गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?

Photo को PDF फाइल में कैसे Convert करें ?

क्या आप जानना चाहते है कि मोबाइल में फोटो को पीडीएफ फाइल कैसे बनाये । इस post में सीखेंगे कि photo ko pdf kaise banaye. किसी एक या बहुत से Image को एक pdf File में Convert कैसे किया जा सकता है. कभी कभी हम अपने मोबाइल में कुछ इम्पोर्टेन्ट नोट्स या डॉक्यूमेंट के फोटो लेते है.  बहुत सारे Photos  को एक single pdf file में change करना चाहते है, तो इसके लिए मैं आपसे ट्रिक शेयर करूँगा. इस तरह आप बहत से  फोटोज को pdf में बदलकर बहुत आसानी से किसी से शेयर कर पाएंगे.  और अपने फ़ोन में  pdf फाइल को save भी कर पाएंगे. किसी forms, pictures, receipt, notes का अपने फ़ोन में फोटो लेकर उसे pdf फाइल में स्कैन कर सकते है.

गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?
Photo को PDF कैसे बनाये

अगर आप स्टूडेंट है तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है. जैसे अगर आपको किसी सब्जेक्ट का नोट्स अपने फ्रेंड्स को सेंड करना होता है तो आप एक एक करके बहुत सारे फोटोज सेंड करते है. इसके अलावा जब आप whatsapp पर किसी को फोटोज भेजते है तो whatsapp उसको कॉम्प्रेस करके साइज़ कम कर देता है इससे उन फोटोज की क्वालिटी भी ख़राब हो जाती है. इससे आपका सेंड किया हुआ नोट्स को पढ़ने में  भी मुस्किल हो सक्तोई है. लेकिन आप उन फोटोज को अगर pdf फाइल में कन्वर्ट करके सेंड करे तो ऐसी कोई भी दिक्कत नही होगी.



Photo को PDF कैसे बनाये?

चलिए जानते हैं कि Image को pdf में कैसे convert करे.

Method.1- ऑनलाइन वेबसाइट से photo को pdf बनाना:
Photo को PDF फाइल में change करने के लिए बहुत से ऑनलाइन ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल app हैं.  जिनका use करके किसी फोटो को pdf में change कर सकते है.


कुछ अच्छे वेबसाइट. Best Website To convert Images To Pdf

1. convert-jpg-to-pdf.net

2. www.fixpicture.org

3. www.verypdf.com

बस आपको इसमें से किसी वेबसाइट पर जाएँ. और वहां jpg photos को अपलोड करना है.  फिर आप उसको pdf फाइल में बना पाएंगे.




Method.2 - Android App से पोटो को पीडीऍफ़ बनाये।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में 'Abode Acrobat Reader' App को install कीजिये.  

वैसे ये app बहुत पोपुलर है और generally आप सबके फ़ोन में होता है. अगर नही है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

Note : अपका app updated होना चाहिए. अगर Update नही है तो उसे अपडेट कर लीजिये..

2. app को ओपन करें. फिर उपर लेफ्ट साइड में आपको एक Home का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये.

3. इसके बाद स्कैन के आप्शन पर क्लिक कीजिये. 

4. जैसे ही आप scan के आप्शन पर क्लिक  करेंगे तो आपको  निचे लेफ्ट साइड में गैलरी का आइकॉन बना दिखेगा . आपको उस gallery icon पर क्लिक करना है .

5. आपके सामने गैलरी के सारे फोटो open हो  जायेंगे.  जिन  photos PDF में change करना है उनको सेलेक्ट कर लीजिये .



अब आपने सीख लिया कि फोटो से पीडीऍफ़ कैसे बनाये। इस तरह से वेबसाइट और अप्प का प्रयोग करके इमेज को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट कर सकते है. jpg to pdf में change करना हमारे लिए बहुत उपयोगी हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट इमेज से 
पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं, पसंद आया होगा। 


Tags: image ko pdf kaise banaye, convert photo to pdf online, photo ko pdf kaise banaye.

HomeDigital Awarenessफोटो को पीडीएफ कैसे बनायें? Photo ko pdf kaise banaye? यहाँ जाने?

आइये जानते है फोटो को पीडीएफ कैसे बनायें? Photo Ko PDF Kaise Banaye? वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की मदद से?

गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?

फ्रेंड्स जब किसी डॉक्यूमेंट का सॉफ्ट कॉपी कहीं भेजने की बात हो या किसी फिजिकल नोट्स का सॉफ्ट कॉपी बनाने की बात हो, इसके लिए सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है PDF. अब किसी भी नोट्स या डॉक्यूमेंट का पीडीएफ फाइल बनाना तो उतना आसान तो है नहीं जितना एक Scanner मशीन से हो सकता है. साथ ही Scanner मशीन हर एक लोगों के पास तो उपलब्ध है नहीं. ऐसे में हम सब एक दूसरा विकल्प ढूंढते है वो है मोबाइल से पीडीएफ बनाना और शायद मोबाइल पर Third Party Apps की मदद से PDF बनाना तो बहुत से लोग जानते होंगे. पर क्या आप जानते है की मोबाइल, कंप्यूटर जैसे किसी भी डिवाइस से बिना कोई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के पीडीएफ फाइल कैसे बनाते है, अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो अभी आप जानने वाले है.

आज हमलोग इस आर्टिकल में एक ऐसे वेबसाइट के बारे में चर्चा करने जा रहे है जिसका नाम है Smallpdf और इसका URL है "smallpdf.com" इस साईट की मदद से आप बड़े ही आसानी से मोबाइल अथवा कंप्यूटर किसी भी डिवाइस के माध्यम से नोट्स अथवा डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है. बस इसके लिए केवल आपको जिस भी डॉक्यूमेंट या नोट्स का पीडीएफ बनाना है उसका अपने स्मार्टफोन से फोटो लेना है जो .JPG फॉर्मेट में होता है. उसके बाद उस फोटो को निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करते हुए PDF बना लेना है.तो आइये जानते है की फोटो को पीडीएफ कैसे बनायें?


फ्रेंड्स आगे बढ़ने से पहले smallpdf.com के अलावा आपको एक और Converter Site के बारे में बता देना चाहूंगा जिसका यूआरएल है "theonlineconverter.com" जो एक मुफ्त ऑनलाइन JPG to PDF कनवर्टर टूल प्रदान करता है जहां से आप बड़े ही आसानी से बिना गुणवत्ता हानि हुए किसी भी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है।

वैसे आज यहां हमलोग केवल smallpdf.com साइट पर मौजूद JPG to PDF कनवर्टर टूल से फ़ोटो को पीडीएफ कैसे बनाए के बारे में Step by Step जानने वाले है।

फोटो को पीडीएफ कैसे बनायें? Photo Ko PDF Kaise Banaye?

  • सबसे पहले आप जिस भी डॉक्यूमेंट या नोट्स का पीडीएफ बनाना चाहते है उसका अपने स्मार्टफोन से एक एक करके फोटो ले लें जो .JPG Format में होता है....
  • उसके बाद यदि आप कंप्यूटर के माध्यम से पीडीएफ बनाना चाहते है तो खिंची गयी सभी फोटो को पहले अपने कंप्यूटर में ट्रान्सफर कर लें और यदि अपने स्मार्टफोन से ही पीडीएफ बनाना चाहते है तो मोबाइल में ही रहने दें....
  • अब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई एक Internet Browser ओपन करें और उसके URL Bar में टाइप करें smallpdf.com और सर्च करें....
  • उसके बाद आपके सामने Smallpdf नाम की साईट खुल जाएगी....जिसका इंटरफ़ेस कुछ 👇 इस प्रकार दिखाई देगी....

गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?

  • यहा "Explore All PDF Tool" आप्शन पर क्लिक करें (नोट-यह आप्शन मोबाइल के केस में दिखाई नहीं देगा)....
  • उसके बाद आपके सामने Smallpdf साईट पर मोजूद सभी टूल 👇 दिखाई देगी....

गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?

  • इनमे से आप JPG to PDF टूल पर क्लिक करें....
  • उसके बाद आपके सामने कुछ 👇 इस तरह की इंटरफ़ेस दिखाई देगी.... 

गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?

  • यहाँ आप "Choose File" पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट की JPG File (Photo) को अपलोड करें....इसके अलावा आपको Dropbox, Google Drive, Smallpdf  से भी फाइल अपलोड करने की सुविधा मिलती है, अगर आप कंप्यूटर पर कार्य कर रहे है तो Drag & Drop करके भी JPG File अपलोड कर सकते है....
  • JPG File (Photo) अपलोड होते ही आपके सामने कुछ 👇 इस तरह की इंटरफ़ेस दिखाई देगी....

गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?

  • यहाँ आपका Uploaded Image भी दिखाई देगा, इसमें आप Add File पर क्लिक करके और भी Image अपलोड कर सकते है....
  • जब आपका पूरी फाइल अपलोड हो जाये तब आप "Convert" पर क्लिक करें....
  • उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपकी पूरी JPG फाइल एक Single PDF में कन्वर्ट 👇 हो जाएगी और आपको डाउनलोड आप्शन दे दिया जायेगा....

गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?

  • यहाँ आप "Download" पर क्लिक करके अपनी PDF डाउनलोड कर लें....इसके अलावा आप Dropbox, Google Drive, Smallpdf  पर भी फाइल अपलोड कर सकते है....
  • इसमें आपको PDF File का Link बनाने का भी आप्शन मिलता है, इसके लिए आप Download के बगल में बने Link Icon बटन पर क्लिक करें....
  • उसके बाद आपके सामने कुछ 👇 इस तरह की एक PopUp Window Open होगी जिसमे आपके फाइल का लिंक होगा....

गैलरी के फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं? - gailaree ke photo se peedeeeph kaise banaen?

  • इसमें आप "Copy Link" पर क्लिक करके अपने फाइल का लिंक Copy कर लें....
  • उसके बाद उस लिंक को जिसके साथ भी शेयर करेंगे वो उस लिंक के माध्यम से फाइल डाउनलोड कर सकता है....ध्यान रहे की Link की Validity केवल 14 दिन तक ही होती है....

नोट- इस साईट पर और भी बहुत सरे टूल है पर यहाँ हमने केवल एक टूल JPG to PDF के बारे में चर्चा किया है.

Conclusion (निष्कर्ष):
फ्रेंड हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताई गयी सभी स्टेप्स को सही-सही फॉलो करें के बाद आपको किसी भी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. फिर भी किसी प्रकार की कोई सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से बेझिझक पूछ सकते है. साथ ही अगर यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो अपने फ्रेंड सर्किल में अधिक से अधिक शेयर करें. इसी प्रकार के और भी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए Comtechinhindi.IN से जुड़े रहें. धन्यवाद!

गैलरी के फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलें?

फ्रेंड्स आगे बढ़ने से पहले smallpdf.com के अलावा आपको एक और Converter Site के बारे में बता देना चाहूंगा जिसका यूआरएल है "theonlineconverter.com" जो एक मुफ्त ऑनलाइन JPG to PDF कनवर्टर टूल प्रदान करता है जहां से आप बड़े ही आसानी से बिना गुणवत्ता हानि हुए किसी भी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है।

मोबाइल में इमेजेज का पीडीएफ कैसे बनाएं?

अक्सर लोगों का यह सवाल भी रहता है की Photo Ko Pdf Kaise Banaye, तो इसके लिए आप CamScanner, smallpdf वेबसाइट, Google Drive तथा WPS Office का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने ज्यादातर मेथड फोटोज के लिए ही बताये हैं, क्योकि Documents के फोटोज सभी के पास उपलब्ध हो जाते हैं. इसीलिए आप सभी मेथड से फोटोज से Pdf बना सकते हैं.

क्या आप किसी फोटो को पीडीएफ में बदल सकते हैं?

मैं किस प्रकार की छवि फाइलों को पीडीएफ में बदल सकता हूं? आप एक्रोबैट ऑनलाइन टूल का उपयोग करके जेपीईजी, पीएनजी, बीएमपी, जीआईएफ और टीआईएफएफ फाइलों को पीडीएफ दस्तावेजों में बदल सकते हैं