एयरटेल नेट पैक कितने का है - eyaratel net paik kitane ka hai

Airtel ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। एयरटेल के दोनों ही नए प्लान डेटा से संबंधित हैं। 48 रुपये और 98 रुपये के प्रीपेड प्लान एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिए हर सर्कल में उपलब्ध हैं। Airtel ने अपनी वेबसाइट पर नए प्लान की उपलब्धता के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है। लेकिन ये रीचार्ज पैक थर्ड पार्टी रीचार्ज वेबसाइट और ऐप्स पर लाइव हो गए हैं। गौर करने वाली बात है कि 48 रुपये और 98 रुपये वाले पैक को लॉन्च करने से पहले एयरटेल ने फर्स्ट टाइम यूज़र्स के लिए 248 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया था। 248 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स हर दिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा देता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

Show

Airtel के नए 48 रुपये वाले प्लान में ग्राहक 3 जीबी 3जी या 4जी डेटा पाएंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की है। एयरटेल के 98 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 6 जीबी 3जी या 4जी डेटा मिलेगा। हालांकि, 98 रुपये वाले प्लान में 10 मुफ्त एसएमएस भी दिए जाएंगे। दोनों ही प्लान उन ग्राहकों के लिए हैं जो सस्ते डेटा पैक की चाहत रखते हैं। लेकिन उन्हें बहुत ज़्यादा डेटा नहीं चाहिए।

Airtel के 29 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 520 एमबी 3जी या 4जी डेटा मिलता है। पूरे महीने की वैधता के साथ एयरटेल के पास और कोई प्लान नहीं है। लेकिन Airtel के 92 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 6 जीबी डेटा मिलता है, सात दिनों की वैधता के साथ।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, नए Airtel प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हैं। इन्हें थर्ड पार्टी ऐप्स की वेबसाइट पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

भारतीय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने लेटेस्ट डेटा प्लान ऑफर किए हैं. इन प्लान में यूजर्स को डेटा के अलावा Amazon Prime Video, Wynk Music और Airtel Xstream जैसे एडिशनल बेनिफिट मिलेंगे. आइए एयरटेल के बेस्ट डेटा प्लान पर एक नजर डालते हैं.

मोबाइल डेटा खत्म होने की वजह से कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. एयरटेल (Airtel) आपके लिए कई आकर्षक डेटा प्लान लेकर आया है ताकि आपको भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े. एयरटेल ने अपने यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा उपलब्ध कराने के लिए ये प्लान पेश किए हैं. अच्छी बात यह है कि ये डेटा प्लान (Data Plan) मात्र 19 रुपए से शुरू होते हैं. वहीं, एयरटेल का सबसे मंहगा डेटा प्लान 301 रुपए का है. एयरेटल ने इस तरह कुल सात रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. आइए जानते हैं एयरटेल के डेटा प्लान में यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.

19 रुपए वाला डेटा प्लान

यह एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. 19 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है. यह डेटा पूरे दिन के लिये मान्य रहता है. यह रिचार्ज आपका छोटा-मोटा काम तो चला ही सकता है.

58 रुपए वाला डेटा प्लान

यह एयरटेल का दूसरा डेटा प्लान है. 58 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स को कुल 3GB डेटा मिलता है. अगर आपका यह डेटा भी खत्म हो जाता है तो इसके बाद डेटा यूज करने पर 50p/MB की दर से चार्ज लगेगा. इसकी वैलिडिटी यूजर्स के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती है.

98 रुपए वाला डेटा प्लान

इस डेटा प्लान में यूजर्स को 58 रुपए वाले प्लान से 2GB ज्यादा डेटा मिलता है. 98 रुपए का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को कुल 5GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी यूजर्स के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Wynk Music Premium की सर्विस बिल्कुल फ्री मिलती है.

