गूगल पे से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? - googal pe se baink akaunt mein paise kaise traansaphar karen?

You can easily send money fast with Google Pay.

You can send money to anyone in the US with a QR code or with their name, phone number, or email address.

To send money to friends and family with Google Pay, you need:

  • An internet connection
  • A US phone number
  • An email address

Send money with the new Google Pay app

Important: If you try to send money to someone not in your contact list, you get an alert. Before you send money, verify the phone number and name of the recipient.

You can send money to friends and family with a bank account or debit card. To send money with your Google Pay balance, verify your identity. The fastest method to send money to someone is with your Google Pay balance or a debit card.

If the person you want to send money to isn’t on the new Google Pay app or doesn’t allow people to search for them, you can still use a debit card or a Google Pay balance to send them money.

Common reasons why you can’t find someone

  • They haven’t downloaded the new Google Pay app
    .
  • They don’t have a phone number in:
    • United States (US)
    • Singapore (SG)
    • India (IN)
  • In Google Pay, they haven’t opted in to the “Help People Find You” setting.
    • If this setting isn’t turned on, a person isn’t searchable unless you’re already connected to them on Google Pay.

You can search for someone in your contacts with their name, phone number, or email.

  • If a person is in your device contacts: You should be able to search for them with their name.
  • If a person isn’t in your device contacts: To search for them, you must enter their full email address or phone number.

Was this helpful?

How can we improve it?

जब से मार्केट में विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने वाली एप्लीकेशन आई है, तब से ही लोगों के काम काफी ज्यादा आसान हो गए हैं।जहां पहले लोगों को किसी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए बैंक जाना पड़ता था या फिर ग्राहक सेवा केंद्र जाना पड़ता था और घंटों लाइन में खड़े रहकर या फिर इंतजार करके उनके पैसे भेजने की बारी आती थी, वहीं अब यह सब चीजें खत्म हो चुकी है।

क्योंकि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने वाली एप्लीकेशन की हेल्प से अब कोई भी व्यक्ति सिर्फ कुछ सेकेंड में ही दुनिया के किसी भी देश या फिर भारत के किसी भी राज्य में रहने वाले व्यक्ति को पैसे भेज सकता है।

पेटीएम एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

  • Google Pay से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?
    • गूगल पे से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
    • Gpay मे QR कोड से पेमेंट कैसे करें
    • Google pay में फोन नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
    •  गूगल पे यूपीआई आईडी से मनी ट्रांसफर कैसे करें?
    • Google Pay Transaction की लिमिट क्या है?
    • FAQ

  • दूसरी ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने वाली एप्लीकेशन की तरह ही गूगल पे एप्लीकेशन का यूज करके भी आप घर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में या फिर उसके फोन नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं,साथ ही ऑनलाइन ही घर बैठे उसे पैसे भेजने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।
  • कई लोग गूगल पेयूज करते हैं, परंतु उन्हें इसकी इंफॉर्मेशन नहीं होती है कि गूगल पे से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कैसे करते हैं या फिर गूगल पे से पैसे का ट्रांजैक्शन कैसे करते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि गूगल पे से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे कैसे भेजे या फिर ट्रांसफर कैसे करें?

गूगल पे से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

गूगल पे का यूज करके अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल पे से अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में जाना है, और Google pay एप्लीकेशन को ओपन करना है और गूगल पे एप्लीकेशन में अपने फोन नंबर को Enter करके लॉगइन करना है।

  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको गूगल पे एप्लीकेशन के होम पेज पर ही एक New Payment वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपको Bank Transfer का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको बैंक ट्रांसफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालना है, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। याद रखिए यहां पर आपको अकाउंट नंबर दो बार डालना है।

  • दो बार अकाउंट नंबर डालने के बाद आपको उस व्यक्ति के बैंक की ब्रांच का आईएफएससी कोड डालना है, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रही Continue वाली बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आगे की प्रोसेस में आपको अमाउंट भरने के लिए कहा जाएगा।आप जितना पैसा सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते हैं, उतना पैसा भरें। याद रखिए फंड ट्रांसफर करने के लिए जितने पैसे आप भर रहे हैं उतने पैसे आपके बैंक अकाउंट में होने चाहिए।पैसे भरने के बाद आपको Next वाली बटन पर क्लिक करना है।

  • Next वाली बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Pay का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको लोकेशन Allow करने के लिए कहा जाएगा, जिसे आपको अलाव कर देना है और फिर आपको OK वाली बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आगे की प्रोसेस में आपको गूगल पे काUPI PINइंटर करना है और यूपीआई पिन इंटर करने के बाद आपको OK वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • बस इतना करते ही 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही सामने वाले व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे,जिसका मैसेज आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा और बैंक अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आपके गूगल पे फोन नंबर पर भी आ जाएगा।

