फेसबुक आईडी लॉक को अनलॉक कैसे करें - phesabuk aaeedee lok ko analok kaise karen

News Nation Bureau | Edited By : Shivani Kotnala | Updated on: 01 Apr 2022, 08:21:11 AM

फेसबुक आईडी लॉक को अनलॉक कैसे करें - phesabuk aaeedee lok ko analok kaise karen

Unlocking FB Account (Photo Credit: Pexels/NewsNation)

highlights

  • FB Users अकाउंट को दो तरीकों से अनलॉक कर सकते हैं
  • अकांउट अनलॉक के लिए रिक्वेस्ट 30 दिन के भीतर भेजनी होती है

नई दिल्ली:  

Unlocking FB Account: फेसबुक यूजर्स (Facebook Users) को कई बार फेसबुक ऐप ऑपन करते समय उनके अकांउट लॉक्ड हो जाने का मैसेज स्क्रीन पर शॉ होता है. फेसबुक की टर्म्स कंडीशन को अनजाने में फॉलो ना करने पर फेसबुक, यूजर्स (Facebook Users) के अकाउंट को कुछ समय के लिए लॉक कर देता है. इससे नुकसान ये होता है कि यूजर (Facebook Users)किसी पर्टिकुलर टाइम पर अपने अकांउट का इस्तेमाल नहीं कर पाता. अगर आप भी फेसबुक यूजर (Facebook Users) हैं और इस तरह की परेशानी अक्सर झेलते हैं तो अब परेशान नहीं होना होगा.

यह भी पढ़ेंः Voltas का ये AC ठंडी हवा के साथ कर देगा पॉल्युशन की छुट्टी

इस रिपोर्ट में आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप आसान तरीके से अपने फेसबुक (Facebook) अकांउट को लॉक्ड होने की स्थिति में फटाफट अनलॉक कर सकते हैं. ध्यान रहे फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) टेम्पररी लॉक्ड होने पर 30 दिन के अंदर ही अनलॉक की रिक्वेस्ट भेजनी होती है.

फेसबुक आईडी लॉक को अनलॉक कैसे करें - phesabuk aaeedee lok ko analok kaise karen

Facebook Account ऐसे करें Unlock
फेसबुक अकाउंट को आईडी प्रूफ के साथ अनलॉक करने के लिए सबसे पहले रिक्वेस्ट भेजने के लिए हेल्प पेज पर जाना  होगा. लॉग इन आईडी या मोबाइल नंबर डालना होगा, नेक्स्ट बॉक्स में अपना पूरा नाम डालना होगा.

फेसबुक आईडी लॉक को अनलॉक कैसे करें - phesabuk aaeedee lok ko analok kaise karen

बिना आईडी के भी फेसबुक आईडी को अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले Google Chrome ओपन कर 3 डॉट आइकन पर क्लिक करना होगा.
Settings के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
Security and Privacy के ऑप्शन पर जाना होगा.
Clear browsing data ऑप्शन में जाकर Cookies and other site data और Cached images and files के ऑप्शन को टिक करना होगा
Clear Data पर टैप करना होगा
इस तरह आप फेसबुक अकाउंट आसानी से अनलॉक कर सकते हैं.

संबंधित लेख

First Published : 01 Apr 2022, 08:20:15 AM

For all the Latest Gadgets News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

जैसा की आप सभी लोग इस बात से अच्छी तरीके से अवगत है कि सोशल मिडिया का एक अपना अलग ही रूप है, लोग इन दिनों सोशल मिडिया के दीवाने हो चुके और मानो इनके आदि हो चुके है। बात जब सोशल मीडिया की हो तो फेसबुक का नाम कैसे पीछे हट सकता है क्योंकि फेसबुक सोशल मिडिया का आधार बन चूका है और सबसे अव्वल जगह पर अपना अलग ही स्थान बना चूका है जिसके लिए लोग दीवाने होने के साथ-साथ इसके आदि है। फेसबुक आजकल हर स्मार्टफोन यूजर यूज करता है, जितना फेसबुक को कंप्यूटर और लैपटॉप में यूज़ नही किया जाता उतना यह स्मार्टफोन में यूज़ होने लगा है। समय के साथ साथ फेसबुक भी अपने नियम में कई बदलाव करता रहता है जैसे अगर आपने किसी विडियो या फोटो को डाल दिया है और अगर या कॉपीराइट कंटेंट के तहत आता है तो फेसबुक इसे तुरंत रिमूव कर देता है, इसी के साथ साथ फेसबुक ने अपने कई नियमो में बदलाव किये है।

फेसबुक आईडी लॉक को अनलॉक कैसे करें - phesabuk aaeedee lok ko analok kaise karen

फेसबुक के बारे में हम आपको ऐसी चीज़ बताएंगे जिससे आपका मन गद गद हो उठेगा क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये ये बताने वाले है कि अगर किसी वजह से आपका फेसबुक अकाउंट बंद या फिर लॉक हो जाए तो आप बिना घबराये अपने फेसबुक अकाउंट को आसानी से खोल सकते हो लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी होगी तो आइये दोस्तों कुछ ऐसे उपाय के बारे में जानते है जिससे आप आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को अनलॉक कर सकते हो।

इन तरीकों को अपनाकर खोले अपना फेसबुक अकाउंट :-

जब आप अपने फेसबुक की आईडी पासवर्ड डालते हो तो आपको अचानक एक मैसेज प्राप्त होता है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आपका फेसबुक अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया है ऐसी कंडीशन में आप इन तरीकों को अपना कर अकाउंट को अनब्लॉक कर सकते हो

● मोबाइल नम्बर वेरीफाई करके

दोस्तो आपलोग ये बात जानकर चले की फेसबुक अकाउंट को खोलने का अहम योगदान आपका मोबाइल नम्बर ही निभाता है इसलिए आप अपने फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ कर रखे। जब कभी आपका फेसबुक बंद हो जाये तब आप 1 हफ्ते तक उसे log in ना करे और उसके बाद आप फेसबुक आईडी लोग इन करे जिससे आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के जरिये आपका फेसबुक अकाउंट खुल जाएगा।

● फोटो वेरिफिकेशन के जरिये

यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपना अकाउंट अनलॉक कर सकते हो इस तरीके को अपनाने के लिए आपको कुछ तस्वीरें पहचाननी है जो आपके फ्रेंड लिस्ट में मौजूद दोस्तों की है और अगर आप इन तस्वीरों को पहचान ने में कामयाब हो जाते है तो आपका अकाउंट खुल जाएगा।

● ईमेल एड्रेस वेरिफिकेशन के जरिये

इस तरीके में आपके अकाउंट में ईमेल एड्रेस का होना बहुत जरुरी है। इसमें आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना होगा जो बाद में आपको आपके ईमेल एड्रेस पर एक मेल प्राप्त होगा उसमे कोड को वेरीफाई करवा कर आप अपना फेसबुक अकाउंट खोल सकते है।

● आईडी कार्ड वेरिफिकेशन के जरिये

अगर आपका फेसबुक अकाउंट लॉक हो जाता है तो आप अपनी वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस या फिर मान्यता प्राप्त कोई भी आईडी अपलोड करके इसे वेरीफाई करवा कर अपना फेसबुक अकाउंट अनलॉक करवा सकते है।

तो दोस्तों इन तरीको से आप अपने फेसबुक अकाउंट को खोल सकते है, आशा करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी।

धन्यवाद

अगर फेसबुक लॉक है तो उसको कैसे खोला जा सकता है?

अपडेट किए गए मोबाइल ब्राउज़र का अनुभव Facebook पर सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें. नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग पर टैप करें. नीचे की ओर स्क्रॉल करके प्राइवेसी पर जाएँ और ब्लॉक करना पर टैप करें. आप जिस प्रोफ़ाइल को अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसके आगे अनब्लॉक करें पर टैप करें.

अकाउंट अनलॉक कैसे करें?

आप मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, Maps पर किसी व्यक्ति को आपकी प्रोफ़ाइल ढूंढने से रोक सकते हैं..
Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें..
आप जिस उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल को ब्लॉक करना चाहते हैं उस पर जाएं. ... .
व्यक्ति के नाम के आगे, ज़्यादा.

फेसबुक अकाउंट डिसेबल होने पर क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपके अकाउंट को गलती से बंद किया गया है, तो कृपया रिव्यू का अनुरोध करने के लिए इस फ़ॉर्म का उपयोग करें. ध्यान रखें कि कुछ मामलों में यह हो सकता है कि हम आपका अकाउंट बंद करने से पहले कोई चेतावनी न दें. हम ऐसे अकाउंट को रीस्टोर नहीं कर सकते हैं जिन्हें गंभीर उल्लंघनों के कारण बंद कर दिया गया था.

मेरा फेसबुक क्यों बंद कर दिया?

अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बंद कर दिया गया था, तो कृपया नीचे माँगी गई जानकारी डालें और हम आपकी प्रोफ़ाइल का रिव्यू करने पर विचार करेंगे. अपना अकाउंट बंद होने के 30 दिन बाद तक आप यहाँ और जानकारी सबमिट कर सकते हैं. इसके बाद, आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा और आप रिव्यू की रिक्वेस्ट नहीं कर सकेंगे.