फेसबुक चालू करना है कैसे करें मोबाइल? - phesabuk chaaloo karana hai kaise karen mobail?

आज के इस लेख में हम फेसबुक कैसे चालू करें? इसके बारे में जानेंगे, अगर आपके मोबाइल में फेसबुक अकाउंट नही है और आप फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया से जुड़े है। फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है अगर हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो फेसबुक का नाम सबसे पहले आता है। अगर आप अभी तक फेसबुक अकाउंट नही बनाया है तो आप इस लेख के माध्यम से फेसबुक अकाउंट बना पाएंगे फेसबुक अकाउंट बने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।

फेसबुक चालू करना है कैसे करें मोबाइल? - phesabuk chaaloo karana hai kaise karen mobail?

फेसबुक क्या है

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जो लोगो को एक साथ इंटरनेट के माध्यम से जोड़ता है इसके मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस वेबसाइट को 2004 में The Facebook के नाम से शुरू किया था। 2005 में The Facebook का नाम को बदलकर Facebook कर दिया गया। इसे छोटे रूप में FB भी कहते हैं।

Facebook का उपयोग करके हम अपने दोस्त, परिचित और परिवार के साथ जुड़े रहते है। आप अपने फोटो, विडियो को Facebook में अपलोड कर सकते है। Facebook यूजर का एक पेज बनता है जिसमे वो अपनी जानकारी दे कर बता सकता है की वह कौन है। इसके अलावा आप Facebook के माध्यम से आप दोस्तो, परिचित लोगो के साथ चैट भी कर सकते है। शुरुआत से ही Facebook काफी लोकप्रिय रहा है।

फेसबुक कैसे चालू करें

फेसबुक चाकू करने के लिए निम्न चरणो को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप आपने फोन में Facebook ऐप्स खोले
  2. ऐप्स खोलने के बाद “Create Account”  या “नया अकाउंट बनायें” पर क्लिक करें। यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा।
  3. इस पेज में आप अपना डिटेस भरे सबसे पहले आप अपना पहला नाम(fast name ) पहले बॉक्स में और सरनेम दुसरे(last name) बॉक्स में लिखें। इस नाम को Facebook पर सभी लोग देख सकते है, इसीलिए अपना सही नाम ही डालें।
  4. अब अपनी जन्मतिथि टाइप करें। अगर आपकी आयु 13 वर्ष से कम है फिर भी Facebook चालू करना है तो ऐसा जन्मतिथि डालें जिससे आपकी उम्र 13 वर्ष या उससे अधिक हो जाये।
  5. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले। अगर आप बिना फोन नंबर के Facebook अकाउंट बनाना चाहते हैं तो “ईमेल से साइन अप करें” पर क्लिक करें. याद रखें आपको फोन नंबर या ईमेल आईडी में से एक दर्ज करना ही होगा जिससे अंत में वेरिफाई किया जा सके।
  6. इसके बाद आपको अपना Gender सेलेक्ट करना होगा की आप female हैं या male हैं।
  7. इसके बाद एक Password बनायें, आपको ऐसा पासवर्ड बनाना है जिसका कोई अंदाज़ा न लगा सके।
  8. इसके बाद आपको कन्फर्म करने के लिए आपके Phone Number या Email ID जो दर्ज किए है उसमे 5 अंकों का एक OTP आया होगा, उसे इस पेज में दर्ज करें।
  9. अब आपकी Facebook की ID या Account बन चुका है। यहाँ आप अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड कर सकते है अब आपको कुछ मित्र जोड़ने के लिए ऑप्शन आएगा, मित्र चयन करने के बाद आप अपने Facebook Account का उपयोग कर सकते हैं।

फेसबुक कैसे चालू करें जियो मोबाइल में

बहुत सारे लोगो के पास अभी भी एंड्रॉयड फोन नही है और ओ लोग जियो फोन का उपयोग करते है जियो फोन में फेसबुक चलाने के निम्न चरणो को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने जियो फोन के मेन्यू को खोलें और इसमें ऐप स्टोर में क्लिक करें।
  2. ऐप स्टोर खुलते ही इसके अंदर फेसबुक ऐप को खोजे और फेसबुक को इंस्टॉल करें।
  3. फेसबुक इंस्टॉल होने के बाद आपके फोन में फेसबुक का ऐप्स दिखाई देगा।
  4. ऐप्स खोलने के बाद “Create Account”  या “नया अकाउंट बनायें” पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपको एक नया पेज मिलेगा जिसमे आपको डिटेल्स भरना है जैसे fast name, last name
  6. इसके बाद जन्मतिथि टाइप करे। (जिसका भी फेसबुक अकाउंट बना रहे है उसका उम्र 13 साल का या उससे अधिक का होना चाहिए )
  7. इसके बाद मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी टाइप करे। ऐसे मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी टाइप जो आपके पास हो।
  8. इसके बाद आपको Gender चुनने का ऑप्शन मिलता है जैसे male या female. ( जैसे किसी boys का अकाउंट बना रहे है तो male और girl का अकाउंट बना रहे है तो female चुने।
  9. इसके बाद आप पासपोर्ड बनाए, ऐसा पासपोर्ट बने जो आसानी से कोई पता न कर पाए। ( Ex- 1234@asdf)
  10. इसके बाद कन्फर्म करने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर 5 अंक का OTP आएगा। उसे इस पेज में दर्ज करें।
  11. कन्फर्म करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट बन जायेगा उसमे आप प्रोफाइल फोटो अपलोड कर सकते है। इसके बाद आपको मित्र चुनने का ऑप्शन मिलता है। मित्र चुनने के बाद आप फेसबुक का उपयोग कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में फेसबुक कैसे चालू करें? इसके बारे में जाना। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप फेसबुक अकाउंट बना पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें

मेरा फेसबुक चालू कैसे होगा?

अपने मोबाइल ब्राउज़र में m.facebook.com पर जाएँ. ईमेल: आप ऐसे किसी भी ईमेल पते से लॉग इन कर सकते हैं, जो आपके Facebook अकाउंट में दिया हुआ हो. उपयोगकर्ता नाम: अगर आपने उपयोगकर्ता नाम सेट किया हुआ है, तो आप उससे भी लॉग इन कर सकते हैं.

मेरा फेसबुक खुल क्यों नहीं रहा है?

facebook.com/login/identify से "अपना अकाउंट ढूँढें" पेज पर जाएँ और निर्देशों का पालन करें. देख लें कि आप उसी कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर रहे हों, जिससे आपने अपने Facebook अकाउंट में पहले भी लॉग इन किया हो. उस अकाउंट को सर्च करें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं.

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे लाएं?

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकालेPurana Facebook Account kaise open kare. सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपेन कर लीजिए यहाँ पर आपको लॉगइन पेज दिखाई देगा। इसके बाद आपको क्या करना है कि Forgotten password क्लिक करना है। इसके बाद आपने जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक बनाया था उसे यहाँ पर इंटर करें और Search पर क्लिक करें।

फेसबुक कैसे ठीक करें?

facebook.com/login/identify से "अपना अकाउंट ढूँढें" पेज पर जाएँ और निर्देशों का पालन करें. देख लें कि आप उसी कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर रहे हों, जिससे आपने अपने Facebook अकाउंट में पहले भी लॉग इन किया हो. उस अकाउंट को सर्च करें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं.