घर बैठे क्या काम मिल सकता है? - ghar baithe kya kaam mil sakata hai?

घर बैठे पैकिंग का काम- आज हम अपनी इस पोस्‍ट में भी आपको Packing के काम से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। इस पोस्‍ट में हम आपको बताएंगे कि आपको घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा। साथ ही ये काम किस तरह का होता है और इससे आप कितनी आमदनी कर सकते हैं।

आपने ये बात तो जरूर सुनी होगी कि ‘जो दिखता है वही बिकता है’। और किसी भी चीज के आकर्षक दिखने में उसकी Packing की बेहद अहम भूमिका होती है। किसी सामान की Packing जितनी अच्‍छी होगी ग्राहक उसे उतना ही ज्‍यादा पसंद करेंगे। इसलिए कई बार हम देखते हैं कि कंपनियां छोटे से छोटे सामान की Packing पर भी बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देती हैं। ताकि लोग उसे खूब पसंद करें।

क्‍या होता है पैकिंग का काम

Packing का काम एक तरह से किसी भी सामान को बाहर से सजाने या पैक करने का काम होता है। इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि यदि काई चीज बाहर बाजार में खुली बिकती हैं तो उसका दाम बेहद कम होता है, लेकिन यदि उसे ही हम पैक कर दें तो उसका दाम कई गुना तक बढ़ जाता है। उसी चीज को बड़े बड़े शैरूम में सजा कर रख दिया जाता है। यही है पैकिंग का कमाल।

घर बैठे पैकिंग का काम किस सामान का होता है

यदि हम पैकिेंग की बात करें तो बड़े सामानों कि Packing हमेशा कंपनी के अंदर ही होती है। क्‍योंकि इन्‍हें बार बार इधर से उधर लाना ले जाना संभव नहीं है। लेकिन जो छोटे छोटे सामान होते हैं उन्‍हें बहुत सी कंपनियां लोगों को घर से पैक कर के लाने की सुविधा भी देती हैं। इससे उनका पैसा बचता है और लोागों को घर बैठे काम मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: घर बैठे रोजगार के तरीके

इस काम को ज्‍यादातर महिलाएं या स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र ही करते हैं। घर बैठे Packing का काम पाने में ज्‍यादातर मसालों को पैक करना, छोटे पाउच पैक करना, साबुन, चायपत्‍ती, बिंदी, खिलौने और गिफ्ट आदि पैक करना शामिल होता है। हम यहां आपको ये भी बता दें कि पैकिंग भी कई तरह की होती है। इसलिए अच्‍छी पैकिंग हमेशा अनुभवी लोग ही कर सकते हैं।

घर बैठे पैकिंग का काम करने के तीन तरीके

घर बैठे पैकिंग का काम का पहला तरीका

घर बैठे Packing का काम करने वाले को काम पाने का पहला तरीका ये होता है कि आपको कंपनी पै‍क करने वाला समान और उसे पैक करने का कवर दे देती है और यदि Ghar baithe Packing ka kam chahiye तो आप पूरा सामान घर ले आते हैं और आप अपनी सुविधानुसार लगातार सामान को पैक करते रहते हैं।

कंपनी और आपके बीच एक दिन तय हो जाता है जैसे कि हर रविवार को आप इतना सामान कंपनी में दे जाएंगे और आगे का माल दोबारा ले जाएंगे तो आप उसी दिन के हिसाब से काम करते रहते हैं। इस दौरान एक ध्‍यान रखने वाली बात ये है कि आप जो सामान कंपनी में देकर आते हैं उसे कंपनी के लोग दोबारा देखते हैं और यदि आपकी पैकिंग में कमी पाई जाती है तो आपको आगे काम नहीं दिया जाएगा।

घर बैठे पैकिंग का काम का दूसरा तरीका

दूसरा तरीका ये होता है‍ कि कंपनी आपको माल और Packing के साथ कोई मशीन भी देती है जैसे कि किसी सामान को तराजू से तौल कर पैक करना है तो आपको कंपनी एक तराजू भी दे देती है। इसी तरह यदि Packing में किसी और मशीन की जरूतर पड़ेगी तो वो भी आपको दे दी जाती है। लेकिन इस तरह आपको कभी भी कोर्इ बड़ी मशीन नहीं दी जाती है।

घर बैठे पैकिंग का काम का तीसरा तरीका

यदि आप अपना सामान खुद बना सकते हैं और बेच सकते हैं तो इसमें किसी ऑनलाइन वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं। साथ ही अपने नजदीकी बाजार में भी जा सकती हैं। इसमें ज्यादातर हस्‍तकला की चीजें शामिल होती हैं। जैसे छोटी मूर्तियां, कोई खिलौना आदि।

