Step3 – Download हो जाने के बाद अपना Apps Section में देखेंगे तो वहां पर अप्प्स दिखाइए देना अब आप उसे इस्तेमाल कर सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तो हमे उम्मीद है कि Jio Phone से जुड़ी लगभग सभी Question का Answers आपको मिल गया होगा। अगर अभी भी आपको Jio phone में कोई परेशानी आ रही है तो हमे Comments में जरूर बताएं हम ताकि हम उसका जवाब जल्द से जल्द दे पाए।

अगर आपको jio phone से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और ऐसे ही जानकारी पढ़ने के लिए आप इस Blog पर और भी Artical पढ़ सकते है।

जियो फोन में बोलकर मैसेज कैसे लिखें?

बोलकर लिखना.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Gboard इंस्टॉल करें..
Gmail या Keep जैसा कोई ऐसा ऐप्लिकेशन खोलें, जिस पर लिखा जा सकता हो..
उस जगह पर टैप करें, जहां आप कुछ लिख सकते हैं..
अपने कीबोर्ड के सबसे ऊपरी हिस्से में, माइक्रोफ़ोन काे दबाकर रखें..
जब स्क्रीन पर "अब बोलें" दिखे, तब वह बोलें जाे आप लिखना चाहते हैं..

जियो फोन में व्हाट्सएप पर बोलकर टाइप कैसे करें?

व्हाट्सएप पर बोलकर टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए स्पेस बटन दबाकर रखें। इसके बाद वॉयस टाइपिंग का चुनाव करें और अपना संदेश बोलें। हम आपको सलाह देते हैं कि किसी भी मैसेज को बोलने के दौरान स्पीड को कम रखें और हर एक शब्द को साफ-साफ बोलें।

जियो फोन में हिंदी में टाइपिंग कैसे की जाती है?

Jio Phone Ki Language Hindi me kaise Change kare- सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाना है और यहाँ पर personalization को select करना है। अब आपको थोड़ा सा नीचे scroll करना है यहाँ पर आपको langauge का option मिलेगा। यहाँ पर आपको हिंदी को सेलेक्ट करके save कर देना है। आपके पुरे फ़ोन की language हिंदी में change हो जायगी।

जियो फोन में मैसेज हिंदी में कैसे लिखें?

Jio Phone Next स्मार्टफोन में आपको 512 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी, जोकि शायद ही इस कीमत पर आने वाले किसी फोन में मिले।