घरेलू सिलेंडर के क्या दाम है? - ghareloo silendar ke kya daam hai?

Show

LPG Price: जुलाई महीने के पहले दिन उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है. लेकिन ये राहत सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर पर दी गई है. घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

घरेलू सिलेंडर के क्या दाम है? - ghareloo silendar ke kya daam hai?
कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता

हाइलाइट्स

  • कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता

  • दिल्ली में इंडेन का गैस सिलेंडर 198 रुपए सस्ता

जुलाई का महीना राहत लेकर आया है. एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं. दिल्ली में इंडेन का गैस सिलेंडर 198 रुपए सस्ता हो गया है. मुंबई में 190.50 रुपए, कोलकाता में 182 रुपए और चेन्नई में 187 रुपए की कटौती की गई है. कीमतों में कटौती 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए हुई है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है.

दिल्ली में सिलेंडर सस्ता-
दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2021 रुपए हो गई है. इससे पहले जून 2022 में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपए थी. जिसमें 198 रुपए की कटौती कर दीगई है.

मई में घरेलू सिलेंडर हुआ था महंगा-
घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में एक साल पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए थी. लेकिन एक साल के दौरान कीमत 1003 रुपए हो गई है. मई में गैस सिलेंडर दो बार महंगे हुए. 7 मई को 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई. जबकि 19 मई 2022 को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. 

कब कितनी थी सिलेंडर की कीमत-
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चलिए आपको बताते हैं घरेलू गैस सिलेंडर कब कितने का था.
1 जुलाई 2022    2021
1 जून 2022     2219
19 मई 2022   2354
7 मई 2022   2346
1 मई 2022   2355.5

किस शहर में कितना है रेट-
कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव किया है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चलिए आपको बताते हैं कि आपके शहर में घरेलू गैस सिलेंडर का क्या रेट है.

दिल्ली    1003
मुंबई    1003
कोलकाता    1029
चेन्नई    1019
लखनऊ    1041
पटना    1093
जयपुर    1007
इंदौर    1031

ये भी पढ़ें:

  • GST काउंसिल की बैठक में पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने का फैसला, जानिए और क्या हुआ महंगा
  • Cost of Living Survey 2022: रहने-खाने के लिए मुंबई सबसे महंगा तो ये दो शहर हैं किफायती और कम खर्चीले

LPG cylinder: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई. 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा.

X

घरेलू सिलेंडर के क्या दाम है? - ghareloo silendar ke kya daam hai?

फाइल फोटो

घरेलू सिलेंडर के क्या दाम है? - ghareloo silendar ke kya daam hai?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • (अपडेटेड 01 सितंबर 2022, 10:58 AM IST)

देश में महंगाई की मार झेल रही जनता को महीने के पहले दिन बड़ी राहत मिली. 1 सितंबर को गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के दामों में कमी देखने को मिली है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती हुई है. हालांकि, दामों में यह कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है. जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है. 

1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा. 

कहां कितनी होंगी सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपये होगी. वहीं, कोलकाता में अब कीमतें घटकर 1995.5 रुपये रह गई है. जबकि पहले यह 2095 रुपये थी. मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये रह गई है. 

घरेलू सिलेंडर के क्या दाम है? - ghareloo silendar ke kya daam hai?

सोर्स- iocl

घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से नहीं हुआ बदलाव

घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी अभी भी सिलेंडर उसी कीमत पर मिलेगा. इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में 1053 रुपये होगी, वहीं, कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपये कीमत होगी. 

1 अगस्त को भी कम हुए थे दाम

गैस कंपनियां महीने की हर 1 तारीख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं. इससे पहले अगस्त में भी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी. उस वक्त कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 36 रुपये कटौती की गई थी. दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 पैसे थी, इस कटौती के बाद कीमत 1976.50 रुपये रह गई थी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • घरेलू सिलेंडर के क्या दाम है? - ghareloo silendar ke kya daam hai?

  • घरेलू सिलेंडर के क्या दाम है? - ghareloo silendar ke kya daam hai?

बिहार में 14 किलो गैस का दाम कितना है?

14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत यथावत बनी हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर कि पटना में कीमत 1151 रुपए है।

इंडियन गैस सिलेंडर कितने का है 2022?

सितंबर में भी यह 100 रुपये तक सस्ता हुआ था। इंडियन ऑयल के मुताबिक 19 किलो गैस वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर 1 अक्टूबर यानी आज से दिल्ली में 1859.50 रुपये, कोलकाता में 1959 रुपये, मुंबई में 1811.50 रुपये और चेन्नई में 2009.50 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश में सिलेंडर का दाम क्या है?

लखनऊ में एलपीजी का घरेलू सिलेंडर 1090.5 रुपए पर ही मिल रहा है। खाना पकाने के लिए लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस, एलपीजी का उपयोग करने वाले भारतीय परिवारों को 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई राहत नहीं मिली है। इसकी कीमत यूपी में 1,090.5 रुपये प्रति रिफिल है।

आज का भारत गैस का रेट क्या है?

Bharat गैस की नई कनेक्शन का रेट क्या है? भारत के नए कनेक्शन की कीमत उत्तर पूर्वी राज्यों में 1150 रूपए तथा अन्य राज्यों में 1450 रुपए है.