बहुत सी नामी वेबसाइट आज कल लोगों को ये मौका भी देती हैं कि आप अपने सामान को बनाइए और पैक कीजिए और हमारी वेबसाइट पर डाल दीजिए। यदि उसे ग्राहक पसंद करते हैं तो उनका एजेंट आपके घर आएगा और आपका सामान ले जाएगा। इसके बाद उसका भुगतान आपके खाते में कर दिया जाएगा। ऐसी वेबसाइट पर अपने सामान का रेट तय करने की भी आपको छूट रहती हैं।

ये भी पढ़ें: कम लागत चलने वाला बिजनेस

Ghar baithe Packing ka kam कैसे मिलेगा

घर बैठे क्या काम मिल सकता है? - ghar baithe kya kaam mil sakata hai?

यदि आप इस फील्‍ड में अभी नए नए आए हैं और Packing का काम शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सबसे आसान और सुरक्षित रास्‍ता चुनना चाहिए। ताकि आगे के लिए आपका अनुभव अच्‍छा रहे। इसके लिए आप जहां रहते हैं वहां आसपास जो कंपनी है आपको वहां जाना होगा और पूछना होगा क‍ि क्‍या आपके पास किसी तरह का Packing का काम है।

यदि वो हां कहते हैं तो आप बात को आगे बढ़ाइए वरना आगे दूसरी कंपनी में जाकर पता लगाइए। इस काम में आप चाहे तो किसी भी ऐसे इलाके में जब जाएं तो वहां मौजूद लोगों से पूछ लें कि यहां कौन कौन सी कंपनी Packing का काम देती हैं तो वो लोग आपको इसकी ज्‍यादा अच्‍छे से जानकारी दे सकते हैं। जिससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा।

अब आप उनके बताए पते के अनुसार आगे बढि़ए और काम की बात करते जाइए। यदि आप महिला हैं या इस तरह से आ जा नहीं सकती तो हम आपको आगे वो तरीका भी बताने जा रहे हैं कैसे आप इस काम की तलाश करने मे Internet की भी मदद ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें: घर बैठे सिलाई का काम कैसे करे?

ये भी पढ़ें: Top 25 नया बिजनेस आईडिया

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी की तलाश कैसे करे

यदि आप Internet चलाने में माहिर हैं तो आप पैंकिंग का काम तलाशने में Internet की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ वेबसाइट बताने जा रहे हैं, आप इन्‍हें देख सकते हैं। इनमें Jooble, careerjeet, olx, Quikr आदि  शामिल हैं। साथ ही आप गूगल मैप पर भी अपने आसपास मौजूद कंपनी को देख सकते हैं और कुछ के नंबर भी आपको यहां से मिल सकते हैं।

आप इन वेबस‍ाइट पर काम देखिए और यदि आपको आपके आसपास कोई काम मिलता है तो आप उससे मिलकर आइए और अगर सब कुछ सही रहता है तो आगे काम शुरू कर दीजिए। आप चाहे तो गूगल पर सीधा भी पैकिंग का काम अपने शहर क नाम के साथ सर्च कर सकते हैं। बस ध्‍यान ये रखिए कि आप फोन पर बात करने के दौरान या काम करने की एवज में किसी को किसी तरह के पैसे ना दें। यह आपके साथ काम के नाम पर होने वाली जालसाजी है। जो कि आजकल बहुत से लोगों के साथ देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें: बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें

घर बैठे पैकिंग का काम करने का अंतिम तरीका

अब हम आपको घर बैठे पैकिंग का काम पाने का जो तरीका बताने जा रहे हैं वो Packing का काम पाने का अंतिम तरीका है। इसके लिए जरूरी है कि आप किसी बड़े औद्योगिक शहर में रहते हों और आपको पता हो कि आपके शहर में सबसे ज्‍यादा किस चीज का उत्‍पादन होता है। साथ ही उस चीज को बनाने और पैक करने से जुड़ी आपके पास पूरी जानकारी हो। यहां हम आपको एक उदाहरण के माध्‍यम से ये बात समझाने जा रहे हैं।

जैसे कि आपके यहां पर रूई बनाने का काम,  पैंसिल बनाने का काम या फिर बिंदी बनाने का काम बहुत होता है तो आप इनमें से किसी एक को बनाने वाली मशीन खरीद लीजिए। अब आप कुछ समय किसी कंपनी में काम करके इस मशीन को चलाना और इसके बारे में सभी जानकारी जान लीजिए।

जब आप सबकुछ सीख जाते हैं तो कंपनी से अपने घर में कच्‍चा माल लाइए और उस चीज को बनाइए और उसकी Packing कीजिए फिर आगे कंपनी को दे दीजिए। इसी के साथ यदि आपका बनाया हुआ सामान आम लोगों के काम भी आ सकता है तो आप खुद को Amazon और Flipkart पर भी रजिस्‍टर कर दीजिए।

अब आपका बनाया हुआ सामान कंपनी में बिकने से साथ इन वेबसाइट के माध्‍यम से भी बिकना शुरू हो जाएगा। इससे आपकी आमदनी भी बढ़ जाएगी और किसी एक पर आपकी निर्भरता भी नहीं रहेगी। लकिन इस काम को आप तभी शुरू कीजिए जब आपको पता हो कि आप इस तरह से घर रहकर Packing का काम आने वाले कई सालों तक कर सकते हैं। अन्‍यथा आप इस पोस्‍ट में ऊपर बताए गए तरीकों का ही प्रयोग करें। ताक‍ि आप जब चाहे काम को छोड़ दें।

Internet पर काम की तलाश के दौरान इन बातों का हमेशा रखें ध्‍यान

  • यदि आपसे काम के बदले कोई पैसे की मांग करता है तो आप उसे पैसे कभी भी ना दें। क्‍योंकि Internet पर यह एक तरीके का फ्राड है।
  • काम की तलाश में कभी भी अपना फोन नंबर किसी भी वेबसाइट पर रजिस्‍टर ना करें। खासतौर पर महिलाएं इससे जरूर सावधान रहें। क्‍योकि इससे आपको अनावश्‍यक फोन कॉल आने की संभावना रहती है।
  • यदि Internet की मदद से आपको काम मिलता है और आकर मिलने की बात कही जाती है तो कभी भी गुमनाम जगह पर ना जाएं। वहां आपके साथ ठगी जैसी वारदात को भी अंजाम दिया जा सकता है।
  • Internet पर काम दिलवाने नंबरों पर जब भी फोन करें अपने घर परिवार या अपनी मजबूरी की बात ना बताएं और ना ही ऐसे नंबरों पर कभी विडियो कॉल के जरिए बात करें।
  • Internet पर काम की तलाश करें तो जरूरी नहीं कि एक बार में आपको काम मिल जाए इसलिए हर दो तीन दिन बाद देखते रहें। यहां लगातार नए लोग काम अपडेट डालते रहते हैं।

Conclusion

आज अपने जाना कि घर बैठे पैकिंग का काम क्या होता है और घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी कौन सी है और आप कैसे घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करते है। हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि कोई भी कंपनी आपको काम देने के लिए पैसे की डिमांड नहीं करती, पैसे की मांग करने वाले धोखेबाजों से सावधान रहे।

पैकिंग करके पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे पैकिंग का काम करके ज्यादा पैसे कसे कमाए अगर आप पैकिंग के काम को बिज़नेस बनाना चाहते हैं तो कंपनी या मार्किट से प्रोडक्ट बनाने वाली मशीन खरीदनी पड़ेगी और फिर आप घर पर ही 100 रुपये का प्रोडक्ट तैयार करके उसे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्किट में 400 से 500 तक के मुनाफे में बेच सकते हैं.

पैकिंग का काम कैसे करें?

Ghar Baithe Packing Ka Kam करने का दूसरे तरीके में आपको कंपनी की तरफ से कच्चा माल और समान बनाने की मशीन भी प्रदान किया जाता है। इसमें आपको कंपनी के द्वारा दिए गए कच्चे माल और मशीन की मदद से Product बनाना होता है और फिर आपको उसकी अच्छे से पैकेजिंग करके उस कंपनी को वापस करना होता है।

क्या मुझे घर बैठे पैकिंग का काम मिल सकता है?

जी हाँ आजकल कोई भी काम आप बड़ी ही आसानी से घर पर बैठे प्राप्त कर सकते हैं और इनसे अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं। आपको पैकिंग से जुड़े कई काम आसानी से ऑनलाइन मिल जायेंगे। जैसे पेन की पैकिंग का काम या फिर अगरबत्ती की पैकिंग हो या कोई भी छोटा बड़ा उत्पाद आप आसानी से पैकिंग का काम घर बैठे ले सकेंगे।

घर बैठे कौन सी कंपनी काम देगी?

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी की तलाश कैसे करे इनमें Jooble, careerjeet, olx, Quikr आदि शामिल हैं। साथ ही आप गूगल मैप पर भी अपने आसपास मौजूद कंपनी को देख सकते हैं और कुछ के नंबर भी आपको यहां से मिल सकते हैं।