108 रुपए वाला डेटा प्लान

108 रुपए के डेटा प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा का बेनिफिट मिलता है. इसकी वैलिडिटी भी यूजर्स के एक्टिव प्लान तक रहती है. डेटा के अलावा यूजर्स को 30 दिन के लिए Amazon Prime Video का मोबाइल एडिशन बिल्कुल फ्री मिलता है. यह डेटा प्लान खरीदने वाले यूजर्स को फ्री हैलेट्यून्स और फ्री Wynk Music भी मिलता है.

118 रुपए वाला डेटा प्लान

इस डेटा प्लान में एयरटेल यूजर्स को डबल डेटा ऑफर करता है. 118 रुपए का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 12GB डेटा मिलता है. हालांकि, इससे पहले वाले रिचार्ज की तरह इस प्लान में फ्री Amazon Prime Video का मोबाइल एडिशन, फ्री हैलेट्यून्स और फ्री Wynk Music का बेनिफिट नहीं मिलता है.

148 रुपए वाला डेटा प्लान

148 रुपए का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 15GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को 30 दिन के लिए Airtel Xstream के मोबाइल पैक का फ्री एक्सेस मिलता है. यूजर्स बिना कोई पैसा खर्च किए Hoichoi, ErosNow और ManoramaMax का लुत्फ उठा सकते हैं.

301 रुपए वाला डेटा प्लान

यह एयरटेल का सबसे महंगा डेटा प्लान है. 301 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स को डेटा की बड़ी डोज मिलती है. इस रिचार्ज के साथ एयरटेल 50GB डेटा ऑफर करता है. इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को Wynk Music Premium की सर्विस बिल्कुल फ्री मिलती है.

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ ने न केवल अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स को बदल दिया है बल्कि 4 जी डेटा वाउचर की कीमत में भी वृद्धि कर दी है। 4G डेटा वाउचर ऐड-ऑन डेटा पैक हैं जो टेलीकॉम अपने यूजर्स को एक एक्स्ट्रा कीमत पर प्रदान करते हैं जिसका यूज डेली डेटा खत्म होने पर किया जा सकता है। ऐसे में भारती एयरटेल भी अपने ग्राहकों को कुछ डेटा वाउचर दे रही है जो एक्स्ट्रा लाभ के साथ भी आते हैं। ज्यादा डेटा खपत को देखते हुए Airtel अपने ग्राहकों को कई 4 जी डेटा वाउचर ऑफर करता है। आइए आपको बताते हैं इस खास डेटा प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स:

Airtel 4G डेटा वाउचर लिस्ट


Airtel का 58 रुपये का प्लान: एयरटेल द्वारा पेश किया गया पहला डेटा वाउचर 58 रुपये का है। 58 रुपये में, एयरटेल यूजर्स कुल 3GB इंटरनेट डेटा प्राप्त कर सकते हैं, इस प्लान की वैलिडिटी यूजर द्वारा उपयोग किए जा रहे अन्य मौजूदा पैक के समान है। इसका मतलब है कि यह प्लान एक्टिव बंडल और स्मार्ट पैक यूजर्स के लिए ही है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 3GB डेटा के पूरा होने के बाद, यूजर से प्रति एमबी 50p शुल्क लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान! सामने आया कौन बनेगा करोड़पति स्कैम, फंस गए तो जाएंगे कंगाल

Airtel के 98 रुपये के प्लान के फायदे: एयरटेल की लिस्ट में अगला 4G डेटा वाउचर 98 रुपये का है। यह प्लान कुल 5GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है। चूंकि यह डेटा वाउचर है, इसलिए प्लान की वैलिडिटी भी मौजूदा प्लान की तरह ही है।  यह प्लान एक्टिव बंडल और स्मार्ट पैक यूजर्स के लिए ही है। इसके अलावा, 98 रुपये का डेटा वाउचर विंक म्यूजिक प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है ये कंपनी का अपना म्यूजिक ऐप है जो म्यूजिक, लाइव कॉन्सर्ट, पॉडकास्ट सुनने में आपकी मदद करता है। 5GB डेटा की खपत के बाद यूजर्स से 50p/MB चार्ज किया जाएगा।

108 रुपये का 4G डेटा वाउचर: लिस्ट में अगला प्लान 108 रुपये का 4G डेटा वाउचर है। Airtel का 108 रुपये की कीमत वाला प्लान 6GB इंटरनेट डेटा प्रदान करता है जिसकी वैलिडिटी यूजर द्वारा प्राप्त मौजूदा प्लान के समान है। यह प्लान एक्टिव बंडल पैक और स्मार्ट पैक यूजर्स के लिए भी लागू होगा। इसके अलावा यूजर्स 30 दिनों की अवधि के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का भी आनंद ले सकते हैं, जिसे इस प्लान के साथ बंडल किया गया है। साथ ही, 6GB डेटा पूरा होने के बाद, यूजर से 50p प्रति MB शुल्क लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Realme GT 2 जल्द देगा भारत में दस्तक, कंपनी ने खुद दी डिटेल, फोटोग्राफी लवर्स के लिए होगा बेहद बढ़िया

Airtel का 118 रुपये प्लान: 118 रुपये की कीमत पर, एयरटेल 12GB इंटरनेट डेटा प्रदान करता है जिसकी वैलिडिटी यूजर द्वारा प्राप्त मौजूदा योजना के समान है। हालाँकि, यह योजना उपरोक्त दो के रूप में कोई अतिरिक्त लाभ प्रदान नहीं करती है। 

148 रुपये का 4G डेटा प्लान: 148 रुपये में एयरटेल यूजर्स कुल 15GB इंटरनेट डेटा पा सकते हैं। यह प्लान एक्टिव बंडल और स्मार्ट पैक यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 3GB डेटा के पूरा होने के बाद, यूजर से प्रति एमबी 50p शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा प्लान  एयरटेल एक्सस्ट्रीम एक्सेस ऑफर करता है जो एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर किसी भी एक्सस्ट्रीम चैनल को 30-दिन तक चलाने की अनुमति देता है।

301 रुपये का प्लान: सबसे महंगा 4G डेटा वाउचर 301 रुपये का है। Airtel 301 रुपये की कीमत पर कुल 50GB इंटरनेट डेटा प्रदान करता है और इसकी वैलिडिटी मौजूदा योजना के समान है। इसके अलावा, सिर्फ एक अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है जो Wynk म्यूजिक प्रीमियम तक पहुंच है।

Source: Telecomtalk

एयरटेल का सबसे सस्ता नेट पैक कौन सा है?

आइए जानते हैं एयरटेल के डेटा प्लान में यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे..
19 रुपए वाला डेटा प्लान यह एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. ... .
58 रुपए वाला डेटा प्लान यह एयरटेल का दूसरा डेटा प्लान है. ... .
98 रुपए वाला डेटा प्लान ... .
108 रुपए वाला डेटा प्लान ... .
118 रुपए वाला डेटा प्लान ... .
148 रुपए वाला डेटा प्लान ... .
301 रुपए वाला डेटा प्लान.

एयरटेल का 1GB नेट पैक कितने का है?

Airtel 1GB Recharge Plan इस लिस्ट में सबसे पहला प्लान 201 रुपये का है, जो 1GB डेली डेटा के साथ आता है. प्लान में यूजर्स को 21 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. वहीं 239 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें भी यूजर्स को 1GB डेली डेटा मिलता है.

1 दिन का नेट पैक कितने का है?

जिओ बूस्टर पैक 15 सिर्फ एक दिन के लिए हाई स्पीड (high speed) डेटा लेने के लिए यह नेट पैक सही रहेगा। इस प्लान में 1gb हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए 15 रूपये से रिचार्ज कराना होगा।

एयरटेल का 24 दिन का रिचार्ज कितने का है?

कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लना 155 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. Airtel प्लान में यूजर्स को कुल 1GB डेटा मिलता है. डेटा के अलावा यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलीत है.