घर पर बाल सीधे कैसे करें? - ghar par baal seedhe kaise karen?

Home Remedies For Hair Straightening : इन दिनों स्‍ट्रेट हेयर ट्रेंड में है. लंबे, घने और चमकदार बाल के लिए खासतौर पर महिलाएं पार्लर जाकर हेयर स्‍ट्रेटनिंग (Hair Straightening) ट्राई कर रही हैं. वैसे तो कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट हैं जिन्हें करवा कर बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है लेकिन ये सभी ट्रीटमेंट कैमिकल बेस्ड होते हैं. ऐसे में ये ट्रीटमेंट आपके बालों को खराब भी तेजी से कर कर सकते हैं. यही नहीं बालों को स्‍ट्रेट करने वाले ये ट्रीटमेंट बेहद महंगे भी होते हैं. आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू ट्रीटमेंट (Home Remedies) की मदद से भी अपने बालों को स्‍ट्रेट बना सकती हैं. ये होम रेमे‍डीज़ बालों को सीधा तो करेंगी ही, बालों को नुकसान से भी बचाएंगी.

बालों को स्‍ट्रेट करने के घरेलू नुस्‍खे

1.एलोवेरा का प्रयोग

एलोवेरा में बहुत सारे एंजाइम होते हैं इनकी मदद से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है. अगर आपको अपने बालों को नैचुरली स्ट्रेट करना है तो आपको अपने बालों में एलोवेरा जैल के साथ ऑलिव ऑयल और चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलानी होंगी. इस मिश्रण को आप बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें. ऐसा अगर आप हफ्ते में 2 बार करें तो कुछ दिनों में आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : Oats Hair Mask Benefits: बालों में डैंड्रफ और ड्राइनेस खत्म करने के लिए इस्तेमाल करें ओट्स हेयर मास्क

 2.मिल्क स्प्रे

बालों को सीधा करने के लिए आप दूध की मदद ले सकते हैं. आप चाहें तो कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप एक स्‍प्रे बोतल में कोकोनट मिल्क या सामान्‍य मिल्‍क लें और बालों पर स्‍प्रे करें. अगर आप ऐसा रोज करें तो पाएंगे कि आपके बाल स्‍ट्रेट होने लगे हैं. ये आपके बालों को नॉरिश भी करता है और शाइनी भी बनाता है.

3.कोकोनट मिल्क और नींबू का रस

एक बोतल में कोकोनट मिल्‍क लें और उसमें दो चम्‍मच नींबू का रस डाल लें. आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लें. इसका इस्तेमाल करें और कंघी से बालों को सीधा करते जाएं. कोकोनट मिल्क प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है और नींबू बालों में शाइन लाता है. इसके प्रयोग से बाल नेचुरली स्‍ट्रेट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बालों की सेहत और सुंदरता के लिए इस्तेमाल करें शहद से बने हेयर मास्क

4.अंडा और ऑलिव ऑयल

अगर आप बालों में अंडा और ऑलिव ऑयल का मिश्रण लगाते हैं तो आपके बाल प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाएंगे. आप यह मिश्रण बालों में लगाएं तब आपको मिश्रण लगाते वक्त साथ-साथ कंघी भी करनी होगी. इसके बाद आप बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें. आप 1 घंटे बाद अपने बालों को वॉश करें.

5.हॉट ऑयल मसाज

आप नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या फिर शीशम का तेल लें और इसे गुनगुना कर लें. जब ये छूने लायक हो जाए तो इससे बालों की 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. आप बालों में ओवर नाइट तेल लगा रहने दे सकती हैं. आप चाहें तो 1 घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से वॉश कर सकती हैं. आपके बाल सीधे और शाइनी दिखेंगे.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : November 08, 2021, 18:18 IST

स्ट्रेट, चमकदार और मुलायम बाल हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. स्ट्रेट बालों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर तरह के आउटफिट को सूट करते हैं. जितना ये ट्रडिशनल लुक के साथ जंचेंगे, उतने ही वेस्टर्न वियर के साथ अच्छे लगेंगे.
स्ट्रेट बाल हों तो किसी खास हेयरस्टाइल को बनाने की जरूरत भी महसूस नहीं होती.

यूं तो बाल स्ट्रेट कराने के लिए आमतौर पर लेडीज ब्यूटी पार्लर जाती हैं, लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय इन घरेलू तरीकों से भी स्ट्रेट हेयर पाए जा सकते हैं -

1. हॉट ऑयल ट्रीटमेंट: हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं. साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है. गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. अगर आपके पास नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं.

- तेल को हल्का गर्म कर लें.
- तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें. करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा.
-
अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें. ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें.
-
कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. इसस तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा.
- करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

2. कोकोनेट मिल्क: ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बाल स्ट्रेट होते हैं. इसके अलावा ये बालों को कोमल मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पोषक गुण बालों का संपूर्ण पोषण करते हैं.

- एक साफ कटोरी में कोकोनट मिल्क और नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें.
-
इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए. फ्रिज से निकालने के दौरान देख लीजिए कि इसके ऊपर एक क्रीमी लेयर आ गई हो.
- इस क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज कीजिए और 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- इसे इसी तरह 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

3. ऑलिव ऑयल और अंडा: अगर आपके बालों की चमक खो चुकी है तो आपके लिए अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ऑलिव ऑयल लगाने से बालों को मॉइश्चर मिल जाता है. इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है.

- किसी बर्तन में दो अंडों को जरूरत अनुसार ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर फेंट लीजिए.
- इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लीजिए. इसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सीधा कर लीजिए.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

4. मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से: मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बात प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं. इसके अलावा ये बालों के रूखेपन को भी कम करने मे मददगार होता है. ये एक नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है.

- मुलतानी मिट्टी को, अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए. इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लीजिए.
- इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए.
- इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए.
- उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए.
- एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए.
- इसके बाद बालों पर दूध का स्प्रे कर लीजिए.
- 15 मिनट के लिए छोड़कर फिर धो लीजिए.

5. एलोवेरा का इस्तेमाल: एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है. इसके साथ ही ये बालों को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है.

- आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें.
- इस मि‍क्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज कर लें.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

बालों को घर पर स्ट्रेट कैसे करें?

बालों को स्ट्रेट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाएं. अब इसमें एक चम्मच चावल का आटा डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पैक को अपने बालों में ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं. उसके बाद बड़े वाले कंधे से बालों की कंघी करें और 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसे धो लें.

बालों को हमेशा के लिए सीधा कैसे करें?

बालों को सीधा करने के तरीके.
जैतून के तेल के इस्तेमाल से बालों को सीधा किया जा सकता है. ऐसे में आप जैतून के तेल से बालों की जड़ों की मालिश करें. ... .
अंडे के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है. ... .
अरंडी के तेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है. ... .
एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है..

बिना स्ट्रेटनर के घर पर बालों को कैसे स्ट्रेट करें?

इसके लिए तेल लें और उसे हल्का गर्म कर लें। अब हल्के हाथों से बालों पर 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें। करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से क्लीन कर गीले बालों पर ही कंघी कर लें। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बाल नेचरल रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं।

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं?

केले का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल तेल मिला लें. इस मिश्रण से बालों में अच्छी तरह से मालिश कर के 20-25 मिनट बाद सिर वॉश कर लें. बाल बिल्कुल सिल्की सॉफ्ट बन जाएंगे.