हुंडई की सबसे सस्ती कार कौन सी? - hundee kee sabase sastee kaar kaun see?

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार सैंट्रो से लेकर बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा तब सभी महंगी हो गई हैं। हुंडई...

हुंडई की सबसे सस्ती कार कौन सी? - hundee kee sabase sastee kaar kaun see?

Ashwani Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 28 Apr 2021 02:08 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार सैंट्रो से लेकर बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा तब सभी महंगी हो गई हैं। हुंडई ने अपनी सबसे सस्ती कार सैंट्रो की कीमत में तकरीबन 8,000 रुपये तक का इजाफा किया है जो कि अलग अलग वेरिएंट्स पर भिन्न है। 


इस साल ये दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। इससे पहले कंपनी ने बीते जनवरी महीने में दाम बढ़ाए थें। हुंडई सैंट्रो के बेस वेरिएंट Era Exe की कीमत अब 4.73 लाख रुपये हो गई है जो कि पहले 4.67 लाख रुपये थी। वहीं Sportz वेरिएंट की कीमत 5.56 लाख रुपये हो गई है, इसमें कंपनी ने 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस कार के टॉप मॉडल Asta AMT की कीमत 6.41 रुपये तय की गई है जो कि पहले 6.35 लाख रुपये थी। 


हुंडई की सबसे सस्ती कार कौन सी? - hundee kee sabase sastee kaar kaun see?


हुंडई सैंट्रो कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। इसके सीएनजी वेरिएंट में भी इजाफा किया गया है। इसके Magna CNG
वेरिएंट की कीमत 5.93 लाख रुपये और Sportz CNG वेरिएंट की कीमत 6.06 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने इनमें क्रमश: 8,000 रुपये और 6,000 रुपये का इजाफा किया है। 


हैचबैक सेग्मेंट ये कार भारतीय बाजार में लंबे समय से मशहूर है। ये कार कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 69PS की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 7 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। 


अन्य फीचर्स के तौर पर इस कार में रियर पार्किंग सेंसर, पीछे की पंक्ति में AC वेंट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट, ड्राइवर एयरबैग जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसका पेट्रोल वेरिंएट 20 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 30 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है। 
 

अगला लेख पढ़ें

हीरो की नई बाइक लॉन्च: USB चार्जिंग, साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे; इतनी सी कीमत में 3 कलर्स ऑप्शन

Hyundai Santro के ट्रिम्स और वैरिएंट्स की कीमतेंदिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल Santro - Era Exe4,76,690 रुपये1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Magna5,23,190 रुपये1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Sportz5,59,690 रुपये1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto AMT Santro - Magna - AMT5,72,190 रुपये1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Asta5,97,690 रुपये1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Santro - Sportz - AMT5,99,990 रुपये1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Santro - Asta - AMT6,44,690 रुपये1.1 लीटर Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Magna - CNG5,99,900 रुपये1.1 लीटर Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Sportz - CNG6,21,100 रुपये

भारतीय बाजार में Hyundai Santro कुल 6 वैरिएंट्स में आती है। इनमें Era Executive, Magna Executive, Sportz Executive, Magna, Sportz और Asta शामिल हैं। इसमें में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

हुंडई की सबसे सस्ती कार कौन सी? - hundee kee sabase sastee kaar kaun see?


पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Hyundai Santro में 1.1-लीटर, 4-सिलेंडर, 12 वाल्व का SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम 69 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 99 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3610 मिलीमीटर, चौड़ाई 1645 मिलीमीटर और ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। इसमें 2400 मिलीमीटर का का व्हीलबेस दिया गया है। Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Coupled Torsion Beam Axle यूनिट दिया गया है।


हुंडई एक कोरियाई कार निर्माता कंपनी है जिसने 1988 में सैंट्रो हैचबैक के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था। वर्तमान में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी है। हुंडई अपनी कारों की क्वालिटी और फीचर्स के लिए जानी जाती है, जो अक्सर अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक बेंचमार्क सेट करती नज़र आती है। उदाहरण के लिए, 2017 हुंडई वरना अपने सेगमेंट में पहली कार थी जिसमे फ्रंट वेन्टीलेटेड सीटें पेश की गई थी और 2018 हुंडई सैंट्रो अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमे रियर एसी वेंट दिए गए है। इसके अलावा, 2018 जेडी पावर इंडिया कस्टमर सर्विस इंडेक्स स्टडी के अनुसार, कारों की बिक्री के बाद ग्राहकों को संतोष-जनक सर्विस (आफ्टर-सेल्स सर्विस) मुहैया करवाने में हुंडई न.1 कंपनी है। मारुति के बाद देश में हुंडई का डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क सबसे बड़ा है। हैदराबाद में आर. एंड डी. सेंटर के अलावा, हुंडई के देशभर में 495 शोरूम और 1,300 सर्विस सेंटर है। हुंडई अपनी गाड़ियों का भारत में ही निर्माण करती है। साथ ही इन्हें 80 से ज्यादा देशों में निर्यात भी किया जाता है।

हुंडई कारें कीमत सूची भारत में

हुंडई कार की प्राइस रेंज 5.43 लाख रुपये से 34.54 लाख रुपये के बीच है। टॉप 3 हुंडई कार की कीमत इस प्रकार है - हुंडई क्रेटा कीमत (रूपए 10.44 लाख), हुंडई वेन्यू कीमत (रूपए 7.53 लाख), हुंडई आई20 कीमत (रूपए 7.07 लाख)। सभी कार की December 2022 प्राइस लिस्ट नीचे देखे।

हुंडई कंपनी की सबसे सस्ती कार कौन सी है?

इंडिया में हुंडई कारों की प्राइस 5.43 लाख से शुरू होती जो कि ग्रैंड आई10 निओस प्राइस है वहीं भारत में हुंडई की सबसे महंगी कार ट्यूसॉन है जो 34.54 लाख रुपये में उपलब्ध है। हुंडई के लाइनअप में सबसे लेटेस्ट मॉडल वेन्यू एन लाइन है जिसकी कीमत 12.16 - 13.30 लाख रुपये है।

सबसे सस्ती कार कौन सी है 2022?

Maruti Alto देश की सबसे सस्ती कार Maruti Suzuki India की Alto अभी इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे सस्ती कार है.

हुंडई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है?

हुंडई क्रेटा काफी समय से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. यह एक मिड साइज एसयूवी है और अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी है. सितंबर 2022 में Hyundai Creta की कुल 12,866 कारों की बिक्री हुई है. जो पिछले साल सितंबर के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा है.

छोटी गाड़ियों में सबसे अच्छी गाड़ी कौन सी है?

बेस्ट सेलिंग कार बनने की दौड़ में पिछले महीने Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Tata Punch (टाटा पंच), Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Hyundai i20 (हुंडई आई20) और Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) जैसी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों से आगे आगे निकलकर जून महीने में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री ...