Whatsapp se Payment Kaise Kare

Gpay मे QR कोड से पेमेंट कैसे करें

  • अगर आप किसी व्यक्ति को क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करना है और आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे Scan any Qr वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।ऐसा करने पर आपके स्मार्ट फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उस व्यक्ति के गूगल पे के क्यूआर कोड को स्कैन करना है। इसके बाद आपको जितने पैसे सामने वाले व्यक्ति को डालने हैं,उतने पैसे एंटर करना है और उसके बाद Next वाली बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Proceed to Pay वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है। फिर आपको अपने यूपीआई पिन को इंटर करना है और UPI Pin इंटर करने के बाद आपको Next वाली बटन दबाकर पैसे भेज देने हैं।

Google pay में फोन नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

  • सबसे पहले गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करें और new payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको ट्रांसफर मनी वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके नीचे दिखाई दे रहे फोन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको उस व्यक्ति का फोन नंबर इंटर करना है, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।फोन नंबर इंटर करने के बाद आपको पे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको जितने पैसे सामने वाले व्यक्ति को भेजने हैं, उतना पैसा इंटर करना है और फिर नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको pay वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और यूपीआई एंटर करके आपको ओके वाली बटन दबानी है। ऐसा करने से तुरंत ही पेमेंट सामने वाले व्यक्ति को चली जाएगी।

 गूगल पे यूपीआई आईडी से मनी ट्रांसफर कैसे करें?

  • यूपीआई आईडी से मनी ट्रांसफर करने के लिए फोन पे एप्लीकेशन को ओपन करें और न्यू पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद UPI id वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूपीआई आईडी का सिलेक्शन करें।
  • इसके बाद आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उस व्यक्ति की पूरी UPI आईडी एंटर करें और उसके बाद वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको व्यक्ति का नाम दिखाई देगा, जिसे आप को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप जितने पैसे सेंड करना चाहते हैं, उतने पैसे एंटर करें और नेक्स्ट वाली बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको पे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,फिर आपको अपनी यूपीआई आईडीको इंटर करना है। इतना करते ही सामने वाले व्यक्ति को पैसे चले जाएंगे।

Google Pay Transaction की लिमिट क्या है?

  • आप गूगल पे से एक दिन में 1 लाख से ज्यादा का पेमेंट नहीं कर सकते है |
  • आप एक दिन में 10 से ज्यादा बार का युपीआई गूगल पे से नहीं सकते है |
  • आप एक दिन में 2000 से ज्यादा वैल्यू का रिक्वेस्ट नहीं कर सकते है |
  • इससे नीचे के पेमेंट में यदि कोई इशू आता है तो यह बैंक की अपनी लिमिट के कारण है |

FAQ

गूगल पे कितना सुरक्षित है?

जैसा कि आप जानते हैं कि इस एप्लीकेशन के साथ गूगल का नाम जुड़ा हुआ है। इसीलिए आप इस एप्लीकेशन पर पूर्ण रुप से विश्वास कर सकते है।

गूगल पे से पैसे कैसे मंगाते हैं?

अगर आप गूगल पे से पैसे मंगाना चाहते हैं, तो आप सामने वाले व्यक्ति को अपना गूगल पे फोन नंबर दे सकते हैं या तो उसे अपना यूपीआई आईडी या फिर क्यूआरकोड सेंड कर सकते हैं या फिर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे मंगा सकते हैं।

क्या गूगल पे पर ट्रांजैक्शन करने पर Reward मिलता है?

जी हां, गूगल पे पर ट्रांजैक्शन करने पर आपको Reward अवश्य मिलता है।

पेटीएम से लोन कैसे लें

गूगल पे से बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

चाहे आपके संपर्क भारत में कहीं भी रहते हों, उन्हें पैसे भेजने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:.
Google Pay खोलें..
स्क्रीन पर “नया पेमेंट” पर टैप करें. ... .
बैंक ट्रांसफ़र का विकल्प चुनने के बाद, नीचे बताई गई जानकारी देने का निर्देश, स्क्रीन पर दिखेगा. ... .
ऊपर मांगी गई जानकारी डालने के बाद, अगली स्क्रीन पर रकम डालें..

मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

Mobile Se Money Transfer Kaise Kare: स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
*99# डायल करें.
Send Money के लिए एक टाइप करें और सेंड कर दें..
सेंड मनी के विकल्प को चुनें.
जरूरी जानकारी भर दें.
पासवर्ड और ओटीपी डाल करके कंफर्म करें.
इस तरह से रुपया ट्रांसफर हो जाएगा..

बैंक में पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे डालने के बहुत सारे तरीके बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जाते हैं। आप मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन के जरिए पैसे डाल सकते हैं, बैंक में जाकर के पैसे डाल सकते हैं, यूपीआई आईडी के जरिए पैसे डाल सकते हैं अथवा नेट बैंकिंग के जरिए भी पैसे डाल सकते हैं।

गूगल पर में पैसा फंस जाए तो क्या करें?

Google pay me paisa fas jaye to kya kare (आसान तरिका) आप सिधा गुगल पे कस्टमर केयर नम्बर पर फोन करके अपनी transaction id बताकर उससे परेशानी क्यो हुआ और यह कब तक ठिक हो जायेगा सारी समस्या का समाधान मिल जायेगा आपको. और अगर समस्या बैंक से है तो आप सिधा अपने बैंक के कस्टमर केयर को फोन करके इस समस्या का समाधान कर सकते है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग